Abdulla Aboobacker Biography in Hindi | अब्दुल्ला अबूबकर जीवन परिचय

Abdulla Aboobacker Biography in Hindi: अब्दुल्ला अबूबकर का नाम तो अपने सुना ही होगा। यदि आप अब्दुल्ला अबूबकर के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको अब्दुल्ला अबूबकर के बारे में बताएँगे। बता देते है अब्दुल्ला अबूबकर एक भारतीय एथलीट है। जो कि ट्रिपल जम्प में कम्पीट (प्रतिस्पर्धा) करते है। अब्दुल्ला ने कामनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल भी जीता है। चलिए जानते है अब्दुल्ला अबूबकर से जुडी यह सभी जानकारियां जैसे: अब्दुल्ला अबूबकर का जीवन परिचय, अब्दुल्ला अबूबकर कौन है, उम्र, अफेयर, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Abdulla Aboobacker Biography in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Abdulla Aboobacker Biography in Hindi
Abdulla Aboobacker Biography in Hindi

Abdulla Aboobacker Biography

अब्दुल्ला अबूबकर का जन्म 17 जनवरी 1996 को केरल, भारत देश में हुआ था। वह इस समय 26 साल (Abdulla Aboobacker age) की है। अब्दुल्ला एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखते है। अब्दुल्ला अबूबकर के पिता का नाम अबूबकर (Abdulla Aboobacker Father’s Name) है। वह मिडिल ईस्ट में एक कैफेटेरिया में हेल्पर का काम करते है। इसके अलावा माँ का नाम सारा (Abdulla Aboobacker Mother’s Name) है। इसके अलावा उनका एक छोटा भाई और छोटी बहन भी है। उनके भाई का नाम मुहम्मद और बहन का नाम सफना है।

Abdulla-Aboobacker-in-the-Indian-Grand-Prix-Championship-Orissa
Abdulla Aboobacker in the Indian Grand Prix Championship Orissa
जीवन परिचय
नामअब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलिंटेविद
निक नेम  अब्दुल्ला इब्नु अबूबकर
व्यवसाय भारतीय एथलीट
भारतीय वायु सेना सैनिक
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 178
मी०- 1.78
फीट इन्च- 5’ 10(Abdulla Aboobacker height)
वेट 60 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 17 जनवरी 1996 
जन्मस्थान केरल, भारत
आयु 26 साल
धर्म मुस्लिम
राशि कुंभ (Aquarius)
होम टाउन केरल, भारत
स्कूल वनमल एमयूपी स्कूल, केरल
कॉलेज कल्लाडी स्कूल, पलक्कड़, केरल
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
ट्रिपल जम्प
टीम इंडिया
इंटरनेशनल डेब्यू राष्ट्रमंडल खेल, बर्मिंघम (Commonwealth Games, Birmingham)
कोच एम जार्ज
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
गर्लफ्रेंड जानकारी नहीं है
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
फैमिली
माता सारा
पिता अबूबकर
भाई  मुहम्मद
बहन  सफना

Also Check:-

जाने कौन है अब्दुल्ला अबूबकर (Who Is Abdulla Aboobacker)

जैसा की हमने आपको बताया है कि अब्दुल्ला अबूबकर एक इंडियन एथलीट है जो ट्रिपल जंप में कम्पीट करते है। अब्दुल्ला ने साल 2022 के कॉमन वृलत गेम्स में 17.02 केटेगरी मीटर में सिल्वर मैडल (Silver Medal Commonwealth Games) जीता था।

अब्दुल्ला अबूबकर की शिक्षा (Abdulla Aboobacker Education)

यदि बात की जाएं अब्दुल्ला अबूबकर की शिक्षा कि तो उन्होंने अपना स्कूलवनमल एमयूपी स्कूल, केरल से पूरी की है। इसके बाद उनकी हाई स्कूल पढाई उन्होंने कल्लाडी स्कूल, पलक्कड़, केरल से पूरी की।

अब्दुल्ला अबूबकर का करियर (Carrier)

अब्दुल्ला अबूबकर के करियर की बात की जाएं तो उन्होंने अपने एथलीट करियर की शुरुवात 100 मीटर, 200 मीटर स्प्रिंट और ट्रैक इवेंट से की थी। जिसके बाद उन्होंने कई सारे कम्पीटीशन्स में मेडल्स जीते।

अब्दुल्ला अबूबकर के मेडल्स (Abdulla Aboobacker Medals)

मैडल गोल्ड मैडल
2019  भारतीय सैन्य सेवा चैम्पियनशिप, पुणे में (Indian Army Services Championship)
2021 इंटर सर्विसेज चैंपियनशिप, भुवनेश्वर में (Inter Services Championship)
2022इंडियन ग्रां प्री, भुवनेश्वर में (Indian Grand Prix)
सिल्वर मैडल
2019 इंडियन ओपन चैंपियनशिप, रांची में (Indian Open Championship)
2021 फेडरेशन कप, पटियाला में (Federation Cup)
2021 नेशनल ओपन चैंपियनशिप, स्टेडियम हनमकोंडा, वारंगल में (National Open Championship, Stadium Hanam Konda)
2022 नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई में (National Inter State Senior Athletics Championship, Jawaharlal Nehru Stadium)
2022 राष्ट्रमंडल खेल, अलेक्जेंडर स्टेडियम, बर्मिंघम में (Commonwealth Games, Alexander Stadium)
ब्रॉन्ज मैडल
2022 इंडियन ओपन जंप प्रतियोगिताएं, तिरुवनंतपुरम में (Indian Open Jump Competitions)

अब्दुल्ला अबूबकर से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • अब्दुल्ला को छोटे से ही खेल और एथलीट का शौक था वह अपनी स्कूल के समय भी दौड़ यानी रनिंग कम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया करते थे। इसके बाद उन्होंने पलक्कड़ के कल्लाडी स्कूल में शिफ्ट होने पर ट्रिपल जंप की प्रैक्टिसिंग करनी शुरू की।
  • बता देते है वह केवल के एक मुस्लिम परिवार में ताल्लुक रखते है।
  • 12वी पास करने के बाद अब्दुल्ला ने साल 2010 कॉमन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मैडल कोच M George के अंडर ट्रेनिंग लेने के लिए केरल की कैपिटल त्रिवेंद्रनाथपुरम में शिफ्ट हो गए। एक इंटरव्यू में M George ने अब्दुल्ला अबूबकर के बारे में यह बताया क़ी मुझे उनके बारे में जो बहुत पसंद आया था वह उनका अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण है।
  • बता देते है साल 2019 में अब्दुल्ला ने भारत के पुणे में हुए भारतीय मिलिट्री सर्विस चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप में डेब्यू किया यहाँ उन्होंने कम्पटीशन में गोल्ड मैडल जीता। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने इंडियन ओपन चैंपियनशिप पुणे में सिल्वर मैडल जीता।
  • इसके बाद साल 2021 में उन्होंने फेडरेशन कप पटियाला में सिल्वर मैडल जीता, इसी के साथ इंटर सर्विसेज चैंपियनशिप, भुवनेश्वर में एक गोल्ड मैडल और नेशनल ओपन चैंपियनशिप, स्टेडियम हनमकोंडा, वारंगल में एक सिल्वर मैडल जैसे ट्रिपल जंप चैंपियनशिप इवेंट्स में कई मैडल जीते है। Abdulla-Aboobacker bio in hindi
  • जिसके बाद साल 2022 में एक मार्च को उन्होंने तिरुवनंतपुरम में हुए इंडियन ओपन ब्रॉन्ज़ कम्पीटीशन में ब्रॉन्ज़ मैडल जीता। उसी साल उन्होंने द इंडियन ग्रैंड प्रिक्स भुवनेश्वर में गोल्ड मैडल जीता।
  • इसके बाद उन्होंने 21 मई 2022 को इंडियन प्रिक्स भुवनेशर में गोल्ड मैडल हासिल किया था।
  • बता देते है अब्दुल्ला ने साल 2022 अगस्त में बर्मिंघम में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में इंटरनेशनल डेब्यू (International debut in Commonwealth Games) किया। उन्होंने टूर्नामेंट में 17.02 मीटर के रिजल्ट में सिल्वर मैडल जीता।
  • अब्दुल्ला अबूबकर को हरिकृष्ण जो कि एक असिस्टेंट कोच थे और डेनिस कुपिस्टन जो कि मैन कोच थे उनके द्वारा ट्रेंड किया गया।
  • अब्दुल्ला साल 2014 में इंडियन एयर फाॅर्स में शामिल हो गये। जिसके बाद एयरफोर्स में सर्विस के समय अब्दुल्ला ने कोच हरिकृष्ण के अंडर ट्रिपल जंप में अपनी ट्रेनिंग शुरू की।
  • जानकारी के लिए बता दें, साल 2022 में कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल एल्धोस पॉल अब्दुल्ला अबूबकर के बहुत ही करीबी दोस्त है। वह केरल के ऍम कॉलेज और ट्रेनिंग में एक दूसरे से मिले और एक ही कोच से ट्रेंड हुए।

तो दोस्तों ये थी अब्दुल्ला अबूबकर के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment