अर्पिता मुखर्जी जीवन परिचय, करियर, परिवार, स्कैम न्यूज़

अर्पिता मुखर्जी जीवन परिचय : कौन है अर्पिता मुखर्जी, जिनका जिक्र हर तरफ हो रहा है, आखिर कौन है वो रहस्य्मयी महिला, जिनके घर और बाथरूम से 29 करोड़ रूपये कैश में मिले हैं। तो दोस्तों आज हम आपके लिए लायें हैं अर्पिता मुखर्जी के बारे में जानकारी आज हम इस लेख में अर्पिता मुखर्जी से जुडी कई बाते जानेंगे की वो कौन हैं कहाँ की हैं और क्या करती थी, वर्तमान समय में क्या करती हैं, और कहाँ रहती हैं। उनके शुरूआती जीवन से लेकर आज की कहानी की उनके पास इतने सारे पैसे कैसे आये इससे जुडी सारी जानकारी आज यहाँ हम जानने वाले हैं। तो चलिए बिना देर किये जानते हैं।

अर्पिता मुखर्जी जीवन परिचय, करियर, परिवार, स्कैम न्यूज़
अर्पिता मुखर्जी जीवन परिचय, करियर, परिवार, स्कैम न्यूज़

कौन है अर्पिता मुखर्जी

वैसे तो दोस्तों अर्पिता मुखर्जी कोलकात्ता शहर पश्चिम बंगाल की हैं। वो कोलकात्ता की बेलघोरिया उपनगर के एक मिडिल क्लास फैमिली से है। जो कि एक मॉडल भी हैं, और अभिनेत्री भी हैं, जिन्होंने कुछ तमिल,बंगाली, और उड़िया फिल्मों में छोटा मोटा रोल करती थी। अर्पिता अपने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग करती थी। बाद में उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी शादी हो गई। इसके बाद अर्पिता ने कुछ बंगाली फिल्मों और तमिल ओड़िआ फिल्मों में अपनी किस्मत का तारा चमकना चाहा। लेकिन यहाँ उन्हें कुछ ज्यादा सफलता न मिली। इसके साथ ही अर्पिता ने टीवी के विज्ञापनों (ads) में भी काम किया और नेल आर्टिस्ट के रूप में भी काम किया। और हाल फिलहाल में अर्पिता मुखर्जी ममता बनर्जी सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जा रही हैं।

लाइमलाइट में कैसे आई अर्पिता मुखर्जी (Scam)

पश्चिम बंगाल की महिला अभिनेत्री और मॉडल अर्पिता मुखर्जी की दिनो दिन होती तरक्की को देखकर लोग तो चौंक ही रहे थे लेकिन, इस तरह से अचानक से तरक्की करने वालो पर सरकार और ED की भी खास नजर रहती है जिसके चलते, SSC स्कैम के चलते अर्पिता मुखर्जी ईडी के घिरावे में आ गई। अर्पिता के घर से पिछले हफ्ते लगभग 29 करोड़ रूपये नगद में मिले, जिसके बाद से वो लाइमलाइट में सुर्खियाँ बटोर रही थी कि ये सब होने के कुछ दिन बाद बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले (scam)मामले में इनको गिरफ्तार कर दिया गया है।

अर्पिता मुखर्जी के घर से 29 करोड़ से ज्यादा पैसों के साथ ही 79 लाख तक के सोने के गहने और 54 लाख के करीब की विदेशी करेंसी और 20-22 मोबाइल फ़ोन प्राप्त हुए हैं। और साथ ही उनको पश्चिम बंगाल के वाणिज्य व उद्योग मंत्री की करीबी भी बताया जा रहा है। इन्ही सब वजहों से वह लाइम लाइट में छाई हुई हैं।

कौन है पार्थ चटर्जी?

पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव हैं साथ ही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के पद पर हैं, वो लगातार 5 बार विधायक बन चुके हैं। साथ ही वे पूर्व शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। आपको बता दें पार्थ चटर्जी ससंसदीय कार्य मंत्रालय विभाग को भी संभालते हैं। इससे पहले पार्थ चटर्जी सन् 2006 से लेकर 2016 तक विपक्ष पार्टी के नेता थे। साथ ही पार्थ चटर्जी कोलकाता में नकतला उदयन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हैं। जो की कोलकाता में सबसे बड़ी दुर्गा पूजा समितियों में से एक है। साल 2019-20 में अर्पिता नकतला उदयन संघ के प्रचार अभियानों का मुख्य चेहरा थी। माना जा रहा है कि यहीं से पार्थ चटर्जी और अर्पिता करीबी बने और ये भी कहा जा रहा है

नाम अर्पिता मुखर्जी
उम्र 38
जन्म तिथि 28 जनवरी, 1994
होमटाउन कोलकाता
अभी का निवास स्थान टॉलीगंज, कोलकाता
काम मॉडल, अभिनेत्री, नेल आर्टिस्ट, सामजिक प्रभावक
वजन 53kg
लम्बाई 5 फुट 5 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
फिल्में पार्टनर 2008
मामा भांजे 2009
हॉबी म्यूजिक सुनना

नहीं की थी सरकारी नौकरी

अर्पिता के पिता जी की जब मृत्यु हुई थी तो उस वक़्त वो केंद्र सरकार की नौकरी पर थे। लेकिन उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद अर्पिता को यह नौकरी दी जानी थी। जब अर्पिता के सामने नौकरी की बात आई थी, तो अर्पिता ने नौकरी करने के लिए ना कह दिया और फ़िल्मी क्षेत्र और मॉडलिंग का ही चुनाव किया। जबकि अर्पिता के घर में एक छोटी बहन भी थी लेकिन उम्र कम होने के कारण उसको यह नौकरी नहीं दी जा सकती थी। फिलहाल अर्पिता के परिवार में उसकी माता हैं, और बहन जिसकी की शादी हो चुकी है।

मॉडलिंग और फिल्म से लेकर नेल आर्टिस्ट तक का सफर

अर्पिता मुखर्जी ने अपने कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अर्पिता के पिता की मौत के बाद अर्पिता का मॉडलिंग का सफर यही खत्म हो गया। इसके बाद अर्पिता की शादी किसी व्यवसायी से करवा दी गई थी। हालाँकि उनकी शादी के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है। शादी के कुछ समय बाद अर्पिता वापस कोलकाता आ गई थी। और फिर अर्पिता ने अपनी क़िस्मत को बंगाली फिल्मों में आजमाना चाहा, कुछ बंगाली फिल्मों में काम करने पर भी सफलता न मिलने पर अर्पिता ने ओड़िया और तमिल फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जबकि उनको टॉलीवुड फिल्मों से भी कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली। इसी बात को लेकर उनको काम देने वाले निर्देशक एवं निर्माता अनूप सेनगुप्ता भी हैरत में थे की आखिर एक साइड रोल करने वाली अभिनेत्री के पास इतना ज्यादा धन कहाँ से आ गया।

अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों रूपये बरामद होने के बाद उनको अपनी फिल्म में काम देने वाले निर्देशक और निर्माता भी हैरान हो गए की आखिर जो अभिनेत्री सेकेंड हीरोइन के रूप में काम करती थी उसके पास अचानक से इतनी दौलत कहाँ से आ गई। उनका कहना है, कि अर्पिता का भी एक आधारण सा बैकग्राउंड था। साथ ही वो सेकेंड हेंड कार चलाया करती थी।

बनी नेल आर्ट शोरूम की मालकिन

अर्पिता मॉडलिंग और एक्टिंग में तो अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन इस क्षेत्र में उनको कुछ ख़ास सफलता न मिल पाई। इसके अलावा अर्पिता ने अपने खुद के कुछ नेल आर्ट शोरूम भी खोले। अर्पिता एक नेल आर्टिस्ट का काम भी करती हैं। अर्पिता ने लेक व्यू, बैरकपुर और पटुली में अलग-अलग तीन नेल आर्ट शोरूम खोले। और साथ ही वो फिल्मों में रोल किया करती थी। अपनी फिल्मी जीवन में अर्पिता मुखर्जी ने प्रोसेनजीत चटर्जी, जीत जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ फिल्मों में काम किया। और इसके आलावा अर्पिता ने बीजेपी की कोलकाता जिला अध्यक्ष संघमित्रा चौधरी की एक 2 फीचर फिल्मों में भी काम किया था।

अर्पिता मुखर्जी का ED को दिया गया बयान

अर्पिता मुखर्जी को ईडी के हिरासत में लेने के बाद से अर्पिता के कुछ बयान सामने आये हैं।

बयान 1 – अर्पिता मुखर्जी ने उनके घर में पैसे मिलने की बात पर बयान दिया की – पार्थ चटर्जी ने उनके घर को ATM बना दिया था।

बयान 2 – अर्पिता का कहना है, कि पैसा नीचे से ऊपर तक जाता था।

SSC Scam – एसएससी स्कैम वाले मामले में ईडी ने क्लैम किया है कि अर्पिता का कहना है की ”मुझे मेरे ही घर में जाने की परमिशन नहीं थी”

कहा जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी के घर में बाथरूम से भी पैसे मिले हैं। तो दोस्तों ये थी अर्पिता मुखर्जी के जीवन से जुडी कुछ बातें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। इस स्कैम से जुडी और कोई जानकारी प्राप्त होती है तो आपको इस लेख द्वारा भी जानकारी प्रदान की जायेगी।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment