Chirag Shetty Biography in Hindi | चिराग शेट्टी जीवन परिचय

Chirag Shetty Biography in Hindi: देश में कोई ऐसे बच्चे है जिन्होंने अपना और अपने परिवार का नाम उस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है जहाँ हर कोई नहीं पहुँच पाया है। जी हां हम बात कर रहे है चिराग शेट्टी की। बता देते है चिराग शेट्टी भारतीय बैडमिंटन प्लेयर है। चिराग का पूरा नाम चिराग चंद्रशेखर है। चलिए जानते है चिराग शेट्टी से जुडी यह सभी जानकारियां जैसे: चिराग शेट्टी का जीवन परिचय, चिराग शेट्टी कौन है, उम्र, अफेयर, गर्लफ्रेंड, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Chirag Shetty Biography in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Chirag Shetty Biography in Hindi
Chirag Shetty Biography in Hindi

चिराग शेट्टी का जीवन, जन्मतिथि और परिवार

चिराग शेट्टी का जन्म 4 जुलाई 1997 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत देश में हुआ था। वह इस समय 25 साल (Chirag Shetty age) के है। चिराग शेट्टी के पिता का नाम चंद्रशेखर शेट्टी (Chirag Shetty Father’s Name) है और उनकी माँ का नाम सुजाता शेट्टी (Chirag Shetty Mother’s Name) है इसके अलावा उनकी एक बहन भी है जिनका नाम आर्य शेट्टी है। बता देते है आर्य भी एक बैडमिंटन खिलाडी है।

Chirag-Shetty-family
Chirag Shetty Family
जीवन परिचय
नामचिराग शेट्टी
व्यवसाय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 186
मी०- 1.86
फीट इन्च- 6’ 1 (Chirag Shetty height)
वेट 65 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 4 जुलाई 1997
जन्मस्थान मुंबई, भारत
आयु 25 साल
राशि कर्क (Cancer)
होम टाउन मुंबई, भारत
जाति मंगलोरियन
स्कूल रयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
डाइट नॉन वेज
हॉबी मूवीज देखना
बैडमिंटन
टीम इंडिया
इंटरनेशनल डेब्यू स्विस जूनियर ओपन 2014 मेंस डबल
कोच उदय पवार
माथिया बोए
हैंड नेस राइट हैंड प्लेयर
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
परिवार
माता सुजाता शेट्टी
पिता चंद्रशेखर शेट्टी
भाई नहीं है
बहन आर्य शेट्टी (बैडमिंटन खिलाड़ी)
पसंदीदा चीजे
खाना पाव भाजी, कोरी रोटी, और पोम्फ्रेट फ्राई
बैडमिंटन प्लेयर निखर गर्ग और साइना नेहवाल
म्यूजिशियन मेजर लेज़र और न्यूक्लिया
गेम टेम्पल रन
मूवीज बॉलीवुड- 2 स्टेट्स (2014), जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)
हॉलीवुड- मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल (2011)
पसंदीदा कार्टून करैक्टर शिनचैन

जाने कौन है चिराग शेट्टी (Who Is Chirag Shetty)

चिराग एक भारतीय बैडमिंटन प्लेयर है। वह भारत के लिए मिक्स्ड डबल्स के साथ मेंस डबल में भी खेलते है। चिराग की जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के साथ रही है। बता दें, उन दोनों ने कई सारे टाइटल अपने नाम किये है। चिराग हैदराबाद में गोपीचंद बैडमिंटन एकैडेमी में ट्रेनिंग देते है। कुछ समय पहले ही उन्होंने थाईलैंड ओपन में सात्विक साईराज के साथ मिलकर जीत हासिल की। वह इंडिया की पहली ऐसी जोड़ी है जिन्हे मेंस सुपर 500 टाइटल में शामिल किया है। इसी के साथ चिराग को 7 की करियर उच्च रैंकिंग के साथ BWF वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया है।

चिराग शेट्टी की शिक्षा (Chirag Shetty Education)

यदि बात की जाएं चिराग शेट्टी की शिक्षा कि तो उन्होंने अपनी पढाई रयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबईसे पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढाई नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से पूरी की। पढाई पूरी कर लेने के बाद चिराग ने बैडमिंटन की प्रक्टिस के लिए ट्रेनिंग ली।

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशनल वर्ल्ड टूर और सीरीज (Badminton World Federation World Tour)

2019 थाईलैंड ओपन (thailand open)सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2018 सयैद मोदी इंटरनेशनल (Syed Modi International)सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सिल्वर मैडल
2018 हैदराबाद ओपन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2019 ब्राजील इंटरनेशनसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2017 वियतनाम इंटरनेशनलसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2016 बांग्ला देश इंटरनेशनल सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2016 टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनलसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2016 इंडिया इंटरनेशनल सीरीज़सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल
2016 मॉरीशस इंटरनेशनलसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग गोल्ड मैडल

चिराग शेट्टी की पसंदीदा चीजे

चिराग की पसंदीदा चीजों की बात करें तो उन्हें खाने में पाव भाजी, कोरी रोटी, और पोम्फ्रेट फ्राई बहुत पसंद है। उनके फेवरेट म्यूजिशियन मेजर लेज़र और न्यूक्लिया है उन्हें निखर गर्ग और सायना नेहवाल है यह दोनों बैडमिंटन खिलाडी है। पसंदीदा मूवी 2 स्टेट्स (2014), जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011) और हॉलीवुड- मिशन: इम्पॉसिबल – घोस्ट प्रोटोकॉल (2011) पसंद है।

Also Check:-

चिराग शेट्टी के मेडल्स (Chirag Shetty Medals)

मैडल गोल्ड मैडल
2018 राष्ट्रमंडल खेल, मिश्रित टीम, गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में (Commonwealth Games, Mixed Team, Gold Coast in Australia)
सिल्वर मैडल
2018 राष्ट्रमंडल खेल, पुरुष युगल, गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में (Commonwealth Games, Men’s Doubles, Gold Coast, Australia)
ब्रॉन्ज मैडल
2016 एशिया टीम चैंपियनशिप, पुरुष टीम, हैदराबाद में (Asia Team Championship, men’s team, in Hyderabad)
2020एशिया टीम चैंपियनशिप, पुरुष टीम, मनीला, फिलीपींस में (Asia Team Championships, men’s team, in Manila, Philippines)

चिराग शेट्टी से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • जानकारी के लिए बता दें, चिराग एक भारतीय बैडमिंटन प्लेयर है। वह मिक्स्ड टीम और मेंस डबल कम्पटीशन में खेलने के लिए जाने जाते है।
  • उनका जन्म महाराष्ट्र में एक मिडिल फॅमिली में हुआ।
  • बता देते है चिराग शेट्टी ने 7 साल की आयु में ही बैडमिंटन गेम खेलना शुरू कर दिया था। जिसके बाद धीरे-धीरे उनका इंट्रस्ट बढ़ने लगा और उन्होंने गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में मनीष से सजेशन ली के बाद उसकी प्रक्टिस करनी शुरू कर दी।
  • बता देते है दसवीं क्लास में पढाई करने के बाद 16 साल की उम्र में चिराग ने अपना करियर बैडमिंटन गेम में बनाना का फैसला लिया। चिराग अपने स्कूल में काफी होशियार थे और वह साइंस सीखने का इंट्रस्ट भी रखते थे.
  • चिराग ने अपने स्कूल के दिन में कई क्लब और नेशनल लेवल बैडमिंटन प्रोग्राम्स में पार्टिसिपेट किया था। इसके बाद वह हैदराबाद में पुलेला गोपीचंद में एडमिशन और नेशनल बैडमिंटन टीम के कोच गोपीचंद से ही अपनी ट्रेनिंग ले रहे थे। वहां कोचों ने मेंस डबल कम्पटीशन के लिए चिराग को सात्विक के साथ पार्टनर बनाया था।
  • सात्विक और चिराग दोनों मैन रूप से बैक कोर्ट प्लेयर थे जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट पर एक टीम के रूप से खेलना बहुत इम्पॉसिबल था लेकिन फिर भी दोनों ने कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल टूर्नामेंट पर पार्टिसिपेट किया था।
  • जानकरी के लिए बता दें, चिराग को पहले से डबल गेम खेलना था लेकिन उनके पिता उनसे खुश नहीं थे।
  • साल 2013 में हुए सुशांत चिपलकट्टी मेमोरियल इंडिया जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में में चिराग शेट्टी पार्टिसिपेट करके शुरुवात की लेकिन वह फाइनल में जगह भी नहीं बना पाए। Chirag-Shetty photos
  • साल 2014 में चिराग ने डबल पार्टनर के साथ मिक्स्ड डबल इवेंट में टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज के लिए क्वालीफाई किया। जिसके बाद काउंटर फाइनल में यह दोनों जोड़ी हार गयी।
  • बता देते है चिराग ने स्विस जूनियर ओपन 2014 मेंस डबल में अपना फर्स्ट इंटरनेशनल गोल्ड मैडल जीता इसमें वह MR Arjun के साथ पार्टनर थे। इसके बाद चिराग ने स्कॉटलैंड के खिलाफ योनेक्स बेल्जियम जूनियर में अपना दूसरा इंटरनेशनल गोल्ड मैडल जीता।
  • बता दें, चिराग और सात्विक की कोर्ट से बाहर कोई अच्छी बॉन्डिंग नहीं थी क्यूंकि चिराग मुंबई में पले बड़े थे यकीन सात्विक आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी डिस्ट्रिक्ट के छोटे से शहर अमलापुरम पले बड़े थे। शेट्टी के साथ जोड़ी बनाने पर सात्विक ने यह बताया कि “हम पहले अलग-अलग रूम्स में रहते थे और में तेलगु लोगों के साथ बहुत बाहर जाता था उन्होंने यह भी कहा वह नार्थ इंडियन लोगों के साथ बहार जाना पसंद नहीं था वह सब कुछ खाता था में केवल इंडियन खाना खाता था पर हमारे कोच ने हमे साथ रहने को कहा, साथ बाहर जाने को कहा और आज हम अच्छे दोस्त बन गए और अब वह मुझे अच्छी तरह जानता है और में उन्हें अच्छे से जनता हूँ “
  • चिराग और सात्विक की जोड़ी ने एक साथ कई सारे टूर्नामेंट्स जीते, कई रिकॉर्ड भी तोड़े और कई हिस्टोरिक मोमेंट बनाये। बता दें, वह पहली बार टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2016 जीतने के बाद लोगों की नजर में आये।
  • अपने करियर में चिराग ने मॉरीशस इंटरनेशनल, इंडिया इंटरनेशनल सीरीज़, बांग्लादेश इंटरनेशनल और वियतनाम ओपन इंटरनेशनल चैलेंज का टाइटल अपने नाम किया।
  • साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींस लैंड के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमन वृलत गेम्स में जीतने के बाद चिराग और सात्विक ने भारत को एक और गोल्ड मैडल जीता।
  • बता देते है चिराग शेट्टी ने अपने बैडमिंटन पार्टनर सात्विक के साथ BWF मस्त इम्प्रूव प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2018 के लिए नॉमिनेट किये गए।
  • साल 2019 में चिराग शेट्टी ने पुणे 7 एसेस टीम में पार्टिसिपेट करके अपनी प्रीमियर बैडमिंटन लीग को मार्केड किया।
  • चिराग शेट्टी को साल 2020 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • चैंपियन इंडोनेशिया को थॉमस कप में गर्ने वाले भारतीय दाल का पार्ट रहे चिराग शेट्टी को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा XUV700 से सम्मानित किया।
  • बता देते है, चिराग अपने कई टूर्नामेंट्स में वोल्ट्रिक80 ई-ट्यून बैडमिंटन रैकेट का इस्तेमाल करते है।
  • चिराग को एडवेंचर स्पोर्ट का इंट्रेस्ट है और वह लगभग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हुए देखा गया है।
  • चिराग द्वारा 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को थॉमस कप में हराने के बाद ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक ने उनकी थॉमस कप टीम को सम्मानित किया जिसके बाद उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम भी दिया।

तो दोस्तों ये थी चिराग शेट्टी के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment