AICTE Virtual Internship 2023-एआईसीटीई वर्चुअल इंटर्नशिप 2023, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा 2nd year BE/B.Tech के छात्रों लिए AICTE Virtual Internship 2023 एक पहल शुरू की गयी है।यह वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम सिस्को नेटवर्किंग एकेडमी प्रोग्राम के माध्यम से साइबर सुरक्षा में 20,000 वर्चुअल इंटर्नशिप प्रदान करेगा। उद्योग एवं सरकार के मध्य में यह एक अनूठा सहयोग उद्योग में रेलेवेंट आगामी नौकरियों के लिए एक महत्वपूर्ण कुशल प्रतिभाओं को एक साथ जोड़ने में मदद करेगा। एआईसीटीई वर्चुअल इंटर्नशिप 2023 के अंतर्गत चयनित इंटर्न को इंटर्नशिप के सफल समापन के बाद 10000 रूपये की स्कॉलरशिप राशि एवं एवं काम की गुणवक्ता के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

AICTE Virtual Internship 2023
एआईसीटीई वर्चुअल इंटर्नशिप 2023 हेतु योग्य उम्मीदवार 23 मई 2023 तक आवेदन कर सकते है। बी.टेक./बीई डिग्री वाले छात्र-छात्राएं AICTE Virtual Internship के लिए आवेदन कर सकते है। सिस्को नेटवर्किंग अकादमी के किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान में पढ़ने वाले दूसरे और तीसरे वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र भी Virtual Internship हेतु आवेदन करने हेतु योग्य है। वर्चुअल इंटरनशिप हेतु उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू एवं उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
नियम और शर्तें
- सिस्को नेटवर्किंग अकादमी से जुड़े किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान में पढ़ने वाले द्वितीय और तृतीय वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
- संभावित प्रशिक्षुओं को समितियों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उनके बायोडाटा की स्क्रीनिंग और प्रायोजक संस्थान की सिफारिशों के आधार पर प्रबंध निदेशक द्वारा समय-समय पर वर्णित किया जा सकता है।
- इंटर्न की वरीयता और एनसीडीसी की आवश्यकता के आधार पर इंटर्न की नियुक्ति HO /LINAC/ROS में की जाएगी।
- Orientation, Guidance, Special Assignment और अन्य एसआईपी संबंधित गतिविधियों को प्रदान करने के उद्देश्य से एक संरक्षक के रूप में नामित एक अधिकारी द्वारा इंटर्न की देखरेख की जाएगी।
- इंटर्न द्वारा किए गए अध्ययन, शोध और विश्लेषण के निष्कर्षों का उपयोग इंटर्न द्वारा प्रकाशन के लिए नहीं किया जाएगा।
- छात्रों को अपने संस्थान में NetAcad प्रशिक्षक से संपर्क करके या FutureSkills PRIME में साइबर सुरक्षा इंटर्नशिप मार्ग के माध्यम से साइबर सुरक्षा का परिचय, पैकेट ट्रेसर का परिचय और साइबर सुरक्षा अनिवार्य कोर्स पूरा करना होगा।
- एक बार जब छात्र कोर्स पूरा कर लेते हैं और पूरा होने का प्रमाण पत्र जमा कर देते हैं तो अनुमोदित छात्राओं को अकाउंट बनाने के लिए एक लिंक दिया जायेगा। जिसके बाद उन्हें सिस्को द्वारा आयोजित 3 घंटे के industry session के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- एक बारप्रोजेक्ट का काम समाप्त हो जाने और जमा करने के बाद, छात्रों को final quiz के लिए Present होना होगा।
एआईसीटीई वर्चुअल इंटर्नशिप 2023 हेतु ऐसे करें आवेदन
- AICTE Virtual Internship 2023 हेतु आवेदन करने के लिए internship.aicte-india.org की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करें।
- अब नए पेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म प्राप्त होगा।
- यहाँ आपको AICTE Affiliated Organisation (Diploma/Engineering/MBA) के ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद i am not robot के ऑप्शन में टिक करके register के विकल्प में क्लिक करें।
- इस तरह से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ऐसी ही और भी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in को बुकमार्क जरूर करें ।