Ameesha Patel Biography in Hindi | अमीषा पटेल जीवन परिचय

Ameesha Patel Biography in Hindi: बात की जाएं अमीषा पटेल की तो वह भारत की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से जानी मानी जाती है। उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने है और उनके फैंस की पूरी दुनिया में कमी नहीं है। अमीषा पटेल एक एक्ट्रेस है जो बॉलीवुड मूवीज में दिखाई देती है। उन्होंने कई सारी ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है। अमीषा पटेल की पहली फिल्म कहो ना प्यार है थी। उनकी इस मूवी ने उन्हें काफी आगे तक पहुँचा दिया। चलिए आज हम आपको बॉलीवुड की की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल के जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, अमीषा पटेल मूवी लिस्ट, हस्बैंड, बॉयफ्रेंड आदि के बारे में बताने जा रहे है।

अमीषा पटेल का जीवन परिचय (Ameesha Patel Biography in Hindi)

अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई, भारत में हुआ। वह अभी 47 साल की है। बता दें, अमीषा के पिता का नाम अमित पटेल (Ameesha Patel Father) है और उनकी माता का नाम आशा पटेल (Ameesha Patel Mother) है। अमीषा पटेल फेमस वकील पॉलिटिशियन बैरिस्टर रजनी पटेल की पोती है जो बॉम्बे के कांग्रेस स्टेट कमीटी के प्रेजिडेंट थे। उनका एक भाई भी है जिसका नाम अश्मित पटेल है। अश्मित पटेल भी एक जाना माना चेहरा है वह बिगबॉस में कंटेस्टेंट रह चुके थे। जानकारी के लिए दें, अमीषा पटेल और अस्मित पटेल के बीच रिलेशन कुछ समय से अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद साल 2009 में रक्षाबंधन के दिन उन दोनों ने सभी गिले शिकवे दूर कर दिए।

अमीषा बम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में पैदा हुई थी और वह पांच साल की उम्र से एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर बन गयी थी जानकारी के लिए बता दें, अमीषा का नाम उनके पिता और माँ के तीन अक्षरों को मिलकर बनाया गया है।

जीवन परिचय
पूरा नाम अमीषा अमित पटेल
व्यवसाय एक्टर, मॉडल, प्रोडूसर
शारीरिक संरचना
हाइट सेंटीमीटर में- 162सेमी
मीटर में- 1.62 मीटर
फुट इंच में- 5′ 4″
वेट 57 किलो
आँखों का रंग डार्क ब्राउन
बालों का रंग काला
कास्ट
पहला प्रवेश फिल्मों में  कहो ना प्यार है (2000)
amesha patel
 बद्री (2000) (तेलगु)
पुधिया गीतई (2003) (तमिल)
पर्सनल लाइफ
जन्मदिन 9 जून 1976 (बुधवार)
आयु 47
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र 
राशि मिथुन
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
होम टाउन मुंबई, महाराष्ट्र 
स्कूल जॉन कॉनन कैथेड्रल एंड स्कूल, मुंबई, भारत
यूनिवर्सिटी टफ्ट्स यूनिवर्सिटी, बोस्टन, यूएसए
शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (ग्रेजुएशन)
होब्बी डांसिंग , रीडिंग, सिंगिंग, ट्रैवेलिंग
रिलेशनशिप विक्रम भट्ट (निर्देशक, निर्माता, 1999-2008)
 कणव पुरी (व्यवसायी, 2008-2010)
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
परिवार (फैमिली)
पिता अमित पटेल (व्यवसायी)
Ameesha-Patel family
माता आशा पटेल
भाई अश्मित पटेल (अभिनेता)
Ameesha-Patel brother
बहन नहीं है
पसंदीदा चीजे
खाना घर का खाना, चीनी और थाई व्यंजन
एक्टर दिलीप कुमार
अमिताभ बच्चन
आमिर खान
डेविड धवन
शाहरुख खान
गोविंदा
एक्ट्रेस लिया रॉबर्ट
एंजेलिना जोली
माधुरी दीक्षित
मूवी उमराव जान, मृत्युदंड, लम्हे (बॉलीवुड)
टाइटैनिक
सिंगरजगजीत सिंह
सोनू निगम
रंग सफेद
काला
सभी पेस्टल शेड्स
परफ्यूम लाइट पर्पल द्वारा डोल्से और थिएरिया और मुगलर द्वारा एंजेल
बुक रिचर्ड बाचो द्वारा ‘ए ब्रिज फॉरएवर’
होटल रिट्ज कार्लटन
जगह लंदन
पेरिस
एम्स्टर्डम
कार कलेक्शन
कार ऑडी क्यू7
बीएमडब्ल्यू
730एलडी
मर्सिडीज
नेट वर्थ$30 मिलियन

अमीषा पटेल शिक्षा (Ameesha Patel Education)

अमीषा पटेल ने अपनी शिक्षा केथेड्रल और जॉन कॉनन हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने मेडफोर्ड, मैसाचुसेट्स में टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स की पढाई की। वह अपने कॉलेज में हेड गर्ल थी। यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद वह आगे की पढाई के लिए फॉरेन चली गयी।

email letter

Subscribe to our FREE e-Newsletter for Daily Updates.

Government Jobs Opening, Results & Schemes updates.

उसी समय, उन्होंने कई व्यावसायिक अभियानों में दिखाई जाने वाली मॉडलिंग का रुख किया। पटेल ने बजाज सेवाश्रम, फेयर एंड लवली, कैडबरीज जय लाइम, फेम, लक्स और कई और प्रसिद्ध भारतीय ब्रांडों के लिए भी मॉडलिंग की है।

अमीषा पटेल करियर (Ameesha Patel Carrier)

अमीषा पटेल का करियर ग्रेजुएशन के बाद खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड में एक इकोनॉमिस्ट एनालिस्ट के तौर पर रहा । जिसके बाद वह वह भारत आगयी और उन्होंने सत्यदेव दुबे के थिएटर ग्रुप में शामिल हो गयी। जहाँ उन्होंने कई प्लेस में एक्टिंग की। अमीषा ने नीलम नामक एक उर्दू भाषा के प्ले में शामिल हुई। इस नाटक को तनवीर खान ने लिखा।

थिएटर के बाद अमीषा ने कई बिज़नेस अभियानों में दिखाई जाने मॉडलिंग की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। जिसके बाद उन्होंने फेयर एंड लवली, कैडबरीज जय लाइम, फेम, लक्स और कई और फेमस इंडियन ब्रांड्स के लिए भी मॉडलिंग की।

Also Check:-

अमीषा पटेल के फ़िल्मी करियर (Ameesha Patel Movie Carrier)

यदि बात करें अमीषा पटेल के फ़िल्मी करियर की तो उनकी शुरुवात साल 2000 में कहो ना … प्यार है से की। उस समय उन्होंने हाई स्कूल पास किया था। उनकी यह मूवी सुपरहिट गयी दी। जिसके बाद उन्होंने 2001 में ग़दर मूवी में एक्टिंग की। मूवी में अमीषा के साथ सनी देओल उनके को-स्टार थे। इस मूवी के रिलीज़ होने के बाद अमीषा पटेल की बहुत प्रसंशा हुई। जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया। बता दें, अमीषा पटेल की यह मूवी हिस्ट्री की सबसे बड़ी हिट मूवी में से एक बानी। इस मूवी के लिए अमीषा को फिल्मफेयर स्पेशल परफॉरमेंस अवार्ड भी मिला। बता दें, यह मूवी 21वी सदी की सबसे हिट मूवी रही जिसने भारत में 973 मिलियन करोड़ रुपये कमाए थे।

इसके बाद में अमीषा ने कई मूवीज में काम किया, उन्होंने हिंदी के साथ, तमिल, तेलगु जैसी मूवीज में भी काम किया है। उनकी कई सारी मूवीज तो बॉक्स ऑफिस में अनसक्सेस्फुल हुई लेकिन 2006 की मूवी अनकही में उनके परफॉरमेंस को एक अलग ही पहचान मिली। फिलहाल अमीषा पटेल एक प्रोडूसर के रूप में काम संभाल रही है।

अमीषा पटेल लव लाइफ/बॉयफ्रेंड/हस्बैंड (Ameesha Patel Love Life, Boyfriend, Husband)

अमीषा पटेल और डायरेक्टर विक्रम भट्ट की लव स्टोरी की चर्चा काफी चली है। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों करीब 5 साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन कुछ फैमिली रीज़न की वजह से वह दोनों अलग हो गए। इसके बाद उनकी अफेयर की खबरे बिज़नेस कनव पुरी के साथ सुनने को मिली थी जिसके बाद साल 2010 में अमीषा पटेल ने कनव के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर साफ़ मना कर दिया। कि उन दोनों का कोई रिलेशन नहीं है।

अमीषा पटेल को मिले प्राइज और एचीवमेंट्स (Ameesha Patel Prizes And Acheivements)

साल मूवीअवार्ड्स
2001 कहो ना… प्यार हैबेस्ट फीमेल डेब्यू और सेंसेशनल डिस्कवरी
2001 कहो ना… प्यार हैफेस ऑफ़ द ईयर
2002 ग़दर: एक प्रेम कथास्पेशल परफॉरमेंस अवार्ड
2002 ग़दर: एक प्रेम कथाबेस्ट एक्ट्रेस

अमीषा पटेल मूवीज लिस्ट (Amisha Patel Movies List)

Mangal Pandey – The RisingZameer -The Fire WithinElaanChatur Singh Two Star
AnkaheeTeesri Aankh – The Hidden CameraHumko Tumse Pyaar HaiMere Jeevan Saathi
Shart – The ChallengeParwanaYeh Hai JalwaHumraaz
Aap Mujhe Achche Lagne LageKya Yehi Pyaar HaiKrantiYeh Zindagi Ka Safar
Kaho Naa Pyaar HaiGadar – Ek Prem Kathaom shanti om Tauba tera jalwa
Aap Ki Khatir Race Naani Bhool Bhulaiyaa

अमीषा पटेल से जुड़े विवाद

बात की जाएं अमीषा पटेल से जुड़े विवादों की तो साल 2006 में एयर इंडिया के एक एम्प्लोयी ने अमीषा पटेल के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर की थी। एम्प्लोयी ने यह आरोप लगाया कि 18 अगस्त 2006 को मुंबई-न्यूयोर्क फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में अपग्रेड करने में अनसक्सेसफुल रहने पर अमीषा ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अमीषा को न्यूयोर्क में भारत की एनुअल इंडिपेंडेंस डे परेड में शामिल होना था। लेकिन बता दें, परेड के आर्गेनाइजर ने उनसे माफ़ी का एक लेटर भेजा और यह साफ किया कि उन्होंने अमीषा और उनके दोस्त के लिए फर्स्ट क्लास टिकट किया बुक किया था परन्तु कुछ कन्फूशन के कारण उनकी रिजर्वेशन ऑटोमेटिकली एक फ्लाइट से दूसरी फ्लाइट में चेंज हो गयी।

इसी के साथ जब उनका डायरेक्टर और निर्माता विक्रम भट्ट के साथ अफेयर था। तब उनके और परिवार के बीच कुछ लड़ाइयाँ हो गयी थी। अमीषा ने अपने पिता पर रुपये गबन का आरोप लगाया था। इसके बाद फॅमिली बिज़नेस को दोबारा आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 12 मिलियन रुपये दिए। जिसके बाद साल 2004 जुलाई में उन्होंने अपने पिता को क़ानूनी नोटिस भेजा और वापस भेजे।

अमीषा पटेल से जुड़ी जानकारियां

  • अमीषा पटेल का जन्म एक गुजरती परिवार में हुआ था। अमीषा के दादा, रजनी पटेल एक फेमस लॉयर थे।
  • अमीषा ने अमरीका में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी करने के बाद , उनको एक अमरीका निवेश बैंकिंग फर्म मार्गन स्टेनली से एक प्रोपोज़ल मिल जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
  • अमीषा 2002 और 2005 के बीच, कुछ टॉक शो जैसे सिमी गरेवाल और द मनीष मल्होत्रा ​​​​शो के साथ रेंडीज़वस में भी दिखाई दी।
  • अमीषा को साल 2019 में बिग बॉस 13 में शामिल किया गया था। शो के होस्ट सलमान खान ने शो में उन्हें मालकिन बनाया था ताकि वह हर कंटेस्टेंट पर नजर रखते थे।
  • अमीषा पटेल कई बार सबसे सेक्सी एक्ट्रेस के रूप में भी नॉमिनेट की गयी है।
  • अमीषा 2008 मिया कुणाल कोहली थोड़ा प्यार थोड़ा मजिक में एक बिकनी आइटम नंबर लेजी लम्हे दिखी थी। इस गाने में उन्हें स्विम करना था जिसमे उन्होंने 15 दिन में गोता लगाना सीखा।

तो दोस्तों ये थी अमीषा पटेल के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram