भारत के शिक्षा मंत्री वर्तमान में कौन हैं? Education Minister of India 2023 (Bharat Ke Shiksha Mantri

Education Minister of India 2023: यदि बात की जाएं शिक्षा कि तो यह हर देश वासियों के लिए एक अहम टॉपिक का हिस्सा है। देश के विकास और उन्नति को बढ़ाने के लिए शिक्षा का बहुत बड़ा रोल है। बिना शिक्षित कोई भी नागरिक समाज को उन्नति की राह पर नहीं चला सकता है। जिसके लिए यह सुनिश्चित करना जरुरी है कि शिक्षा की क्वालिटी को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएँ। बता दें, शिक्षा के लेवल और क्वालिटी को बेहतर करने के लिए ही सरकार ने शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) को बनाया। शिक्षा मंत्रालय का कार्यभार शिक्षा मंत्री द्वारा संभाला जाता है।

Education Minister of India
Education Minister of India

बता दें, शिक्षा मंत्रालय को पहले HRD यानी ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट (मानव-संसाधन विकास मंत्रालय) के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे शिक्षा मंत्रालय ही नाम दे दिया है। देश में कई ऐसे नागरिक होंगे जिन्हे हमारे देश के शिक्षा मंत्री के बारे में जानकारी नहीं होगी लेकिन आज हम आपको भारत के शिक्षा मंत्री वर्तमान में कौन हैं? (Bharat Ke Shiksha Mantri) से जुडी सभी जानकारियों को बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन है?

वर्तमान में भारत के एजुकेशन मिनिस्टर (Bharat Ke Shiksha Mantri) श्री धर्मेंद्र प्रधान (Shri Dharmendra Pradhan) जी है. बता दें धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के सांसद है और उन्होंने 7 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री के रूप में को भारत के 33वें मंत्री के रूप में शपत ली थी। धर्मेंद्र प्रधान से पहले भारत के शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक थे। उन्होंने शिक्षा मंत्री पद को 30 मई 2019 से 7 जुलाई 2021 तक संभाला। बता दें, नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के कार्यान्वयन के समय देश के शिक्षा मंत्री निशंक थे

आर्टिकल वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं
पार्टी का नाम भारतीय जनता पार्टी
साल 2023
शिक्षा मंत्री का नाम धर्मेंद्र प्रधान
ईमेल ID [email protected]
सम्पर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर +91-11-23782698/23782387

शिक्षा मंत्री का जीवन और राजनीतिक करियर

हमारे देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी का जन्म 26 जून 1969 को हुआ था। उनके पिता का नाम डॉ देवेंद्र प्रधान है वह बीजेपी के पूर्व सांसद रहे है। यदि बात की जाएं उनकी शिक्षा कि तो उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन को भुवनेश्वर में उत्कल युनिवर्सिटी से पूरी की। उन्होंने मानव विज्ञान (Anthropology) में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी की है। जिस समय वह प्रधान उड़ीसा के तालचेर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे उस समय ही वह ABVP कायकर्ता के रूप में पॉलिटिक्स से जुड़े।

इसके बाद वह तालचेर कॉलेज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष बने। साल 1998 में वह बीजेपी से जुड़े और उन्हें उकलमणि गोपबंधु प्रतिभा सम्मान से भी सम्मानित किया गया। बता दें, बीजेपी के एक्टिव मेंबर के रूप में साल 2004 में धर्मेंद्र प्रधान द्वारा देवगढ़ से लोकसभा सांसद का इलेक्शन लड़ा था। इस इलेक्शन में वह विजेता बने थे। इसी के साथ ही वह बिहार और एमपी से राजसभा के सांसद भी रहे है।

dharmendra pradhan biography in hindi
Dharmendra Pradhan Biography in Hindi

बता दें, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के रूप में भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का कार्यभार भी संभाला वहाँ उन्होंने मोदी की सबसे सफल स्कीम उज्ज्वला योजना का संचालन किया।

भारत के अब तक के शिक्षा मंत्रियों की सूची (List of Education Ministers of India)

आज हम आपको भारत देश की आजादी से लेकर जितने भी शिक्षा मंत्री रहे है उन सभी की लिस्ट की जानकारी बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दी गयी टेबल को पूरा पढ़े।

सीरियल नंबर शिक्षा मंत्री के नाम कार्यकाल की शुरुवात से समाप्ति
1.मौलाना अबुल कलाम आज़ाद15 अगस्त 1947 से लेकर 22 जनवरी 1958
2.डॉ. के. एल. श्रीमली22 जनवरी 1958 से लेकर 31 अगस्त 1963
3.हुमायूं कबीर01 सितम्बर 1963 से लेकर 21 नवम्बर 1963
4.एम. सी. सी. छागला21 नवम्बर 1963 से लेकर 13 नवम्बर 1966
5.फखरुद्दीन अली अहमद14 नवम्बर 1966 से लेकर 13 मार्च 1967
6.डॉ. त्रिगुण सेन16 मार्च 1967 से लेकर 14 फरवरी 1969
7.डा. वी. के आर. वी. राव14 फरवरी 1969 से लेकर 18 मार्च 1971
8.सिद्धार्थ शंकर रे18 मार्च 1975 से लेकर 20 मार्च 1972
9.प्रो. एस. नूरुल हसन24 मार्च 1972 से लेकर 24 मार्च 1977
10.प्रो. प्रताप चंद्र चंदर26 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979
11.डॉ. करन सिंह30 जुलाई 1979 से लेकर 14 जनवरी 1980
12.बी. शंकरंद14 जनवरी 1980 से लेकर 17 अक्टूबर 1980
13.एस.बी. चव्हाण17 अक्टूबर 1980 से लेकर 08 अगस्त 1981
14.शीला कौल10 अगस्त 1981 से लेकर 31 दिसम्बर 1984
15.के.सी. पंत31 दिसम्बर 1984 से लेकर 25 सितम्बर 1985
16.पी. वी. नरसिंह राव25 सितम्बर 1985 से लेकर 25 जून 1988
17.पी. वी. नरसिंह राव25 दिसम्बर 1994 से लेकर 09 फरवरी 1995
18.पी. वी. नरसिंह राव17 जनवरी 1996 से लेकर 16 मई 1996
19.पी. शिव शंकर25 जून 1988 से लेकर 02 दिसम्बर 1989
20.वी.पी. सिंह 02 दिसम्बर 1989 से लेकर 10 नवम्बर 1990
21.राजमंगल पांडे21 नवम्बर 1990 से लेकर 21 जून 1991
22.अर्जुन सिंह23 जून 1991 से लेकर 24 दिसम्बर 1994
23.अर्जुन सिंह22 मई 2004 से लेकर 22 मई 2009
24.माधवराव सिंधिया10 फरवरी 1995 से लेकर 17 जनवरी 1996
25.अटल बिहारी वाजपेयी16 मई 1996 से लेकर 01 जून 1996
26.एस. आर. बोम्मई05 जून 1996 से लेकर 19 मार्च 1998
27.डॉ. मुरली मनोहर जोशी19 मार्च 1998 से लेकर 21 मई 2004
28.श्री कपिल सिब्बल22 मई 2009 से लेकर 28 अक्टूबर 2012
29.एम.एम. पल्लम राजू29 अक्टूबर 2012 से लेकर 25 मई 2014
30.स्मृति ईरानी26 मई 2014 से लेकर 05 जुलाई 2016
31.प्रकाश जावडेकर05 जुलाई 2016 से लेकर 30 मई 2019
32.रमेश पोखरियाल ‘निशंक30 मई 2019 से लेकर 07 जुलाई 2021
33.श्री धर्मेंद्र प्रधान07 जुलाई 2021 से लेकर वर्तमान में जारी है

वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं से जुड़े प्रश्न/उत्तर

वर्तमान के शिक्षा मंत्री का नाम क्या है?

वर्तमान के शिक्षा मंत्री का नाम धर्मेंद्र प्रधान है।

शिक्षा मंत्री का क्या काम होता है?

शिक्षा मंत्री का काम देश की शिक्षा व्यवस्था में क्वालिटी में सुधार लाने और उसकी उन्नति और देश के विकास के लिए एजुकेशन मिनिस्टर की जरूरत होती है। जिससे वह समय के अनुसार शिक्षा की क्वालिटी में बदलाव ला सके।

धर्मेंद्र प्रधान कौन से नंबर के शिक्षा मंत्री है?

धर्मेंद्र प्रधान भारत के 33वें नंबर के शिक्षा मंत्री है

धर्मेंद्र प्रधान ने किस दिन शिक्षा मंत्री की शपथ पूरी की?

धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्री के रूप में 7 जुलाई 2021 शपथ ग्रहण की थी।

शिक्षा मंत्री किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Education) द्वारा नियुक्त किया जाता है

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से सम्पर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से सम्पर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यालय नंबर- -11-23782698/23782387, फैक्स नंबर – +91-11-23382365 है।

जैसा कि हमने इस लेख में हमने आपको वर्तमान में भारत के शिक्षा मंत्री कौन हैं के बारे में और इससे संबंधित अनेक जानकारी आपको प्रदान की है, अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

2 thoughts on “भारत के शिक्षा मंत्री वर्तमान में कौन हैं? Education Minister of India 2023 (Bharat Ke Shiksha Mantri”

  1. उत्तर प्रदेश शिक्षक म‌त्री कौन है मैं क्लॉस टन का स्टूडेंट हूं और मरसीत कैसे सही कराएं मुझे जानना है शुरू से पूरा सिखाइए

    Reply

Leave a Comment