Atal Pension Yojana : केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकारें दोनों ही देश के नागरिकों के लिए तरह-तरह की योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसे ही एक योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम अटल पेंशन योजना है। इस योजना के तहत नागरिकों को वृद्धावस्था में सामाजिक व आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पेंशन प्रदान की जाएगी। योजना का आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 साल या उसे ऊपर होनी चाहिए। देश के जो भी नागरिक Atal Pension Yojana 2023 का आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते है वह अपने मोबाइल व कंप्यूटर की मदद से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

चलिए आज हम आपको योजना से जुडी सभी तरह की जानकारी जैसे: अटल पेंशन योजना ऑनलाइन 2023 का आवेदन कैसे करें, APY से मिलने वाले लाभ, पात्रता, दस्तावेज, Atal Pension Yojana Online Apply, APY form download,अटल पेंशन योजना Chart आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अटल पेंशन योजना को साल 2015 में शुरू किया गया है। इस योजना के तहत आवेदक को वृद्धावस्था में 60 साल के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदक को 18 से 40 साल की आयु तक हर महीने निवेश करना होगा। आवेदक द्वारा निवेश (इन्वेस्ट) की गयी राशि के हिसाब से 1 हजार से लेकर 5 हजार तक की पेंशन लाभार्थी को प्रतिमाह प्रदान की जाएगी। आवेदक को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक है।
अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन से नागरिक वृद्धावस्था में अपनी जरूरत की चीजे या दुर्घटना व बिमारियों में होने वाले खर्चे को दे सकेंगे और उन्हें आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही अगर किसी आवेदक की रिटायरमेंट से पहले मौत हो जाता है तो पेंशन राशि नॉमिनी को प्रदान कर दी जाएगी।
योजना | अटल पेंशन योजना |
साल | 2023 |
के द्वारा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
आवेदन मोड | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों |
लाभ लेने वाले | देश के नागरिक |
उद्देश्य | वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.npscra.nsdl.co.in |
अटल पेंशन योजना को शुरु करने का उदेश्य
अटल पेंशन योजना को शुरू करने का उदेश्य देश के असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे नागरिकों को 60 साल पूरे होने पर बुढ़ापे में सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान केने के लिए पेंशन का लाभ देना है। ये तो आप सभी जानते ही है कि देश में कई ऐसे नागरिक है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है और उन्हें बुढ़ापे में होने वाली दुर्घटना और बिमारियों के लिए होने वाली खर्चों पर किसी और पर निर्भर रहना पड़ता है या जो भी अपना खुद भरण-पोषण करने में असमर्थ है उनके लिए सरकार ने यह योजना जारी की है। जिसके तहत उन्हें निर्धारित आयु के अनुसार कम निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद हर महीने 5 हजार रुपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी। जिसके बाद उन्हें किसी पर भी निर्भर नहीं रहना होगा।
Atal Pension Yojana से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं
हम आपको अटल पेंशन योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं की जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।
- योजना के अंतर्गत जिन आवेदकों की आयु 18 से 40 साल है वह इसमें इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
- अटल पेंशन योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रों के नागरिको को उनके रिटायरमेंट के बाद प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना का लक्ष्य नागरिकों को बुढ़ापे में सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
- योजना के तहत लाभार्थी को उनके द्वारा किये गए निवेश के अनुसार 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपये की पेंशन प्रदान करना है।
- इसी के साथ Atal Pension योजना के तहत अगर किसी आवेदक की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो इससे में उसके द्वारा बनाये गए नॉमिनी को पेंशन का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- योजना के तहत आवेदक के खाते में पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
- आवेदक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके पेंशन योजना का लाभ ले सकते है।
- अटल पेंशन योजना के तहत इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत 80 सीसीडी में टैक्स की छूट प्रदान की जाएगी।
- आवेदक योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है।
- आवेदक योजना के तहत बुढ़ापे में पेंशन का लाभ बन सकेंगे इसी के साथ किसी तरह की दुर्घटना और बिमारियों होने पर खुद का खर्चा उठा पाएंगे।
APY में इन्वेस्ट किये गए पैसे पहले निकालने का कारण
जैसा की हमने आपको बताया है कि अटल पेंशन योजना का लाभ लाभार्थी के 60 साल की उम्र के बाद प्रदान किया जाता है। आपको अपनी आयु के अनुसार हर महीने इसमें निर्धारित की गयी राशि को जमा करते रहना है। पर अगर किसी को भी किसी कारण यह पैसे निकालने पड़ जाएँ तो वह इन कारणों से भी पैसे निकाल सकते है।
- गंभीर बीमारी होने पर : अगर की भी नागरिक को बहुत ही गंभीर बीमारी है और उन्हें पैसे की जरूरत है और वह अटल पेंशन में इन्वेस्ट नहीं कर पा रहे है और उन्हें पैसों की बहुत जरूरत है तो ऐसी स्थिति में वह योजना के तहत पैसे निकाल सकते है। जानकारी के लिए बता दें, APY के तहत अगर आप निर्धारित की गयी अवधि से पहले पैसे निकालते है तो आपको सरकार की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज प्रदान नहीं किया जायेगा।
- दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर : यदि किसी योजना धारक की मृत्यु 60 साल से पहले किसी बीमारी या दुर्घटना से होती है तो ऐसे में आवेदक के द्वारा बनाये नॉमिनी को निर्धारित की गयी अवधि से पहले इन्वेस्ट किये गए पैसे प्रदान कर दिए जाते है।
अकाउंट डिफ़ॉल्ट होने पर निर्धारित किया शुल्क (पेनल्टी)
अटल पेंशन योजना के तहत नागरिक को अपनी आयु के हिसाब से एक निर्धारित राशि जमा करनी होती है। अगर कोई भी आवेदक निर्धारित की गयी जमा राशि को समय पर जमा नहीं करते तो उन्हें कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा।
100 रुपये इन्वेस्ट करे वालों को | 1 रुपये का शुल्क |
101 से 500 रुपये इन्वेस्ट करे वालों को | 2 रुपये का शुल्क |
501 से 1000 रुपये इन्वेस्ट करे वालों को | 3 रुपये का शुल्क |
1001 रुपये इन्वेस्ट करे वालों को | 10 रुपये का शुल्क |
Atal Pension Yojana Chart की जानकारी
आयु | कितने साल तक का योगदान | महीने में इतने रुपये जमा करने पर 1000 रूपये पेंशन | महीने में इतने रुपये जमा करने पर 2000 रूपये पेंशन | महीने में इतने रुपये जमा करने पर 3000 रूपये पेंशन | महीने में इतने रुपये जमा करने पर 4000 रूपये पेंशन | महीने में इतने रुपये जमा करने पर 5000 रूपये पेंशन |
18 साल में निवेश करने पर | 42 साल तक इन्वेस्ट | 42 रुपये जमा करने पर | 84 रुपये जमा करने पर | 126 रुपये जमा करने पर | 168 रुपये जमा करने पर | 210 रुपये जमा करने पर |
19 साल में निवेश करने पर | 41 साल तक इन्वेस्ट | 46 रुपये जमा करने पर | 92 रुपये जमा करने पर | 138 रुपये जमा करने पर | 183 रुपये जमा करने पर | 224 रुपये जमा करने पर |
20 साल में निवेश करने पर | 40 साल तक इन्वेस्ट | 50 रुपये जमा करने पर | 100 रुपये जमा करने पर | 150 रुपये जमा करने पर | 198 रुपये जमा करने पर | 248 रुपये जमा करने पर |
21 साल में निवेश करने पर | 39 साल तक इन्वेस्ट | 54 रुपये जमा करने पर | 108 रुपये जमा करने पर | 162 रुपये जमा करने पर | 215 रुपये जमा करने पर | 269 रुपये जमा करने पर |
22 साल में निवेश करने पर | 38 साल तक इन्वेस्ट | 59 रुपये जमा करने पर | 117 रुपये जमा करने पर | 177 रुपये जमा करने पर | 234 रुपये जमा करने पर | 292 रुपये जमा करने पर |
23 साल में निवेश करने पर | 37 साल तक इन्वेस्ट | 64 रुपये जमा करने पर | 127 रुपये जमा करने पर | 192 रुपये जमा करने पर | 254 रुपये जमा करने पर | 318 रुपये जमा करने पर |
24 साल में निवेश करने पर | 36 साल तक इन्वेस्ट | 70 रुपये जमा करने पर | 139 रुपये जमा करने पर | 208 रुपये जमा करने पर | 277 रुपये जमा करने पर | 346 रुपये जमा करने पर |
25 साल में निवेश करने पर | 35 साल तक इन्वेस्ट | 76 रुपये जमा करने पर | 151 रुपये जमा करने पर | 226 रुपये जमा करने पर | 301 रुपये जमा करने पर | 376 रुपये जमा करने पर |
26 साल में निवेश करने पर | 34 साल तक इन्वेस्ट | 82 रुपये जमा करने पर | 164 रुपये जमा करने पर | 246 रुपये जमा करने पर | 327 रुपये जमा करने पर | 409 रुपये जमा करने पर |
27 साल में निवेश करने पर | 33 साल तक इन्वेस्ट | 90 रुपये जमा करने पर | 178 रुपये जमा करने पर | 268 रुपये जमा करने पर | 356 रुपये जमा करने पर | 446 रुपये जमा करने पर |
28 साल में निवेश करने पर | 32 साल तक इन्वेस्ट | 97 रुपये जमा करने पर | 194 रुपये जमा करने पर | 292 रुपये जमा करने पर | 388 रुपये जमा करने पर | 485 रुपये जमा करने पर |
29 साल में निवेश करने पर | 31 साल तक इन्वेस्ट | 106 रुपये जमा करने पर | 212 रुपये जमा करने पर | 318 रुपये जमा करने पर | 423 रुपये जमा करने पर | 529 रुपये जमा करने पर |
30 साल में निवेश करने पर | 30 साल तक इन्वेस्ट | 116 रुपये जमा करने पर | 231 रुपये जमा करने पर | 347 रुपये जमा करने पर | 462 रुपये जमा करने पर | 577 रुपये जमा करने पर |
31 साल में निवेश करने पर | 29 साल तक इन्वेस्ट | 126 रुपये जमा करने पर | 252 रुपये जमा करने पर | 379 रुपये जमा करने पर | 504 रुपये जमा करने पर | 630 रुपये जमा करने पर |
32 साल में निवेश करने पर | 28 साल तक इन्वेस्ट | 138 रुपये जमा करने पर | 276 रुपये जमा करने पर | 414 रुपये जमा करने पर | 551 रुपये जमा करने पर | 689 रुपये जमा करने पर |
33 साल में निवेश करने पर | 27 साल तक इन्वेस्ट | 151 रुपये जमा करने पर | 302 रुपये जमा करने पर | 453 रुपये जमा करने पर | 602 रुपये जमा करने पर | 752 रुपये जमा करने पर |
34 साल में निवेश करने पर | 26 साल तक इन्वेस्ट | 165 रुपये जमा करने पर | 330 रुपये जमा करने पर | 495 रुपये जमा करने पर | 659 रुपये जमा करने पर | 824 रुपये जमा करने पर |
35 साल में निवेश करने पर | 25 साल तक इन्वेस्ट | 181 रुपये जमा करने पर | 362 रुपये जमा करने पर | 543 रुपये जमा करने पर | 722 रुपये जमा करने पर | 902 रुपये जमा करने पर |
36 साल में निवेश करने पर | 24 साल तक इन्वेस्ट | 198 रुपये जमा करने पर | 396 रुपये जमा करने पर | 594 रुपये जमा करने पर | 792 रुपये जमा करने पर | 990 रुपये जमा करने पर |
37 साल में निवेश करने पर | 23 साल तक इन्वेस्ट | 218 रुपये जमा करने पर | 436 रुपये जमा करने पर | 654 रुपये जमा करने पर | 870 रुपये जमा करने पर | 1087 रुपये जमा करने पर |
38 साल में निवेश करने पर | 22 साल तक इन्वेस्ट | 240 रुपये जमा करने पर | 480 रुपये जमा करने पर | 720 रुपये जमा करने पर | 957 रुपये जमा करने पर | 1196 रुपये जमा करने पर |
39 साल में निवेश करने पर | 21 साल तक इन्वेस्ट | 264 रुपये जमा करने पर | 528 रुपये जमा करने पर | 792 रुपये जमा करने पर | 1054 रुपये जमा करने पर | 1318 रुपये जमा करने पर |
40 साल में निवेश करने पर | 20 साल तक इन्वेस्ट | 291 रुपये जमा करने पर | 582 रुपये जमा करने पर | 873 रुपये जमा करने पर | 1164 रुपये जमा करने पर | 1454 रुपये जमा करने पर |
अटल पेंशन योजना हेतु पात्रता
अटल पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आपको इसकी पात्रता का पता होना आवश्यक है। हम आपको इसकी पात्रता के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।
- भारत देश के मूलनिवासी नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ पाने के पात्र समझे जायेंगे।
- आवेदक की आय 18 से 40 साल के बीच होनी जरुरी है।
- आवेदक नागरिक का खुद का बैंक खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसी भी सरकारी कार्यालय या किसी संगठित क्षेत्र में काम कर रहे तो वह इसके पात्र नहीं समझे जायेंगे।
Atal Pension Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो भी नागरिक अटल पेंशन योजना का आवेदन करना चाहते है उन्हें फॉर्म में मांगे दस्तावेजों की जानकारी होनी जरुरी है। दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए टेबल को पढ़े।
आधार कार्ड | पासपोर्ट साइज फोटो | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
मूलनिवास प्रमाण पत्र | बैंक पासबुक | परिवार का आय प्रमाण पत्र |
श्रमिक प्रमाणपत्र | आयु प्रमाणपत्र |
APY का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी अटल पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते है तो हम आपको इसकी आवेदन प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रकिया के बारे में जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक अकाउंट में अपना अकाउंट खुलवाना है।
- इसी के साथ अगर आपका पहले से बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आपको पेंशन योजना का फॉर्म यहाँ से लेना होगा।
- अब आवेदक को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, लिंग, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर आदि को भर लेना है।
- इसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म को बैंक शाखा में जमा करवा लेना है।
- फॉर्म जमा होने के बाद आपकी पेंशन प्रकिया पूरी हो जाएगी।
अटल पेंशन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रकिया
योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेपस को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in पर विजिट कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको फॉर्म के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक कर लेने के बाद आपको दिए गए ऑप्शन में जाके अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक कर लेना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर पीडीऍफ़ फाइल खुल कर आजायेगी।
- जिसके बाद आप पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है। और इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते है।
ऐसे करें APY Contribution Chart डाउनलोड
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in पर जाएं।
- यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर चार्ट खुल कर आजायेगा।
- जिसे आप डाउनलोड करके चेक कर सकते है।
अटल पेंशन योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अटल पेंशन योजना को साल 2015 में शुरू किया गया है। इस योजना के तहत आवेदक को वृद्धावस्था में 60 साल के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
योजना के तहत आवेदक की योजना में निवेश करने की आयु 18 से 40 साल निर्धारित की गयी है
Atal Pension Yojana के तहत आवेदक को 60 साल पूरे हो जाने के बाद बुढ़ापे के लिए आर्थिक व सामाजिक सहायता प्रदान करने पेंशन प्रदान की जाएगी।
योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.npscra.nsdl.co.in है। आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये योजना का आवेदन कर सकते है।
जी नहीं, सरकार द्वारा पहले स्वावलम्बन योजना को शुरू किया गया था जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को पेंशन दी जाती थी लेकिन इस योजना के तहत नागरिकों को बेहतर लाभ नहीं मिल रहा था जिसके कारण सरकार ने यह योजना बंद कर दी थी और इसकी जगह अटल पेंशन योजना को शुरू किया गया है। यह योजना साल 2015 में शुरू की गयी।
जी नहीं, अटल पेंशन योजना के तहत नागरिक एक से ज्यादा अकाउंट खोलकर उसमे इन्वेस्ट नहीं कर सकते है। एक व्यक्ति द्वारा एक ही खाता खोला जा सकता है।
अटल पेंशन योजना का ऑफलाइन आवेदन करने की प्रकिया हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल विस्तारपूर्वक बता दी है। प्रकिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को पढ़े।
APY पेंशन योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-110-069 है। अगर आपको इससे जुडी अन्य जानकारी जाननी है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से अटल पेंशन योजना से जुडी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको इससे सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।