E-Shram: छोटे दुकानदारों को हर माह मिलेंगे 3,000 रुपए की मिलेगी पेंशन, जानें कैसे

E-Shram: यदि आप सेल्फ एम्प्लॉयड है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सरकार द्वारा जारी की गयी है। जी हां, केंद्र सरकार द्वारा देश के छोटे दुकानदारों को लाभ देने के लिए एक स्कीम को शुरू किया है जिसका नाम है NPS ट्रेडर स्कीम यानी नेशनल पेंशन स्कीम फॉर ट्रेडर्स एवं सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सन्स स्कीम। इस योजना के तहत जितने भी छोटे दुकान दार है और जिनका खुद का स्वरोजगार है सरकार उन्हें 3 हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान कर रही है। चलिए जानते है इससे जुडी अन्य सभी जानकरियों को।

e-shram-card-hoder-get-3000-pension-every-month
e-shram-card-hoder-get-3000-pension-every-month

जाने किन्हे मिलेगा इस योजना का लाभ

बता देते है, सरकार द्वारा जारी की गयी इस स्कीम के तहत पेंशन का लाभ केवल उन्ही लोगों को प्रदान किया जायेगा जो कि ई-श्रम कार्ड धारक (e-shram card holder) होंगे। साथ ही यह स्कीम दूकानदार, रिटेल और गांव या गली में छोटे-मोटे काम करने वालों के लिए बनायीं गयी है यदि इनके पास E-SHRAM कार्ड होगा तो यह इस योजना में शामिल होकर पेंशन का लाभ आसानी से ले सकते है।

जाने NPS ट्रेडर स्कीम हेतु पात्रता

  • बता दें, NPS ट्रेडर स्कीम के बारे में सभी जानकारियों को ई-श्रम पोर्टल पर बताया गया है।
  • जो भी आवेदक नेशनल पेंशन ट्रेडर्स स्कीम माना आवेदन करेंगे उनकी आयु 18 से 40 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक की सालाना इनकम 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह इस स्कीम का लाभ नहीं पा सकता।
  • जो भी नागरिक इस स्कीम में शामिल होना चाहते है वह NPS (नेशनल पेंशन स्कीम), ESIC (एम्प्लोयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) और EPFO (एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड) के मेंबर नहीं होने चाहिए।
  • आवेदक की कमाई पर किसी तरह का टैक्स नहीं जाता हो यानी वह इनकम टैक्स के स्कोप में नहीं आना चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

दुकानदारों व अन्य लाभार्थियों को मिलेगी महीने 3 हजार रुपये की पेंशन

NPS ट्रेडर स्कीम एक तरह की ऑप्शनल पेंशन स्कीम है यानी इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी अनुसार शामिल हो सकता है। एनपीएस ट्रेडर्स स्कीम में देश के कुल 3.5 करोड़ बिज़नेस और सेल्फ एम्प्लॉयड को पेंशन का लाभ देना है। यानी जो भी इसमें शामिल होगा उसे लाभ दिया जायेगा। जो भी आवेदक इस स्कीम में जुड़ेगा उसे 60 साल बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन प्रदान की जाएगी। यह योजना पूरी तरह स्वयं इच्छा और अंशदायी पेंशन है (Voluntary and Contributory Pension) .इसमें आवेदक को निर्धारित की गयी 100 रुपये राशि को जमा करना होगा जिसके बाद उसे निर्धारित समय बाद पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।

हमने आपको E-Shram के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

Photo of author

1 thought on “E-Shram: छोटे दुकानदारों को हर माह मिलेंगे 3,000 रुपए की मिलेगी पेंशन, जानें कैसे”

Leave a Comment