बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना 2023: पूरी जानकारी विस्तार में

बिहार मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना 2023 : कोरोना वायरस संक्रमण में हुई महामारी के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा वायरस पीड़ितों के लिए कुछ योजनायें शुरू की गई हैं। इन्ही योजनाओं में से सरकार द्वारा इस महामारी के कारण जो बच्चे अनाथ हो गये थे, उनके लिए योजना शुरू की गई है। इस योजना को बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में भी शुरू किया गया है। जो कि मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना (Bihar Mukhyamntri Baal Sahayata Yojana 2023)के नाम से भी जानी जाती है। इस योजना के तहत राज्य के उन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाएगी जिनके माता-पिता/अभिभावकों की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गई थी। यदि आपके जानने में या फिर कोई बच्चा ऐसा है जिसने अपने माता-पिता को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खो दिया हो तो वे योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आवेदन से जुडी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी, जैसे आवेदन कैसे कर सकते हैं, आवेदन हेतु क्या-क्या दस्तावेज चाहिये, पात्रता क्या होगी। योजना शुरू करने के पीछे क्या उद्देश्य है। यह सभी जानकारी आप लेख को पढ़ कर प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Mukhyamntri Baal Suraksha Yojana
Bihar Mukhyamntri Baal Suraksha Yojana

Bihar Mukhyamntri Baal Sahayata Yojana 2023

राज्य सरकार द्वारा शुरू की योजना के तहत राज्य के उन बच्चों को जो कि इस कोविड-19 वायरस संक्रमण के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा 1500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिन बच्चों के साथ कोई देखरेख पालन पोषण करने वाला व्यक्ति नहीं होगा, उनके लिए यह योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में जिन बच्चों के पास कोई अभिभावक नहीं होंगे, उनकी देखभाल सरकारी बाल गृह में की जाएगी तथा जो योजना की पात्र अनाथ बालिकाओं को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में नाम दर्ज करवाया जाएगा।

बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना के उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरु करने का केवल यही उद्देश्य है, कि राज्य में 2020-21 में जिन बच्चों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। उन बच्चों को किसी दूसरे व्यक्ति के भरोसे न रहना पड़े। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना के तहत बच्चों को हर महीन 1500 रूपये का आर्थिक खर्चा प्रदान किया जायेगा। इससे बच्चे अपनी शिक्षा और खाने पीने की व्यवस्था के लिए किसी दूसरे के ऊपर निर्भर नहीं होंगे। साथ ही जिन बच्चों के पास कोई रखरखाव करने वाला व्यक्ति नहीं होगा उन बच्चों को सरकार सरकारी बाल गृहों में रखेगी। साथ ही इन बच्चों की शिक्षा और अन्य कई खर्चे सरकार द्वारा उठाये जायेंगे।Bihar Mukhyamntri Baal Suraksha Yojana Highlights

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना
शुरू किसने की बिहार सरकार
योजना शुरू कब हुई 30 मई 2021
लाभार्थी राज्य के कोरोना संक्रमण में अनाथ हुए बच्चे
योजन का उद्देश्य कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता देना।
पात्र बच्चे की अधिकतम उम्र 18 वर्ष
सहायता राशि 1500 रूपये प्रतिमाह
साल 2023
आवेदन मोड़ ऑफलाइन/ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट अभी लांच नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य के कोरोना संक्रमण के तहत अनाथ हुए बच्चों को सरकार द्वारा आर्थिक खर्चों के लिए 1500 रूपये मासिक रूप से भेजे जायेंगे। इन बच्चों की शिक्षा और अन्य खर्चों को सरकार उठाएगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना में जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार भी इस योजना में बच्चों को कई सारे लाभ प्रदान करवायेगी। योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि बच्चों को 18 वर्ष की उम्र पूरी होने तक प्रदान करवाया जायेगा। जिससे की इन बच्चों को किसी अन्य व्यक्ति के ऊपर निर्भर न होना पड़े। राज्य सरकार केंद्र सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों की सारी ज़िम्मेदारियाँ उठाई जायेंगी।

मुख्यमंत्री बाल योजना 2023 की विशेषताएँ एवं लाभ

  • बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना 2023 राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। योजना को राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री जी के द्वारा 30 मई 2021 में शुरू किया गया था।
  • योजना के तहत राज्य के कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को मासिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • जिन बच्चों के साथ कोई रेखदेख वाला अभिभावक नहीं होगा उनको सरकारी बाल गृहों में रखा जायेगा।
  • और जिन बालिकाओं के साथ कोई अभिभावक नहीं होगा या जिनके पास कही रहने का सहारा नहीं होगा, उन लड़कियों को कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालयों में रखा जायेगा।
  • इन बच्चों की शिक्षा का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
  • राज्य सरकार की इस बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना के तहत पात्र बच्चों को हर महीने 1500 रूपये की सहायता राशि प्रदान करवाएंगे।
  • साथ ही योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता राशि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ही मिलेगी।

योजना के लिए आवेदन हेतु पात्रता और दस्तावेज

बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना के तहत आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता और जरुरी दस्तावेज क्या होंगे इसके बारे में जान लेना जरुरी होगा। इसकी जानकारी होने से आपको आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

पात्रता

  • आवेदन करने के लिए आवेदक पात्र बिहार राज्य का मूल निवासी हो।
  • आवेदक बच्चे की उम्र अधिकतम 18 वर्ष तक है, लेकिन 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि नहीं मिलेगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • मोबाइल नंबर।
  • आधार कार्ड।

बिहार मुख्यमंत्री बाल सुरक्षा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया

जो बच्चे योजना के पात्र हैं, और योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं। अभी उनको कुछ समय आवेदन करने के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि सरकार द्वारा अभी तक योजना से संबंधित कोई भी आधिकारिक वेबसाइट या आवेदन की प्रक्रिया के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। जब भी योजना से संबंधित सरकार द्वारा सुचना जारी की जाएगी हम आपको अपने लेख के माध्यम से इसकी जानकारी दे देंगे।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment