Adar Poonawalla Biography in Hindi | अदार पूनावाला जीवन परिचय

Adar Poonawalla Biography in Hindi: अदार पूनावाला का नाम देश के बहुत ही कम लोग जानते थे लेकिन आज के समय में वह कुछ महीने में काफी चर्चा का विषय बने हुए है। जी हां, बता देते है कि अदार पूनावाला दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ (Adar Poonawala CEO Of Vaccine manufacturer Serum Institute of India) है। अदार पूनावाला का नाम सोशल मीडिया से लेकर टीवी के न्यूज़ चैनल पर हमेशा आता ही रहता है। उसका कारण यह भी है की उनकी कंपनी ने देश के लिए वैक्सीन तैयार की थी। चलिए आज हम आपको अदार पूनावाला का जीवन परिचय, अदार पूनावाला कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी करियर, शिक्षा, परिवार, Adar Poonawala Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

Adar Poonawalla biography in hindi
Adar Poonawalla Biography in Hindi

Adar Poonawalla Biography in Hindi

अदार पूनावाला का जन्म 14 जनवरी 1981 को महाराष्ट्र में हुआ। वह एक पारसी परिवार से संबंध रखते है। अदार के पिता का नाम सायरस पूनावाला (Adar Poonawalla Father Name) है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम विल्लो पूनावाला (Adar Poonawalla Mother Name) है। अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है (Adar Poonawalla Wife Name) है।

जानकारी के लिए बता देते है भारत में दो वैक्सीन को मंजूरी मिली थी जिसमे एक कोवैक्सीन (भारत बायोटेक द्वारा बनाया) और दूसरी कोविशिल्ड (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाया) वैक्सीन बनाने के बाद अदार पूनावाला का नाम साल 2021 में दुनिया के 100 सबसे इम्प्रेसिव (प्रबावशाली) लोगों में शामिल किया गया।

जीवन परिचय
नाम अदार पूनावाला
व्यवसाय भारतीय व्यवसायी
प्रशिद्ध सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5’ 5”
वेट 65 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 14 जनवरी 1981 
आयु 41 वर्ष
जन्मस्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
राशि मकर 
राष्ट्रीयता इंडियन
होमटाउन पुणे, महाराष्ट्र
स्कूल बिशप स्कूल, पुणे
सेंट एडमंड स्कूल, कैंटरबरी
युनिवर्सिटी वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय, लंदन
शैक्षिक योग्यता बिज़नेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन
धर्म पारसी
प्रेम संबन्ध एवं अन्य मामलें
वैवाहिक स्थिति मैरिड
शादी की तारीख 15 दिसंबर 2006
परिवार
पत्नी नताशा पूनावाला
Adar-Poonawalla-with-his-wife
बच्चे • साइरस
• डेरियस
Adar-Poonawallas-sons-and-wife
माता स्वर्गीय विलू पूनावाला 
Adar-Poonawallas-mother-Villoo-Poonawalla
पिता साइरस पूनावाला
Adar-Poonawallas-father
भाई जानकारी नहीं है
बहन जानकारी नहीं है
पसंदीदा चीजें
फिल्महॉलीवुड- ग्लेडिएटर
धन संबंधित विवरण
कार कलेक्शन बैटमोबाइल
फेरारी 458 इटालिया
मर्सिडीज एसएलएस एएमजी
लेम्बोर्गिनी गेलार्डो (Lamborghini Gallardo)
पोर्श कायेन (Porsche Cayenne)
बीएमडब्ल्यू 760 ली (BMW 760 LE)
रोल्स रॉयस फैंटम (Rolls Royce Phantom)
बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर
फेरारी 488 पिस्ता स्पाइडर
फेरारी 360 स्पाइडर
संपत्ति 13.2 बिलियन

अदार पूनावाला की शिक्षा (Adar Poonawalla Education)

अदार पूनावाला की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी शिक्षा बिशप स्कूल पुणे, सेंट एडमंड स्कूल केंटबरी से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई यानी ग्रेजुएशन युनिवेर्सिटी ऑफ़ वेस्टमिंस्टर लंदन से पूरी की। इसके बाद साल 2001 में अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अदार पूनावाला सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया ज्वाइन किया और साल 2011 में अदार पूनावाला Serum Institute of India के CEO बन गए। इसी के साथ साल 2012 में उन्होंने नीदरलैंड की गवर्नमेंट वैक्सीन मैन्युफैक्चरर कंपनी “Bilthoven Biological” के अधिग्रहण में मैन रोल निभाया था।

Also Check:-

कब हुई सीरम इंस्टिट्यूट की शुरुवात (Serum Institute of India)

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की शुरुवात साल 1966 में अदार पूनावाला के पिता जी सायरस पूनावाला ने की। इस कंपनी ने शुरू में टिटनेस के टीके (वैक्सीन) बनाये और अपनी पहली शुरुवात की। जिसके बाद कंपनी ने सांप के काटने के एंटीडोट्स तैयार किये। जिसके बाद TB (टुबरक्लोसिस), पोलियो और फ्लू के शॉट्स बनाये। इसके बाद पूनावाला ने पुणे में वैक्सीन प्लांट को बनाया

बता दे, एडवांस टेक्नोलॉजी और देश में सस्ते लेबर के चलते सीरम इस्टीट्यूट गरीब देशों के लिए सस्ती वैक्सीन बनाने का काम करने लगा। जिसके बाद समय के साथ सीरम इंस्टिट्यूट को UNICEF, Pan American Health Organization के कॉन्ट्रैक्ट्स मिलने शुरू हुए। यदि अगर शेयर होल्डर्स को साइड में रखा जाएँ तो केवल दो लोग (अदार पूनावाला और सायरस पूनावाला) ही सीरम इंस्टिट्यूट को चला रहे थे। आज के समय यदि अमीर परिवार की बात की जाएं तो पूनावाला का पूरा परिवार अमीर परिवारों में से एक है।

अदार पूनावाला की लव स्टोरी और पत्नी (Adar Poonawalla Wife)

अदार पूनावाला की पत्नी का नाम नताशा पूनावाला है। उनकी मुलाकात साल 2001 में विजय माल्या की न्यू ईयर पार्टी में हुई थी। जिसके बाद ये दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और वह दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। प्रेसन्ट समय में नताशा पूनावाला सीरम इंस्टिट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। वह कंपनी के फाउंडेशन का कामकाज डेक्टि है और तमाम चैरिटी का काम भी संभालती है।

बता दें, नताशा ने लंदन के फेमस लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की पढाई की है। नताशा बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज जैसे: करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स की अच्छी फ्रेंड है।

अदार पूनावाला के पुरस्कार/उपलब्धियां (Awards/Achievements)

  • साल 2016 में अदार को फिलांथ्रोपिस्ट ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला
  • साल 2017 में अदार को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी बिज़नेस केटेगरी में इंडियन ऑफ़ द ईयर अवार्ड दिया गया।
  • अदार पूनावाला को GQ Magazine’s के 50 सबसे इन्फ्लुएंट यंग इंडियंस की लिस्ट में शामिल किया गया।
  • साल 2018 में महाराष्ट्र अचीवर्स अवार्ड्स में बिज़नेस लीडर ऑफ़ थे ईयर का अवार्ड मिला।
  • साल 2018 में CNBC एशिया के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व अवार्ड दिया गया।
  • साल 2020 में अदार को Fortune magazine की ग्लोबल 40 अंडर 40 सूची में शामिल किया गया।
  • अदार 6 लोगों में शामिल थे जिन्हे सिंगापुर के लीड दैनिक समाचार पत्र “द स्टेटस टाइम्स द्वारा कोविड-19” के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका हेतु एशियन ऑफ़ द ईयर के रूप में नॉमिनेट किया गया था।

अदार पूनावाला की नेट वर्थ (Adar Poonawalla Networth)

वैक्सीन के मामले में पूनावाला की कंपनी देश की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है। यदि अदार पूनावाला की नेट वर्थ (संपत्ति) की बात की जाएं तो उनकी नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर होगी।

अदार पूनावाला से जुड़े विवाद

  • अदार पूनावाला से जुड़े विवादों की बात की जाएं तो 4 जनवरी 2021 को NDTV पर एक इंटरव्यू के समय पूनावाला ने भारत के बायोटेक के कोवैक्सिन को कहते हुए यह कहा था कि सिर्फ 3 कोविड-19 वैक्सीन रिलाएबल है और बाकी पानी के बराबर है। इसमें तीन वैक्सीन जैसे : फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्न, और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (​​​​कोविशील्ड) शामिल है। केवल इन 3 टीकों ने क्लीनिकल ट्रायल को पास किया। जिसके बाद बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा एला ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उन्होंने सभी जरुरी क्लीनिकल ट्रायल टेस्ट कर लिए है।
  • इसके अलावा मई 2021 में अदार पूनावाला अपने परिवार के साथ लंदन चले गए क्यूंकि उनको कोविड 19 वैक्सीन कोविशील्ड की इमीडियेट सप्लाई के लिए मंत्रियों, व्यापारियों और अन्य लोगों सही देश के सबसे पॉवरफुल लोगों से धमकी भरे फ़ोन कॉल आ रहे थे। जिसके बाद अदार ने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए कुछ समय के लिए लंदन चले गए थे और जब स्थिति बेहतर हुई तो वह इंडिया आपस आ गए।

अदार पूनावाला से जुडी जानकरियां (Information about Adar Poonawalla)

  • अदार पूनावाला के अंडर में SII ने एक सिग्नीफिकेंट ग्रोथ देखी क्यूंकि उन्होंने 2005 में सिर्फ 35 देश के कम्पेरिज़न में साल 2020 में 145 से भी अधिक कन्ट्रीज में अपनी सप्लाई का विस्तार किया।
  • बता दें अदार की माँ विल्लू पूनावाला का साल 2010 में निधन हो चुका था। उनकी मृत्यु के बाद अदार ने ही उनकी चैरिटी का काम संभाला और साल 2012 में अपनी स्वर्गीय माँ की याद में विल्लू पूनावाला फाउंडेशन को शुरू किया।
  • अदार ने फाउंडेशन के जरिये इंडिया में वंचित लोगों को एजुकेशन, हेल्थ, पानी और साफ सफाई की सुविधाएं सस्ती कीमत पर प्रदान करके उन्हें एक बेहतर जीवन देनी की कोशिश की है। बता दें, फाउंडेशन के पास कई सब प्रोजेक्ट्स जैसे: 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए आठ स्कूल, एक हॉस्पिटल और कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट।
  • अदार पूनावाला ने साल 2015 में अदार पूनावाला क्लीन सिटी नाम से एक एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबल इनिशिएटिव की शुरुवात की। यह पेाल भारत के गांव शहरों में ठोस कचरे के मैनेजमेंट मेथड्स में सुधार लाने और उन्हें अधिक योग्य बनाने पर फोकस था
  • अदार पूनावाला को साल 2017 में स्वच्छ भारत अभियान की सरकारी पहल के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नॉमिनेट किया गया था।
  • बता देते है 31 मई 2021 को अदार को मुंबई में स्थित नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड में चेयरमैन के रूप में एप्पोइंट किया गया था।
  • पूनावाला के पास देश और कई दुनिया में कई प्रॉपर्टी है। पुणे और मुंबई में उनके खुद के लिए हुए घर है जो उनकी फॅमिली का ऑफिसियल रेसिडेंस है
  • अदार के परिवार के पास स्टड फार्महाउस नाम का एक फार्महाउस है जो 247 एकड़ जमीन को कवर करता है और यह दो मंजिला हॉलिडे होम के साथ बना हुआ है।
  • अदार अपने खाली टाइम में अपने परिवार के साथ छुट्टियों में जाना पसंद करते है और उनके फेवरेट हॉलिडे स्पॉट्स फ्रांस और इटली है।
  • जानकारी के लिए बता दें, अदार को हॉर्स राइडिंग का शौक है और पुणे में उनके फार्महाउस में कई सारे घोड़े है।
  • अदार के पास कई सारी कार है उनके पास सुपर कार, स्पोर्ट्स कार और लक्ज़री कार है। उनके कजिन योहान पूनावाला भी एक कलेक्टर है और उनके कलेक्शन में कई सारी ओल्ड कार और क्लासिक कार है।
  • पूनावाला के पास एक गल्फस्ट्रीम G550 है। उनका यह प्लेन अपनी स्पीड के लिए जाना जाता है। उन्हें 13 घंटे से भी कम समय में दुनिया में कही भी उड़ान भरने की परमिशन है।

तो दोस्तों ये थी अदार पूनावाला के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment