Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अदाणी जीवन परिचय

Gautam Adani Biography in Hindi: गौतम अदाणी जी का नाम कभी न कभी तो जरूर सुना ही होगा भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में अडानी अपना नाम सबसे ऊपर कर चुके हैं। गौतम अडानी सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं, इन्होने (Gautam Adani) अम्बानी को भारत के सबसे अमीर भारतीय के पद से नीचे कर दिया है। आज इस लेख में हम अडानी ग्रुप्स के मालिक अध्यक्ष व संस्थापक के जीवन से जुडी कुछ बातों के बारे में जानेंगे, हम अडानी के जीवन की मेहनत और सफलता दोनों के बारे में जानेंगे, आपको शायद पता न हो बता दें की अडानी शुरूआती समय में केवल एक हीरे की कम्पनी में काम करते थे। और आज वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में आते हैं।

आज हम अडानी के करियर परिवार इनके कारोबार, जैसी कई सारी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कि कैसे अडानी आज भारत के सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अदाणी जीवन परिचय

Table of Contents

जीवन परिचय (Gautam Adani Biography)

पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी
पेशा/व्यवसाय बिजनेसमैन अडानी ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक

शारीरिक संरचना

लम्बाई (लगभग)5 फीट 6 इंच
वजन85 kg
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

निजी जानकारी

जन्मतिथि24 जून 1962
आयु 60 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात, भारत
राशिकर्क
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदाबाद, गुजरात
स्कूल/विद्यालयशेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
कॉलेज/विश्वविद्यालयगुजरात विश्वविद्यालय, भारत
शैक्षिक योग्यतावाणिज्य में स्नातक शुरू किया (द्वितीय वर्ष में छोड़ दिया)
धर्मजैन
जाति बनिया
पतामीठाखली क्रॉसिंग, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009, गुजरात
रुचियाँ/शौक जलयात्रा करना (Sailing) किताबें पढ़ना, फिल्में देखना, फोटोग्राफी करना

गौतम अडानी का जन्म और शुरूआती जीवन (Gautam Adani Birth and Early Life)

अडानी का जन्म सन् 1962 में 24 जून को हुआ था। इनका जन्म गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में एक सामान्य जैन परिवार में हुआ था। गौतम अडानी के पिताजी का नाम शांतिलाल अडानी था, वे एक छोटे कपड़े के व्यापारी थे और उनकी माता का नाम शांताबेन अडानी था, जो कि एक गृहणी थी। आपको बता दें गौतम अडानी के 7 भाई बहन है, इनके भाइयों का नाम, मनसुख अडानी, वसंत एस. अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी व विनोद अडानी है। इनकी बहनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इनके पिताजी के काम और परिवार की आजीविका के लिए इनका परिवार अपने कस्बे थराड़ से गुजरात के उत्तरी हिस्से में रहने को चला गया था।

परिवार (Gautam Adani Family)

पिता शांतिलाल अदाणी
माता शांताबेन अदाणी
बहन/भाईभाई- विनोद अदाणी
बहन- ज्ञात नहीं

Gautam Adani Education

दोस्तों अक्सर हम सुनते हैं कि बड़े-बड़े व्यवसायी लोगों के बच्चे विदेशों से शिक्षा प्राप्त कर के आते हैं। व्यवसायियों के ही बच्चे नहीं बल्कि जो भी बड़े/अमीर लोग होते हैं वो अपने बच्चों को विदेश भेज देते हैं शिक्षा के लिए। लेकिन आज दुनिया के जो दूसरे सबसे ज्यादा अमीर आदमी हैं उन्होंने किसी विदेशी स्कूल या कॉलेज से शिक्षा नहीं प्राप्त किये हैं बल्कि इन्होने अपनी गृहनगर में रहकर ही अपनी शिक्षा प्राप्त की है। गौतम अडानी जी ने भी सामान्य लोगों के जैसे ही सामान्य स्कूल में पढाई की है। इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा सेठ चिमनलाल नागिदास स्कूल से पूरी की है और आगे की पढाई इन्होने गुजरात यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है।

आपको बता दें गौतम अडानी ने वाणिज्य स्नातक की शिक्षा शुरू की थी लेकिन इसके बाद इन्होंने दूसरे साल में कॉलेज छोड़ दिया था। तो अब आप जान चुके ही होंगे की शिक्षा चाहे आप किसी भी जगह से प्राप्त कर लें आपको किसी काम में सफलता पाने के लिए उस काम की नीतियों को समझना होता है।

वैवाहिक स्थिति

गौतम अडानी ने प्रीति अडानी से शादी की है। इनकी शादी साल 1998 में हुई थी। बता दें कि प्रीति का जन्म मुंबई में एक गुजराती परिवार में 1965 को हुआ। प्रीति पेशे से एक डेंटिस्ट है, प्रीती ने अहमदाबाद के सरकारी डेंटल कॉलेज से डेंटल सर्जन की बैचलर डिग्री प्राप्त की है।इसके अलावा वो अडानी फॉउंडेशन की अध्यक्ष, इस फॉउंडेशन के माध्यम से वह समाज सेवा के कई काम करती हैं। आपको बता दें कि साल 2001 में भुज भूकंप के बाद इन्होनेइसका नाम उस समय अडानी डीएवी स्कूल था लेकिन बाद में इसको बदल कर अडानी पब्लिक स्कूल कर दिया था। इसके आलावा इन्होने 2009 में भद्रेश्वर और अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर के नाम से स्कूल खोला जो कि जरूरतमंद/गरीब बच्चों के लिए खोला गया था। जहाँ पर बच्चों से किसी भी नहीं लिया जाता है।

Gautam Adani Kids

गौतम अडानी के 2 बेटे हैं करण अडानी और जीत अडानी जिनमे से करण की शादी हो चुकी है इनकी पत्नी का नाम परिधि अडानी है और करण और परिधि की एक बेटी भी है जिसका नाम अनुराधा अडानी है।

करण अडानी – गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी हैं। इनका जन्म 7 अप्रैल 1987 को अहमदाबाद में हुआ। इन्होने अमेरिका के पर्ड्यू विश्वविद्यालय (Purdue University) से अर्थशास्त्र में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान समय में करण अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ के सीईओ हैं और साथ ही वो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं, इसक अलावा करण अडानी को उनके पिता ने SCC लिमिटेड का चेयरमैन बना दिया है। आपको बता दें साल 2008 में फोर्ब्स इंडिया ने इनको अपनी Tycoons of Tomorrow की लिस्ट में भी सम्मिलित किया था। Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अदाणी जीवन परिचय

जीत अडानी – गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी का जन्म 7 नवंबर 1997 को हुआ। जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है। जीत साल 2019 में भारत वापस आये। जीत अडानी और इनके बड़े भाई करण दोनों ने ही विदेश से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। जीत भी अब अपने पिता और भाई के जैसे ही बिजनेस संभालने लगे हैं Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अदाणी जीवन परिचय

करण की पत्नी परिधि अडानी – परिधि अडानी करण अडानी की पत्नी हैं। करण और परिधि की शादी फरवरी 2013 में हुई थी। परिधि श्रॉफ भारत के बड़े कॉरपोरेट लॉ के वकीलों की लिस्ट में आने वाले वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी हैं। परिधि भी एक वकील हैं। इसके साथ ही परिधि अडानी अमरचंद मंगलदास ले गुजरात ऑफिस की मुखिया भी हैं। परिधि ने मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज से LLB किया है। परिधि शुरूआती समय में इकनॉमिक टाइम्स और सीएनबीसी-टीवी18 में भी इंटर्नशिप कर रखी हैं। परिधि और करण की 2016 में एक बेटी हुई जिसका नाम अनुराधा अडानी है।

पत्नी प्रीति अडानी
शादी की तारीख सन् 1998 में
बच्चेबेटे –
करण अदानी (Adani Ports and SEZ के CEO)

जीत अडानी
बेटी ज्ञात नहीं

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा राजनेता नरेंद्र दामोदरदास मोदी (भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री )
खाना गुजराती व्यंजन/खाना, खमन ढोखला
कारलाल फेरारी
रंगनेवी ब्लू

Also Check:-

Gautam Adani Career

दोस्तों आपको पता है कि गौतम अडानी अपने व्यवसाय से पहले क्या करते थे, इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर आपको ये तो ज्ञात हो ही गया होगा की अडानी के पिताजी कपड़े के व्यापारी थे। लेकिन आपको बता दें कि इन्होने अपने पिताजी के व्यवसाय को संभालने की जगह खुद का काम शुरु किया। अगर आपको इसके बारे में कोई खबर नहीं है तो इससे जुडी जानकारी हम यहाँ पर दे रहे हैं।

डायमंड शॉर्टर का काम किया

साल 1978 के समय गौतम अडानी जब किशोरावस्था में थे लगभग 16 से 17 साल की उम्र में उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स की डायमंड कम्पनी में डायमंड शॉर्टर का काम करने के लिए वो अहमदाबाद से मुंबई चले गए थे। यहाँ काम करते करते उन्होंने व्यवसाय के गुर सीखे और इसके कुछ सालों बाद झवेरी बाजार में खुद का डायमंड ब्रोकरेज फर्म शुरू किया।

बड़े भाई के साथ काम किया (PVC)

हीरा ब्रोकरेज की स्थापना के बाद साल 1981 में गौतम के बड़े भाई मनसुख भाई अडानी ने उनको वापस गुजरात बुला लिया यहाँ पर उन्होंने प्लास्टिक की फैक्ट्री खरीदी और इसे गौतम को संभालने को कहा। और गौतम ने अपने बड़े भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया। ये काम पॉलीविनाइल क्लोराइड के आयत के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक अच्छा रास्ता साबित हुआ।

अडानी एक्सपोर्ट्स शुरू किया

प्लास्टिक फैक्ट्री का व्यापार बढ़ाने के बाद अडानी ने छोटे कामों/उद्योगों के लिए प्राइमरी पॉलीमर आयत करने के लिए काम/व्यवसाय करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद गौतम ने साल 1988 में अडानी ने कमोडिटी का एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट करने वाली कम्पनी की स्थापना की। जिसका नाम बदलकर अब अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड कहा जाता है। जो की अडानी ग्रुप के नियंत्रण से चलती है। यह कम्पनी खेती/कृषि के सामानों से लेकर बिजली आदि के सामानों का व्यापार करती है।

मिलने लगी सफलता

सन् 1991 में होने वाले आर्थिक सुधारों के कारण अडानी का बिजनेस जल्द ही अलग-अलग क्षेत्रों में भी फैलने लगा जिसके कारण वो जल्द ही एक मल्टीनेशनल बिजनेसमैन बन गए। इनके कारोबार की आर्थिक उदारीकरण की नीतियों के कारण उन्होंने कपड़ों, धातु, और कृषि व्यापार भी शुरू कर दिए।

मुंद्रा पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट मिला

साल 1993 में गुजरात सरकार ने घोषणा की थी की मुद्रा पोर्ट चलाने के लिए सरकार किसी प्राइवेट कम्पनी को काम पर रखेगी और 1995 में गौतम अडानी को यह कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ। वर्तमान समय में अडानी कम्पनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी पोर्ट ऑपरेटर है। आपको बता दें कि मुद्रा पोर्ट भारत का प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बंदरगाह है। जिसमे की हर साल 210 टन मिलियन तक के लगभग कार्गो को संभाला जाता है। Gautam Adani Biography in Hindi | गौतम अदाणी जीवन परिचय

अडानी पावर की हुई शुरुआत – साल 1996 में अडानी ग्रुप ने बिजली व्यवसाय की ब्रांच के रूप में अडानी पावर लिमिटेड की शुरुआत की अडानी पावर के पास कुल 4,620 मेगावॉट की शमता वाले थर्मल पावर प्लांट है। जो की भारत का सबसे बड़ा निजी ताप विद्युत उत्पादक बनाते है।

अबॉट पॉइन्ट पोर्ट किया शुरू – इसके बाद 2006 में गौतम अडानी ने बिजली बनाने का काम शुरू किया। यह कारोबार शुरू करने के बाद अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया और इण्डोनेशिया में माइंस (खदान) पोर्ट,और रेलवे जैसे कई कारोबारों को शुरू किया और 2010 में इन्होने इंडोनेशिया में खदान का कारोबार शुरू कर दिया था। और 2011 में अडानी ने ऑस्ट्रेलिया के अबॉट पॉइंट कोल टर्मिनल को 2.72 डॉलर में खरीद लिया

दुनिया की सबसे महंगी/बड़ी बोली प्राप्त की – साल 2020 में भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India Limited) की और से अडानी ग्रुप को सबसे बड़ी बोली जितने के बाद इनको 6 बिलियन डॉलर का लाभ प्राप्त हुआ।

  • साल 1991 के समय भूमंडलीकरण के समय गौतम अडानी ने टेक्सटाइल, धातुओं, और कृषि के सामानों का कारोबार इंटरनेशनल लावेल पर करना शुरू कर दिया और फिर मुद्रा पोर्ट का कॉन्ट्रैक्ट भी अडानी को प्राप्त हुआ। जो की आज सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
  • गौतम अडानी ने 1985 में लघु स्तर से पॉलीमय आयत शुरू किया इसके बाद अडानी ने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट शुरू किया वर्तमान समय में यह अडानी एंटरप्राइजेज के नाम से विश्व विख्यात है। भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट कम्पनी है। ये कम्पनी कृषि और बिजली के का कारोबार करती है।
  • अडानी ने 1995 में Adani Ports & SEZ कम्पनी शुरू की जोकि आज भारत की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कम्पनी है।

सम्पति से संबंधित विवरण

घर मीठाखली क्रॉसिंग के पास, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009 गुजरात

अडानी कार कलेक्शन (Gautam Adani Car Collection)

आपको बता दें की गौतम अडानी के पास उनके कार कलेक्शन में से कुछ कारों की सूची ये है। इतने समीर व्यक्ति के पास और भी कई गाड़ियाँ हो सकती हैं लेकिन हमको पर केवल इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई है। जो यहाँ पर दिया गया है। जिसमे से उनके पास लिमोजीन, फेरारी, बीएमडब्लू आदि प्रमुख हैं।

1 फेरारी (Ferrari)
2 लिमोजीन (Limousine)
3 बीएमडब्लू (BMW)

Gautam Adani Jet Collection

दोस्तों लोगों के पास अपनी महंगी महंगी कार होती हैं। लेकिन दुनिया के इतने अमीर लोगों के पास अपने खुद के जेट भी हैं, इनमे से अडानी के पास ये कुछ हैं, 2007hawker 850, Embraer Legacy 650, और Bombardier Challenger 605 है ये सभी अपनी अलग-अलग खासियतों के लिए मशहूर हैं। और इतने अमीर व्यक्तियों के पास इस प्रकार के जेट होना आम बात है। जिस तरह हम कोई साइकिल और मोटर बाइक खरीद लेते हैं, ठीक उसी तरह इनके लिए ये सब चीजे होंगी।

1 2007hawker 850XP
serial number 258835 
Enrollment number-VT-AGP
2 Embraer Legacy 650
Serial number 14501144 
Enrollment number VT-AML
3 Bombardier Challenger 605
Serial Number 5787 
Enlistment number VT-APL

नेट वर्थ (Gautam Adani Net Worth)

16 सितम्बर 2022 तक अडानी की नेट वर्थ 154.6 बिलियन डॉलर

यदि गौतम अडानी की नेट वर्थ की बात करें तो वो पहले एशियाई व पहले भारतीय व्यक्ति हैं, जो कि दुनिया के सबसे 3 अमीरों की लिस्ट में सम्मिलित हो चुके हैं। 16 सितम्बर 2022 को गौतम अडानी जेफ़ बोजोस को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों के दूसरे पायदान से नीचे कर वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। और अभी पहले नंबर पर एलोन मस्क हैं। जबकि भारत के अमीर व्यक्तिओं के पहले पायदान पर रहने वाले मुकेश अम्बानी अब टॉप 10 लिस्ट से से भी बहार हो चुके हैं। आपको बता दें कि दुनिया के टॉप 5 अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में कौन कौन है।

  • पहले नंबर पर अभी भी एलन मस्क हैं, इनकी सम्पति लगभग 273.5 बिलियन डॉलर से भी अधिक है।
  • दूसरे नंबर पर पहले एशियाई और भारतीय व्यक्ति श्री गौतम अडानी जी हैं, ये अपनी 154.6 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं।
  • और तीसरे नंबर पर दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी सामान कम्पनी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट 153.6 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ हैं।
  • 149.7 बिलियन डॉलर की सम्पति के साथ अमेज़ॉन के संस्थापक चौथे नंबर पर हैं।
  • और आपको बता दें कि अबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 5वें नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं, जो कि 105.3 बिलियन डॉलर के मालिक हैं।

अडानी के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

अडानी का जन्म एक गुजरती मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे।

लगभग 17 साल की ही उम्र में वो काम के लिए मुंबई चले गए थे। यहाँ इन्होने महिंद्रा ब्रदर्स की डायमंड कम्पनी में डायमंड शॉर्टर का काम किया। गौतम को खेलों में काफी रूचि थी वो अक्सर खाली वक़्त में अपना पसंदीदा खेल क्रिकेट खेला करते। अडानी ने हीरे का काम शुरू करने के बाद अपने बड़े भाई की प्लास्टिक फैक्ट्री में भी काम किया।

PVC का आयत का सौदा करने के लिए वो दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए थे। 1988 में इन्होने अडानी एक्सपोर्ट लिमिटेड जो कि अब अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना की।

किडनैप भी हुए अडानी

आपको बता दें कि कई सालों पहले अडानी को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था। कुछ लोगों ने कार रोक कर उनको उठा लिया था और इसके पीछे की वजह 15 लाख रूपये की फिरौती थी। उनका कहना है की इस घटना के बारे में बताना उनको शर्मनाक बात लगती है। इस बात का खुलासा गौतम ने लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स पर बताया और उन्होंने कहा की सच में उनके जीवन में 2-3 वाकये बहुत ही खराब रहे हैं।

ताज होटल वाली घटना के दिन थे होटल में

  • शायद आपको इस बात की भी जानकारी नहीं प्राप्त होगी की मुंबई में ताज होटल में हुए हमले में गौतम बाल बाल बचे। उनका कहना है कि मैंने 15 फुट दूर खड़ी मौत को देखा है। 26 नवंबर 2008 की पूरी रात अडानी ने बाकि लोगों के साथ बेसमेंट में गुजारी थी।
  • अडानी ग्रुप ने साल 1996 में अडानी फॉउंडेशन की स्थापना की। ये गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में काम करते हैं।
  • इस संस्थान के माध्यम से गरीब लोगों को शिक्षा, कमाई के अवसर, और कई ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विस्तार आदि पर ध्यान दिया जाता है।
  • आपको बता दें इस संस्था द्वारा मछुआरों के लिए भी अलग से एक योजना शुरू की गई है। जिस में यह मछुआरों को मछलियां पकड़ने के उपकरणों की खरीद के लिए पैसे तो देता ही साथ में इनके बच्चों को शिक्षा भी प्रदान की जाती है।
  • गौतम अडानी और इनकी पत्नी ने मिलकर अहमदाबाद में अडानी विद्या मंदिर नाम का स्कूल शुरू किया है। यहाँ पर आर्थिक रूप से कमजोर और उन बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है जिन बच्चों को अपना टैलेंट दिखने का अवसर प्राप्त नहीं होता है।
  • इन्होने बहुत भूकंप के बाद भी स्कूल खुलवाया था। जिसका नाम वर्तमान समय में अडानी पब्लिक स्कूल है।
  • अडानी कहते हैं कि उन्होंने प्रयासों के परिणामों पर ध्यान देने के बजाय प्रयास करने पर हमेशा ध्यान दिया है। यही उनकी सफलता का मंत्र है।
  • आपको बता दें की अडानी ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ का दान किया था। इसके अलावा उन्होंने गुजरात सीएम रिलीफ फंड में भी 5 करोड़ का दान किया जबकि महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में इन्होने 1 करोड़ धनराशि का दान किया था।
  • नवंबर 2021 में गौतम अडानी ने ब्लूमबर्ग इंडिया इकोनॉमिक फॉर्म में हरित ऊर्जा व्यापार में 70 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था।

गौतम अडानी के सामाजिक हित के कार्य

  • गौतम अडानी जी ने देश के कई राज्यों में अपनी संस्थायें (Foundation) शुरू किये हैं, जिनमे इनकी पत्नी इनकी सहायता करती हैं।
  • गौतम अडानी भी अन्य अमीर व्यक्तियों के जैसे कई सामजिक कामों में भाग लेते हैं। और आवश्यकता होने पर वो दान भी करते हैं।
  • कॉरोनकाल के समय भी इन्होंने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए पीएम केयर फंड में 100 करोड़ का फंड दान किया था।
  • इसके साथ ही इन्होने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी होने पर अडानी ग्रुप ने देश में सरकार को लिक्विड ऑक्सीजन प्रदान करवाई थी।
  • गौतम अडानी इस प्रकार के कई सामाजि कामों में आगे रहते हैं।

पिता की जयंती पर दान की बड़ी राशि

आपको बता दें की गौतम जी ने अपने पिताजी की 100वीं जयंती पर और अपने 60वें जन्मदिन पर ट्वीट कर कहा की अडानी परिवार पुरे देश में स्वास्थ्य सेवा,शिक्षा और कौशल-विकास के लिए 60,000 करोड़ रूपये दान कर के आनंद/संतोषजनक महसूस कर रहा।
इन्होने साथ में यह भी लिखा की अडानी परिवार द्वारा न्यायसंगत भविष्य के लिए तैयार होने वाले भारत के निर्माण में मदद के लिए योगदान किया गया है

गौतम अडानी को प्राप्त सम्मान

अडानी ग्रुप द्वारा सदैव ही सामाजिक हितों का ध्यान रखा जाता अडानी द्वारा कई फॉउंडेशन का भी संचालन किया जाता है। इस सभी के कारण इनको साल 2014 में 3rd 3rd Annual Greentech CSR Awards से सम्मानित किया गया।

Gautam Adani Controversy

  • मुख्य रूप से गौतम अडानी से संबंधित विवाद यह है की साल 2014 में लोकसभा चुनाव के समय इन्होने नरेंद्र मोदी का सहयोग किया था। विवाद का कारण यह बताया गया था की अडानी ने मोदी जी को अडानी ग्रुप का चार्टर्ड प्लेन इस्तेमाल के लिए जिससे वो देश में अलग-अलग जगहों पर होने वाली रैलियों में पहुंच पाए।
  • इसके साथ ही कहा जाता है कि अडानी की मोदी जी से मित्रता है। जिसके कारण मोदी जी गौतम अडानी के काम में उनका समर्थन करते हैं।
  • अडानी ग्रुप के मीडिया ग्रुप एमएमजी मिडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने साल 2022 अगस्त में इस बात की एनाउसमेंट किया था कि उन्होंने New Delhi Television (NDTV) के 29.18% की RRP होल्डिंग खरीदने का प्लान बनाया है। लेकिन 26 प्रतिशत की खरीद के लिए इन्होने ओपन ऑफर दिया। वहीँ एनडीटीवी ने किसी बयान में कहा कि अडानी ग्रुप ने कम्पनी के संस्थापकों को बिना किसी जानकारी दिए तीसरे पक्ष के सहारे अपना हिस्सा प्राप्त किया। ये सौदा बिना चर्चा, सहमति या नोटिस के बिना किया गया था। और इस बात को भी अडानी और मोदी जी की मित्रता से जोड़ा जा रहा था। और भारत में पत्रकारिता/सम्पादकीय स्वतन्त्रता को लेकर चिंता भी जताई जा रही थी।

Gautam Adani Social Media Links

गौतम अडानी जी को सोशल मीडिया/इंस्टाग्राम पर फॉलो करना चाहते हैं, तो यहाँ पर इनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, और ट्विटर प्रोफाइल का लिंक दिया गया है।

Gautam Adani Instagram Profile Link – gautam.adani

Gautam Adani Twitter Profile Link – Gautam Adani (@gautam_adani)

तो दोस्तों ये थी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक अमीर आदमी के जीवन से संबंधित जानकारी। इस तरह की खबरों के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करें।

Photo of author

Leave a Comment