Ali Fazal Biography in Hindi | अली फजल जीवन परिचय

Ali Fazal Biography in Hindi : अली फज़ल का नाम तो आपने सुना ही होगा। यदि आप अली फज़ल के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको अपने लेख के जरिये अली फज़ल के बारे में जानकारी देने जा रहे है। बता देते है अली फज़ल एक भारत के फिल्म एक्टर है। अली ने अपनी मूवी की शुरुवात 3 इडियट्स मूवी से की थी इस मूवी में अली का रोल बहुत ही काम था लेकिन वह फिर भी दर्शकों के नजर में आये। अली को सबसे पहचान खामोशियाँ मूवी से मिली। मूवीज के अलावा अली फज़ल वेब सीरीज भी करते है। तो चलिए आज हम आपको अली फज़ल का जीवन परिचय, अली फज़ल कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Ali Fazal Biography in Hindi आदि के बारे में अपने लेख के माध्यम से बताने जा रहे है।

ali fazal biography in hindi
Ali Fazal Biography in Hindi

अली फजल का जीवन, जन्मतिथि और फैमिली (Ali Fazal Early Life, Birth & Family)

बता देते है अली फज़ल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को यूपी के लखनऊ में हुआ। वह इस समय 35 साल के है। उनके पिता का नाम मोहम्मद रफीक है और उनकी माँ का नाम उज्मा है। इसके अलावा अली के भाई, बहन की जानकारी हमें ज्ञात नहीं। अली की पत्नी का नाम ऋचा चड्ढा है।

जीवन परिचय
नामअली फज़ल
व्यवसाय अभिनेता और मॉडल
फेमस एक्टर और मॉडल
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 180
मी०- 1.80
फीट इन्च- 5′ 11
वेट 75 किलो
बालों का रंग भूरा
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 15 अक्टूबर 1986 
जन्मस्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
आयु 35 साल
धर्म इस्लाम (Islam)
राशि तुला (Libra)
होम टाउन लखनऊ, उत्तर प्रदेश
स्कूल द दून स्कूल, देहरादून
कॉलेज सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यता इकोनॉमिक्स मिया ग्रेजुएशन
होब्बी योगा, ट्रैवेलिंग, सिंगिंग
एड्रेस 18/अर्जुन मैग्नम बंगले,
लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स,
अंधेरी (पश्चिम),
मुंबई – 400058
करियर
डेब्यू फिल्म हिंदी: “द ऑथर एंड ऑफ द लाइन” (2008)
वेब सीरीज: “बॉलीवुड हीरो” (2009)
म्यूजिक वीडियो: “प्यार माँगा है” (2016)
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड (Married)
गर्लफ्रेंड ऋचा चड्ढा (अभिनेत्री)
Ali-Fazal-with-his-girlfriend
फैमिली
माता उज़्मा
Ali-Fazal-with-his-mother
पिता मोहम्मद रफीक
Ali-Fazal-with-his-father
भाई नहीं है
बहन नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना चिकन बिरयानी
एक्टर शाहरुख खान और अल पचिनो
एक्ट्रेस काजोल
स्पोर्ट बास्केटबाल
रंग नीला
धन संपत्ति सम्बंधित विवरण
वेतन/सैलरीरु. 30-35 लाख/फिल्म
कुल संपत्ति3 मिलियन

Ali Fazal की शिक्षा (Ali Fazal Education)

अली फज़ल की शिक्षा के बारे में बताये जाएँ तो उन्होंने अपनी शिक्षा देहरादून स्कूल से की थी। जिसके बाद उन्होंने आगे की पढाई यानी ग्रेजुएशन करने के लिए सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया। उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है।

अली फज़ल की पसंदीदा चीजे (Ali Fazal Favourite Things)

अली की पसंद की चीजों की यदि बात की जाएं तो उन्हें खाने में चिकन बरियानी बहुत ही ज्यादा पसंद है। उनके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर शरूखान और अल पचिनो है और उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल है। अली को बास्केट बॉल खेलना बहुत ही पसंद है। इसके अलावा उनका पसंदीदा कलर नीला है।

अली फज़ल का अफेयर और गर्लफ्रेंड (Ali Fazal Affair & Wife)

अली फैजल के अफेयर की बात करें तो वह ऋचा चड्ढा से कई समय से रिलेशन में है। रिलेशन में रहने के कुछ समय बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था लेकिन कोविड के कारण इन्होने अपनी शादी आगे पोस्टपोंड कर दी । जिसके बाद हो सकता है ये दोनों जल्द शादी के बंधन में बंद जाएं।

अली फज़ल से जुड़े विवाद

अली फज़ल से जुड़े विवादों की बात करें तो साल 2015 में अली ने एक ऐसी बात कहके विवाद खड़ा किया था कि खामोशियों मूवी में उनके को-स्टार गुरमीत चौधरी का इस्तेमाल केवल प्रोडूसर द्वारा मूवी को प्रमोट करने के लिए किया था क्यूंकि उनके बहुत अच्छे फैन फोल्लोविंग हुई थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि &TV इमेजिन में गुरमीत का भगवान राम के रोल ही उनकी अच्छी फैन फोल्लोविंग का प्रमाण था।

अली फज़ल से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • अली फज़ल एक इंडियन एक्टर और मॉडल है वह हिंदी मूवी इंडस्ट्री में काम करने के लिए पहचाने जाते है।
  • बता देते है, अली फज़ल और पालन पोषण लखनऊ यूपी के एक मिडिल फॅमिली में हुआ।
  • जब अली स्कूल पड़ते थे तब अली अपने स्कूल में बास्केट बॉल खेलते थे और गेम में इंडिया को रिप्रेजेंट करना चाहते थे।
  • अली ने अपने करियर की शुरुआत में पिज़्ज़ा हट और माइक्रोमैक्स मोबाइल के लिए टीवी एडवर्टिसमेंट में एक्टिंग की और मुंबई के पृथ्वी थिएटर में पेशेवर प्रोफ़ेस्सशनल थेरिटिकल प्रोडक्शन में परफॉर्म्ड किया था।
  • इसके साथ ही बात की मूवी की जाएं तो अली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात शला 2008 की फिल्म “द ऑथर एंड ऑफ द लाइन” में विज के रोल से की।
  • जिसके बाद उन्होंने अमेरिकी टीवी मिनी सीरीज बॉलीवुड हीरो में दिखाई दिए इस सीरीज में वह मोंटी कपूर के रोल
  • जिसके बाद राजकुमार हिरानी की नेशनल फिल्म पुरुष्कार विनर 3 इडियट्स के सानावेल थ बॉलीवुड में अपनी शुरुवात की। बता दें, यह मूवी चेतन भगत के नावेल Five Point Someone से बेस्ड है।
  • उनकी करियर की स्पीड तब बड़ी जब उन्होंने रेड चिलीज़ प्रोडक्शन के ऑलवेज कभी-कभी में एक्टिंग की और उन्होंने जिसके बाद 3 इडियट्स, फुकरे, बात बन गयी, सोनाली केबल और कई मूवी में बैक तो बैक एक्टिंग की।
  • फज़ल को पानी से बहुत ही डर लगता है इसलिए वह स्विमिंग नहीं करते।
  • जानकारी के लिए बता दें , साल 2011 में फजल को शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस “रेड चिलीज़ इंटरटेन्मेंट द्वारा डायरेक्ट की गयी रोमांटिक मूवी ऑलवेज कभी कभी के लिए सेलेक्ट किया गया। इस मूवीज के लिए उन्हें अपना 15 किलो वेट कम करना पड़ा।
  • साल 2014 में फज़ल को द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के सबसे मोस्ट डिज़ायरेबल लिस्ट में शामिल किया गया।
  • जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने कॉमेडी ड्रामा मूवी बॉबी जासूस में विद्या बालन के साथ एक सपोर्टिंग रोल में काम किया। उसी सा उन्होंने रिया चक्रवर्ती के साथ सोनाली केबल के रूप में काम किया। इस मूवी में एक सांग के लिए अली ने रिया चक्रवर्ती के साथ अपना पहला इंटिमेट सीन दिए थे
  • इसके बाद अली ने मनोवैज्ञानिक हॉरर थ्रिलर मूवी खामोशियाँ में मैन लीड में काम किया इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मे जैसे: हैप्पी भाग जाएगी, विक्टोरिया एंड अब्दुल, स्पिन ऑफ हैप्पी फिर भाग जाएगी।
  • साल 2019 में अली को पावर ब्रांड्स ने बॉलीवुड फिल्म जर्नलिस्ट अवार्ड्स में इंडसट्री ट्रैंड सेटर से नवाजा।
  • बता दें, 17 जून 2020 को लखनऊ में अली की माँ का निधन हेल्थ रिलेटेड इशू के कारण होगया जिसके बाद साल 24 अप्रैल 2021 को उनके दादा ग की मृत्यु भी हो गयी।
  • अली ने साल 2020 नवंबर के महीने में अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये एक ट्वीट में यह बताया कि उनकी पहली सैलरी 8 हजार थी और यह सैलरी उन्होंने अपने कॉलेज में पढाई करते करते और उसी समय कॉल सेंटर में काम करके कमाई थी। उस समय अली की उम्र 19 साल थी।
  • साल 2021 में अली ने अपनी लवर ऋचा चड्ढा के साथ मिलके पुशिंग बटन्स स्टुडिओं नाम से अपना मूवी प्रोडक्शन कंपनी को शुरू किया था।
  • मूवीज के अलावा अली ने वेब सीरीज मिर्जापुर में काम किया है ,मिर्जापुर में उनके इस रोल को लोगों ने बहुत पसंद किया था।

तो दोस्तों ये थी अली फजल के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment