प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 | Check PMAY Gramin List

PMAY Gramin List 2023: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 के लिए जितने भी ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने आवेदन किया था उन्हें यह सूचित किया जाता है कि केंद्र सरकार ने PMAY Gramin List 2023 को ऑनलाइन जारी कर दिया है। लिस्ट को सरकार ने पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है। जिसके बाद नागरिक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से Pradhan Mantri Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है। लिस्ट में जिन नागरिकों का शामिल होगा उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। साथ ही जिन आवेदकों के नाम लिस्ट में शामिल नहीं होंगे वह इस योजना का दोबारा आवेदन कर सकते है।

चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में इससे जुडी सभी जानकारी जैसे: PMAY Gramin List 2023 check, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 कैसे देखें, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र की 23 की नई सूची, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Table of Contents

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

जैसा की आप सभी जानते है कि हमारे देश में आज के समय में भी कई ऐसे लोग है जो अपना जीवन-व्यापन झुग्गी बस्तियों व कच्चे मकान में व्यतीत करते है। सरकार ऐसे लोगों के लिए समय-समय पर कई योजनाओं को जारी करती है ऐसे ही एक योजना देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जारी की है जिसका नाम है पीएम आवास योजना। पीएम आवास योजना को 25 जून 2015 में शुरू किया गया था। जिसके बाद हर साल इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है और जिनका नाम पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में आता है उन्हें पक्के मकान या आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। बता दें, साल 2023 तक योजना के तहत लोंगो को 1 करोड़ पक्के मकान प्रदान करना है।

आर्टिकल प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023
साल 2023
लाभ लेने वाले देश के नागरिक
के द्वारा राजस्व सरकार द्वारा
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ग्रामीण आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in

PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन देखने का उद्देश्य

PM आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ऑनलाइन देखने का उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे लिस्ट में अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करना है। पहले के समय में नागरिकों को योजना का आवेदन करने से लेकर लिस्ट में अपना नाम देखने तक के लिए बार-बार कार्यालय के चककर काटने पड़ते थे जिससे उन्हें कई दिक्क़ते भी आती थी और उनका पैसा और समय दोनों ही खर्च होते थे लेकिन अब सरकार द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर लिस्ट में अपना नाम देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है जिसके बाद आप नागरिक आसानी से पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

Also Check: PM Kisan Yojana e-KYC

PM ग्रामीण आवास योजना लिस्ट का लाभ

पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत जिन भी नागरिकों का नाम Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Gramin List में शामिल होगा उन्हें यह सभी लाभ प्रदान किये जायेंगे। लाभ जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पढ़े।

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के जरिये सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को 130000 रुपये और शहर क्षेत्र में रहने वाले गरीब नागरिकों को 120000 रुपये की सहायता प्रदान करेगी।
  • अब नागरिकों को PMAY लिस्ट ग्रामीण देखने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा वह अब अपने मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट को देख सकेंगे।
  • लाभार्थियों को रहने के लिए सरकार एक अच्छी आवास सुविधा प्रदान करेगी।

PM Gramin Awas Yojana 2023 हेतु पात्रता

  • जो भी नागरिक पीएम ग्रामीण आवास योजना का आवेदन करना चाहते है उनके पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • योजना का आवेदन करने के लिए आवेदन भारत देश का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 1,80,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ अभी तभी ले सकते है जब आप पहले से किसी आवास योजना का लाभ नहीं ले रहे होंगे।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली पहली इंस्टालमेंट के 36 महीने के अंदर-अंदर घर का पूरा हो जाना आवश्यक है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के कार्ड के धारक भी लाभ लेने वाले जिनकी लिमिट 50 हजार या उससे ज्यादा होगी वह भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ मिडिल इनकम वाले, SC,ST, आर्थिक स्थिति से कमजोर नागरिक, किसी धर्म जाति की महिला, आदि ले सकेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

जिन नागिरक Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है उन्हें इसमें मांगे गए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी होनी जरुरी है। हम आपको योजना में पूछे जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दी गयी तालिका को पूरा पढ़े।

आधार कार्ड वोटर ID कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो आय प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
बैंक पासबुक मकान ना होने का प्रमाण पत्र पैन कार्ड

योजना के तहत लोन भुगतान की अवधि कितनी होगी

योजना के तहत लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए 30 साल का समय प्रदान किया जायेगा। जिन भी नागरिकों ने लोन लिया होगा और यदि 30 साल से पहले नागरिक 65 साल का हो जाता है तो वह लोन को पहले ही चुका सकते है इसी के साथ जो नागरिक लोन टाइम पीरियड से पहले पूरा करना चाहते है तो वह पहले भी कर सकते है।

PMAY योजना ग्रामीण से जुड़ी जानकारी

  • सरकार पहले गांव क्षेत्र में घर बनाने के 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती थी लेकिन अब सरकार ने लोगों के लिए सहायता राशि को बड़ा दिया है जिसके बाद अब सर्कार 1,30,000 रुपये लाभार्थियों को प्रदान करती है।
  • इसी के साथ शहर में रहने वाले नागरिक को पहले 70 हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसके बाद अब राशि को बढाकर 1,20,000 कर दिया गया है।
  • योजना के साथ सरकार उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि का लाभ भी नागरिकों को देगी।
  • सरकार डरा बनाने वाले घर में किचन और अन्य सुविधा भी शामिल की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत बनाने वाला मकान का एरिया 25 Sq. Feet होना जरुरी है।
  • योजना के तहत जो घर बनाये जायेंगे उनके लिए लाभार्थियों को आर्थिक, सामाजिक व भू-जलवायु का ध्यान रखना होगा।

Also Check: अब 6000 नहीं 42,000 रुपए आएंगे किसानों के खातों में

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 की लिस्ट कैसे देखें?

अगर अपने भी योजना का आवेदन किया था और आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इसके लिए हम आपको इसकी प्रकिया के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप पीएम ग्राम आवास योजना लिस्ट 2023 को देखना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर के ऑप्शन पर जाना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • यहाँ आपको IAY/PMAYG बेनेफिशियरी के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। pmay gramin list check
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है।
  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आप एडवांस सर्च पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: राज्य, ब्लॉक, जनपद, पंचायत, स्कीम का नाम, साल, नाम, BPL कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/पति का नाम आदि भर लेनी है। PM-Gramin-Awas-Yojana-List
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको सर्च पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पीएम ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट खुल कर आजायेगी।
  • जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है।

SECC फॅमिली मेंबर डिटेल चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको स्टेकहोल्डर के ऑप्शन पर जाना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • यहाँ आपको SECC Family Member Details के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
  • नए पेज पर आपको अपना राज्य और PMAY ID नंबर भरना है। PM-Awas-yojna-SECC-Family-Member-Details
  • अब आपको गेट फॅमिली मेंबर डिटेल पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

Awas Mobile App Download करने की प्रक्रिया

आवास मोबाइल एप डाउनलोड करके भी आप इसमें पंजीकरण करके योजना का आवेदन कर सकते है। मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है:

आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा। जिसके बाद आपको सर्च बटन पर जाकर आवास एप्प लिखना होगा और सर्च पर क्लिक कर लेना है। अब आपको अगले पेज पर मोबाइल एप को डाउनलोड करने के लिए इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करते ही आवास मोबाइल एप आपके मोबाइल पर सक्सेस्फुल्ली डाउनलोड हो जायेगा। इसके बाद आपको एप को खोल लेना है और इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल योजना का आवेदन करने के लिए भी कर सकते है। PM-Awas-yojna-Moblie-App-download-process

इसी के साथ आप मोबाइल एप डायरेक्ट योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है। हम आपको यहाँ मोबाइल एप डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान कर रहे है।

AWAAS मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए : यहाँ क्लिक करें

ऐसे जांचे भुगतान की स्थिति (FTO Tracking)

  • उम्मीदवार को सबसे पहले पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको Awaassoft के ऑप्शन पर जाना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • यहाँ आपको FTO ट्रैकिंग के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको FTO पासवर्ड और PFMS ID भरना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड को भर के सबमिट बटन पर क्लिक कर देने है।
  • जिसके बाद अगले पेज पर आपके भुगतान की स्थिति आप देख सकेंगे।

PMAY ब्याज दर (इंटरेस्ट रेट) कैलकुलेट करने की प्रक्रिया

जो भी नागरिक अपना घर बनाना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे नहीं है तो ऐसे में वह 6 लाख रुपये का लोन सालाना इंटरेस्ट 6% पर ले सकते है। यदि आप को होम लोन और इंटरेस्ट रेट कैलकुलेट करना है तो हम आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

  • आप पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको सब्सिडी के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आप को लोन की अमाउंट, लोन का समय, इंट्रेस्ट रेट भरना है।
  • जिसके बाद आपको सब्सिडी की अमाउंट के बारे में पता चल जायेगा।

ई-पेमेंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको Awaassoft के ऑप्शन पर जाना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जायेंगे।
  • यहाँ आपको ई-पैमेंट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है। जिसके बाद आपके फ़ोन में एक OTP आएगा आपको उसे दिए गए बॉक्स में भर लेना है।
  • इसके बाद आप की भी दिए गए पैमेंट मेथड के जरिये पैमेंट कर सकते है।

पब्लिक ग्रीवांस (शिकायत) दर्ज कैसे करें ?

  • सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको पब्लिक ग्रीवांस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप रीडायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रीवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
  • इसके बाद यहाँ आपको लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने शिकायत दर्ज का फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

ग्रीवेंस स्टेटस चेक कैसे करें (Grievance Status Check)

  • आपको पीएम आवास योजना-ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • यहाँ आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको पब्लिक ग्रीवांस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप रीडायरेक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म एंड पब्लिक ग्रीवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे।
  • इसके बाद यहाँ आपको व्यू स्टेटस पर कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपको फॉर्म में पूछी जानकारी जैसे: रजिस्ट्रेशन नंबर, ईमेल ID और मोबाइल नंबर, सिक्योरिटी कोड आदि को भर देना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही कंप्लेंट स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 देखने की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है?

योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जारी की है जिसका नाम है पीएम आवास योजना। पीएम आवास योजना को 25 जून 2015 में शुरू किया गया था। योजना के तहत लोगों को घर बनाने के सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

पीएम ग्रामीण आवास योजना में लाभार्थियों का चयन की आधार पर किया जायेगा?

पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ साल 2011 की कैलकुलेशन के बेस पर किया जायेगा।

PMAY की लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 लिस्ट चेक करना चाहते है तो हमने आपको इसकी प्रक्रिया ऊपर अपने आर्टिकल में बता दी है। जानकारी जानने के लिए आप आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List किसके द्वारा जारी की जाती है?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की जाती है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुड़ा अपडेट क्या है?

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत साल 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य में 1 लाख 57 हजार लाभार्थियों को पक्के मकान सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाएं जायेंगे।

योजना के तहत सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कितने रुपये की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करती है?

योजना के तहत सरकार शहरी क्षेत्र के लोगों को 120,000 रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगो को 130,000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि पक्के मकान बनाने के लिए प्रदान करती है।

PMAY से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

PMAY से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800116446 है। इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID [email protected] पर भी ईमेल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या शिकायत दर्ज करने के लिए मोबाइल एप्प की सुविधा प्रदान की गयी है ?

जी हाँ, शिकायत दर्ज करने के लिए आप My Grievance मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करके शिकायत दर्ज कर सकते है।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2023 से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment