Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam kese Pata Kare :दोस्तों के समय में आप अपने आस पास देख ही रहे होंगे कि सड़को में गाड़ियों की भीड़ भाड़ बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है ऐसे में कई बार अपने सड़कों में हादसे के बारे में या एक गाड़ी वाले ने दूसरे गाडी वाले को टक्कर मार दी आदि जैसी जानकारी के बारे में सुना होगा और ऐसी स्थिति में गाड़ी चालाक एक्सीडेंट करके भाग गया हो तो दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसी स्थिति में यदि आपने गाड़ी का नंबर याद कर लिया हो तो आप गाडी नंबर से मालिक का नाम और एड्रेस दोनों ही पता कर सकते है। जी हां, आप आसानी से किसी भी गाड़ी प्लेट के जरिये उसके मालिक का नाम पता कर पाएंगे। जिसके बाद गाडी के चालाक के खिलाफ आप उचित कार्यवाही कर सकेंगे।

इसी के साथ अगर आपको गाड़ी का नंबर याद है तो आप अपने मोबाइल के जरिये आसानी से ड्राइवर का नाम ऑनलाइन मोबाइल एप की मदद से भी पता कर सकते है। बता दें, मोटर वेहिकल एक्ट में यह साफ-साफ बताया गया है जो भी नागरिक गाडी खरीदता है उसे उस गाडी का रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। ये तो आप जानते ही है कि हर एक गाडी का नंबर प्लेट अलग-अलग होता है लेकिन नंबर प्लेट के जरिये आप यह पता लगा सकते है कि यह किस स्टेट और किस डिस्ट्रिक्ट की गाडी है।
ऐसे ले पाएंगे गाड़ी के मालिक की जानकारी
आप मोबाइल के जरिये गाड़ी के मालिक की जानकारी ले सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप पर जाकर वेहिकल ओनर डिटेल्स ऍप या एम् परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर सीधा ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा आप मोबाइल में SMS के जरिये गाड़ी के नंबर की हेल्प से गाड़ी के मालिक की जानकारी जान पाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें आप इससे यह भी पता कर सकोगे कि गाडी का असली मालिक कौन है, गाड़ी चोरी की तो नहीं है, कितनी बार गाडी का चालान किया गया, गाड़ी कितने साल पुरानी है, गाड़ी ठीक है तो इसका इंशोरेंस हुआ है या नहीं यह सभी जानकारी वेबसाइट या ऐप के जरिये आप जान सकते है।
गाड़ी के नम्बर से पता करे मालिक का नाम
बता दें, आप 3 तरीके से गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है। जो इस प्रकार से है:
1. आधिकारिक वेबसाइट से गाड़ी के नंबर से मालिक के नाम का पता कैसे करें
नागरिक आसानी से आधिकारिक वेबसाइट से गाड़ी के नंबर से मालिक के नाम का पता आसानी से कर सकते है। आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट http://parivahan.gov.in/ या http://vahan.nic.in/ करना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल आएगा।
- होम पेज पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे यहाँ आपको इनफार्मेशन सर्विस पर जाकर क्नोव योर लाइसेंस डिटेल्स के ऑप्शन पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको यहाँ ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और वेरिफिकेशन कोड को भर लें और चेक स्टेटस पर क्लिक कर लें।
- क्लिक करते ही अगले पेज पर आपके सामने गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी जैसे: रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन डेट, इंजन नंबर, फ्यूल टाइप, मेकर मॉडल स्क्रीन पर आजायेगी।
2. मोबाइल ऐप के जरिये गाड़ी के नंबर से मालिक के नाम का पता कैसे करें
- आवेदक को सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाकर mParivahan App को सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपको एप को इन्टॉल कर लेना है।
- इनस्टॉल करते ही आपके मोबाइल पर ऐप सक्सेस्स्फुल्ली डाउनलोड हो जायेगा।
- इसके बाद आपको मोबाइल को ऐप को ओपन कर लेना है।
- यहाँ आपको होम पेज पर RC का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे आपको सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको वहां गाड़ी का नंबर भरना है जिसके मालिक का नाम आपको जानना है।
- और सर्च बटन पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने पर गाडी से जुडी सभी जानकारी जैसे: व्हीकल के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी, फ़्यूल टाइप क्या है आदि जानकारी आपके सामने खुल कर आजायेगी।
3. SMS के जरिये गाड़ी के नंबर से मालिक के नाम का पता कैसे करें
बता दे, इस सर्विस का उपयोग आप केवल 24 घंटे तक कर सकते है। अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है और आप बिना ऐप या वेबसाइट के बिना गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ध्यान रखे आपके फ़ोन में थोड़ा बहुत बैलेंस होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स खोलना है।
- इसके बाद आपको वहां कैपिटल लेटर में VAHAN टाइप करना है।
- अब आपको SPACE देना है और गाडी का नंबर टाइप करना है जैसे: VAHAN<SPACE>VEHICLE NUMBER.
- अब आपको 7738299899 पर Send कर देना है।
इसके बाद आपको ID VAHAN से एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको गाडी से जुडी सभी जानकारी आ जाएगी। जिसके बाद आप आसानी से Gadi Ke Number Se Malik Ka Naam या Vehicle No Se Address Search और कई अन्य Details देख सकते है।
Also Check:-
गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने से जुड़े प्रश्न/उत्तर
गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in और vahan.nic.in है।
अगर आप गाड़ी की नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते है तो आप इसे तीन तरीकों से पता कर सकते है। हमने आपको अपने लेख में इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर दी है। जानकारी जानने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े।
जी हां, आप मोबाइल फ़ोन की मदद से गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर परिवहन ऐप डाउनलोड करना होगा।
SMS भेजने के 10 से 15 सेकंड में आपको गाडी के मालिक का नाम और डिटेल मिल पायेगी।
जी नहीं, बता दें, परिवहन डिपार्टमेंट द्वारा गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और पता आपको नहीं मिल सकता क्यूंकि यह उनका पर्सनल डाटा होता है जो सिर्फ ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के पास ही रिकॉर्ड होता है जिसे वह पब्लिक में शेयर नहीं कर सकते।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको गाडी के मालिक का नाम कैसे देखें की जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। आशा करते है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगेगी। आप यह अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इससे सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।