Anveshi Jain Biography in Hindi | अन्वेषी जैन जीवन परिचय

Anveshi Jain Biography in Hindi: अन्वेशी जैन एक इंडियन एक्ट्रेस और एक खूबसूरत मॉडल है। उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम भी किया है। अन्वेशी ALT बालाजी ऑनलाइन श्रृंखला गन्दी बात 2 एवं हूज योर डैडी में उनकी भागेदारी देखी जा चुकी है। इसके साथ वह कई और मूवीज में भी नजर आयी है। बता देते है, अन्वेशी ने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि उनका करियर एक एक्ट्रेस के रूप में निखर कर बाहर आएगा। अन्वेशी ने अपना पहला करियर एक एल्क्ट्रियल इंजीनियर के रूप में शुरू किया था जिसके बाद वह उसे छोड़ एक मॉडल, एक्टर और एक मोटिवेशनल के रूप में सबके सामने निखर कर आयी। चलिए आज हम अन्वेशी जैन से जुडी सभी जानकारी जैसे: उनका जीवन परिचय, अन्वेशी आयु, परिवार, बॉयफ्रेंड, मैरिज और करियर के बारे में बताने जा रहे है।

Anveshi Jain Biography in Hindi
Anveshi Jain Biography in Hindi

अन्वेशी जैन जीवन परिचय, ऐज (Anveshi Jain Bio, Age)

ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि अन्वेशी जैन एक इंडियन टीवी सीरियल की एक्ट्रेस और मॉडल है। उनका जन्म 25 जून 1991 को खुजराहों बुंदेलखंड एमपी भारत में हुआ। इनकी आयु (ऐज) 30 साल है। बता देते है अन्वेशी एक सबसे फेवरेट टीवी एक्ट्रेस और मॉडल है। उनकी वेब श्रृंखला का नाम गन्दी बात 2 है। वह एक होस्ट, मॉडल और मोटिवेशनल स्पीकर भी है। अन्वेशी कई सारे शो को होस्ट भी करती हुई नजर आती है उन्होने अपने जीवन में अब तक 1 हजार से भी ज्यादा शो होस्ट कर दिए है लेकिन उन्हें पहचान साल 2018 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज गन्दी बात 2 से मिली। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोविंग बहुत ही बाद चुकी है। अन्वेशी जैन के इंस्टाग्राम में 3 मिलियन फॉलोवर्स है। वह हाल के कुछ सालों में बहुत ही फेमस है। साल 2020 में गूगल ट्रेंड्स के हिसाब से अन्वेशी जैन गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाली एक्ट्रेस में से एक है।

अन्वेशी जैन के बारे में जानकारी

नाम अन्वेशी जैन
उपनाम अनु
धर्म जैन धर्म
पहचान LT बालाजी वेब सीरीज गन्दी बात 2 और 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च करने वाले एक्ट्रेस
जन्मतिथि 5 जून 1991
आयु 31 साल
जन्मस्थान बुंदेलखंड जिले के खुजराहो शहर (मध्य प्रदेश)
राशि मेष राशि
ऐज 31 साल
शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
आंख का रंग भूरा
बालों का रंग भूरा
राष्ट्रीयता इंडियन
व्यापार टीवी होस्ट, मॉडल, एक्ट्रेस, मोटिवेशनल स्पीकर, डेटिंग कोच और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
भाई/बहन  प्रांजल जैन
बॉयफ्रेंड जानकारी नहीं है
यू ट्यूब चैनल Anveshi jain
पसंदीदा चीजें
खाना डोनट पिज़्ज़ा
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी
शाहरुख़ खान
एक्ट्रेस हेमा मालिनी
प्रीति जिंटा
मूवी ट्वाइलाइट
क्रिकेटर विराट कोहली
रंग सफ़ेद
जगह मुंबई
पेरिस
यू ट्यूबर्स हर्ष बेनीवाल
केरी मिनाटी
होब्बी ट्रैवेलिंग
रीडिंग

अन्वेशी जैन बॉयफ्रेंड और हस्बैंड (Anveshi Jain Boyfriend/Husband)

बता देते है, अन्वेशी जैन के बॉयफ्रेंड या हस्बैंड से जुडी अभी किसी तरह जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही उनके अफेयर की चर्चा की जानकारी दी गयी है। इसी के साथ उनके परिवार की जानकारी भी उपलब्ध नहीं की गयी है। जबभी उनके परिवार की जानकारी हमे मिलेगी हम आपको अपने आर्टिकल के जरिए सूचित कर देंगे। Anveshi Jain हाल फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही है

पढाई और शैक्षिणिक योग्यता (Anveshi Jain Education And Qualification)

अन्वेशी जैन की पहले की पढाई की जानकारी उपलब्ध नहीं की गयी है। इसी के साथ उन्होंने अपनी हायर स्टडीज ग्रेजुएशन (इलेक्ट्रिक्ल पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनिरिंग) राजीव गाँधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी भोपाल से की है।

anveshi jain

अन्वेशी जैन की दिखावट

अन्वेशी जैन को अपनी फिटनेस का बहुत ही ध्यान रहता है। वह अपनी ख़ूबसूरती और फिगर बनाने के लिए जिम भी जाती है। उनकी लम्बाई 5’6 इंच यानी 168 सेमी है और उनका वजन 55 किलो है। अन्वेशी अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए अपने हेल्थ को लेकर बहुत ही जागरूक है। वह हमेशा अपने फिजिकल ग्लैमर के बारे में चर्चे में रहती है। इसी के साथ वह हमेशा रोज एक्सरसाइज भी करती है।

anveshi jain magzine pic

अन्वेशी जैन सोशल मीडिया (Anveshi Jain social Media)

अन्वेशी जैन सोशल मीडिया में काफी चर्चित है। उनकी बहुत ही तगड़ी फैन फोल्लोविंग है। उनके यू ट्यूब पर करीब 1 लाख 20 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इसी के साथ इंस्टाग्राम में उनके 4 मिलियन फोल्लोवेर है।

फेसबुक अकाउंटAnveshi jain
इंस्टाग्राम अकाउंटanveshi25
ईमेल आईडी[email protected]
यू ट्यूब अकाउंट Anveshi jain
ट्विटर अकाउंटanveshijain

Also Read:-

अन्वेशी जैन की हाइट, वेट और बॉडी मेज़रमेंट

हाइट फीट- 5’6 इंच
मीटर में – 1.70 मीटर
सेंटीमीटर में – 170 सेमी
वेट केजी : 58 किलो
पाउंड में : 132 पाउंड
फिगर 36-30-34
आँखों का रंग ब्राउन (भूरा)
बालों का रंग ब्राउन (भूरा)

अन्वेशी जैन करियर/प्रोफेशन (Anveshi Jain Carrier/Profession)

अन्वेशी एक बहुत ही प्रोफेशनल मोटिवेशन स्पीकर हैऔर उन्होंने पहले भी कई जरुरी बिज़नेस एंटरप्राइज के लिए प्रोग्राम आयोजित किया है। उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ उनकी वेब सीरीज “गंदी बात 2 से हुआ। जिसके बाद उन्होंने जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। गन्दी बात 2 में उन्होंने एक समलैंगिक (गे) महिला नीता का रोल प्ले किया है।

अन्वेशी ने अपने करियर की शुरुवात इंदौर की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के रूप में की। जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने आप को एक सक्सेसफुल बिज़नेस मैन के रूप में डिस्प्ले किया लेकिन कुछ टाइम बाद उन्होंने इस पोस्ट से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। इसके बाद अन्वेशी ने अपने परिवार को बिना बताएं मुंबई में अपना कदम रख लिया। मुंबई आने के बाद वह फिल्म बिज़नेस में सफल होने का सफर उनके लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल था।

अन्वेशी जैन मूवीज एंड वेब सीरीज लिस्ट

  1. ZEE फिल्म (गुजराती): डायरेक्टर मयूर कचड़िया की फिल्म G 2020 गुजरती लैंग्वेज में बनायीं गयी एक मूवी है। इस फिल्म में आपको अन्वेशी जैन, अभिमन्यु सिंह और चिराग जानी तीनो में लीड में थे। इस मूवी में आपको दमदार एक्शन देखने को मिला होगा। इस मूवी में अन्वेशी ने ACP सम्राट की पत्नी का रोल प्ले किया। मूवी में अभिमन्यु एक शराब माफिया का रोल निभा रहे थे।
  2. BOSS : बाप ऑफ़ सोशल सर्विस (वेब सीरीज) में करण सिंह ग्रोवर और सागरिका घाटके ने मुख्य रोल निभाया है। इसी के साथ इस मूवी में अन्वेशी जैन, गौरव गेरा, अयाज खान, तरुण महिलानी और दलजीत कौर नजर आएंगे। यह शो एक्शन, ड्रामा, और रोमांस भरा है। इस सीरीज में टोटल 10 एपिसोड है।
  3. गन्दी बात 2 : इस वेब सीरीज को देखने का लोगों पर अलग ही क्रेज है। एकता कपूर की इस वेब सीरीज के पिछले तीन पार्ट बहुत ही बोल्ड थे। वेब सीरीज गन्दी बात का चौथा पार्ट बहुत ही बोल्ड होने की वजह से काफी चर्चा में रहा। इस सीरीज के सारे पार्ट्स लोगों को बहुत ही पसंद आये। गंदी बात 2 वेब सीरीज में अन्वेशी की हॉटनेस देखने को मिली है।

अन्वेशी जैन कुल संपत्ति (Anveshi Jain Net Worth)

कुल संपत्ति 5 करोड़ रुपये
फीस 30 से 50 प्रति सीरीज , 3 लाख प्रति एपिसोड

Anveshi Jain से जुडी जानकारी (Anveshi Jain Facts)

  • अन्वेशी जैन का जन्म और पालन-पोषण एमपी के बुंदेलखंड में एक मिडिल फॅमिली में हुआ।
  • वह एक भारतीय टीवी होस्ट, मॉडल, एक्ट्रेस, मोटिवेशनल स्पीकर, डेटिंग कोच और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
  • अन्वेशी ने अपनी ग्रेजुएशन (इलेक्ट्रिक्ल पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनिरिंग) राजीव गाँधी टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी भोपाल से किया।
  • अन्वेशी जैन ने कई कॉर्पोरेट इवेंट्स, शादियों, कैंपस इवेंट्स, धार्मिक फंक्शन, चैरिटी इवेंट्स और प्राइवेट पार्टियों को होस्ट किया है।
  • इसी के साथ उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट र प्रमोशनल अपीयरेंस को किया है।
  • अन्वेशी एक मोटिवेशनल स्पीकर है और रिलेशनशिप से जुड़े टॉपिक्स पर बात करती है
  • उन्होंने Make in India’ और ‘IFA Berlin’ जैसे बड़े प्रोग्राम को होस्ट भी किया है।
  • Anveshi Jain को घड़ियों व जेवेल्लरी को इकठ्ठा करने का बहुत ही इंटरेस्ट है। Anveshi-Jains-collection-of-wristwatches-and-statement-jewellery
  • इसी के साथ उन्हें फ़ोर्ब्स मैगज़ीन में इंडिया की सबसे पावरफुल वीमेन की लिस्ट में शामिल होने का सपना है।
  • अन्वेशी जैन के पास कई सारे टैलेंट्स है इसी के साथ वह एक बहुत ही अच्छी सिंगर है और उन्होंने कई प्रोग्राम भी किये है।
  • साल 2019 में उन्हें दो केटेगरी जैसे: सोशल इन्फुलेंसर ऑफ़ द ईयर और पर्सन ऑफ़ द ईयर में दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड में जीता।
  • जानकारी के लिए बता दें, अन्वेशी जैन को कई पार्टी और इवेंट्स में एलकोहॉल का सेवन करते हुए देखा जा चुका है।
  • अन्वेशी सोशल मीडिया पर अपने बोल्डनेस पिक्स को लेकर हमेसा सुर्खियों में बनी रहती है।
  • उन्हें कई सारे मैगज़ीन के कवर पेज पर प्रिंट किया गया है।

तो दोस्तों ये थी अन्वेशी जैन के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment