Aditya Thackeray Biography in Hindi | आदित्य ठाकरे जीवन परिचय

Aditya Thackeray Biography in Hindi: यदि बात की जाएं आदित्य ठाकरे की तो उन्हें कौन नहीं जानता होगा। लेकिन अगर आप आदित्य ठाकरे के बारे में नहीं जानते है तो हम आपको आदित्य ठाकरे से जुडी सभी जानकरियों को आपको विस्तारपूर्वक बताएँगे। बता देते है Aditya Thackeray एक भारतीय पॉलिटीशन एवं महाराष्ट्र के MLA है। इसी के साथ वह शिवसेना के चेयरमैन और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे के पोते है। चलिए आज हम आपको आदित्य ठाकरे का जीवन परिचय, आदित्य ठाकरे कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Aditya Thackeray Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

aditya thackeray biography in hindi
Aditya Thackeray Biography in Hindi

Aditya Thackeray Biography

आदित्य ठाकरे का जन्म 13 जून 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। वह इस समय 33 साल (Aditya Thackeray Age) के है। वह एक हिन्दू परिवार से संबंध रखते है। आदित्य ठाकरे के पिता का नाम उद्वव ठाकरे(Aditya Thackeray Father’s Name) है। बता देते है वह उद्वव ठाकरे एक पोलटिशन होने के साथ साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे है इसी के साथ वह महाराष्ट्र की लोकल पार्टी शिवसेना के फाउंडर बाल ठाकरे के बेटे है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम रश्मि ठाकरे (Aditya Thackeray Mother’s Name) है। वह एक बिज़नेस वीमेन है। उनका एक भाई है जिनका नाम तेजस ठाकरे है।

Aditya thackeray family
Aditya Thackeray Family
जीवन परिचय
नामआदित्य ठाकरे
व्यवसाय बिज़नेसमेन और पॉलिटिशियन
फेमस बाल ठाकरे के पोते और महाराष्ट्र के 19वें चीफ मिनिस्टर रहे उद्धव ठाकरे का बेटा
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 178
मी०- 1.78
फीट इन्च- 5’ 10 (Aditya Thackeray Height)
वेट 65 किलो
बालों का रंग भूरा
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 13 जून 1990
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
आयु 56 साल
राशि मिथुन (Gemini)
धर्म हिन्दू
जाति मराठी चंद्रसेन कायस्थ प्रभु
होम टाउन मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई
कॉलेज सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
केसी लॉ कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से कला में स्नातक
मुंबई के केसी लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक
होब्बी पोयम्स लिखना, पढ़ना, ट्रैवेलिंग, क्रिकेट खेलना
डाइट नॉन वेज
पोलिटिकल पार्टी शिवसेना
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड
गर्ल फ्रेंड संस्कृति पटेल (बिज़नेस वीमेन)
Aditya-Thackerays-girlfriend
फैमिली
पिता उद्धव ठाकरे (पॉलिटिशियन)
Aditya-Thackeray-with-his-father
माता रश्मि ठाकरे
Aditya-Thackeray-with-his-mother
भाई तेजस ठाकरे
बहन नहीं है
धन संपत्ति जानकारी
कुल सम्पति 17 करोड़ रुपए
संपत्ति चल संपत्ति
• नकद: रु. 52,467
• बैंक जमा: 10.36 करोड़ रुपये
• बांड, डिबेंचर और शेयर: 58,11 लाख
• आभूषण: 1,10 करोड़ रुपये

अचल संपत्ति
• कृषि भूमि: 77,66 लाख
• कमर्शियल बिल्डिंग: 3.89 करोड़ रुपये

Also Check:- Anand Dighe Biography in Hindi

जाने कौन है आदित्य ठाकरे

जैसा की हमने आपको बताया है कि आदित्य ठाकरे एक इंडियन पोलटिशन और एमपी के विधायक है। वह निवर्तमान महाराष्ट्र गवर्नमेंट में टूरिज्म एनवायरनमेंट मंत्री (पर्यटन पर्यावरण) थे। साथ ही आदित्य एक पोएट भी है उनका इंट्रेस्ट लिटरेचर में है बता देते है उनकी पोएम की कलेक्शन हिंदी और मराठी में भी छप चुकी है। साथ ही उनके लिखे गए गीतों का एल्बम उम्मीद भी लांच की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दें, इन सांग्स को कैलाश खेर, सुरेश वाडकर, शंकर महादेवन, सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी।

आदित्य ठाकरे गर्लफ्रेंड (Aditya Thackeray Girlfriend)

बता दें, आदित्य संस्कृति पटेल के साथ लम्बे समय से रिलेशन शिप में है। बता देते है संस्कृति एक बिज़नेस वीमेन है। हो सकता है आदित्य और संस्कृति पटेल जल्द ही एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध सकते है।

ADITYA THACKERAY GIRLFRIEND

आदित्य ठाकरे की शिक्षा (Aditya Thackeray Education)

आदित्य ठाकरे की शिक्षा के बारे में बात करें तो उनकी स्कूल की पढाई बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पूरी की और फिर लॉ की पढाई केसी लॉ कॉलेज, मुंबई से पूरी की । बता दें, उन्होंने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (BA) से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और केसी लॉ कॉलेज से लॉ किया।

बता दें, उन्होंने युवा सेना के जरिये अपनी राजनैतिक करियर को शुरू किया। जिस समय वह बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में पढाई कर रहे थे उस समय उनका इंग्लिश में एक पोएम का कलेक्शन “माई थॉट इन ब्लैक एंड वाइट” पब्लिश हुई थी।

आदित्य ठाकरे की राजनैतिक यात्रा (Aditya Thackeray’s Political Journey)

साल 2010 में आदित्य शिवसेना में शामिल हुए थे
17 अक्टूबर 2010को युवा सेना की स्थापना की गयी और बाल ठाकरे ने आदित्य को इसका चेयरमैन अप्पोइंट किया गया
आदित्य ने महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और जम्मू-कश्मीर में युवा सेना इकाइयों (Y Youth Army Units) की स्थापना की।
साल 2018 में आदित्य को शिवसेना के नेता और नेशनल एग्जीक्यूटिव बॉडी के मेंबर के तौर पर अप्पोइंट किया गया।
24 अक्टूबर 2019 अक्टूबर में उन्होंने मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन लड़कर इलेक्शन की शुरुआत की
2019 को आदित्य ठाकरे ने मुंबई के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से 67427 मतों से जीत हासिल की
30 दिसंबर 2019 को उन्होंने महाराष्ट्र गवर्नमेंट में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की

आदित्य ठाकरे से जुड़े विवाद (Aditya Thackeray’s Controversy)

  • आदित्य ठाकरे से जुड़े विवादों की बात करें तो उन्होंने साल 2010 अक्टूबर में मुंबई युनिवर्सिटी के बहार विरोध किया था और युनिवर्सिटी के कोर्सेज में शामिल रोहिंटन मिस्त्री की एक बुक पर बैन लगाने की डिमांड की थी। उन्होंने यह बताया कि रोहिंटन ने अपनी किताब “सच ए लॉन्ग जनरल में ” भारतीय संस्कृति के लिए अपमान जनक भाषा (लैंग्वेज) का इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि वह बुक को बैन करने के अगेंस्ट ही है पर वह युनिवर्सिटी से इसे हटाना चाहते है ताकि छात्र इसे पड़ने पर मजबूर नहीं हो। aditya thackeray
  • इसके बाद 12 अक्टूबर 2015 को शिवसेना ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री खुर्शीद कसूरी द्वारा लिखी एक बुक रिलीज़ प्रोग्राम से पहले विधान सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर इंक लगायी। कई जर्नलिस्ट ने शिवसेना के इस काम की निंदा की और कहँ कुलकर्णी पर उनका ऐसा हमला उचित नहीं था।
  • साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन के कैंपेन के दौरान आदित्य ने सामना मैगज़ीन पत्रिका के एडिटोरियल में यह बोला कि गुजरातियों और अन्य गरे मराठी ट्रेडर ने मुंबई से बहुत कुछ निकाला था और वह द्वारिका के निर्माण के लिए मुंबई को एक आकर्षण वेश्या की तरह प्रयोग करते है। बता दें, इसके बाद आदित्य ने अपने इस बयान के लिए सबसे माफ़ी मांगी।

आदित्य ठाकरे से जुड़ी अन्य सभी जानकरियाँ

  • बता दें, आदित्य का जन्म देश के जाने माने परिवार बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठकरे के घर में हुआ था।
  • इसके अलावा आदित्य ठाकरे जब छोटे थे तो वह क्रिकेट खेलने जाते थे क्यूंकि उन्हें क्रिकेट खेलने का बहुत ही शौक था। बता दें, वह आज भी अपना समय निकालकर क्रिकेट खेलते है।
  • जनकारी के लिए बता दें, आदित्य ने BA और लॉ की डिग्री हासिल की है।
  • आदित्य साउथ मुंबई के चर्च गेट किशन चंद चेलाराम लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की जिसके बाद इस कॉलेज से ही उन्होंने LLB की डिग्री हासिल की थी।
  • बता दें, वह एक शिवसेना के युथ आइकॉन माने जाते है। जिसके साथ ही वह युवा सेना के चीफ भी है।
  • आदित्य ठाकरे को पोएम लिखना का बहुत ही शौक है।
  • बता दें, साल 2008 में वह एक सांग राइटर बन गए और उन्होंने एक पर्सनल मूवी “उम्मीद” को जारी किया। एल्बम में टोटल आठ गाने है और शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सुरेश बढ़कर और सुनिधि चौहान जैसे फेमस सिंगर्स नेएल्बम में गाना गाय इस अलबम का उद्धघाटन आदित्य के दादा जी बाल ठाकरे ने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन जी के हाथों सुनिश्चित किया था।
  • साल 2010 मोअन आदित्य ठाकरे का युवा सेना का चेयरमैन सेलेक्ट किया गया।
  • शिवसेना के बचाव में आदित्य लगातार विवादित बयान (कंट्रोवर्सल स्टेटमेंट) के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में नजर आते रहते है।
  • साल 2016 में आदित्य ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक प्रपोजल भेजा, जिसमे आदित्य ने रेस्टोरेंट और बार पूरी रात भर खुलने की परमिशन मांगी
  • इसके बाद साल 2017 में आदित्य को मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का चेयरमैन चुना गया।
  • साल 2018 में आदित्य को अपने पति उद्धव ठाकरे के लीडरशिप में शिवसेना पार्टी का नेता घोषित किया गया।
  • जिसके बाद साल 2019 में शिवसेना ने यह एलान किया कि आदित्य ठाकरे साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा का इलेक्शन लड़के अपना इलेक्शन की शुरुवात की। बता दें, आदित्य का यह पहला मौका था जब ठाकरे परिवार परिवार का कोई मेंबर इलेक्शन लड़ने के लिए तैयार हुए थे।
  • इस समय आदित्य ने नॉमिनेशन पेपर्स पर साइन किया था तो उनके साथ उनके माता और पिता दोनों ही शामिल थे।
  • जानकरी के लिए बता दें, 4 अक्टूबर 2019 को वह इलेक्शन लड़ने और जीतने वाले ठाकरे फॅमिली के पहले मेंबर बने।
  • आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार में 30 दिसंबर 2019 को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपत ली थी। बता दें, उन्होंने अपने पिता के लीडरशिप वाली महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में सबसे कम आयु के कैबिनेट मिनिस्टर बने।
  • बता दें, आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री के रूप में काम किया।
  • साल 2020 में आदित्य ठाकरे ने मुंबई उप नगरीय डिस्ट्रिक्ट के संरक्षक मिनिस्टर के तौर पर अप्पोइंट किया। गया
  • इसके बाद आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के लीडरशिप वाली सरकार में ऑफिसियल तौर पर इलेक्टेड होने से पहले कुछ प्रोजेक्ट्स में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाया था। जिसमे मेजर तौर से महाराष्ट्र में अकेले उपयोग वाले प्लास्टी पर बैन लगाना था। जिसके लिए उन्हें राज्य के लोगों ने उन्हें खूब पसंद करा। Aditya-Thackeray ka jeevan parichya
  • आदित्य के पिता महाराष्ट्र के 19वे सीएम बने थे उन्होंने पोलिटिकल क्राइसिस के बीच 29 जून को नो कॉन्फिडेंस प्रपोजल एक्सेप्ट से पहले ही सीएम पद से रीजाइन कर दिया था।

तो दोस्तों ये थी आदित्य ठाकरे के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment