e-shram Scheme : यदि आप भी ई-श्रम योजना का लाभ लेते है तो आपको लोगों के लिए सरकार ने एक खबर जारी की है। जी हां, जितने भी लोग e-shram Scheme के तहत इस योजना के योग्य नहीं है और उन्होंने इसका पंजीकरण तक करके पहली किश्त का लाभ प्राप्त कर लिया है उन्हें सरकार द्वारा अब इस स्कीम का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा। चलिए जानते है इस योजना से जुडी सभी जानकारियों को।

ई-श्रम स्कीम में इन लोगों के कार्ड हुए रद्द
बता दें, श्रम विभाग (Labour Department) अब जितने भी लोग ई-श्रम स्कीम में पंजीकृत है उनकी जांच पड़ताल कर रहा है। जिसमे जितने भी लोग योजना का लाभ प्रदान करने के अपात्र है उनके अपात्र ई-श्रम कार्ड को तुरंत ही रिजेक्ट कर रहा है। इस योजना के तहत अगर आप भी इस योजना के अपात्र है तो अब आपको इस योजना का लाभ मिलना बंद हो जायेगा। अब आपका e-shram कार्ड किसी काम का नहीं रह पायेगा। अब श्रम विभाग द्वारा ऐसे अपात्र लोगों का डाटा वेबसाइट से हटा दिया जायेगा। बता दें, अभी लेबर डिपार्टमेंट द्वारा ऐसे कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गयी है।
इन लोगों के लिए शुरू की गयी स्कीम
बता दे, असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड की योजना को शुरू किया था जिसमे कार्ड धारक को हर महीने 500 रुपये महीने की आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य लाभ भी प्रदान किये जाते है। इस स्कीम को शुरू कर सरकार का लक्ष्य ऐसे लोगों को लाभ पहुंचना है जिनकी आर्थिक स्थिति तक नहीं जो बेरोजगार है या फिर जो लोग नाई, धोबी, रेहड़ी का काम, इधर-उधर घूमकर चीजे बेचने का काम कर रहे है।
20 लाख लोगों के कार्ड फर्जी
लेकिन जानकारी के लिए बता दें ई-श्रम स्कीम के तहत कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमे यह भी सामने आया है कि इसमें अपात्र लोगों ने भी पंजीकरण करवाया है जिसके कारण पहली क़िस्त (1 installment) का लाभ कई अपात्र लोगों ने लिया और पात्र लोग इस लाभ से वचित रह गए। डिपार्टमेंट के हिसाब से श्रम विभाग में जितने भी अधिकारी है वह अब साइट पर सभी डाटा की जांच कर रहे है जिसमे यह पाया गया है कि 20 लाख कार्ड फर्जी है।
जाने कब भेजी जाएगी 2 क़िस्त
खबरों के अनुसार जब भी अपात्र लोगों के ई-श्रम कार्ड की पूरी तरह जांच हो जाएगी और उन्हें पूरी तरह रद्द कर दिया जायेगा उसी के बाद पात्र लोगों के खाते में e-shram Scheme की दूसरी क़िस्त (2 Installment) उनके खाते में भेज दी जाएगी। बता देते है लाखो कार्ड तो ऐसे है जिनका किसी तरह का रिकॉर्ड भी नहीं है क्यूंकि ऑनलाइन मार्किट में ऐसी भी वेबसाइट है जिनका सरकारी विभाग से किसी तरह का लेना देना है। वह लोगों को ठगने के लिए और फर्जीवाड़े के चलते नागरिकों के 100 रुपये में कार्ड बना दे रहे है जिस कारण लोग इसका लाभ भी प्राप्त नहीं कर पा रहे है। यदि आप भी श्रम कार्ड बनवाते है तो केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इसका आवेदन करें।