Bihar Jamin Registry Appointment Booking – बिहार जमीन Appointment Book कैसे करे

Bihar Jamin Registry Appointment Booking: ये तो आप जानते ही है कि देश की हर एक राज्य सरकारें अब धीरे धीरे डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है। जिससे कई सारी सुविधाओं को ऑनलाइन मोड के जरिये पूरा किया जा रहा है। ऐसे ही बिहार सरकार द्वारा बिहार जमीन रजिस्ट्री अपॉइंटमेंट बुकिंग के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है जिसका नाम है बिहार संपत्ति पोर्टल रजिस्ट्री। अब नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

Bihar Jamin Registry Appointment Booking
Bihar Jamin Registry Appointment Booking

चलिए आज हम आपको पोर्टल से जुडी सभी जानकारियों जैसे: बिहार जमीन रजिस्ट्री पोर्टल, पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य, बिहार जमीन प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया, बिहार जमीन Appointment Book कैसे करे, रजिस्ट्री ऑफिस में मांगे जाने वाले दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है। इससे जुडी जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

बिहार जमीन रजिस्ट्री पोर्टल (Bihar Jamin Registry)

बिहार जमीन रजिस्ट्री पोर्टल को बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया है। यदि आप कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते या बेचते है तो आपको बिहार के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में इसकी रजिस्ट्री करवानी जरुरी होती है जिससे यह प्रमाणित हो पाए कि किसी अन्य व्यक्ति ने वह प्रॉपर्टी खरीदी या बेची हो इसके अलावा आपको जमीन को खरीदने के बाद राज्य या जनपद के तहसील में जाकर पंजीकरण करवाना होता है जिससे आगे भविष्य में आपको प्रॉपर्टी या जमीन से जुडी किसी तरह की परेशानी न हो। लेकिन अब आपको बता दें, कि जमीन या प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री आप अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे आपके पैसे और समय दोनी की बचत हो पायेगी और सिस्टम में ट्रांस्पेरेन्सी (पारदर्शिता) आएगी।

बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पोर्टल ( Bihar Property Registration Portal ) का नाम e-रजिस्ट्रेशन ऑफ़ प्रॉपर्टी और ई-सेवा पोर्टल रखा गया है। इस पोर्टल की ख़ास बात यह है कि इसमें आप प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के अलावा जमीन से सम्बंधित सभी जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल के जरिये आपकी जमीन का सारा लेखा-जोखा दर्ज हो जायेगा जिससे आपको कोई धोखा भी नहीं दे सकेगा और इसमें यह भी पता चल जायेगा कि प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन है।

बिहार ई-सेवा पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य

पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना है। ये तो आप जानते ही होंगे पहले नागरिक को अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील आदि में जाना पड़ता था जहाँ उनका समय बर्बाद होता था लेकिन अब नागरिक घर बैठे बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री का लाभ ले सकते है। इसके लिए आपको किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे आपके पैसे और समय दोनी की बचत हो पायेगी।

बिहार जमीन प्रॉपर्टी रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया

अगर आप भी अपनी प्रॉपर्टी या जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री करवाना चाहते है तो आप को इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। ऑनलाइन प्रक्रिया जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको ई-सर्विसेज के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी को भर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपको लॉगिन पासवर्ड मिल जायेगा।

Bihar Property Registration फीस

बता देते है आप दो तरह से फीस का भुगतान कर सकते है। पहला कि आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें जिसके बाद प्रिंट लेकर बैंक में फीस जमा कर सकते है और इसी के साथ दूसरा तरीका यह है कि आप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कर सकते है। फीस आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी दे सकते है जिसके बाद पोर्टल के जरिये आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपको रजिस्ट्री ओफ्फ्स कब जाना होगा।

बिहार जमीन/प्रॉपर्टी Appointment Book कैसे करे?

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा
  • जिसके बाद आपको यहाँ अपॉइंटमेंट फॉर्म मिल जायेगा।
  • यहाँ आपको अपॉइंटमेंट फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट की डेट को बुक करना है।
  • अब यहाँ आपको अपनी सेफ्टी के अनुसार टाइम व डेट की जानकारी भर देना है। और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट रसीद मिल जाएगी।

बिहार प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन (रजिस्ट्री ऑफिस में मांगे जाने वाले दस्तावेज)

  • जो भी प्रॉपर्टी खरीदते व बेचते है उनके पास प्रमाणपत्र का होना बहुत जरुरी है।
  • आपके पास फॉर्म-14 और फॉर्म- 13
  • पैन कार्ड
  • फॉर्म 60/61 एवं ई-फिलिंग रसीद

हमने आपको Bihar Jamin Registry Appointment Booking के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और इससे सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Photo of author

Leave a Comment