CCC क्या है? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी : पूरी जानकारी प्राप्त करें

CCC Online Apply Process: आज के समय में यदि आप कोई भी कंप्यूटर कोर्स किया तो उसकी मान्यता बहुत होती है। आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे यही जिसे कई लोग करते है। जी हां हम बात कर रहे है CCC कोर्स की। NIELIT यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा कई ऐसे कोर्सेस जैसे: ACC CCC+ BCC ECC जिसमे CCC कोर्स को भी शामिल है। अगर आप भी सीसीसी कोर्स का आवेदन करना चाहते है या इसके बारे में यह सभी जानकारियां जैसे: सीसीसी क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी, CCC Online Apply Process आदि प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

CCC Online Apply Process
CCC Online Apply Process

जानकारी के लिए बता दें, National Institute of Electronic & Information Technology हर महीने सीसीसी कोर्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के लिए इस कोर्स की परीक्षा का आयोजन करती है। कोर्स के आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।

CCC क्या है? (What is CCC)

अगर बात की सीसीसी कोर्स की तो पहले तो हम आपको यह बता देते है कि यह एक कंप्यूटर कोर्स है। यह कोर्स कंप्यूटर लिटरेसी (साक्षरता) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। जैसा की हमने आप बता दिया है कि इसका आयोजन NIELIT द्वारा किया जाता है। सीसीसी की फुल फॉर्म कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स है। यह नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है।

जानकारी के लिए बता जितने भी नागरिकों ने सीसीसी कोर्स किया होगा वह सरकारी नौकरी पाने के लिए भी पात्र हो सकेंगे क्योकि कई सरकारी नौकरियों के लिए सीसीसी कोर्स अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आप भी गवर्नमेंट जॉब करना चाहते है तो आप को यह कोर्स करना आवश्यक है इस कोर्स की सहायता से नागरिक क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी  आदि बन सकते है।

आर्टिकलCCC क्या है?
साल 2023
कोर्स का नाम
CCC (Course on Computer Concepts)
इंस्टीट्यूट का नाम NIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
लाभ लेने वाले देश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in

सीसीसी (CCC) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें? (CCC Online Apply Process)

जो भी नागरिक सीसीसी कोर्स हेतु आवेदन करना चाहते है उन्हें हम अपने आर्टिकल के जरिये सीसीसी की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सीसीसी ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  student.nielit.gov.in पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ccc-apply-online
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर कोर्स के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • यहाँ आपको आईटी लिटरेसी प्रोग्राम के सेक्शन पर जाकर कोर्सेज ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ccc-kya-hai
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको डिक्लेरेशन पर टिक करके  I Agree & Proceed के दिए गए बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर  Course on Computer Concepts (CCC) Examination Application Form खुल कर आजायेगा। ccc-course-details-in-hindi
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों जैसे: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, एप्लिकेंट पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, एग्जामिनेशन डिटेल्स आदि को भरना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछे गए दस्तावेज जैसे: पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, थंब एक्सप्रेशन स्कैन करके अपलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म में कैप्चा कोड भरके डिक्लेरेशन पर टिक कर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? (How to Download CCC Admit Card)

  • सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको Download Admit Card के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपके सामने कोर्स की लिस्ट खुल कर आजायेगी।
  • यहाँ आपको आईटी लिटरेसी प्रोग्राम के सेक्शन पर जाकर कोर्सेज ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वचन पत्र खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको नीचे जाकर डिक्लेरेशन फॉर्म में टिक कर के एग्री बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड फॉर्म खुल जायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है और सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने सीसीसी एडमिट कार्ड खुल कर आजायेगा।
  • जिसे आप सेव करके डाउनलोड कर सकते है।

सीसीसी कोर्स एग्जाम सिस्टम

CCC का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होता है। यह एग्जाम ऑनलाइन करवाया जाता है। इस एग्जाम में टोटल ऑप्शनल क्वेश्चन पूछे जाते है। हर एक क्वेश्चन 1 नंबर का होता है। बता देते है एग्जाम का समय कुल 90 मिनट का होता है। सीसीसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। छात्रों को जितने मार्क्स आते है उनको उसी के हिसाब से ग्रेड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

मार्क्स ग्रेड
50 से कमFail
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
85 से अधिकS

सीसीसी रिजल्ट कैसे देखें ?

जितने भी छात्र सीसीसी परीक्षा में शामिल हुए वह सीसीसी का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

  • सीसीसी रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको व्यू रिजल्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नए पेज पर रिजल्ट देखने का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको रिजल्ट देखने के लिए तीन ऑप्शन जैसे: सर्च बाय रोल नंबर, सर्च बाय कैंडिडेट नेम, सर्च बाय एप्लीकेशन नंबर दिखाई देंगे।  
  • आप अपने अनुसार किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
  • अब आपको इसमें पूछी गयी जानकारी को भरके कैप्चा कोड को भर दें।
  • इसके बाद आपको व्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे रिजल्ट आपके सामने खुल कर आजायेगा।
  • जिसे आप चेक कर के डाउनलोड कर सकते है।
CCC कोर्स की फुल फॉर्म क्या होगी?

सीसीसी की फुल फॉर्म कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स (Course on Computer Concepts) है।

सीसीसी का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सीसीसी का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in है। नागरिक आसानी से वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है और साथ ही इस कोर्स और अन्य कोर्स से जुडी जानकरी भी प्राप्त कर सकते है।

CCC कोर्स किसके द्वारा आयोजित किया जाता है ?

 CCC कोर्स National Institute of Electronic & Information Technology (NIELIT) द्वारा आयोजित किया जाता है। NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था।

सीसीसी कोर्स को करना जरुरी क्यों है?

यदि आप सरकारी नौकरी चाहते है तो आपको यह कोर्स करना होगा क्यूंकि कई सरकारी नौकरी वाली कंपनी ने इस कोर्स का करना अनिवार्य कर दिया है जिसके चलते ही नागरिकों को सरकारी नौकरी मिल सकती है खासकर कि यदि आप क्लर्क, स्टेमोग्राफर या पटवारी बनने का सपना देख रहे होंगे।

CCC का कोर्स करने के क्या पात्रता निर्धारित की गयी है?

बता देते है देश का कोई भी व्यक्ति सीसीसी कंप्यूटर कोर्स कर सकते है। सीसीसी कोर्स करने के लिए कोई पात्रता और आयु निर्धारित नहीं की गयी है।

अगर आपके सीसीसी में 50 से 54 मार्क्स आते है तो आपको किस ग्रेड का सर्टिफिकेट मिलेगा?

अगर आपके सीसीसी में 50 से 54 मार्क्स आते है तो आपको D ग्रेड का सर्टिफिकेट मिलेगा।

CCC Course की अवधि क्या है

सीसीसी कोर्स की अवधि 80 घंटे होती है। 25 घंटे थ्योरी + 50 घंटे प्रैक्टिकल + 50 घंटे टुटोरिअल

सीसीसी कोर्स का परीक्षा शुल्क क्या है और इस परीक्षा के लिए उन्हें कितने पेपर देने होंगे?

CCC Course का परीक्षा शुल्क 500 रूपये + सर्विस टैक्स है और इस परिखा के लिए उन्हें केवल 1 ही पेपर देना होगा।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको CCC क्या है ? सीसीसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment