Ginni Chatrath Biography in Hindi | गिन्नी चतरथ जीवन परिचय

Ginni Chatrath Biography in Hindi: दोस्तों आज के समय में कपिल शर्मा को तो लगभग पूरी दुनिया ही जानती है। लेकिन आज के इस लेख में हम कपिल की पत्नी/जीवनसाथी के जीवन से जुडी कई सारी बातें जानेंगे। आपको बता दें की गिन्नी भी कपिल के जैसे ही एक कॉमेडियन हैं। और ये एक व्यवसायी परिवार से हैं। आज हम इनके (Ginni Chatrath)के जीवन से जुडी कई बातें जानेगे जैसे इनके परिवार, उम्र, काम, पति, बच्चों के बारे में और कैसे ये कपिल से मिली, आपको बता दें गिन्नी चर्चा में तब आई जब उनकी और कपिल की शादी की खबरें आई। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं। गिन्नी के बारे में जानकारी प्राप्त करने हैं।

Ginni Chatrath Biography in hindi | गिन्नी चतरथ जीवन परिचय

जीवन परिचय (Ginni Chatrath Biography)

दोस्तों आपको बता दें, कि गिन्नी का असल नाम भवनीत चतरथ है। इनको सभी प्यार से गिन्नी बुलाते हैं। गिन्नी का जन्म 18 नवंबर 1989 को पंजाब के जलंधर शहर में हुआ था। वर्तमान समय गिन्नी की उम्र 32 साल है। और इनका असली नाम भी आपको हम बता ही चुके हैं। गिन्नी एक व्यवसायी परिवार से इनके पिता एक बिजनेसमैन है। और ये भी एक व्यवसायी भी हैं, साथ में गिन्नी एक कॉमेडियन भी हैं।

वास्तविक नामभवनीत चतरथ
उपनामगिन्नी
व्यवसायहास्य कलाकार(Comedian), व्यवसायी

शारीरिक संरचना

लम्बाई (लगभग)फीट 5 इन्च 4
वजन55 कि० ग्रा० (लगभग)
शारीरिक सरंचना (लगभग)34-28-32
बालों का रंग काला
आँखों का रंगभूरा

निजी जानकारी (Personal Information)

जन्मतिथि18 नवंबर 1989
उम्र 32 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्मस्थानजलंधर, पंजाब
राशिवृश्चिक
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरजलंधर, पंजाब
धर्मसिख
स्कूलएमजीएन पब्लिक स्कूल, जलंधर
कॉलेज/यूनिवर्सिटी गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टैक्नोलॉजी, जलंधर
शैक्षणिक योग्यताFinance में MBA
शौक/रुचियाँ घूमना और किताबें पढ़ना

Also Check:-

Ginni Chatrath Education

दोस्तों यदि हम गिन्नी की शिक्षा की बात करें तो आपको बता दें, की इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा M.G.N. Public School जालंधर से की है और इसके बाद/आगे की पढाई गिन्नी ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर और डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी जलंधर से फाइनेंस में एमबीए किया है।

परिवार (Ginni Chatrath Family)

दोस्तों गिन्नी के परिवार में इनके पिता, माता और एक छोटी बहन है। हालांकि इनके माता पिता का नाम ज्ञात नहीं है। और आपको बता दें गिन्नी के पिता एक व्यवसायी हैं। और इनकी माता गृहणी हैं। इससे ज्यादा इनके परिवार के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

माता ज्ञात नहीं
पिता ज्ञात नहीं
भाई नहीं हैं
बहन हरलीन चतरथ

पसंदीदा चीजें (Ginni Chatrath Favorite Things)

अगर हम बात करें गिन्नी की पसंद और नापसंद की तो आपको बता दें, कि माधुरी दीक्षित इनकी पसंदीदा अभिनेत्री है, और शाहरुख़ खान इनके पसंदीदा अभिनेता हैं, इनकी पसंदीदा की गायक बिलाल सईद, रिचा शर्मा, बब्बल राय शेरी मान, जसबीर जस्सी, नेहा कक्क्ड़ और एनरिक इग्लेसियस, और जस्टिन बीबर हैं। इनके पसंदीदा शो बिग बॉस, और इनके पति का खुद का शो द कपिल शर्मा शो है। और इनका पसंदीदा रेस्टोरेंट Cappuccino Blast in Aishbagh है जो कि लखनऊ में है। और गिन्नी का पसंदीदा रंग गुलाबी है।

पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख़ खान
पसंदीदा फ़िल्मेंपंजाबी : लव पंजाबी
हॉलीवुड : The Hangover, Frozen, The Mask
पसंदीदा गायक बिलाल सईद, रिचा शर्मा, बब्बल राय, शेरी मान, नेहा कक्क्ड़, जसबीर जस्सी, Enrique Iglesias, Justin Bieber
पसंदीदा टीवी शोद कपिल शर्मा शो, बिग बॉस
पसंदीदा पुस्तकेंRetha McPherson, A Message from God: A 12-Year Old Boy’s Experience in Heaven by Aldo McPherson
पसंदीदा रेस्तरांCappuccino Blast in Aishbagh, Lucknow
पसंदीदा रंग गुलाबी

गिनी चतरथ करियर (Ginni Chathrath Career)

गिन्नी चतरथ ने अपना करियर एक कॉमेडियन के रूप में की थी जबकि उनके माता-पिता की इच्छा थी, कि वो भी एक व्यवसायी बने लेकिन गिन्नी ने अभिनय और हास्य कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। गिन्नी चतरथ ने साल 2009 में लाफ्टर शो हंस बलिये में भी काम किया है। इस शो में काम करने के बाद गिन्नी को कई पंजाबी शो और कई फिल्मों का प्रस्ताव आया लेकिन गिन्नी ने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया। क्योंकि उनको लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था। और इसके बाद गिन्नी ने अपने पिता जी के बिजनेस में उनकी सहायता करना शुरू किया। और साल 2018 में इन्होने कपिल शर्मा से शादी कर ली थी इसके बाद वह कोई बिजनेस करती हैं या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

वैवाहिक जीवन/लव स्टोरी (Gini Chatrath Married Life/Love Story)

Ginni Chatrath Biography in hindi | गिन्नी चतरथ जीवन परिचय
वैवाहिक स्थिति विवाहित
बॉयफ्रेंड/पति कपिल शर्मा (कॉमेडियन, एक्टर, गायक)
शादी की तारीख 12 दिसंबर 2018
सास जनक रानी Ginni Chatrath Biography in hindi | गिन्नी चतरथ जीवन परिचय
बेटी अनयारा शर्मा
DOB -10 दिसंबर 2018
बेटा त्रिशान शर्मा
DOB -1 फरवरी 2021

गिन्नी शर्मा के वैवाहिक जीवन की बात करें तो गिन्नी ने 12 दिसंबर 2018 में दुनिया भर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शादी की थी। आपको बता दें की गिन्नी और कपिल शर्मा एक लाफ्टर शो में एक दूसरे से मिले थे, यही नहीं कपिल कहते हैं की वो 2005 की बात है जब वो आईपीजे कॉलेज में पढ़ रहे थे उस वक़्त वो पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्ट करते थे। इस वक़्त वो स्टूडेंट्स का ऑडिशन लेने के लिए गिन्नी के कॉलेज गए थे। जहाँ वो और गिन्नी एक दूसरे से पहली बार मिले थे। कपिल बताते हैं कि उस वक़्त गिन्नी केवल 19 साल की थी और वो 24 साल के थे। सब लड़कियों के ऑडिशन लेने के बाद वो गिन्नी के काम से वो बहुत ही खुश थे, जिसके बाद मैंने गिन्नी को ही बाकि लड़कियों का ऑडिशन लेने को कह दिया।

कपिल बताते हैं, कि जब हमारी रिहर्सल शुरू हुई तो गिन्नी उनके लिए खाना लेकर आने लगी और मैं सोचता था की शायद वो मेरी इज्जत करती है, इसलिए वो खाना लेकर आती है।

कपिल ने तोड़ दी दोस्ती गिन्नी से

गिन्नी कहती हैं कि वो कपिल को देखते ही पसंद करने लगी थी। यही कारण था की वो उनके लिए खाना लेकर भी आती थी। इसके बाद कपिल को उनके किसी दोस्त से पता चलता है कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है, तो मुझको इस बात पर यकीन नहीं हुआ। तो फिर कपिल ने खुद ही गिन्नी से पूछ लिया और गिन्नी का जवाब हाँ था। और यहाँ से उनकी दोस्ती शुरू हो गई। इसके बाद कपिल मुंबई लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन देने गये। और यहाँ पर वो रिजेक्ट हो गए, जिसके बाद उन्होंने गिन्नी को कॉल करके उनसे फिर कभी बात करने को मना कर दिया।

कपिल कहते हैं कि उन्होंने दोस्ती इसलिए तोड़ी क्योंकि उनकी दोस्ती का कोई फ्यूचर नहीं था। और गिन्नी हर तरह से कपिल से अमीर/मजबूत परिवार से थी, और हमारी कास्ट भी अलग थी। जिसके बाद की कपिल ने काफी मेहनत की और ऑडिशन देने गए तो अबकी बार उनका सिलेक्शन हो गया जिसके बाद उनके पास गिन्नी की कॉल आई और उन्होंने कपिल को बधाई दी।

शादी के लिए गिन्नी के पिता ने कर दिया मना

कपिल अपनी और गिन्नी के रिश्ते का खुलासा करते हुए बताते हैं, कि जब वो कमाने लगे थे तो उनकी माँ गिन्नी के घर कपिल का रिश्ता लेकर गई थी, लेकिन गिन्नी के पिताजी ने इनके रिश्ते के लिए साफ़ इनकार कर दिया। क्योंकि उस वक़्त कपिल अपने करियर में मेहनत कर रहे थे, और उनका परिवार था भी अमीर न कहने का कारण ये भी हो सकता है। क्योंकि कोई भी माता-पिता अपनी बेटी की शादी ऐसे ही किसी से भी नहीं करवा सकते हैं। जिसके बाद कपिल अपने काम में व्यस्त हो गए और गिन्नी अपनी पढाई पूरी करने में। लेकिन जब कपिल की मेहनत का फल उनको मिलने लगा और वो मुंबई आकर सेटल हो गए, वो बताते हैं की मेरी जीवन में कई बदलाव आये लेकिन उसने (गिन्नी) कभी भी मुझको डिस्टर्ब नहीं किया और उन्होंने कभी कोई इतना धैर्यवान इंसान नहीं देखा।

आखिर कर ली शादी

आखिरकार कपिल और गिन्नी के प्यार को हर ओर से मंजूरी मिली और कपिल ने फैसला लिया की अब उनको शादी कर लेनी चाहिए। जिसके बाद कपिल और गिन्नी ने 12 दिसम्बर 2018 को शादी कर ली, और आज इन दोनों के 2 प्यारे से बच्चे हैं। आज गिन्नी चतरथ और कपिल शर्मा के घर में एक बेटी और एक बेटा है।

गिन्नी चतरथ के बच्चे

दोस्तों आपको बता दें की गिन्नी और कपिल ने साल 2018 में दिसंबर महीने की 12 तारीख को शादी की थी। और इसके ठीक एक साल बाद 2019 में 10 दिसम्बर को गिन्नी ने एक सुन्दर सी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम इन्होने अनायरा शर्मा रखा है। कपिल ने बेटी के जन्म की जानकारी अपने प्रसंशकों और मित्रों को ट्विटर पर दी थी।

Ginni Chatrath Biography in hindi | गिन्नी चतरथ जीवन परिचय

गिनी और कपिल के घर में साल 2021 में उनके बेटे ने जन्म लिया। गिन्नी ने 1 फरवरी 2021 को बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद कपिल के फैंस को काफी लम्बे समय तक का नाम जानने के लिए इंतजार करना पड़ा था लेकिन लम्बे इंतजार के बाद कपिल ने अपने बेटे का नाम बताया और उन्होंने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है।

Ginni Chatrath Instagram Twitter Profile Link

यदि दोस्तों आप गिन्नी चतरथ को को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करना चाहते हैं, तो यहाँ पर लिंक दिया गया है। जिसकी सहयता से आपको गिन्नी को आसानी से फॉलो कर सकते हैं। गिन्नी के इंस्टाग्राम पर 279k फॉलोवर्स हैं, और ट्विटर पर इनके 31.4k फॉलोवर्स हैं।

Ginni Chatrath Instagram Profile – ginnichatrath

Ginni Chatrath Twitter Profile – GINNI (@ChatrathGinni)

तो दोस्तों ये थी मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ के जीवन से जुडी कुछ बातें उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

Photo of author

Leave a Comment