Arya (Jamshad Cethirakath) Biography in Hindi | आर्य (अभिनेता) जीवन परिचय

Arya Biography in Hindi : दोस्तों दक्षिण भारत की कई हिट फिल्मों के अभिनेताओं को तो हम सभी जानते हैं, जैसे नागार्जुन, प्रभास, धनुष, अल्लू अर्जुन,रामचरण, सूर्या, जूनियर NTR, विजय, विजय देवेरकोंडा इन सभी को तो हम लगभग एक ही नजर में पहचान जायेंगे। लेकिन दोस्तों क्या आपने आर्य (Arya) को जानते हैं। यदि नहीं तो आपको आज हम आर्य के जीवन से जुडी जानकारी इस लेख में आपके साथ साझा करने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आर्य इनका स्टेज नेम हैं और इनका वास्तविक नाम जमशाद सेथिरकथ (Jamshad Cethirakath) है, लेकिन ये अपने स्टेज नेम से प्रसिद्ध हैं। बता दें आर्य भारतीय अभिनेता हैं, जो की ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम करते हैं। आर्य ने तेलगु, कन्नड़, मलयालम फिल्म प्रोडक्शन का काम किया है, और यह निर्माता भी हैं। तो चलिए और ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं इनके बारे में।

Arya(Jamshad Cethirakath) Biography in Hindi | आर्य (अभिनेता) जीवन परिचय

आर्य का जीवन परिचय (Jamshad Cethirakath Aka Arya Biography)

आर्य का जन्म 11 दिसंबर 1980 को केरला के त्रिकरीपुर, में हुआ। आर्य ने अपनी स्कूली शिक्षा SBOA मैट्रिक्यूलेशन एंड हायर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की और इसके बाद आगे की पढाई आर्य ने क्रेसेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वंदलूर से पूरी की और इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने से पहले आर्य भारतीय वायुसेना में पायलट बनना चाहते थे लेकिन, उनके पिता इस बात से काफी ज्यादा डर गए थे, और उन्होंने आर्य को कोई भी काम करने से पहले वो अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा पूर्ण कर लें। लेकिन बाद में इन्होने फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू किया।

साल 2015 में आर्य ने स्वीडन में आयोजित मोटाला साइकल रेस में हिस्सा लिया और इस रेस में यह जीत गए।

वास्तविक नाम जमशाद सेथिरकत
उपनाम जैमी
प्रसिद्ध नाम (मंचीय नाम)आर्य
पेशा अभिनेता, फिल्म निर्माता

शारीरिक बनावट

लम्बाई 5 फीट 9 इंच
वजन 75 kg
बालों का रंग काला
आँखों का रंग भूरा

व्यक्तिगत जीवन (Arya Personal Life)

जान की तारीख 11 दिसंबर 1980
उम्र 41 वर्ष 2022 के अनुसार
जन्मस्थान त्रिकारीपुर, कासरगोड, केरल भारत
राशि धनु
नागरिकता भारतीय
गृहनगर चेन्नई तमिलनाडु
स्कूल SBOA मैट्रिक्यूलेशन एंड हायर सेकंडरी स्कूल, चेन्नई
कॉलेज/यूनिवर्सिटी क्रेसेंट इंजीनियरिंग कॉलेज वंदलूर (B.S. Abdur Rahman Crescent Institute of Science and Technology)
शैक्षिक योग्यता कंप्यूटर साइंस से बीटेक
शौक/रुचियाँ साइकिल चलाना
मजहब इस्लाम (परिवर्तित)

आर्य का परिवार (Arya Family)

आर्य के परिवार में उनके माता-पिता और 2 भाई हैं। आर्या के पिता का नाम उमर सिथिरकथ है, जो की पूर्व फुटबॉलर रह चुके हैं, और एक रेस्टोरेंट के मालिक भी रह चुके हैं, वहीं आर्या की माता जमीला सिथिरकथ एक गृहणी हैं। और इनके परिवार में इनके 2 और भाई हैं। और इनके छोटे भाई सत्या एक तमिल अभिनेता हैं सत्य ने 34 फिल्मों में काम किया जिसके बाद भी इनको कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। और आर्य के दूसरे भाई रज्जी फ़िल्मी दुनिया से दूर ही रहते हैं। और आर्य और उनके भाई सत्या ने यह भी कहा है कि वह और आर्य भाइयों जैसे बहुत ज्यादा करीबी नहीं हैं।

पिताजी का नाम उमर सेथिरकथ (पूर्व फुटबॉलर, रेस्टोरेंट के मालिक)
माता का नाम जमीला सेथिरकथ
भाई सत्या सेथिरकथ, रजी सेथिरकथ
बहन ज्ञात नहीं

Also Check:-

आर्य की पसंदीदा चीज़ें

दोस्तों अगर बात करें आर्या की पसंद-नापसंद की तो आर्य को कई सारी चीज़ें और कई लोग पसंद हैं जिनमे से कुछ यहाँ पर बताये जा रहे हैं। जैसे आर्या का पसंदीदा खाना बिरियानी है। तो वहीँ आर्य को खेलों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा पसंद है। यहाँ तक की आर्य खुद भी क्रिकेट खेलते हैं, और आर्या सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में चेन्नई रहिनोस (Chennai Rhinos) के कप्तान भी रह चुके हैं। और आर्य को साईकिल चलाने का शौक है। आर्य को अभिनेताओं में भारतीय फिल्म निर्माता, प्लेबैक सिंगर कमल हासन और चीन मूल के अभिनेता जैकी चैन इनके पसंदीदा हैं। और बात करें इनकी पसंदीदा अभिनेत्रियों की तो इसमें काजोल, नयनतारा, तृषा आती हैं, और आर्य के पसंदीदा निर्देशक विष्णुवर्धन हैं।

पसंदीदा अभिनेता कमल हासन और जैकी चैन
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल, तृषा, नयनतारा
पसंदीदा फिल्में जैकी चैन की फिल्में
पसंदीदा निर्देशक विष्णुवर्धन
पसंदीदा टीवी शो Game of Thrones, House of Cards (American TV Series)
पसंदीदा फैशन डिजाइनर रोहित बाल तरुण तहिलियानी
पसंदीदा परफ्यूम (इत्र)क्रीड (Creed), जो मालोन (Jo Malone) अलाइव (Alive)
पसंदीदा खेल फुटबॉल
पसंदीदा खाना बिरियानी
पसंदीदा रेस्टोरेंट लेदर बार चेन्नई में (Leather Bar), पाशा (Pasha)
पसंदीदा गंतव्य केरल

वैवाहिक जीवन/प्रेम संबंध

बात करें आर्या के वैवाहिक जीवन या उनकी गर्लफ्रेंड की तो वर्तमान समय में तो आर्या विवाहित हैं और उनकी पत्नी का नाम सायशा सहगल है। वो भी दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करती हैं। सायशा ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया हैं। साल 2016 में सायशा ने अजय देवगन के निर्देशन में निर्मित शिवाय फिल्म में काम किया था। और सायशा ने तमिल-तेलगु में कई फिल्में की हैं। और बात करें इनकी किसी प्रेमी या गर्लफ्रेंड की तो इनकी पहले भी गर्लफ्रेंड रह चुकी और वो थी नयनतारा थी, नयनतारा भी दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री है।

Arya(Jamshad Cethirakath) Biography in Hindi | आर्य (अभिनेता) जीवन परिचय
प्रेम संबंध Ex नयनतारा (अभिनेत्री)Arya(Jamshad Cethirakath) Biography in Hindi | आर्य (अभिनेता) जीवन परिचय
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम सायशा सहगल
शादी की तारीख 10 मार्च 2019
बच्चे (एक बेटी)अरियाना
जन्म की तिथि 23 जुलाई 2021

आर्य का फ़िल्मी करियर

हालाँकि अपने कॉलेज के दौरान आर्य भारतीय वायुसेना में पायलट बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता के मना करने के बाद जब वो इंजीनियरिंग कर रहे थे, तो उस वक़्त उनके ही बैज से दूसरा लड़का श्रीकांत (अभिनेता) एक्टिंग और फ़िल्मी दुनिया में अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने के दिन रात मेहनत करते देख आर्य का आकर्षण भी अभिनय की और बढ़ गया। और फिर आर्य की मुलाकात सिनेमेटोग्राफर/निर्देशक जीवा से हुई, इसके बाद आर्य के जीवन में बदलाव आया। निर्देशक जीवा ने 2003 में उल्लाम केतुकुमा फिल्म के लिए साइन किया था। आर्य ने 2009 में आई Naan Kadaval में एक अघोरी का रोल किया था।

आर्य ने फिल्मों में तो काम किया ही इसके साथ ही उन्होंने एक इंजीनियर के रूप में भी काम किया है।

आर्य के जीवन से जुडी कुछ बातें

  • फिल्म निर्देशक जीवा ने ही जमशाद का नाम आर्य रखा था।
  • दक्षिण फिल्म क्षेत्र में आर्य प्लेबॉय के नाम से मशहूर हैं।
  • आर्य चेन्नई में अन्ना नगर में बने एक रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं, जिसका नाम द शो पीपल है।
  • आर्य ने साल 2015 में अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दौड़ में हिस्सा लिया था और इसमें उनको जीत भी मिली थी।
  • आर्य साउथ इंडियन एक्टर होने के साथ ही साथ फिलोम को निर्देशित भी करते हैं।
  • और इनका एक प्रोडक्शन कम्पनी भी है

कुल सम्पति/वेतन (Arya Net Worth)

वेतन 6-7 करोड़/फिल्म
Net Worth ज्ञात नहीं
आर्थिक स्थिति अमीर
Photo of author

Leave a Comment