Anjali Tendulkar Biography in Hindi | अंजलि तेंदुलकर जीवन परिचय

Anjali Tendulkar Biography in Hindi: अंजलि तेंदुलकर से शायद ही कोई अपरिचित होगा। वह मशहूर खिलाडी और जिन्हे यह भी कह सकते है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की पत्नी है और साथ ही वह एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट की डॉक्टर है। पूरे देश में अंजलि महिलाओं के चरित्र की एक आदर्श मिसाल की तरह है। सचिन और अंजलि तेंदुलकर की लव मैरिज हुई है लेकिन सचिन पहले से ही अपने निजी जीवन को मीडिया में लाने से दूर रहे है जिससे कई लोगों को उनकी प्रेमकहानी का पता नहीं है। चलिए आज हम चलिए आज हम आपको इस खूबसूरत महिला अंजलि तेंदुलकर का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, हस्बैंड, बच्चे, बॉयफ्रेंड आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Anjali Tendulkar Biography in Hindi
Anjali Tendulkar Biography in Hindi

Anjali Tendulkar Biography in Hindi

जैसा की आप जान ही गए होंगे कि अंजलि एक बाल रोग विशेषज्ञ है। इसी के साथ ही वह एक महान खिलाडी सचिन तेंदुलकर की बीवी है। अंजलि का जन्म 10 नवंबर 1967 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ जो कि भारत देश में स्थित है। अंजलि अभी 50 साल की है। उनके पिता का नाम आनंद मेहता है और यह एक इंडस्ट्रिलिस्ट (उद्योग पति) है और उनकी माता का नाम एनाबेल मेहता है बता देते है कि अंजलि की माँ एक ब्रिटिश डिसेंट (मूल) की है। अंजलि और सचिन के एक बेटा और एक बेटी है उनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर और उनके बेटे का नाम अर्जुन तेंदुलकर है।

anjali tendulkar family pic
Anjali Tendulkar Family Pic

बता दें, अंजलि तेंदुलकर सुंदरता और ग्लमैर में किसी भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है लेकिन फिर भी काफी फेमस है क्यूंकि वह भारतीय क्रिकेट के महान सेलिब्रिटी की पत्नी है जिनकी लोकप्रियता किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं। सचिन और अंजलि की शादी 24 मई 1995 (Sachin And Anjali Married Date) को हुई थी।

जीवन परिचय
नाम अंजलि तेंदुलकर
व्यवसाय बाल-चिकित्सक
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 10 नवंबर 1967
आयु 50 साल
जन्मस्थान जानकारी नहीं है
राशि वृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
होम टाउन मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल, बॉम्बे (अब मुंबई), महाराष्ट्र, भारत
यूनिवर्सिटी जानकारी नहीं है
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन
परिवार (फैमिली)
माता का नाम आनंद मेहता (उद्योगपति)
पिता का नाम आनंद मेहता (उद्योगपति)
भाई जानकारी नहीं है
बहन जानकारी नहीं है
बच्चे बेटा- सारा तेंदुलकर
बेटी- अर्जुन तेंदुलकर
धर्म हिन्दू
पता 19-ए, पेरी क्रॉस रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई
होब्बी ट्रैवेलिंग
रीडिंग बुक्स
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रैंड्/पति सचिन तेंदुलकर
विवाह तिथि 24 मई 1995

अंजलि तेंदुलकर हाइट, वेट और बॉडी मेज़रमेंट

हाइट से० मी०- 163
मी०- 1.63
फीट इन्च- 5′ 4”
वेट 60 किलो
बॉडी मेज़रमेंट 36-30-35
बालों का रंग डार्क ब्राउन
आँखों का रंगकाला

अंजलि तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी (Anjali Tendulkar Love Story)

अंजलि और सचिन तेंदुलकर का एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है। हालाँकि अंजलि सचिन से 6 साल उम्र में बड़ी है लेकिन अंजलि और सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी की बात की जाएं तो वह किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं लगती। सचिन ने 1998 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट अपने 16 साल में शुरू कर दिया था। बता दें, 1990 में 17 साल की उम्र में जब वह अपनी क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड में एक टूर्नामेंट के बाद घर आ रहे थे। तब मुंबई एयरपोर्ट पर अंजलि ने उन्हें पहली बार देखा था और वह सचिन को पहचान भी नहीं पाए थे कि सचिन एक दिग्गज बल्लेबाज है। अंजलि ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं पहली बार सचिन से एयरपोर्ट पर मिली थी जब वह इंग्लैंड से लौट रहे थे। वही एयरपोर्ट पर उन दोनों ने एक दूसरे को देखा था।

anjali tendulkar marriage pics
Anjali Tendulkar Marriage Pics

जिसके बाद सचिन और अंजलि का एक दूसरे के साथ 5 साल तक रिलेशन रहा और उन्होंने 1995 में एक दूसरे से शादी कर ली। इसके पहले साल 1994 में सचिन और अंजलि ने न्यूजीलैंड में सगाई कर ली थी अंजलि ने सचिन के साथ जब डेटिंग पर जाना शुरू किया था तब वह क्रिकेट के बारे में काफी अनजान थी और वह मानती थी की सचिन भी उन पर तभी फ़िदा है कि वह क्रिकेट से अनजान थी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि सचिन मेरे अंदर यही बात को पसंद करते है कि में क्रिकेट के बारे में नहीं जानती लेकिन उन्होंने यह भी कहाँ कि बाद में उन्होंने क्रिकेट के बारे में काफी चीजों को पढ़ा।

अंजलि तेंदुलकर की शिक्षा (Anjali Tendulkar Education)

अंजलि तेंदुलकर ने अपनी शिक्षा मुंबई के बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल (Anjali Tendulkar Education) से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन (मेडिकल) से पूरा किया।

अंजलि तेंदुलकर की पसंदीदा चीजे (Anjali Tendulkar Hobby & Favourite Things)

अगर अंजलि तेंदुलकर कि हॉबी या उनकी पसंदीदा चीजों की तो उन्होंने अपने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि उन्हें ट्रैवेलिंग करना, बुक्स पढ़ना बहुत पसंद करती है। इसके अलावा जब भी उन्हें समय मिलता है वह ट्रैवेलिंग के लिए निकल जाती है और ट्रैवेलिंग करते समय वह अपने साथ बुक्स लेकर भी जाती है। इसके अलावा अंजलि को खाना बनाना बहुत ही पसंद है वह अपने घर में नई-नई डिशेज़ बनाने में लगी रहती है। इसके साथ ही अंजलि को म्यूजिक सुनना बहुत ही पसंद है वह हमेसा अपने खाली टाइम में म्यूजिक सुनती रहती है।

Also Check:-

अंजलि तेंदुलकर की संम्पत्ति (Anjali Tendulkar Net Worth)

अंजलि तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर दोनों एक साथ रहते है और उनके बच्चे भी उन्ही लोगों के साथ रहते है। उनकी कुल संपत्ति ओवर ऑल 60 करोड़ के करीब बताई गई है। इनका बांद्रा साइट पर एक खूबसूरत बांग्ला भी है जो कि सबसे सुंदर बंग्ला में से एक माना जाता है और आपको बता देते है कि सचिन तेंदुलकर भी कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर थे।

अंजलि तेंदुलकर से सम्बंधित जानकारियाँ

  • अंजलि एक गुजरती परिवार से संबंध रखती है।
  • अंजलि ने 75 भूलभाई देसाई रोड पर आलीशान बांग्ला लिया था जो सबसे सुंदर बंगलों में से एक था।
  • बता दें, अंजलि की माँ एक ब्रिटिश निवासी है और वह एक NGO “अपनालय” चलाती है।
  • अंजलि तेंदुलकर अपने माँ और पिता की इकलौती बेटी है।
  • सचिन तेंदुलकर की बीवी अंजलि तेंदुलकर एक साधारण महिला की तरह जीवन जीती है।
  • अंजलि के परदादा एक अमीर जमीनदार थे और उनके पिता के पास मुंबई के सबसे महंगे रिहायशी इलाके बरेच कैंडी के आस पास भी काफी जायदाद है।
  • उनके परिबार का नेहरू और गाँधी से पुराने संबंध रहे है। वह राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी को छोटे से ही जानती है।
  • अंजलि अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती है और वह कमरे के सामने बहुत लो महसूस करती है।

तो दोस्तों ये थी अंजलि तेंदुलकर के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment