Alvira Khan (Salman Khan’s Sister) Biography in Hindi | अलविरा खान जीवन परिचय

Alvira Khan Biography in Hindi: दोस्तों का आप अलवीरा खान के बारे में जानते हैं, वो कौन हैं। क्या करती हैं कहाँ रहती हैं। प्रसिद्ध खान परिवार की बेटी को शायद कुछ ही लोग जानते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं सलमान खान की बहन अलवीरा खान की, अक्सर अर्पिता और उनके पति को आपने कई खबरों में देखा होगा, आप ये भी जानते होंगे की अर्पिता खान को खान परिवार ने गोद लिया है। लेकिन ठीक इसके विपरीत खान परिवार की अपनी बेटी सलमान खान की अपनी खुद की बहन अलवीरा खान के बारे में हम में से बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आप उनको जानते हैं। यदि नहीं तो आज हम सल्लू भाई की बहन से जुडी कुछ जानकारियां यहाँ पर आपके साथ साझा करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Alvira Khan(Salman Khan's Sister) Biography in hindi | अलविरा खान जीवन परिचय

अलवीरा खान जीवन परिचय

अलवीरा खान का जन्म 13 ददिसंबर 1969 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। अलवीरा खान वर्तमान समय में फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता का काम करती हैं। अभी तक वह कई फिल्में कर चुकी हैं। साल 2016 में अलवीरा को उनकी फिल्म सुल्तान जिसमे की उनके भाई सलमान खानअभिनेता की मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए अलवीरा को उनकी फैशन डिजाइनिंग के कारण सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए स्टारडस्ट अवार्ड मिला। इस तरह यह कई फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग का काम करती हैं और साथ ही फिल्मो का निर्देशन भी करती हैं।

पूरा नाम अलवीरा खान
पेशा फैशन डिजाइनर और फिल्म निर्माता
लम्बाई 5 फ़ीट 2
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
वजन 56 kg

Also Check:-

निजी जीवन (Personal Life)

जन्मतिथि13 दिसंबर 1969
आयु (वर्ष 2022 के अनुसार)53 वर्ष
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरमुंबई, भारत
राशिधनु
धर्मज्ञात नहीं
शौक अभिरुचिपार्टी करना, यात्रा करना
पसंदीदा रंग काला

बॉयफ्रेंड/प्रेम संबन्ध(Alvira Khan Boyfriend)

अलवीरा खान का प्रेम संबंध बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, अतुल अग्निहोत्री के साथ रहा है। और वर्तमान समय में वो एक दूसरे के साथ अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। आपको इनकी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, अलवीरा और अतुल की कहानी किसी फिल्म के सेट पर मिले थे, यहाँ अलवीरा असिस्टेंट डायरेक्टर थी। यहीं से अलवीरा और अतुल की दोस्ती बढ़ती गई और यह प्यार में बदल गया और अंत में दोनों ने शादी भी कर ली।

वैवाहिक स्थितिविवाहित
बॉयफ्रेंडअतुल अग्निहोत्री (अभिनेता)
विवाह तिथिवर्ष 1995
पति अतुल अग्निहोत्री
बच्चे बेटा- अयान अग्निहोत्री
बेटी- अलिजेह अग्निहोत्री

परिवार (Alvira Khan Family )

अलवीरा के परिवार में उनके माता-पिता और उनक तीन भाई और एक गोद ली हुई बहन है। अलवीरा के पिता का नाम सलीम खान है, जो की हिंदी पटकथा लेखक हैं। और उनकी माता का नाम सलमा और हेलन खान है। हाँ अविरा खान की 2 मातायें हैं। सलमा खान जो की अलवीरा की जन्म देने वाली माँ हैं, वहीँ हेलन उनकी सौतेली माँ है व सलीम खान की दूसरी पत्नी है। और बात करें इनके भाइयों की तो इसके भाई सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान हैं और ये तीनों ही बॉलीवुड में प्रसिद्ध अभिनेता हैं। इनमे से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सालमन खान हैं। और अलवीरा की एक बहन भी है जिसका नाम है, अर्पिता खान जो की खान परिवार द्वारा गोद ली गई है।

Alvira Khan(Salman Khan's Sister) Biography in hindi | अलविरा खान जीवन परिचय
पिता सलीम खान (पटकथा लेखक)
माता सुशीला चरक (जन्म) हेलन (सौतेली माँ)
भाई सलमान खान,
सोहेल खान,
अरबाज खान
Alvira Khan(Salman Khan's Sister) Biography in hindi | अलविरा खान जीवन परिचय
बहन अर्पिता खान Alvira Khan(Salman Khan's Sister) Biography in hindi | अलविरा खान जीवन परिचय

करियर

अलवीरा खान एक भारतीय फैशन डिजाइनर हैं, और इसके साथ ही अलवीरा एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं, अलवीरा ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया है। और इसके साथ ही अलवीरा और इनके पति ने साथ मिलकर किस किस को प्यार करूँ नाम का नाटक बनाया। और इन सभी के साथ ही अलवीरा का बांद्रा में डिजाइनर एश्ले रेबेल्लो पार्टनरशिप में AHAKZAI नाम का मल्टिस्टोर भी है। अलवीरा ने बॉडीगार्ड, सुल्तान, भारत जैसे फिल्मों पर काम किया है। निर्देशन और डिजाइनर का काम करती हैं।

तो दोस्तों ये थी अलवीरा खान यानि की सलमान खान की बड़ी बहन के जीवन से जुडी कुछ बातें। उम्मीद है ये जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस तरह की जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Photo of author

Leave a Comment