Geeta Phogat Biography in Hindi | गीता फोगाट जीवन परिचय

Geeta Phogat Biography in Hindi: भारत देश की पहली महिला पहलवान जिन्होंने ओलंपिक्स में क्वालीफाई किया उन्हें आखिर कौन नहीं जानता होगा। जी हां हम बात कर रहे है भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट की। गीता फोगाट फ्रीस्टाइल पहलवान है। जिन्होंने पहली बार कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। साल 2010 में गोल्ड मैडल जीतकर उन्होंने अपने परिवार और देश का नाम गर्व से रोशन करके दिखाया था। इसी के साथ गीता और उनकी छोटी बहन बबिता के जीवन पर एक मूवी भी बनी है जिसका नाम है दंगल। इस मूवी इनके जीवन की पूरी कहानी बताई गयी है। चलिए आज हम आपको गीता फोगाट से जुडी सभी जानकरियाँ जैसे: गीता फोगाट का जीवन परिचय, गीता फोगाट कौन है, उम्र, अफेयर, बॉयफ्रेंड, पति, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Geeta Phogat Biography in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Geeta Phogat Biography in Hindi
Geeta Phogat Biography in Hindi

गीता फोगाट का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Geeta Phogat Early Life, Birth & Family)

गीता फोगाट का जन्म 15 दिसंबर 1988 को बलाली गांव, हरियाणा, भारत में हुआ था। वह इस समय 34 साल (Geeta Phogat age) की है। वह एक हिन्दू जाट परिवार से संबंध रखती है। गीता फोगाट के पिता का नाम महावीर सिंह फोगाट (Geeta Phogat Father’s Name) है। बता दें, महावीर सिंह फोगाट एक भारतीय पहलवान एवं सीनियर ओलम्पिक कोच रहे है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम शोभा कौर (Geeta Phogat Mother’s Name) है जो कि एक हॉउस वाइफ है। उनकी तीन बहने है। जिनका नाम बबिता कुमारी फोगाट, ऋतू फोगाट और संगीता फोगाट है। बता दें, गीता की छोटी तीनों बहने भारतीय महिला पहलवान है और गीता इन सब बहनों में से सबसे बड़ी है।

गीता फोगाट के पति का नाम पवन कुमार (Geeta Phogat Husband Name) है। पवन एक पहलवान है। पवन और गीता की शादी 20 नवंबर 2016 को हुई थी। इसके अलावा उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अर्जुन सरोहा है (Geeta Phogat Son Name) .

Geeta-Phogat son
Geeta Phogat Son
जीवन परिचय
नामगीता पवन सरोहा
व्यवसायभारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान
फेमस पहलवान और सीनियर ओलंपिक कोच महावीर सिंह फोगाट की बेटी के नाते
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 162
मी०- 1.62
फीट इन्च- 5’ 3 (Geeta Phogat height)
वेट 55 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 15 दिसंबर 1988 
जन्मस्थान बलाली गांव, हरियाणा, भारत
आयु 33 साल
राशि धनु (Sagittarius)
जाति जाट
धर्म हिंदू
होम टाउन बलाली गांव, हरियाणा, भारत
स्कूल जानकारी नहीं है
कॉलेज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, हरियाणा
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
होब्बी ट्रैवेलिंग
कुश्ती
केटेगरी 55 किग्रा फ्रीस्टाइल
इंटरनेशनल डेब्यू 2009 कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप जालंधर, पंजाब
कोच महावीर सिंह फोगाट
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड
बॉयफ्रेंड/पति पवन कुमार (पहलवान)
geeta phogat wedding pics
शादी की तारीख 20 नवंबर 2016
विवाह स्थान बलाली, हरियाणा
बच्चे अर्जुन सरोहा
बहनेंबबिता फोगाट (छोटी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
संगीता फोगाट (छोटी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
ऋतु फोगाट (छोटी, फ्रीस्टाइल पहलवान)
पसंदीदा चीजे
ब्रांड मार्क्स एंड स्पेंसर, ज़ारा, और एच एंड एम
एक्टर सनी देओल
जगह मॉरिशियस
धन/संपत्ति सम्बंधित विवरण
कार कलेक्शन रेंज रोवर कार

गीता फोगाट के पति (Geeta Phogat Husband)

गीता के पति का नाम पवन कुमार है। इन दोनों की प्रेम कहानी की बात करें तो उनकी लव स्टोरी फेसबुक के जरिये शुरू हुई थी। गीता और पवन ने साल 2012 में ओलिंपिक के लिए एक कैंप में भाग लिया था। पवन ने गीता को फेसबुक में मैसेज किया था और कहा था कि वह उनका बहुत बड़ा फैन है। इसके कुछ महीने बाद वह अमेरिका में भी मिले। जिसके बाद अचानक पवन ने गीता को मैसेज करते हुए कहा कि वह उन्हें मिस कर रहा है लेकिन इसमें गीता ने यह भी सोचा कि वह उन्हें क्यों याद करेगा वह तो मुझे मुश्किल से ही जनता था।

geeta phogat with her husband
Geeta Phogat with her Husband

इसके कुछ समय बाद गीता ने पवन को फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया था और उनसे बात करना भी बंद कर दिया था जिसके बाद पवन ने फेक id के जरिये गीता से कांटेक्ट करने की कोशिश भी की थी और जैसे ही पवन ने अपनी असली पहचान उन्हें बताया तो गीता ने उन्हें दोबारा ब्लॉक कर लिया था क्यूंकि गीता को पवन सीरियस नहीं लगते थे। पर कुछ समय बाद वह दोनों एक हॉस्पिटल में एक दूसरे के आमने सामने आगये और वही से उनकी बाते शुरू हुई और वह एक दूसरे के साथ रिलेशन में आ गए और एक दूसरे से शादी के लिए राजी हो गए। उन्होंने 20 नवंबर 2016 को पवन से शादी कर दी।

जानकारी के लिए बता दें, गीता फोगाट ने साल 2017 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी (सीजन 8) में भी पार्टिसिपेट किया था। इसी के साथ गीता ने अपने लेफ्ट हैंड पर अपने पति पवन का नाम लिखवाया है।

गीता फोगाट की पसंदीदा चीजे

गीता फोगाट की पसंदीदा चीजों की यदि बात की जाएं तो उनके फेवरेट अभिनेता सनी देओल है। उन्हें मार्क्स एंड स्पेंसर, ज़ारा, और एच एंड एम ब्रांड के ड्रेसेस लेना पसंद है। उनकी फैशन डिज़ाइनर ऋतू कुमार है। उन्हें खेलकूद में कुश्ती और कब्बडी है। उन्हें मॉरीशस जगह बहुत पसंद है।

गीता फोगाट के मेडल्स (Geeta Phogat Medals)

मेडल्स गोल्ड मेडल्स (Gold Medals)
2009राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में (Commonwealth Wrestling Championship)
2010राष्ट्रमंडल खेलों, नई दिल्ली में (Commonwealth Games in New Delhi)
Geeta-Phogat-with-Gold-Medal-in-2010
2012FILA एशियाई ओलंपिक योग्यता टूर्नामेंट कुश्ती, अल्माटी, कजाकिस्तान में
2014राष्ट्रमंडल खेलों में (Commonwealth Games)
2016 राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में (Commonwealth Wrestling Championships)
राष्ट्रमंडल महिला कुश्ती खेल में (Commonwealth Women’s Wrestling Games)
सिल्वर मेडल्स (silver medals)
2021महिलाओं की फ्रीस्टाइल 59 किग्रा वर्ग कैटेगरी में (Women’s freestyle in 59kg category)
Geeta-Phoga-with-Silver-Medal-in-2021
2013डेव शुल्त्स मेमोरियल टूर्नामेंट में (Dave Schultz Memorial Tournament)
ब्रॉन्ज़ मैडल (bronze medal)
2012विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में (World Wrestling Championships)
मंगोलिया की सुमिया एर्डेनेचिमेग को 3:1 से हराकर 55 किग्रा में
कनाडा के फाइनल कुश्ती में
2014डेव शुल्त्स मेमोरियल टूर्नामेंट में (Dave Schultz Memorial Tournament)
2015दोहा एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में (Doha Asian Wrestling Championships)
2015विश्व चैंपियनशिप में (world championships)
2018राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप में (Commonwealth Games Champion and World Championship)

गीता फोगाट से जुड़े विवाद

  • साल 2016 में फोगाट परिवार की कहानी पर आधारित दंगल मूवी में PR सोंधी जो कि साल 2010 में कॉमन वेल्थ गेम्स में फोगाट बहनों के कोच थे उनके बारे में मूवी में आमिर खान से कॉच के करैक्टर को गलत तरीके से दिखाया जिसके चलते नेशनल गेम्स अकादमी ने मूवी की आलोचना की और उनसे माफ़ी की मांग भी की।
  • साल 2016 में गीता और बबिता को रियो ओलंपिक्स से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। बता दें, मंगोलिया के उलानबटार में ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट (Olympic qualifying tournament in Ulaanbaatar, Mongolia) के समय इंजरी मिस्ड के कारण दोनों ने अपने कांटेस्ट को सीज़ कर दिया था। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के रिप्रेसेंटेटिवेस को उनकी इंजुरी के बारे में इन्फॉर्म नहीं किया गया था जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से डिसक्वालिफाई किया गया था।
  • रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने साल 2018 में फोगट सिस्टर्स को जकार्ता में हो रहे एशियाई गेम्स में पार्टिसिपेट करने से बैन कर दिया था। इससे पहले WFI ने 10 से 25 मई 2018 तक लखनऊ और सोनीपत में हो रहे ट्राइंग कैंप में नहीं आये रेसलर्स को कारण बताओं का नोटिस भेजा था जिसके बाद गीता द्वारा प्रॉपर एक्सप्लनेशन के बाद उन्हें गेम्स में पार्टिसिपेट करने की इज्जाजत मिल गयी थी।

गीता फोगट से जुड़ी अन्य जानकारियाँ

  • जैसा की हम आपको बता ही चुके है कि गीता एक भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान है। गीता को साल 2012 में भारत के 13वे प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में वह 55 किग्रा वर्ग कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं।
  • गीता का जन्म हरियाणा के बलाली गांव में एक फेमस भारतीय पहवान और सीनियर ओलिंपिक कोच महावीर सिंह फोगाट के घर में हुआ।
  • गीता फोगाट ने पहलवानी की ट्रेनिंग अपने पिता महावीर सिंह फोगाट और अपनी बहनों बबिता, ऋतू और संगीता के साथ प्राप्त की।
  • महावीर सिंह फोगाट ने अपनी दो बेटियों गीता और बबिता को कॉमन वेल्थ गेम्स के लिए ट्रेनिंग देने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।
  • बता दें गीता के दादा जी मान सिंह भी एक पहलवान थे उनका कजिन दुष्यंत भी एक पहलवान है और साथ ही उनकी चचेरी बहने प्रियंका और विनेश फोगाट भी एक पहलवान है।
  • बता दें, भारत की शान कर्णम मल्लेश्वरी द्वारा ओलंपिक्स में मैडल जीतने के बाद महावीर सिंह फोगाट ने उनसे इंस्पायर्ड होकर अपनी बेटियों को भी रेसलर बनाने का फैसला लिया। जिसके बाद महावीर ने यह बताया कि “सभी ने कहा कि में अपनी लड़कियों को ट्रेनिंग देकर अपने गांव को शर्मसार कर रहा हूँ लेकिन मैंने सोचा यदि एक महिला देश की पीएम हो सकती है तो वह पहलवान क्यों नहीं हो सकती ”
  • गीता के पिता कुश्ती की शुरुवाती दिनों में उसे और बबिता फोगाट को सुबह 3.30 बजे उठा देते थे और उन्हें अखाड़े में 3 या 4 घंटे रेसलिंग का अभ्यास करवाते थे। वह दिन में स्कूल जाती थी और श्याम को स्कूल से आने के बाद दोबारा कुश्ती की प्रैक्टिस करवाते थे क्यूंकि उस टाइम कोई भी लेडीज रेसलर नहीं था इसलिए उनके पिता उनकी कुश्ती लड़को से करवाते थे।
  • गीता फोगाट आमिर खान से पहली बार साल 2014 में उनके शो सत्यमेव जयते में मिली जहाँ आमिर खान ने फोगाट बहनों का इंटरव्यू लिया था।Phogat-Sisters-in-Satyamev-Jayate
  • एक इंटरव्यू में फोगाट सिस्टर ने यह खुलासा किया कि केवल उनके ट्रेनिंग पर ध्यान देने के लिए उनके पिता ने उन्हें कोई भी मेकअप नहीं लगाने का आदेश दिया था। साथ ही बबिता और गीता को छोटे बाल रखने की हिदायत भी दी थी।
  • गीता यह भी बताती है कि उनके पिता उन्हें और बबिता को कीचड़ भरे मैदान, लोकल रेसलिंग मैचेस में ले जाया करते थे।
  • बता दें, गीता में साल 2009 में पंजाब के जलंदर में हो रहे कॉमन वेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में इंटरनेशनल कुश्ती में डेब्यू किया और गोल्ड मैडल जीता।
  • गीता को अक्टूबर 2016 में हरियाणा में DSP के रूप में अप्पोइंट किया गया। Geeta-Phogat-in-her-police-uniform
  • जानकारी के लिए बता दें, गीता और उनकी छोटी बहन बबिता ने अपने गांव और पिता से ट्रेनिंग लेने के बाद पटियाला में नेशनल गेम्स एकेडमी में एडमिशन लिया था।

तो दोस्तों ये थी गीता फोगाट के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Photo of author

Leave a Comment