बिहार बकरी पालन योजना: ऑनलाइन आवेदन, Bihar Bakri Palan Yojana Eligibility

Bihar Bakri Palan Yojana Online Process: आज के से में भी देश में कई ऐसे नागरिक है जी बेरोजगार बैठे रहते है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी अपने राज्य को रोजगार प्रदान करने के लिए समय-समय पर कई सारी योजनाओं को जारी करती रहती है। ऐसे ही एक योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी है। जिसका नाम है बिहार बकरी पालन योजना। योजना के तहत राज्य के जो भी पढ़े-लिखे बेरोजगार है और वह अगर अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते है तो उन्हें लिए यह योजना बहुत ही लाभदायी है इसी के साथ जो किसान नागरिक खेती के साथ बकरी पालन का काम करना चाहते है वह भी इसका लाभ ले सकते है।

बिहार बकरी पालन योजना: ऑनलाइन आवेदन
Bihar Bakri Palan Yojana Online Process

बता दें, सरकार ने बकरी पालन योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक का आवेदन करना चाहते है वह अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। इसी के साथ आज हम आपको योजना से सम्बंधित जानकारी जैसे: बिहार बकरी पालन योजना क्या है, योजना से मिलने वाला लाभ, उद्देश्य, पात्रता, बिहार बकरी पालन योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, Bihar Bakri Palan Yojana Eligibility, Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Online Apply आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

बिहार बकरी पालन योजना

बिहार बकरी पालन योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये पढ़े-लिखे बेरोजगार व किसान नागरिक खुद का रोजगार शुरू कर सकते है। रोजगार को शुरू करने के लिए सरकार नागरिकों को बकरी फार्म बनाने के लिए आर्थिक सहायता (सब्सिडी) भी प्रदान करेगी। योजना का संचालन बिहार पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है।

जानकारी के लिए बता बकरी फार्म खोलने के लिए आपको 2.45 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सब्सिडी तभी आपको दी जाएगी जब आप 10 बकरी और 1 बकरा या 20 बकरी और 1 बकरा या 40 बकरी और 1 बकरा फार्म में रखेंगे। इस योजना के तहत सामान्य जाति के लोगों को सरकार 50% अनुदान व SC और ST लोगों को 60% अनुदान दिया जाता है। योजना का संचालन करने के लिए बिहार सरकार ने 2 करोड़ 66 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया है।

योजना बिहार बकरी पालन योजना
साल 2023
राज्य बिहार
विभाग पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार
लाभ लेने वाले राज्य के बेरोजगार और किसान नागरिक
उद्देश्य बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
अनुदान राशि 1 से 2 लाख रुपए
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/

Also Check: (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें

Bihar Bakri Palan Yojana का उद्देश्य

बिहार बकरी पालन योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना और बकरी पालन को बढ़ावा देना है। इसे नागरिकों को रोजगार भी मिल जायेगा और उनकी थिति भी बेहतर हो पायेगी। युवाओं को इसके लिए सरकार द्वारा सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार युवा नागरिक के साथ-साथ किसान नागरिक भी ले सकते है। बकरी पालन बिज़नेस को शुरू करके किसान नागरिक की इनकम में भी बढ़ोतरी हो सकेगी।

इस तरह होगा चयन बिहार बकरी पालन योजना के लिए 

  • जो भी नागरिक बिहार बकरी पालन योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरते है उनका आवेदन फॉर्म की जांच डिट्रिक्ट लेवल पर की जायेगी।
  • सबसे पहले अस्सिटेंट पॉल्ट्री ऑफिसर/ इंचार्ज अस्सिटेंट पॉल्ट्री ऑफिसर/ डिस्ट्रिक्ट एनिमल हसबेंडरी ऑफिसर द्वारा आवेदकों के फॉर्म और दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  • जिन नागरिक का फॉर्म और डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन (सत्यापन) कर दिया जायेगा उसे योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • सिलेक्शन होने के बाद लाभार्थी के बैंक अकाउंट में अप्रूवल के लिए जिला पशुधन पदाधिकारी के जरिये सम्बंधित बैंक को स्वीकृति दी जाएगी।
  • डिस्ट्रिक्ट लाइव स्टॉक ऑफिसर के जरिये बैंक अप्रूवल के बाद लाभार्थी को सहायता राशि प्रदान कर दी जाएगी जो सीधा उन्हें उनके बैंक खाते में मिलेगी।

बकरी पालन योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • सरकार द्वारा Bakri Palan Yojana हेतु नागरिकों को लोन प्रदान किया जायेगा।
  • सरकार द्वारा बकरी पालन हेतु सामान्य जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी को 50% अनुदान (सब्सिडी) और SC व ST वर्ग के नरगिकों को 60% अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • योजना का लाभ राज्य के बेरोजगार नागरिक व किसान नागरिक उठा सकते है।
  • बिहार सरकार द्वारा योजना के तहत बकरी फार्म चलाने के लिए 5 साल तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • योजना के बाद से बेरोजगार लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है और अपनी स्थिति बेहतर बना सकेंगे।
  • सरकार का लक्ष्य योजना हेतु नागरिकों को बकरी पालन की तरफ प्रोत्साहन करना है।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थियों को 2 किस्तों में लोन प्रदान किया जायेगा।
  • बिहार बकरी पालन योजना के जरिये बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर केंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
  • सरकार द्वारा बकरे व बकरी की उन्नत नस्ल की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जायेगा।

योजना हेतु पात्रता

अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा कि आप पात्र है या नहीं। हम आपको इसकी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट को पूरा पढ़े।

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना जरुरी है तभी वह बिहार बकरी पालन योजना का लाभ ले सकते है।
  • योजना का आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 साल या उससे ज्यादा होना आवश्यक है।
  • जिन नागरिकों को बकरी पालन का बिज़नेस शुरू करना है वही इसके लाभार्थी समझे जायेंगे।
  • नागरिक के पास बकरी पालन बिज़नेस शुरू करने के लिए 20 बकरी और 1 बकरा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए जिसमे वह फार्म बना कर बकरियों को पाल सके।
  • अगर खेती बाड़ी करने वाले किसान नागरिक है तो भी आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक के पास बकरियों को पालने के लिए अच्छी जगह, उनके खाने और पीने की अच्छी व्यवस्था होनी जरुरी है।

Bihar Bakri Palan Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो भी नागरिक इस योजना का आवेदन करना चाहते है उन्हें हम आप आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की जानकरी के बारे में बताने जा रहे है। आवश्यक दस्तावेज की जानकारी जानने के लिए आप दी गयी टेबल को पढ़ लें।

आधार कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
रजिस्टर मोबाइल नंबर मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाणपत्र
बैंक अकाउंट नंबर और पास बुक आयु प्रमाणपत्र जमीन के कागजाद

जाने बकरी फार्म खोलने पर मिलने वाली अनुदान राशि व बैंक लोन राशि एवं खुद की लागत

हम आपको बकरी फार्म खोलने वाली अनुदान राशि व बैंक की तरफ से मिलने वाला लोन और आपको खुद कितना खर्च करना होगा उसकी जानकारी देने जा रहे है जो इस प्रकार से है।

केटेगरी बकरी फार्म के लिए क्षमता अनुदान रेट अनुदान राशि बैंक लोन आवेदक की लागतजमीन की आवश्यकता
अनुसूचित जाति (SC)20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा60%1.230लाख 2.454 लाख20,000
40,000
48,000 रूपये 96,000 रूपये1800 sq. ft  3600 sq. ft 
अनुसूचित जन जाति (ST)20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा60%1.230 लाख 2.454 लाख20,000 40,000 48,000 रूपये 96,000 रूपये1800 sq. ft  3600 sq. ft 
सामान्य जाति 20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा50%1.025 लाख 
2.045 लाख
20,000 40,000 60,000 रूपये 1,20,000रूपये1800 sq. ft  3600 sq. ft 

बिहार बकरी पालन योजना का आवेदन कैसे करें?

राज्य के जो भी नागरिक योजना का आवेदन करना चाहते है उन्हें आज हम आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर विजिट करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सबसे नीचे जाकर डिपार्टमेंट्स के दिए गए ऑप्शन पर जाकर Agriculture & Allied के सेक्शन में जाना है। bihar bakri palan yojana online process
  • अब आपको यहाँ एनिमल एंड फिशरीज रिसोर्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज़ पर जाकर समेकित बकरी एबं भेड़ विकास योजना के तहत निजी झेत्रों में Goat Farm (20 बकरी + 1 बकरा, 40 बकरी + 2 बकरा की क्षमता) की स्थापना पर अनुदान की योजना हेतु दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। bakri palan yojna ka online awedan
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी को भरना होगा और साथ में मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सभी जानकारियों को भर लेने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Check: बिहार के सभी सूखे जिलो को मिलेगी मदद, किसान जल्दी उठायें लाभ

बिहार बकरी पालन स्कीम से जुड़े प्रश्न/उत्तर

बिहार बकरी पालन स्कीम क्या है?

बिहार बकरी पालन योजना को बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के जरिये पढ़े-लिखे बेरोजगार व किसान नागरिक बकरी पालन का खुद का रोजगार शुरू कर सकते है।

Bihar Bakri Palan Yojana का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Bihar Bakri Palan Yojana का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in है

क्या इस योजना का आवेदन अन्य राज्य के बेरोजगार भी कर सकते है?

जी नहीं, बकरी पालन योजना का आवेदन अन्य राज्य के बेरोजगार नागरिक नहीं कर सकते है, केवल बिहार राज्य के बेरोजगार नागरिक और किसान इस योजना का आवेदन करने के पात्र होंगे।

बकरी पालन योजना का आवेदन करने हेतु पात्रता क्या है?

बकरी पालन योजना का आवेदन करने हेतु पात्रता की पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बता दी है। अगर आप जानकारी जानना चाहते है तो आप आर्टिकल को पढ़े।

बिहार बकरी पालन योजना का संचालन किसके द्वारा किया जाता है?

बिहार बकरी पालन योजना का संचालन बिहार पशु एवं मत्सय संसाधन विभाग (Animal and Fisheries Resources Department) द्वारा किया जाता है।

बकरी पालन योजना के तहत कितने लाख की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

बकरी फार्म खोलने के लिए आपको 2.45 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। फॉर्म खोलने पर आपके पास 10 बकरी और 1 बकरा या 20 बकरी और 1 बकरा या 40 बकरी और 1 बकरा होना जरुरी है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम बकरी पालन योजना से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको बकरी पालन योजना से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment