(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें | Bihar Old Property Document

Bihar Old Property Document: बिहार राज्य के नागरिकों के लिए बिहार सरकार समय-समय पर कई सुविधाएं प्रदान करती रहती है। ऐसी एक सुविधा बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी है। जी है अब नागरिक अपनी जमीन से जुड़े दस्तावेजों को ऑनलाइन सिस्टम के बेस पर निकाल सकते है। अक्सर आपने देखा होगी कोइ भी कितना जरुरी दस्तावेज जैसे: शिक्षा से जुड़ा, बिजली, पानी बिल आदि के कागज क्यों ना हो और आपने उसे कितना ही संभाल के ना रखा हो उनकी खोने की आशंका हमेशा हमारे मन में बनी रहती है।

Bihar Old Property Document
Bihar Old Property Document

बता दें, आप शिक्षा से जुड़े या कोई अन्य बिल के दस्तावेज तो दोबारा बना सकते है लेकिन यदि आपका पुराने जमीन से जुड़े दस्तावेज होंगे उन्हें दोबारा बनाने में आपको कई सारी दिक्क़ते हो सकती है। जिसके चलते बिहार सरकार ने (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकालने की सुविधा को नागरिकों को प्रदान की है। आज हम आपको अपने आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारी जैसे:  Bihar Old Property Document, बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें, Jamin ka kewala kaise nikale, जमीन का दस्तावेज कैसे निकाले Bihar आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

(केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज

अगर आप ये सोच रहे है कि आखिर केवाला किसे कहा जाता है तो आपको बता दें, केवाला जमीन के कागजों को ही कहते है। आपके कितने भी जरुरी दस्तावेज क्यों ना हो और आपने उन्हें संभालकर क्यों ना रखा हो यदि वह खो गए या आप उन्हें कहीं रखकर भूल गए है तो ऐसे में उन्हें दोबारा बनाने में बहुत परेशानी होती है और आपको बार बार इसके लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर भी काटने पड़ जाते है लेकिन इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है।

इस पोर्टल के जरिये अगर आपके पुराने जमीन के कागजाद या दस्तावेज कहीं खो जाएं तो आप ऐसे में अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से भूमि जानकारी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जमीन के पुराने डॉक्यूमेंट आसानी से निकाल सकते है।

आर्टिकल (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें
राज्य बिहार
साल 2023
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
विभाग रेवेन्यू एंड लैंड रिफार्म पटना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
उदेश्य ऑनलाइन माध्यम से पुराने कागजात उपलब्ध करना
मोड ऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in

भूमि जानकारी हेतु ऑनलाइन पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य

जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे प्रॉपर्टी से जुडी सभी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना है। पहले नागरिकों को अपनी किसी भी तरह की जमीन से जुडी जानकारी जानने के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ते थे जिसे उनका समय और पैसे दोनों खर्च होते है लेकिन अब नागरिकों को जमीन से जुडी कागजातों के लिए किसी भी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे वह बिहार ओल्ड प्रॉपर्टी को अब घर बैठे ऑनलाइन सर्विस के जरिये प्राप्त कर सकेंगे।

केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन से मिलने वाले लाभ

  • अब नागरिक अपने घर बैठे केवाला बिहार ऑनलाइन के जरिये अपनी जमीन से जुडे दस्तावेज की जानकारी आसानी से देख सकेंगे।
  • नागरिक को अब बार-आर कार्यालय जाकर अपने जमीन की कॉपी निकालने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • बता दें, पोर्टल पर नागरिक अल 2005 के बाद के सभी पुराने डाक्यूमेंट्स आसानी से देख सकेंगे।
  • भूमि जानकारी बिहार पोर्टल पर नागरिक ऑनलाइन माध्यम से Bihar Old Property Land Record को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।

ओल्ड प्रॉपर्टी डाक्यूमेंट्स निकालने के लिए ये जानकारी होनी जरुरी

अगर आप अपना केवाला बिहार जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आपको यह सभी जानकारी पता होनी चाहिए। जी हां, बिना इन डिटेल के आप पोर्टल पर भूमि से जुड़े पुराने दस्तावेज की जानकारी नहीं जान पाएंगे। हम आपको ओल्ड प्रॉपर्टी दस्तावेज निकलने के लिए किन डिटेल की जानकारी आपको होनी चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

  • आपका पंजीकरण कार्यालय
  • सर्किल
  • प्रॉपर्टी लोकेशन
  • डीड नंबर
  • मौजा
  • क्षेत्र (एरिया)
  • दिनांक
  • पार्टी का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • लैंड वैल्यू
  • सीरियल नंबर
  • लैंड टाइप
  • प्लाट नंबर

केवाला बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें 

जिन भी नागरिक को अपना पुराना दस्तावेज ऑनलाइन निकाला है उन्हें हम आज इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले भूमि जानकारी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको व्यू रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। old-property-documents-bihar
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको फॉर्म में सबसे पहले दिए गए तीन ऑप्शन जैसे: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (2016 to till date), पोस्ट कंप्यूटराइजेशन (2006 to 2016), प्री कंप्यूटराइजेशन (before 2006) में से एक ऑप्शन (जिस साल का आप डॉक्यूमेंट निकलना चाहते है) उस पर क्लिक कर देना है। bihar-jameen-purana-dastavej-online-kaise-nikale
  • अब आपको नीचे पूछी गयी जानकारी जैसे: रजिस्ट्रेशन ऑफिस, डीड नंबर, जमीन का मूल्य, सीरियल नंबर, सर्किल, मौजा, जमीन की लोकेशन, क्षेत्र, प्लाट नंबर, पिता/पति का नाम, पार्टी का नाम, लैंड टाइप को ध्यान पूर्वक भर लेना है।
  • इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी जमीन से जुडी जानकारी खुल जाएगी।
  • जिसे आप प्रिंट आउट करवाकर अपने पास भविष्य हेतु संभाल कर रख सकते है।

वेब कॉपी निकालने की प्रकिया

हम आपको ऑनलाइन माध्यम से दस्तावेज की वेब कॉपी निकालने की प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है। जिसके जरिये आप आसानी से अपने पुराने डाक्यूमेंट्स की वेब कॉपी निकाल सकते है। प्रक्रिया जानने के लिए आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आवेदक गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार भूमि जानकारी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको व्यू वेब कॉपी (WC) के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको सीरियल नंबर, रजिस्ट्रेशन ऑफिस और रजिस्ट्रेशन ईयर को सेलेक्ट करना होगा। bihar-jameen-purana-dastavej-online
  • जानकारी भरने के बाद आपको सर्च वेब कॉपी के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर जमीन की प्रॉपर्टी की कॉपी आ जाएगी।
  • जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर सकते है।

एप्पोइंटमेन्ट बुक ऐसे करें?

  • सर्वप्रथम आवेदक गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार भूमि जानकारी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in पर विजिट जाएं।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको बुक योर एप्पोइंटमेन्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पगे पर आपको पूछी गयी जानकारी को भर लेना है।
  • जिसके बाद आपको बुक एप्पोइंटमेन्ट पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Bihar Old Property Document से जुड़े प्रश्न/उत्तर

केवाला किसे कहते है?

केवाला जमीन के पुराने कागजों या दस्तावेजों को ही कहते है।

पुराने दस्तावेज की कॉपी निकलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

पुराने दस्तावेज की कॉपी निकलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhumijankari.bihar.gov.in है। नागरिक घर बैठे इसका लाभ ले सकते है।

Bihar Old Property Document ऑनलाइन निकलने की प्रक्रिया क्या है?

बिहार ओल्ड प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन निकालने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल में विस्तारपूर्वक बता दी है। प्रक्रिया जानने के लिए आप दिए गए लेख को पूरा पढ़े।

क्या पोर्टल का लाभ अन्य राज्य के नागरिक भी ले सकेंगे?

जी नहीं, बिहार ऑनलाइन पुराने दस्तावेज निकालने का लाभ अन्य राज्य के नागरिक नहीं ले सकेंगे, केवल बिहार राज्य के मूलनिवासी नागरिक ही इस पोर्टल का लाभ ले सकेंगे।

पुराने दस्तावेज (केवाला) निकालने के लिए आपको कौन सी जानकारी पता होनी चाहिए?

पुराने दस्तावेज (केवाला) निकालने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिस, डीड नंबर, जमीन का मूल्य, सीरियल नंबर, सर्किल, मौजा, जमीन की लोकेशन, क्षेत्र, प्लाट नंबर, पिता/पति का नाम, पार्टी का नाम, लैंड टाइप आदि की जानकारी होनी चाहिए क्यूंकि यही जानकारी आपको फॉर्म में भरनी होगी।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से (केवाला) बिहार में जमीन का पुराना दस्तावेज ऑनलाइन कैसे निकालें से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको Bihar Old Property Document से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment