ESM Daughters Yojana: सरकार बेटियों की शादी के लिए देगी ₹50000, पैसे सीधे बैंक खाते में

ESM Daughters Yojana: जैसा की आप जानते ही है देश में केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार सभी अपने देश की बेटियों के लिए तरह-तरह की योजना को जारी करते है। ऐसी एक योजा केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा शुरू की गयी है जिसका नाम है ESM Daughters Yojana . यह योजना पेंशनर्स/नॉन पेंशनर्स एक्स सर्विसमैन/ नौसेना एवं वायु सेना में हवलदार और समकक्ष की पोस्ट तक के लिए बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना को 1981 में शुरू किया गया जिसमे बेटियों को 3 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी। चलिए जानते है इस योजना से जुडी जानकारियों को।

ESM Daughters Yojana apply process
ESM Daughters Yojana apply process

बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 50000 रुपये

योजना के शुरू होने के कुछ टाइम बाद साल 2007 में विवाह अनुदान राशि 16000 प्रति व्यक्ति लागू किया गया इसके बाद 2015 में इसकी सिफारिश की गयी और 1 अप्रैल 2016 से ESM और विधवा हेतु विवाह अनुदान 16000 रुपये से बढ़कर 50 हजार रुपये कर दी गयी। इस योजना का लाभ 1परिवार से दो बेटियों को मिलता है।

योजना को शुरू करने का उदेश्य

योजना को शुरू करने का उद्देश्य बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह अनुदान राशि ESM यानी एक्स सर्विस मैन, विधवाओं या हवलदार की पोस्ट तक की अनाथ बेटी और ESM की विधवा के दोबारा शादी हेतु दिया जाता है। इस योजना का लाभ केवल उन्ही लड़कियों को मिलेगा जिनकी शादी 1 अप्रैल 2016 के बाद हुई होगी।

जाने ESM Daughters Yojana हेतु पात्रता

  • योजना का आवेदन करने के लिए बेटी की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी जरुरी है।
  • ईएसएम डॉटर का आवेदन शादी के 180 दिन यानी 6 महीने के अंदर करना होगा।
  • आवेदक हवलदार या उससे नीचे पोस्ट का होना चाहिए, तभी उसकी बेटी को लाभ मिलेगा।
  • सम्बंधित ZSB (जिला सैनिक बोर्ड) या RSB (राज्य सैनिक बोर्ड) द्वारा रिकमेंड किया जाना चाहिए।
  • आवेदक एक ESM या उसकी विधवा या उसकी अनाथ बेटी होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा इस उदेश्य हेतु राज्य/सेवा से कोई वित्तीय अनुदान प्राप्त नहीं किया होना चाहिए।

ESM Daughters Yojana हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

डिस्चार्ज बुक डाक्यूमेंट्स की पूरी कलर स्कैन कॉपी (जिसमे बेटी के संबंध में एंट्री हो)बेटी की आयु का प्रमाणपत्र
शादी का प्रमाणपत्र (मैरिज सर्टिफिकेट)एक ऐसा प्रमाणपत्र जिसमे लिखा हो कि आवेदक ने बेटी की शादी के लिए राज्य सरकार/ या अन्य सेवाओं से पैसा/सहायता/अनुदान नहीं लिया हो बैंक डिटेल्स : पासबुक का पहला पेज, IFSC कोड, अकाउंट नंबर, बैंक का नामा
PPO

ESM Daughters Yojana का आवेदन कैसे करें

योजना का आवेदन आपको बेटी की शादी के 180 दिन के अंदर करना जरुरी है। यह आवेदन ऑनलाइन मोड द्वारा पूरा किया जायेगा। आवेदक को KSB की आधिकारिक वेबसाइट www.ksb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भरना या फॉरवर्ड करना होगा। जिसके बाद ZSW कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद एप्लीकेशन का सत्यापन करता है। इसके बाद ZSB अधिकारी मामले की सिफारिश करता है और उसको RSB को फॉर्वड करता है। इसके बाद सेक्रेटरी RSB इस मैटर को रिकमेंड करता है जिसके बाद यह एप्लीकेशन KSB तक पहुँचती है।

एक बार एप्लीकेशन KSB सेक्रेटरी तक पहुँच जाएं फिर KSB यानी केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी इसकी जांच करके इसे अप्प्रूव करते है। जिसके बाद फाइनल पैमेंट AFFD फण्ड की उपलब्धता के आधार पर नियमित समय पर ऑनलाइन तरीके से भेज दिया जाता है।

दूसरी बेटी की शादी के लिए अनुदान

ESM, विधवा या अनाथ की दूसरी बेटी के अनुदान के लिए दोबारा से नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन शादी के 180 दिन के भीतर ही करना होगा।

Photo of author

Leave a Comment