Bank over draft facility: अगर आपको कभी पैसे की जरुरत पढ़ जाएं और उस समय आपके बैंक खाते में पैसे ना हो तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको बैंक की ऐसी फैसिलिटी के बारे में बताएँगे जिसके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते होंगे। बैंक की इस फैसिलिटी का नाम है बैंक ओवर ड्राफ्ट की सुविधा। यदि आप का बैंक अकाउंट है तो आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ बहुत ही आसानी से मिल सकता है। इस सुविधा से आप इमरजेंसी के समय खाते में 0 बैलेंस होने पर भी 1.50 लाख रुपये तक निकाल सकते है। चलिए जानते है इस Bank over draft facility से जुडी जानकारी के बारे में।

जाने क्या होता है बैंक ओवरड्राफ्ट (what is bank overdraft)
बैंक ओवरड्राफ्ट एक तरह का शार्ट टर्म लोन की तरह होता है। जिसके माध्यम से अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट से तब भी पैसे निकाल सकते है जब उनका बैंक अकाउंट खाली हो या बैंक में जीरो बैलेंस हो। बता देते है बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्राइवेट व सरकारी दोनों बैंको में मिलती है। अधिकतर बैंक Bank overdraft की सुविधा को उन्ही ग्राहक को देते है जिनका करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपाजिट हो। इसके अलावा कुछ ऐसे बैंक है जो शेयर्स, बॉन्ड, इंश्योरेंस, सैलरी, पॉलिसी, घर, प्रॉपर्टी पर भी ग्राहक को बैंक ओवरड्राफ्ट के जरिये पैसे दे देते है।
ग्राहकों के लिए पहले से तय होती है लिमिट
बैंक अपने ग्राहकों को आमतौर पर खुद मैसेज या ईमेल के जरिये इन्फॉर्म करता है कि वह बैंक से बैंक ओवरड्राफ्ट की (Overdraft Facility) की सुविधा को ले सकता है। इसके लिए बैंक द्वारा पहले से ओवरड्राफ्ट की सीमा (लिमिट) तय की गयी होती है। ओवरड्राफ्ट की यह फैसिलिटी आपके तब काम आती है जब आपको अचानक से पैसे की जरूरत होती है या आपकी EMI, SIP या किसी तरह का चेक बाउंस होने का चांस पड़ रहा हो लेकिन बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा के जरिये आप इस सिचुएशन से बच सकेंगे।
जाने ओवरड्राफ्ट कैसे मिलता है (Bank over draft Process)
यदि आपको इमरजेंसी के समय पैसे की जरूरत होती है और आप बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी लेना चाहते है तो आपको इसके लिए बैंक में आवेदन करना जरुरी है। आपको यह फैसिलिटी उसी तरह से दी जाएगी जैसे आप किसी दूसरे लोन लेने के लिए अप्लाई करते है। यदि आपका सैलरी अकाउंट और चालू खाता है तो आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा और भी आसानी से मिल सकती है। आपको बैंक द्वारा बैंक ओवरड्राफ्ट लोन दे दिया जायेगा जिसके बाद आपको इसे निर्धारित समय के अंदर चुकाना भी पड़ेगा और ब्याज भी देना पड़ेगा।
जाने कितना मिलेगा ओवरड्राफ्ट
बैंक द्वारा ओवरड्राफ्ट पर कितना इंटरेस्ट लिया जायेगा या कितना अमाउंट आपको दिया जायेगा। यह सब आपके इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप क्या चीज गिरवी रख रहे है। बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपको अपनी कोई भी चीज गिरवी देनी होगी। आप चाहे तो अपना शेयर, FD या बांड गिरवी रख सकते है। आपका लोन भी इसी हिसाब से आपको मिलेगा। यदि आपके बैंक में 2 लाख की फिक्स्ड डिपाजिट है तो आपको बैंक द्वारा 1.50 रुपये तक ओवरड्राफ्ट मिल सकेगा जबकि शेयर या बांड या डिबेंचर्स गिरवी रखने पर ये अमाउंट कम ज्यादा हो सकती है।
Bank over draft facility के लिए ये शर्ते भी जरुरी
अगर आप बैंक ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी को जॉइंट में लेना चाहते है तो बैंक के पास ये भी एक ऑप्शन है। ऐसे में बता दें, कि पैसे चुकाने की जिम्मेदारी दोनों पर होगी। इसी के साथ यदि आपका एक साथी लोन की राशि नहीं चुका पाता तो आपके साथ वाले को पूरा अमाउंट चुकाना पड़ेगा। इसके साथ ही आपकी गिरवी रखी चीज भी जप्त की जा सकती है। इसी के साथ यदि ओवरड्राफ्ट अमाउंट आपके द्वारा गिरवी रखे सामान की वैल्यू से ज्यादा है तो आपको बाकी के बचे हुए पैसे देने होंगे।
बता दें, बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए आपका सैलरी खाता भी उसी बैंक में होना जरुरी है तभी आपको बैंक ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मिल पायेगी। एक्साम्प्ल के तौर पर समझे : अगर आपका बैंक अकाउंट PNB बैंक में तो आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ लेने के लिए कम से कम 6 रेगुलर सैलरी आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट होनी चाहिए। यदि आपकी PNB में फिक्स्ड डिपाजिट है तो आप इस पर 5 करोड़ तक का ओवरड्राफ्ट लोन ले सकते है।