Dipika Pallikal Biography in Hindi | दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय

Dipika Pallikal Biography in Hindi: दोस्तों आज इस लेख में हम हमारे देश की मशहूर स्क्वैश खिलाडी और मॉडल और भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी के जीवन से जुडी बातों के बारे में जानने वाले हैं। वैसे तो हमने कई सारे खेलों के बारे में देखा सुना और खेला भी है लेकिन क्या आपने इस खेल का नाम पहले भी सुना है। यह खेल कैसे खेला जाता है। और इसको कितने लोग खेल सकते हैं क्या आप जानते हैं। यदि हाँ तो यह बहुत ही अच्छी बात है फिर तो आप दीपिका पल्लीकल को भी जानते होंगे। और यदि नहीं तो यहाँ पर हमने इस सभी से जुडी कुछ जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है।

Dipika Pallikal Biography in Hindi| दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय

आपको यहाँ पर स्क्वैश और दीपिका से जुडी कई बातें यहाँ पर जानने को प्राप्त होंगी जैसे इनका परिवार, उम्र, करियर, शिक्षा, इनके द्वारा खेले गए मैच, प्राप्त पुरस्कार, इनके बॉयफ्रेंड, पति और बच्चों से जुडी जानकरी यहाँ पर दी जा रही है। इसके लिए आपको यह लेख पढ़ना होगा।

दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय (Dipika Pallikal Biography in Hindi)

पूरा नाम दीपिका रेबेका पल्लीकल
शादी के बाद का नाम दीपिका पल्लीकल कार्तिक
व्यवसाय मॉडल एवं स्क्वैश प्लेयर
प्रसिद्धि का कारण भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी (दूसरी पत्नी)
जन्मतिथि 21 सितम्बर 1991
उम्र 31 साल (2022 के अनुसार)
बालों का रंग हल्का भूरा
लम्बाई 5 फ़ीट 5 इंच
आँखों का रंग भूरा
वजन 55 kg
शारीरिक संरचना 34-26-36
जन्मस्थान चेन्नई, तमिलनाडु (भारत)
राशि कन्या
नागरिकता भारतीय
गृहनगर चेन्नई तमिलनाडु
धर्म ईसाई
स्कूल गुड शेफर्ड मैट्रिकुलेशन हायर सेकण्डरी स्कूल चेन्नई
कॉलेज एथिराज कॉलेज फॉर वीमेन चेन्नई
शैक्षिक योग्यता B.A
शौक/रुचियाँ यात्रा करना
पिता संजीव पल्लीकल
माता सुसान इत्तिचेरिया
भाई-बहन बहन- दिव्या पल्लीकल
दिया पल्लीकल
पसंदीदा ब्रांड्स डीजल, गैस, अनुमान, प्रोमो
टैटू दीपिका की गर्दन पर इन्फिनिटी और दिनेश कार्तिक के नाम का टैटू है ,

दीपिका पल्लिकल जन्म, परिवार एवं प्रारम्भिक जीवन

दीपिका पल्लिकल का जन्म 21 सितंबर 1991 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ था। इनका पूरा नाम दीपिका रेबेका पल्लीकल है, लेकिन दीपिका के पिता जी का नाम संजीव पल्लीकल है जो की एक बिजनेसमैन हैं, और इनकी माँ का नाम सुसान पल्लीकल है जो कि क्रिकेटर रह चुकी हैं। और अब एक ट्रेवल एजेंसी को चलाती हैं। इसके अलावा इनके परिवार में इनकी 2 बहने भी हैं जिनका नाम दिया पल्लीकल और दिव्या पल्लीकल है। दीपिका का शुरूआती जीवन इनके होमटाउन चेन्नई में ही बीता है।

Dipika Pallikal Biography in Hindi| दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय

दीपिका पल्लीकल की शिक्षा (Dipika Pallikal Education)

दीपिका ने अपनी शुरूआती शिक्षा कक्षा 9 तक गुड शैफर्ड स्कूल से प्राप्त की है और इसके आगे की पढाई इन्होने Lady Andal School से की है। ये नौवीं कक्षा के बाद इस स्कूल में चली गई थी क्योंकि इस स्कूल में खेल से जुडी कई सुविधायें उपलब्ध थी। इसके बाद इन्होने अपनी आगे की शिक्षा इतिराज कॉलेज चेन्नई से पूरी की थी। दीपिका ने इतिराज कॉलेज से अंग्रेजी से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है।

Also Check:-

Dipika Pallikal Career (दीपिका पल्लीकल करियर)

टीमभारत
कोचसाराह फिट्ज-गेराल्ड Dipika Pallikal Biography in Hindi| दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय
इंटरनेशनल डेब्यूवर्ष 2006
रिकॉर्ड्स• जनवरी 2012 में वह रजत स्तर के मैच के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला स्क्वैश खिलाडी थी।
• 2012 में पल्लीकल गोल्डस्तर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची और वह यहाँ पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाडी थी।
• दिसंबर 2012 में वह आधिकारिक महिला स्क्वैश वर्ल्ड टॉप 10 रैंकिंग प्राप्त करने वाली पहली भारतीय स्क्वैश खिलाडी बनीं।
• 2013 में “अर्जुन पुरस्कार” से सम्मानित की जाने वाली पहली भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी बनीं।
• 2018 एशियाई खेलों में महिला टीम में रजत पदक प्राप्त किया ।

दीपिका पल्लीकल बचपन से ही खेलों में रूचि रखती थी। इन्होने बचपन से स्क्वैश खेलना शुरू कर दिया था। जब वो 6वीं कक्षा में थी तब पहली बार इन्होंने अपने करियर का पहला इटरनेशनल मैच खेला था। यह मैच लंदन में हुआ था। जिसके कारण वो मात्र 11 साल की उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन बन गई। इन्होने अपने करियर में कई मैच जीते हैं। चाहे वो नेशनल लेवल के हो या इंटरनेशनल लेवल के। भारतीय चैलेंजर नंबर 2010 ट्रॉफी में जीत प्राप्त की। मात्र 13 साल की उम्र में वह मिस्र चली गई थी वहां उन्होंने अपने खेल का गहरा प्रशिक्षण लिया।

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया

साल 2011 में दीपिका ने विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में जगह हासिल की और साल 2012 में शीर्ष 10 खिलाडियों की लिस्ट में वो भी सम्मिलित हुई, जो की पहली बार कोई भारतीय स्क्वैश खिलाडी यहाँ तक पंहुचा। इस जीत पर इनको भारतीय अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह सम्मान भी पहली बार किसी भारतीय स्क्वैश खिलाडी को पहली बार प्राप्त हुआ था। साल 2013 में दीपिका ने मकाउ ओपन में भी जीत प्राप्त की इसके बाद फार्मेसी ओपन फाइनल में इन्होने हांगकांग के स्क्वैश खिलाडी जॉय चैन को हराकर अपने स्क्वैश करियर में 6वां WSA ख़िताब प्राप्त किया। साल 2014 में दीपिका ने जोशना चिनप्पा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इनकी जोड़ी ने इंग्लैंड के लाडरा मसरो और जेनी डुनकाफ को शिकस्त दी थी। वर्ष 2016 में यह विक्टोरिया ओपन फाइनल में पहुंची लेकिन यहाँ वो हार गईं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन2012सेमीफ़ाइनल
 मीड्वूड फार्मेसी ओपन2013विजेता
 विश्व ओपन2011क्वार्टरफ़ाइनल
 ऑरेंज काउंटी ओपन2011विजेता
 ड्रिड स्पोर्ट्स सीरीज2011
 मकाउ स्क्वाश ओपन2013विजेता
 संयुक्त राज्य अमेरिका चैंपियंस टूर्नामेंट2012रनर अप
 क्रोकोडाइल चैलेंज कप2011विजेता

Dipika Pallikal Husband & Family (दीपिका पल्लीकल पति और परिवार)

दीपिका ने भारत की क्रिकेट टीम के खिलाडी, विकेटकीपर, बैट्समैन से शादी की है। कार्तिक ने साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। ये तो लगभग वो सभी लोग जानते होंगे कि दिनेश कार्तिक पहले से शादीशुदा थे। लेकिन दिनेश और उनकी पहली पत्नी निकिता का तलाक हो चुका था। बता दें कि इनके तलाक का कारण था निकिता और दिनेश के क्रिकेटर दोस्त प्रेम संबंध। दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी और उनके साथी क्रिकेटर का काफी समय से चक्कर चल रहा था लेकिन जब यह बात दिनेश को पता चली तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ ही अपने दोस्त से भी रिश्ता तोड़ लिया और तलाक ले लिया। इस तलाक और पत्नी के धोखे से कार्तिक बहुत अकेले और टूट गए थे लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।

Dipika Pallikal Biography in Hindi| दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय

दीपिका और दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी

आख़िरकार उनके जिम में उनकी मुलाकात दीपिका से हुई और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी होती गई और यह प्यार में बदल गया। दीपिका को प्रोपोज़ करने के लिए दिनेश ने बहुत मेहनत की थी क्योंकि इस बारे में दीपिका ने कहा था की वो उनसे ज्यादा बात नहीं किया करती थी और ना ही उनसे मिला करती थी लेकिन दिनेश उनके पीछे ही थे। आखिर कार दीपिका भी दिनेश के प्यार में गिर गई और साल 2013 में इन्होने परिवार वालों की मर्जी से सगाई करने का फैसला लिया, और 15 नवंबर 2013 को इन्होने सगाई कर ली।

लेकिन इनको कुछ समय के लिए शादी को रोकना पड़ा था क्योंकि इस बीच दीपिका के इंटरनेशनल मैच थे। कुछ इंतजार के बाद इन्होने साल 2015 में पहले 18 अगस्त को ईसाई रीती रिवाजों से इनकी शादी चेन्नई के लीला पैलेस होटल में संपन्न हुई और इसके बाद 20 अगस्त को इन्होने हिन्दू रीती रिवाजों से चेन्नई के आईटी ग्रैंड चोल में शादी की थी। इनके खुशहाल शादीशुदा जीवन में चार चाँद तब और लग गए जब दीपिका ने साल 2021 को 28 अक्टूबर को 2 जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया। और इन्होने अपने बच्चों का नाम जियान और कबीर रखा है।

Dipika Pallikal Biography in Hindi| दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति दिनेश कार्तिक (भारतीय क्रिकेटर)
शादी की तारीख 18 अगस्त 2015 ईसाई रीती-रिवाजों से।
20 अगस्त 2015 हिन्दू रीती रिवाजों से।
ससुर कृष्णकुमार कार्तिक Dipika Pallikal Biography in Hindi | दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय
सास – पद्मा कार्तिक
बच्चे जुड़वाँ बेटे – जियान और कबीर Dipika Pallikal Biography in Hindi | दीपिका पल्लीकल जीवन परिचय
जन्म की तारीख 28 अक्टूबर 2021

दीपिका पल्लीकल के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

  • दीपिका का जन्म सीरियाई मूल के मलयाली ईसाई परिवार में हुआ था।
  • दीपिका पल्लीकल भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी हैं।
  • पल्लीकल दीपिका साल 2011 में गेम की बेहतर ट्रेनिंग के लिए मिस्र चली गई थी।
  • दीपिका ने 2012 से लेकर 2015 तक राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था क्योंकि इसमें पुरुषों और महिलाओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि में समानता नहीं थी। जिसको कि साल 2016 में बराबर किया गया।
  • दीपिका वेरवे इंडिया मैगजीन फेमिना तमिल मैगजीन, द वीक द मेन, द वीक स्मार्ट लाइफ, जैसी मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं।
  • वर्ल्ड इंटरनेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप में भी इन्होने भारत का नेतृत्व किया था।
  • साल 2014 में दीपिका ने फैशन डिजाइनर अर्पिता मेहता के लिए लक्मे फैशन वीक में रैंप वाक किया था।
  • स्क्वैश की खिलाडी होने के साथ ही वे एक प्रसिश मॉडल भी हैं। जिसके चलते इन्होने ग्लोबस लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट साइन किया था।
  • वह भारत के श्रेष्ठ ओमनीचैनल ज्वैलर Caratlane की ब्रांड एम्बेसडर भी रह चुकी हैं।
  • दीपिका एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स स्टोर sports365.in की ब्रांड एम्बेसडर हैं। ये खेलों से जुडी चीजों को बेचते हैं।
  • दीपिका को पशुओं से भी बहुत लगाव है। इनके पास खुद के भी 2 कुत्ते हैं।
  • दीपिका का खुद का भी लोगो है।

पल्लीकल दीपिका से जुड़े विवाद

  • साल 2011 में यह रॉटरडैम के दौरे पर थी, वहां इनको बैंक की गलती के कारण शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। जब वह उन्होंने अपना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किया तो उनके कार्ड से लें-दें नहीं हो सका था। हालाँकि उनके खाते में पर्याप्त धनराशि थी।
  • जिसके चलते इन्होने 2012 में एक्सिस बैंक लिमिटेड के विरुद्ध चेन्नई कन्स्यूमर कोर्ट में शिकायत दर्ज कर के केस दायर किया था। और 10 लाख धनराशि के रूप में मुआवजे की मांग की थी।
  • इस गलती को स्वीकार कर के एक्सिस बैंक ने इनको 5 लाख का मुआवजा प्रदान किया।
  • साल 2017 में भी उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में में याचिका दायर की थी जिसमे उनको जीत प्राप्त हुई थी। यहाँ विवाद इनके और किसी अन्य ब्रांड के भुगतान न कर पाने के संबंध में था।

तो दोस्तों ये थी दीपिका पल्लिका के जीवन से जुडी कुछ जानकारी यदि आप स्क्वैश खेलते और देखते हैं तो आप इनके बारे में काफी कुछ जानते होंगे। उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी।

Photo of author

Leave a Comment