भू नक्शा राजस्थान कैसे चेक करें? | राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड @bhunaksha.raj.nic.in | Benefit

Bhu Naksha Rajasthan Online Check: जैसा की आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे भारत देश में कई सारे राज्य है और उन राज्य की सरकारें देश के विकास हेतु कई सारे कामों को डिजिटल माध्यम से पूरा कर रही है। यह ऑनलाइन सुविधाएं वहां के रह रहे नागरिकों के जीवन को और भी अधिक सरल बना रही है यानि अब नागरिकों को किसी भी काम के लिए कार्यालय जाने तक की आवश्यकता नहीं है वह आसानी से घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ऐसे ही नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक पोर्टल को शुरू किया गया है जिसका नाम है भू नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan)। इस पोर्टल की मदद से अब नागरिक अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी जैसे: जमीन के मालिक का नाम, जमीन का एरिया कितना है, भूमि का नक्शा आदि आसानी से देख सकते है।

Bhu Naksha Rajasthan Online Check भू नक्शा राजस्थान
Bhu Naksha Rajasthan Online Check

चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में भू-नक्शा राजस्थान आदि से जुडी सभी जानकारी जैसे: भू नक्शा राजस्थान कैसे चेक करें (Check Bhunaksha Rajasthan Online ), भूमि नक्शा डाउनलोड करने की प्रकिया, Land Records Check & Download Online) आदि के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप इससे जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

भू-नक्शा राजस्थान 2023

राजस्थान सरकार द्वारा भू-नक्शा राजस्थान पोर्टल को शरू किया है। इस पोर्टल पर नागरिक आसानी से अपनी जमीन का नक्शा चेक व उसे डाउनलोड भी कर सकते है। अब नागरिकों अपनी जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और ना ही अब उनके साथ कोई भी अन्य नागरिक धोखाधड़ी या उनकी जमीन पर मालिकाना हक़ जता पायेगा। इसके अलावा नागरिक जमीन से जुडी अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते है।

राज्य के जो भी नागरिक अपनी जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते यही वह अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भू-नक्शा देख और डाउनलोड कर सकते है।

पोर्टल भू नक्शा राजस्थान पोर्टल 2023
साल 2023
लाभ लेने वाले राज्य के नागरिक
राज्य राजस्थान
उद्देश्य राज्य के नागरिकों को घर बैठे जमीन से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाना
के द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा
विभागराजस्व विभाग, राजस्थान सरकार
आधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.raj.nic.in

Bhu-Naksha Rajasthan Portal को शुरू करने का उदेश्य

पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान राज्य के नागरिकों को उनकी जमीन से जुडी जानकारी को घर बैठे उपलब्ध करवाना है। इस पोर्टल पर नागरिकों की जमीन से जुडी सारी जानकारी दर्ज होगी। पहले नागरिकों को अपनी जमीन से जुडी प्राप्त करने के लिए बार-बार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे उनका काफी समय और पैसा खर्च होता था। इसी के साथ पहले कोई भी भूमि धारक की जमीन पर कब्ज़ा या मालिकाना हक़ जता देता था लेकिन अब इस पोर्टल को शुरू करने के बाद कोई भी अन्य नागरिक किसी की भूमि पर कब्जा या धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा और नागरिक को घर बैठे पोर्टल पर अपनी जमीन से जुडी जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी।

मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं

पोर्टल से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • पोर्टल का लाभ केवल राज्य के मूलनिवासी नागरिक ही ले सकते है।
  • जिन नागरिक की खुद की जमीन होगी वही पोर्टल पर अपनी जमीन से जुडी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
  • अब नागरिक भू-नक्शा पोर्टल राजस्थान के जरिये अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक व इसे पीडीऍफ़ फॉर्म में भूमि का नक्शा डाउनलोड भी कर सकेंगे।
  • जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब नागरिकों को कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उनका समय और पैसे दोनों ही बच पायेगा।
  • पोर्टल को शुरू करके अब सिस्टम में ट्रांस्पेरेन्सी आएगी और कोई भी नागरिक भूमि धारक की जमीन पर कब्ज़ा या मालिकाना हक़ नहीं जता पायेगा।

Also Read- गार्गी पुरस्कार योजना 2023 आवेदन पंजीकरण फार्म

भू-नक्शा राजस्थान 2023 चेक कैसे करें? (Bhunaksha Rajasthan 2023 Check Online)

राज्य के जो भी नागरिक अपनी जमीन का भू-नक्शा देखना चाहते है उन्हें आज हम भू-नक्शा देखने की प्रकिया बताने जा रहे है। प्रकिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले भू-नक्शा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर विजिट करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, तहसील, RI, हल्का, विलेज, शीट नंबर आदि को भर लेना है।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेंगे आपके सामने स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा खुल कर आजायेगा। Rajasthan-bhu-naksha-download-online
  • आप यहाँ अपने खसरा नंबर के जरिये भूमि से जुडी सभी जानकारियों को आसानी से देख सकते है।

ऐसे करें राजस्थान भू-नक्शा डाउनलोड 

भू-नक्शा डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको सबसे पहले भू-नक्शा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, तहसील, RI, हल्का, विलेज, शीट नंबर आदि को भर लेना है।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी भर लेंगे आपके सामने स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा खुल कर आजायेगा।
  • इसके वाद आपको यहाँ अपना खसरा नंबर सेलेक्ट कर लेना है।
  • जिसके बाद आपके स्क्रीन पर जमीन से जुडी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
  • आपको यहाँ नीचे साइड में दिए गए नक़ल के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। Rajasthan-bhu-naksha-online-download-process.
  • जिसके बाद अगले पेज पर आपके सामने सेलेक्ट रिपोर्ट में जाकर दिए गए दो ऑप्शन जैसे: single plot और All Plots of same owner  में से अपने अनुसार एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें और शो पीडीऍफ़ रिपोर्ट पर क्लिक कर दें। Rajasthan-bhu-naksha-land-aise-kare-download
  • क्लिक करते ही आपकी पीडीऍफ़ फाइल खुल कर आजायेगी जिसे आप डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रकार से आपका भू-नक्शा व अन्य जानकारी डाउनलोड हो जाएगी।

Rajsthan Bhu Naksha 2023 पोर्टल पर भू-नक्शा देखने हेतु जिलों की सूची

राज्य के नागरिक यदि इन सभी जिलों में रहते है तो वह अपने प्लाट से जुडी सभी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से देख सकते है। भू-नक्शा देखने हेतु जिलों की सूची इस प्रकार से है :

जोधपुर (Jodhpur)झालावाड़ (Jhalawar)
बारां (Baran)बांसवाड़ा (Banswara)
जालौर (Jalor)नागौर (Nagaur)
कोटा (Kota)डूंगरपुर  (Dungarpur)
अजमेर (Ajmer)अलवर (Alwar)
करौली (Karauli)बीकानेर (Bikaner)
बूंदी (Bundi)बाड़मेर (Barmer)
भीलवाड़ा (Bhilwara)भरतपुर (Bharatpur)
सिरोही (Sirohi)टोंक (Tonk)
पाली (Pali)श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
प्रतापगढ़ (Pratapgarh)चुरु (Churu)
सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
जयपुर (Jaipur)सीकर (Sikar)
उदयपुर (Udaipur)जैसलमेर (Jaisalmer)
हनुमानगढ़ (Hanumangarh)धौलपुर (Dholpur)
राजसमंद (Rajsamand)दौसा (Dausa)

Also Read- पेमैनेजर राजस्थान कर्मचारी पोर्टल 2023

भू-नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या होगी?

भू-नक्शा राजस्थान ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in है।

भू नक्शा राजस्थान 2023 क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा भू-नक्शा राजस्थान पोर्टल को शरू किया है। इस पोर्टल पर नागरिक आसानी से अपनी जमीन का नक्शा चेक व उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड करने की प्रकिया क्या है?

राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड करने की प्रकिया हमने आपको ऊपर अपने आर्टिकल में प्रदान कर दी है। यदि आप इससे जुडी और अन्य जानकारियां भी जानना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते है।

क्या राजस्थान सरकार द्वारा भू-नक्शा पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी लांच किया है?

जी नहीं, राजस्थान सरकार द्वारा अभी मोबाइल एप्लीकेशन की सुविधा प्रदान नहीं की गयी है यदि नागरिक जमीन से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Land Record Online Check कौन कर सकते है?

राजस्थान राज्य के वह नागरिक जिन की खुद की भूमि होगी वही भू-नक्शा पोर्टल पर ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक कर सकते है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से भू-नक्शा राजस्थान 2023 से जुडी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको भू-नक्शा राजस्थान 2023 से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment