Harmanpreet Kaur Biography in Hindi | हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय

Harmanpreet Kaur Biography in Hindi: नमस्कार दांतों आज के इस लेख में हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की महान खिलाडी हरमनप्रीत कौर की जीवनी के बारे में जानने वाले हैं। हालांकि पुरुष क्रिकेट के मामले में महिला क्रिकेट लोगों द्वारा कम देखा जाता है लेकिन हमको देश के सभी प्रकार के और महिला और पुरुष दोनों द्वारा खेले जाने वाले खेलों का समर्थन करना चाहिए क्योकि वो केवल अपने लिए नहीं बल्कि पुरे देश की ओर से अपना प्रयास करते हैं। महिला क्रिकेटरों के बारे में हम सभी को इतनी अधिक जानकारी भी नहीं होती है। इसलिए हमारा प्रयास है की हमारे लेखों के जरिये ज्यादा से ज्यादा जानकरी हम आपको सभी के बारे में प्रदान कर सके। और सभी की प्रेरणा हर खेल की और बढ़े। जब हम किसी खेल के बारे में जानकारी रखेंगे तभी हम उनको खेलने के लिए उत्सुक भी हो पायेंगे।

Harmanpreet Kaur Biography in Hindi | हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय

तो चलिए इस लेख में हम हरमनप्रीत कौर के जीवन से जुडी कई तरह की जानकारियाँ प्राप्त करते हैं, जैसे उनका परिवार, जन्म, शिक्षा, प्रारम्भिक जीवन, क्रिकेट के प्रति उनका आकर्षण, करियर, उनकी मेहनत और सफलता और उनके निजी जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी जैसे उनके प्रेम संबंध उनकी कमाई, नेट वर्थ, उनको प्राप्त पुरस्कार एवं सम्मान आदि।

हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi)

पूरा नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर
जन्मतिथि 8 मार्च 1998
लम्बाई 5 फीट 3 इंच
बालों का रंग काला
वजन 55 किलो ग्राम
आँखों का रंग काला
शारीरिक बनावट 32-26-32
काम/पेशा भारतीय क्रिकेटर बल्लेबाज
उम्र 33 वर्ष 2022 के अनुसार
जन्मस्थान मोगा, पंजाब (भारत)
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल हंस राज महिला महा विद्यालय जालंधर
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
धर्म सिख
शौक/रुचियाँ संगीत सुनना और ड्राइविंग करना

हरमनप्रीत कौर का जन्म व शुरूआती जीवन

पिता का नाम हरमंदर सिंह कौर भुल्लर
माता का नाम सतविंदर सिंह कौर
भाई 1. गैरी भुल्लर
2. राजविंदर भुल्लर
बहन हेमजीत सिंह कौर
Harmanpreet Kaur Biography in Hindi | हरमनप्रीत कौर जीवन परिचय

हरमनप्रीत का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। हरमनप्रीत के पिताजी का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर और इनकी माँ का नाम सतविंदर कौर है। हरमन के पिता जी पंजाब की एक न्यायिक अदालत में क्लर्क के पद पर थे, वो वॉलीबाल और बास्केटबॉल खिलाडी भी रह चुके हैं। और उनकी माता एक गृहणी हैं। हरमन के माता पिता बपतिस्मा लेने वाले सिख हैं। इनके परिवार में इनके 2 भाई और एक छोटी बहन भी है, इनके एक भाई का नाम गैरी भुल्लर और दूसरे भाई का नाम राजविंदर भुल्लर है। इनके दोनों भाई विदेश में रहते हैं जबकि इनकी बहन हेमजीत कौर ने अंग्रेजी विषय में पोस्टग्रेजुएशन पास की है। वह मोगा के गुरु नानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करती हैं। हरमन का शुरुआती जीवन पंजाब मोगा में ही बीता है।

हरमनप्रीत कौर की शिक्षा (HarmanPreet Kaur Education)

हरमनप्रीत ने अपनी शुरूआती शिक्षा मोगा में रहकर ही पूरी की है और इन्होने अपनी आगे की शिक्षा हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर से पूरी की है। बता दें कि हरमनप्रीत जब छोटी थी तभी से उनकी रूचि पढाई में ज्यादा नहीं थी। वो क्रिकेट में रूचि बढ़ा रही थी। लेकिन उनके माता-पिता छोटी होने के कारण उनको क्रिकेट से ज्यादा शिक्षा की और ध्यान देने को कहते। यही नहीं उनकी शिक्षिकायें भी उनके माता-पिता को उनके क्रिकेट में रूचि होने के कारण बातें सुनाया करती लेकिन। लाख कोशिशों के बावजूद भी हरमन के माता-पिता उनको क्रिकेट से दूर नहीं कर पाये।

हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर

Harmanpreet Kaur Cricket Career (हरमनप्रीत कौर क्रिकेट करियर)

अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण (International Debut)टेस्ट- 13 अगस्त 2014 बनाम इंग्लैंड वूमेन इन वर्म्सले
एकदिवसीय- 7 मार्च 2009 बनाम पाकिस्तान महिला बोराला में
T20– 11 जून 2009 बनाम इंग्लैंड महिला
कोचकमलेश सिंह सोढ़ी, रमेश पोवार,
जर्सी नंबर#84 (भारत)
#45 (सिडनी थंडर)
घरेलू टीमलीसेस्टरशायर महिला, पंजाब महिला, रेलवे महिला, और सिडनी थंडर
गेंदबाजी की शैलीदाएं हाथ के मध्यम तेज
बल्लेबाजी की शैलीदाहिने हाथ से

हरमन ने स्कूली समय से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह अपन घर से 30 किलोमीटर दूर ज्ञान ज्योति अकादमी जाती थी। यहीं पर इनकी क्रिकेट की शिक्षा शुरू हुई। यहाँ पर इनको इनके कोच/गुरु कमलेश सिंह सोढ़ी ने इनको क्रिकेट के गुर सीखना शुरू किया। हरमनप्रीत बचपन से ही वीरेंदर सहवाग के खेलने के तरीके से प्रभावित रहती थी। और उन्होंने अपने करियर में भी उनके ही आदर्शों का पालन किया करती हैं। हरमन अपने क्रिकेट करियर के शुरूआती दिनों में पुरुष क्रिकेटरों के साथ खेला करती थी। हरमन ने शुरूआती समय में अपने पिताजी से क्रिकेट खेलना सीखा था।

Also Read:-

टी-20 से की शुरुआत

भारतीय महिला Vs पाकिस्तान महिला : तो हरमनप्रीत बचपन से ही क्रिकेट खेलती थी लेकिन असल रूप में इन्होने साल 2009 में 20 साल की उम्र में पाकिस्तान महिलाओं के खिलाफ एकदिवसीय मैच से क्रिकेट में डेब्यू किया था। यह मैच ब्रैडमैन ओवल, बोवराल में हुआ था। इस इन्होने 4 ओवर में केवल 10 रन दिए थे। साथ ही अमिता शर्मा की गेंदबाजी में अरमान खान का कैच लिया था। इसके बाद इन्होने साल 2016 में अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मैच में केवल 31 गेंदों पर 46 रन बनाये और इसके कारण भारतीय महिला टीम यह मैच जीत गई। इसके बाद 2016 में होने वाले दूसरे महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में इनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा इन मैचों में इन्होने 7 विकेट भी लिए और 89 रन भी बनाये

20-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में पदार्पण

  • साल 2009 में ही हरमन ने 20-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में भी डेब्यू किया। यह मैच काउंटी ग्राउंड तरौन्तन में हुआ था। यह मैच ICC Women’s World T-20 था जिसमे हरमन ने 7 बॉल पर केवल 8 रन बनाये थे।
  • जबकि साल 2010 में मुंबई में हुए टी 20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ इन्होने 33 रन बनाये थे।
  • साल 2012 में हरमन ने वूमेंस टी-20 एशिया कप के फाइनल मैच में केप्टैंशिप भी की थी। क्योंकि इस मैच में कप्तान मिथाली राज और उपकप्तान झूलन गोस्वामी दोनों ही घायल हो रखे थे जिस कारण वो दोनों मैच में नहीं थी।
  • एशिया कप में हरमन की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 81 रनों से हराया और एशिया कप अपनी किया।
  • अक्टूबर 2018 में हरमन को वेस्टइंडीज में आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 मैच में कप्तान के पद पर नियुक्त किया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ इन्होने 51 बॉल में 103 रन बनाये थे। और इसके बाद यह पहली महिला बन गई जिन्होंने इंटरनेशनल 20-20 मैच में सटक पार किया।

वनडे मैच करियर

बांग्लादेश वीमेन टूर की कप्तान बनी: साल 2013 मार्च में बांग्लादेश वीमेन टूर की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को नियुक्त किया गया था। क्योंकि यहाँ इनकी टीम वनडे मैच खेलने वाले थे। इस मैच की दूसरी पारी में हरमन ने अपने करियर का दूसरा शतक बनाया। इन्होने इस पारी में कुल 195 रन बनाये जो की एक शतक और एक अर्द्धशतक था। साथ ही बॉलिंग में इन्होने 2 विकेट लिए।

टेस्ट मैटेस्ट मैच में डेब्यू पदार्पण

साल 2014 में भारत की 8 महिला क्रिकेटरों ने डेब्यू मैच खेला। इनमे से एक हरमन प्रीत थी, यह मैच इन्होने इंग्लैंड वीमेन क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, जिसमे इन्होने केलव 9 रन बनाये थे। जो कि वोर्मस्ले में सर पॉल गेट्टी ग्राउंड स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में हरमन ने डेब्यू तो किया था लेकिन इनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं था। साल 2015 में हरमन ने दक्षिण अक्रीका के 9 विकेट लिए। यह टेस्ट मैच कर्नाटक के मैसूर में गंगोत्री ग्लेड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। और इस मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत प्राप्त हुई।

वर्ल्ड कप में 3 अर्द्धशतक किये प्राप्त

2017 में हुए वीमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत की परफॉर्मेंस अच्छी रही। इस मैच में इन्होने डर्बी में होने वाले वर्ल्डकप में सेमीफइनल में हरमन ने 115 गेंदों पर 171 रन बनाये। कुल 3 अर्द्धशतक। महिला क्रिकेट विश्वकप में इतने रनों के साथ यह दूसरी खिलाडी हैं। इन्होने इस मैच में 20 चौके और 7 छक्के लगाये थे। हरमन ने करेन रोल्टोन के 107 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह रन इन्होने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के मैच में बनाये थे। इसके बाद इनकी टीम विश्वकप फाइनल तक पहुंच गयी थी। लेकिन फाइनल में इंग्लैंड 9 रनों से जीत गया।

महिला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच के शतक

मैच रन बनाम देश/शहर रिजल्ट जगह/स्टेडियम मैच का साल
31 107 इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम मुंबई (भारत)हार ब्रॅबोर्न स्टेडियम2013
35 103 बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम अहमदाबाद जीत सरदार पटेल स्टेडियम 2013
77 171 ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम डर्बी, इंग्लैंड यूनाइटेड किंगडम जीत काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, डर्बी 2017

हरमनप्रीत के जीवन से जुड़ी कुछ बातें

  • हरमनप्रीत शुरूआती समय में पुरूषों के साथ क्रिकेट खेला करती थी।
  • नौकरी की जरूरत होने पर जब हरमन ने पंजाब पुलिस में साल 2010 में आवेदन किया तो वहां की पुलिस ने उनके आवेदन का मज़ाक उड़ाया। लेकिन इसके कुछ सालों बाद हरमन को भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने सिफारिश कर महाराष्ट्र सरकार द्वारा पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन में नौकरी प्रदान की।
  • हरमप्रीत साल 2014 में मुंबई सिफ्ट हो गई थी। यहाँ आकर उन्होंने भारतीय रेलवे में काम किया।
  • वर्ष 2016 जून में ये पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं, जिसे किसी विदेशी टी-20 फ्रैंचाइज़ी ने साइन किया।
  • इन्होने वीमेन बिग बैश लीग चैंपियन के लिए सिडनी थंडर ने 2016-17 के सीजन के लिए एग्रीमेंट साइन किया।
  • साल 2017 में हरमन ने बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर विश्व कप क्वालीफायर मैच में दक्षिण अफ्रीका से जीत प्राप्त की।
  • दिसंबर 2017 में हरमनप्रीत कौर को ICC महिला T20I टीम ऑफ द ईयर के रूप में चुना गया था।
  • BCCI सीनियर वीमेन सुपर लीग मैच में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ACA वीमेन अकादमी की और से उनको Best Women Allrounder की ट्रॉफी प्रदान की गई।
  • अगस्त 2020 में हरप्रीत कौर की तस्वीर फेमिना मैगजीन के कवर पेज पर आई थी।
  • बीजेपी सरकार ने दिग्गज खिलाडी के साथ पंजाब पुलिस द्वारा किये गए बेहूदा बर्ताव के लिए माफ़ी के तौर पर या इस बर्ताव को सबक सीखाने के लिए इनको मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उनको पंजाब पुलिस में नौकरी की पेशकश की और साथ ही ये भी कहा की वो अब से राज्य खेल नीति के गुण-दोषों का निरूपण करेंगी।

Harmanpreet Kaur Social media Links

Instagram Account Profile Link – imharmanpreet_kaur Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur Twitter Account Profile Link – @ImHarmanpreet (HarmanPreet Kaur)

तो दोस्तों ये थी भारत की महान महिला क्रिकेट खिलाडी के जीवन से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी। इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Photo of author

Leave a Comment