Dhruv Rathee Biography in Hindi | ध्रुव राठी जीवन परिचय

Dhruv Rathee Biography in Hindi: जैसा की आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज बहुत ही अधिक बढ़ गया है इसी के साथ बात की जाएं यूट्यूब की तो इसमें लोगों ने कई तरह से कंटेंट डालना शुरू कर दिया है, जो लोगों को पसंद भी बहुत आता है। यूट्यूब पर कुछ लोग तो ऐसे होते है जिन्हे फनी विडिओ देखना बहुत ही पसंद है और कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे पॉलिटिक्स या फैक्ट्स या कुछ अमेजिंग विडिओ देखना बहुत ही पसंद होता है। इन विडिओ को बनाने वाले लोगों को बहुत ही रिसर्च और मेहनत करनी पड़ती है तब जाकर वह एक अच्छी विडिओ बना पाते है। चलिए आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जो भारत के एक बहुत फेमस यूट्यूबर है जिनका नाम है ध्रुव राठी। अपने लेख के जरिये हम आपको ध्रुव राठी के जीवन के बारे में, जन्मतिथि, परिवार, करियर, शिक्षा, गर्लफ्रेंड आदि के बारे में बताएँगे।

Dhruv Rathee Biography in hindi
Dhruv Rathee Biography in Hindi

ध्रुव राठी अपनी विडिओ को बनाने से पहले काफी ज्यादा रिसर्च करते है जिसके बाद ही यूट्यूब पर विडिओ पोस्ट करते है। उनकी विडिओ लोगों को बहुत ही पसंद आती है। बता देते है Dhurv Rathee यूट्यूबर होने के साथ ही एक न्यूज़ कंपनी में भी कंटेंट (आर्टिकल) लिखने का काम करते है। उनका यूट्यूब चैनल का नाम Dhurv Rathee है। वह इसमें राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक (politics, social, religious) और देश के कई मैन मुद्दों पर काई गहरायी से रिसर्च करके विडिओ बनाते है

Dhruv Rathee Biography in Hindi

ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा में हुआ। ध्रुव ने अपना पूरा बचपन हरियाणा में ही बिताया है। उन्होंने अपनी पढाई भी हरियाणा से पूरी की। वह अपने माता पिता के साथ ही रहते है। ध्रुव के पता एक सोशल वर्कर है और उनकी माता एक समाज सेविका है। जानकारी के लिए बता दें, कि ध्रव राठी के परिवार वाले उन्हें यूट्यूब के लिए बहुत ही सपोर्ट करते है।

जीवन परिचय
नाम ध्रुव राठी
व्यवसाय यूट्यूबर
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 185
मी०- 1.85
फीट इन्च- 6’ 1
वेट 75 किलो
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1994
आयु 27 साल
जन्मस्थान हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयता इंडियन
होमटाउन हरियाणा, भारत
स्कूल सीबीएसई स्कूल
शैक्षिक योग्यता जर्मनी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
नवीकरणीय ऊर्जा इंजीनियरिंग में मास्टर्स
धर्म हिन्दू
होब्बी फोटोग्राफिज़
मूवी देखना
रेडिंग बुक्स
ट्रैवेलिंग
स्विमिंग
मार्शेल आर्ट्स
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति अन मैरिड
गर्लफ्रेंड है हाँ
पसंदीदा चीजें
जर्नलिस्ट रविश कुमार
न्यूज़ चैनल Ndtv India
न्यूज़ पेपर हिंदुस्तान टाइम्स
इंडियन एक्सप्रेस
द हिन्दू
एक्टर आमिर खान
अक्षय कुमार
वरुण धवन
टॉम क्रूज़
मूवीज Interstellar (2014)
The Martian (2015)
Secret Life of Walter Mitty (2013)

ध्रुव राठी गर्लफ्रेंड (Dhruv Rathee Girlfriend/Wife)

ध्रुव राठी की एक गर्लफ्रेंड भी है जो जर्मनी में रहती है। उनकी गर्लफ्रेंड से उनकी मुलाकात तब हुई जब वह जर्मनी में पढाई करने के लिए गए थे।

dhruv rathi girlfriend
Dhruv Rathi Girlfriend

ध्रुव राठी की शिक्षा (Dhruv Rathee Education, Qualification)

बात की जाएं ध्रुव राठी की प्राइमरी शिक्षा की तो उन्होंने अपनी पढाई CBSE स्कूल दिल्ली से की और अपनी आगे की पढाई के लिए वह जर्मनी चले गए। ध्रुव राठी का छोटे से ही एक सपना था कि रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियर बने और इस सपने को ध्रुव राठी ने जी तोड़ मेहनत करके पूरा कर दिखाया। इसके लिए उन्होंने जर्मनी से बैचलर्स इन मैकेनिकल इंजीनियर और मास्टर्स इन रिन्यूएबल एनर्जी इंजीनियर की डिग्री हासिल की

ध्रुव राठी करियर (Dhruv Rathi Carrier)

जैसा की हमने आपको बताया है कि ध्रुव राठी ने अपनी शिक्षा हरियाणा से पूरी की जिसके बाद वह अपनी आगे की पढाई के लिए जर्मनी चले गए और वह जाकर उन्होंने अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद ध्रुव वापस से इंडिया आ गए और यहाँ उन्होंने 8 जनवरी 2013 को अपने नाम यानी ध्रुव राठी नाम से एक यूट्यूब चैनल को शुरू करने का फैसला लिया। अपने शुरुवाती वेदिओ में तो उन्होंने ट्रैवेलिंग से सम्बंधित विडिओ डालना शुरू किया जिसमे उन्होंने ट्रेवल से जुडी जानकारी दी।

जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार ने नरेंद्र मोदी पर B.J.P Exposed Behind the Bullshit टाइटल करके अपना पहला विडिओ अपलोड किया। उनका यह पहला विडिओ लोगों को बहुत पसंद आया और यह वायरल भो हुई। जिसके कारण इनकी बाकी विडिओ भी चलने लगी है।

वह समय समय पर अलग अलग सब्जेक्स पर गहरायी से रिसर्च करके विडिओ बनाते रहते है। ध्रुव राठी ने साल 2016 में उरी अटैक, इंडियन लाइन ऑफ़ कंट्रोल स्ट्राइक और नोटबंदी जैसे सब्जेक्ट्स पर रिसर्च करके विडिओ बनाये है। उन्होंने ध्रुव राठी शो नाम से Dhruv Rathee ने एक सीरीज को भी शुरू किया है। इसी के साथ उन्होंने साल 2017 में न्यूज़ प्रिंट डिजिटल न्यूज़ पेपर में उन्होंने आर्टिकल को लिखना भी शुरू कर दिया।

जानकारी के लिए बता दें, ध्रुव को छोटे से ही फोटोग्राफी और विडिओग्राफी साथ ही मूवी देखने बहुत ही पसंद था जिसकी वजह से उन्होंने यूट्यूब पर विडिओ बनाने का विचार किया था।

ध्रुव राठी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते है और इसी वजह से वह पॉपुलर भी होते रहे है। ध्रुव ने बीजेपी की कई पॉलिसी और उनके फैसले पर विडिओ बनाये है जिससे कई लोगों को लगता है कि वह एक मोदी विरोधी है और इन्हे अरविन्द केजरीवाल का सपोर्ट करने वाला बताया है।

Also Check:-

ध्रुव राठी सैलरी और इनकम (Dhruv Rathee Achievement/Net Worth)

ये तो हमने आपको अपने आर्टिकल में बताया ही है कि ध्रुव राठी एक सोशल मीडिया इन्फुलेंसर है। ध्रुव हर महीने में लाखों कमाते है और उनके यूट्यूब चैनल में 6.62 मिलियन सब्सक्राइबर है। Dhruv Rathee हर महीने 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा लेते है और इसके साथ ही यह सपॉन्सर शिप से भी अच्छे खासे पैसे कमाते है। उनकी नेट वर्थ 5 मिलियन डॉलर है।

ध्रुव राठी से जुड़े विवाद

  • बता दते है कई बार ध्रुव राठी को गवर्नमेंट की पॉलिसीज का विरोधी विचार धारा होने की वजह से और किसी पक्षपात के विशेष दाल के आरोप में कड़ी आलोचनाओं का समाना भी करना पड़ा है। इसके साथ ही बीजेपी के RSS स्वयंसेवक विकास पांडे ने इनके खिलाफ 9 मई 2018 को FIR भी रजिस्टर करवाई थी। उनकी कंप्लेंट रजिस्टर करने का कारण यह था कि ध्रुव “I Support Narendra Modi” के फेसबुक पेज पर अफवाह फैला रहे है।
  • साल 2014 में उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार ने नरेंद्र मोदी पर B.J.P Exposed Behind the Bullshit टाइटल करके अपना पहला विडिओ अपलोड किया। उनका यह पहला विडिओ लोगों को बहुत पसंद आया। इनकी कई सारी विडिओ पर लोग विरोध भी करते है लेकिन फिर भी यह अपनी बातों पर अड़े रहते है और सरकार द्वारा बनायीं गयी पॉलिसीस को एक्सपोज़ भी करते है।

ध्रुव राठी के सोशल मीडिया एकाउंट्स (Dhruv Rathee Social Media Accounts)

इंस्टाग्राम अकाउंट dhruvrathee328k Followers
फेसबुक अकाउंट DhruvRatheePage1044272 followers
ट्विटर अकाउंट @dhruv_rathee 455.1 k followers
यूट्यूब अकाउंट Dhruv Rathee3.15 m subscribers

तो दोस्तों ये थी ध्रुव राठी के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment