निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन Domicile Certificate Online Application Form: अगर आप कई रह रहे है तो आपके पास वहाँ का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। निवास प्रमाण पत्र भारत में जितने भी राज्य सरकार है उनके द्वारा अपने-अपने राज्य के लिए बनाया जाता है। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसका उपयोग सरकारी या गैर सरकारी कामों के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना का लाभ लेने के लिए आपसे निवास प्रमाण पत्र माँगा जाता है साथ ही अगर आप बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट , इनकम सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल में एडमिशन करवाना या कॉलेज में दाखिला लेना आदि बनवाते है तो उन सब के लिए भी आपसे डोमिसाइल सर्टिफिकेट माँगा जाता है।

Domicile Certificate Online Apply Process

चलिए आज हम आपको अपने आर्टिकल में निवास प्रमाण पत्र से जुडी सभी तरह की जानकारी जैसे: निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, Domicile Certificate Online Apply Process, निवास प्रमाण हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

निवास प्रमाण पत्र Domicile Certificate Online

जैसा की हम आपको बता चुके है कि निवास प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है। यह नागरिक के उस राज्य के निवासी होने का प्रमाण है। बता दें, पहले नागरिक इसे तहसील या किसी अन्य जगह जाकर वकीलों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर या अन्य अधिकारी द्वारा बनाया जाता था पर अब नागरिक इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बना सकते है।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट को अधिवास प्रमाण पत्र और रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट (residential certificate, bonafide certificate) भी कहा जाता है। इस सर्टिफिकेट को नागरिक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से बना सकते है।

आर्टिकल निवास प्रमाण पत्र
साल 2023
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन शुल्क 10 रुपये से 50 रुपये
घोषणा पत्र यहाँ क्लिक करें

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने का उद्देश्य

निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने का उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। पहले के समय में नागरिकों को किसी भी तरह का सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने पड़ते थे और एक बार काम न होने पर दोबारा भी आना पड़ता था जिसके कारण उनका समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस सुविधा को जारी किया जिसके माध्यम से नागरिक अब घर बैठे किसी भी तरह के सर्टिफिकेट का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ-कहाँ होती है

  • यदि आप किसी भी कॉलेज या स्कूल या युनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी।
  • निवास प्रमाण पत्र की जरूरत आपको रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के समय निवास स्थान को प्रमाणित करने के लिए होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं जैसे: बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, शादी ब्याह की योजनाओं का लाभ पाने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।
  • इसी के साथ निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता स्कूल, कॉलेज में मिलने वाली स्कालरशिप, सरकारी नौकरी, गाडी लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि के लिए पड़ती है।
  • प्रधानमंत्री उज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना जो की केंद्र सरकार द्वारा शुरू एक योजना है इसका भी आवेदन करने के लिए आपको मूल निवास का प्रमाणपत्र देना आवश्यक है।

Domicile Certificate का आवेदन करने हेतु पात्रता

यदि आप भी मूल निवास हेतु आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता का पता होना जरुरी है। यदि आप पात्र है तभी इसका आवेदन कर सकते है। पात्रता जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • जो भी नागरिक मूल निवासी होगा वह अपने राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Domicile Certificate के लिए वही आवेदन कर सकते है जिसे अस्थायी निवास पर 15 साल से अधिक समय हो गया होगा।
  • आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • यदि किसी महिला ने किसी भी राज्य के स्थायी निवासी व्यक्ति से शादी करी हो तो वह महिला भी निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकती है।
  • यदि कोई व्यक्ति राज्य का मूल निवासी है लेकिन वह नौकरी या किसी अन्य कारण अपने राज्य से कही बाहर रह रहा हो तो वह व्यक्ति भी आवेदन करने के पात्र समझा जायेगा।

निवास प्रमाण पत्र बनाने के आवश्यक दस्तावेज

निवास प्रमाण पत्र के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता भी पड़ेगी। लेख के माध्यम से हम आपको नीचे सूची में सभी आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दे रहें है उम्मीदवार दिए गए सभी दस्तावेजों को पहले से बना कर रखें

आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो
स्वप्रमाणित घोषणा -पत्रपहचान पत्र- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिलराशन कार्ड फोटो कॉपी
ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्ररजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र आवेदन

जैसा की आप सभी जानते है कि आज के समय में सभी कार्य डिजिटल माध्यम द्वारा पूरे किये जा रहे है और हर एक राज्य सरकार अपनी राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए नई-नई व्यवस्था प्रदान कर रही है ताकि नागरिको को घर बैठे सरकारी सुविधा का लाभ मिल सके। नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए ई- डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को भी शुरू किया गया है। इस पोर्टल के जरिये आप घर बैठे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि जैसे दस्तावेज बना सकते है।

यूपी में मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें?

ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि यूपी में भी निवास प्रमाण पत्र बनाना कम्पलसरी हो गया है। इसके बिना सरकारी योजना जैसे: वृद्धा पेंशन, सरकारी स्कूल में मिलने वाली स्कालरशिप, विकलांग पेंशन आदि का लाभ आपको नहीं मिल सकता। यूपी सरकार ने प्रमाण पत्र बनाने के लिए ई- साथी वेब पोर्टल को शुरू किया है जिसके चरिये नागरिक घर बैठे प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कर सकते है।

राज्य ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
उत्तराखंडedistrict.uk.gov.in
दिल्ली edistrict.delhigovt.nic.in
मध्य प्रदेशmpedistrict.gov.in
चंडीगढ़http://chdservices.gov.in
बिहार https://serviceonline.bihar.gov.in
हिमांचल प्रदेशhttp://edistrict.hp.gov.in

Domicile Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले आपको ई‌‌-साथी बेब साइड या ई -डिस्ट्रिकट पोर्टल पर विजिट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन अकाउंट बनाना होगा।
  • यहाँ आपको न्यू यूज़र रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भर लेना है।
  • और सबमिट बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आप रजिस्ट्रेशन यूज़र लॉगिन के जरिये लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको आवेदन को चुनना है और उस सर्विस को सेलेक्ट करना है जिसमें आपको आवेदन करना है।
  • अब आपको निवास प्रमाण पत्र पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र फॉर्म खुल कर आजायेगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: क्षेत्र का चयन, आवेदन कर्ता का नाम, पिता या पति का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान, पता, ग्राम पंचायत, जनपद, तहसील, ग्राम, मोबाइल नंबर, निवास की अवधि, प्रमाण पत्र बनाने की आवश्यकता का कारण, आधार सख्या आदि को भर दें.
  • अब आपको निवास प्रमाण पत्र में मांगे गए जरुरी दस्तावेज जैसे: फोटो, आधार कार्ड, स्वप्रमाणित पत्र आदि को अपलोड कर लेना है।
  • सभी जानकारियों व दस्तावेजों को भर लेने के बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आपको 24 घंटे पहले शुल्क का भुगतान करना जरुरी है।
  • भुगतान होने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा। और आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा .सूचित कर लिया जायेगा।
  • जिसके बाद आपको होम पेज पर पावती पर्ची का लिंक मिल जायेगा। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।

निवास प्रमाण पत्र का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • निवास प्रमाण पत्र का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको तहसील में जाना होगा । आवेदक को अपने ग्राम प्रधान से लिखित रूप में स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (जिसमें प्रधान की मुहर और साइन हो) और अन्य दस्तावेज ले जाने होंगे ।
  • उसके बाद संबंधित कर्मचारी से आपको Domicile एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे आवेदक का नाम, जन्मतिथि, पता प्रमाण, अभिवावक का नाम, आधार नंबर, जिला, तहसील, गांव का नाम आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेज एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अटैच कर लेना है
  • अब आपको निवास प्रमाण पत्र को वही तहसील में जमा कर देना है।
  • फॉर्म जमा हो जाने के बाद विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापित होने के बाद आपका निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।

निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

बता दें, निवास प्रमाण पत्र आवेदन करने से 7 या 15 दिन के अंदर आपका निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। इसे आप डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको ई -साथी या ई- डिस्ट्रीक्ट पोर्टल पर आना है।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन के समय यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन कर लेने के बाद आप निस्तारित एप्लीकेशन के ऑप्शन को चुन लें ।
  • इसे चुन लेने के बाद आपको आवेदित प्रमाण पत्र की एप्लीकेशन नंबर आ जाएगी।
  • अब आपको आवेदन संख्या पर क्लिक कर लेना है। यहाँ आपका प्रमाण पत्र स्क्रीन पर दिख जायेगा जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है

निवास प्रमाण पत्र आवेदन से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Domicile Certificate क्या होता है?

निवास प्रमाण पत्र आपके निवास होने का एक प्रमाण है। यह सरकार द्वारा लिखित डॉक्यूमेंट के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। राज्य के हर एक नागरिक को निवास प्रमाण पत्र बनाना जरुरी है।

निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने समय तक रहती है?

निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी 3 साल तक होती है। 3 साल पूरे होने के पश्चात आपको दोबारा इसका आवेदन करना होगा।

एमपी में निवास प्रमाण पत्र बनाने की क्या प्रक्रिया है?

मध्य प्रदेश में निवास प्रमाण पत्र को ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों रूप से बना सकते है| ऑफलाइन बनाने के लिए आप तहसील जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा ऑनलाइन के लिए ई-डिस्ट्रीक्ट एमपी पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

यदि में निवास प्रमाण पत्र बनाती हूँ तो मुझे कितने दिन में निवास प्रमाण पत्र मिल जायेगा।

अगर आप निवास प्रमाण पत्र बनाते है तो आपको आवेदन करने के बाद लगभग 7 दिन लग सकते है।

निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है?

निवास प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे:
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो [100kb]
स्वप्रमाणित घोषणा -पत्र
पहचान पत्र – वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल
ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने हेतु कितना शुल्क देना होगा।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने हेतु लगभग 10 से 50 तक का शुल्क लगता है, लेकिन आपको बता दें यह शुल्क अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

निवास प्रमाण पत्र बनाने का क्या उद्देश्य है?

अगर कोई भी नागरिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है या किसी भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास Domicile Certificate होना जरुरी है।

क्या आवेदक को निवास प्रमाण पत्र का आवेदन करने के लिए स्वप्रमाणित घोषणा पत्र भी जमा करना होगा 

जी हाँ आवेदक को निवास प्रमाण पत्र का आवेदन करने के लिए स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ग्राम प्रधान से लाना होगा जो लिखित रूप में होना चाहिए।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन से जुडी सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment