Hema Malini Biography in Hindi | हेमा मालिनी जीवन परिचय

Hema Malini Biography in Hindi: बात की जाएं हेमा मालिनी की तो आखिर उन्हें कौन नहीं जानता होगा। बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं में से हेमा मालिनी का नाम हमेशा शामिल होता है। हेमा मालिनी जी को सभी ड्रीम गर्ल के नाम से भी जानते है और ड्रीम गर्ल (Dream Girl) नाम से ही उन्होंने अपने फैंस पर अपनी एक्टिंग, डांसिंग की छाप छोड़ी थी। बता देते है हेमा मालिनी एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म निर्देशक, डांसर और एक पॉलिटिशियन भी है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से हेमा मालिनी के जीवन परिचय, पति, बच्चे, फॅमिली, करियर आदि के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने जा रहे है।

Hema Malini Biography in Hindi
Hema Malini Biography in Hindi

Hema Malini Biography in Hindi

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 में हुआ। उनकी आयु अभी 74 साल है। हेमा मालिनी का पूरा नाम हेमा मालिनी चकर्वर्ती है। हेमा एक एक्टर, डॉरक्टर, राइटर और पॉलिटिशियन है। हेमा मालिनी ने अपने फिल्म करियर की शुरुवात राज कपूर के साथ की। उनकी पहली फिल्म सपनो के सौदागर थी। हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल नाम से फेमस है। हेमा मालिनी के पति का नाम धर्मेंद्र है। उन्होंने 1981 में धर्मेंद्र से शादी की थी। हेमा मालिनी आज भी मूवी में एक्टिव है। बता देते है हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (यूपी) में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद है।

हेमा मालिनी बॉलवुड की गिनी चुनी एक्ट्रेस में शामिल है जिन में सुंदरता के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स है। उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्मो में काम किया है लेकिन इस मुकाम पर आने के लिए उन्हें बहुत ही संघर्ष किया था।

हेमा मालिनी जीवन परिचय

बता देते है हेमा मालिनी से अपने करियर के शुरुवाती समय में एक मूवी डायरेक्टर इतना तक सुनना पड़ा था कि उनमे स्टार अपील नहीं है। इसी के साथ जब हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तब एक तमिल के डायरेक्टर श्रीधर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम देने से भी मना कर दिया था। जिसके बाद 70 के दशक के बाद इसी डायरेक्टर ने उनकी पॉपुलैरिटी के लिए 1973 में गहरी हाल मूवी को बनाया था।

इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए 1968 तक हेमा मालिनी को संघर्ष करना पड़ा जिसके बाद भी उसे काम नहीं मिला। लेकिन उसी साल उनका करियर का सुनहरा साल साबित हुआ जिसके बाद फेमस मूवी डायरेक्टर और एक्टर राजकपूर की मूवी सपनो के सौदागर में पहली बार एक्ट्रेस के रूप में काम किया। इसके बाद हेमा मालिनी को पहली सफलता साल 1970 में स्क्रीन्ड फिल्म जॉनी मेरा नाम से हासिल हुई। इस मूवी में उनके को एक्टर देवानंद थे। इस मूवी में इन दोनों की जोड़ी को बहुत ही पसंद किया गया और यह फिल्म भी बहुत ही सुपरहिट साबित हुई थी।

नाम हेमा मालिनी
निक नेम ड्रीम गर्ल
व्यवसाय एक्टर, पॉलिटिशियन
पार्टी/दलभाजपा जनता पार्टी
शारीरिक संरचना
लम्बाई 5’6 इंच
वजन 60 किलो
आँखो का रंग डार्क ब्राउन
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 16 अक्टूबर 1948
आयु 74 साल
जन्मस्थान जीयपुरम, तिरुचिरापल्ली जिला, मद्रास प्रेसीडेंसी, भारत
राशि तुला
राष्ट्रीयता इंडियन
गृहनगर तिरुचिरापल्ली जिला, तमिलनाडु
स्कूल आंध्र महिला सभा
दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नई दिल्ली
शैक्षिणिक योग्यता 12वी ड्राप आउट
डेब्यू तमिल मूवी – Idhu Sathiyam (1963, सपोर्टिंग एक्ट्रेस)
फिल्म (हिंदी)– सपनों का सौदागर (1968, लीड ऐक्ट्रेस)
अवार्ड बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 11 बार फिल्मफेर नामांकन और 1972 में अवार्ड
2000 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
2000 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित
पिता का नाम व्ही.एस.आर चक्रवर्ती
माता का नाम  जया लक्ष्मी चक्रवर्ती
भाई आर.के.चक्रवर्ती / आर.जे.चक्रवर्ती
बहन जानकारी नहीं है
धर्म हिन्दू
होब्बी डांसिंग, एक्टिं, योग
पसंदीदा चीजे
राइटर अर्ल स्टेनली गार्डनर
भोजन चावल के साथ रसम
ग्रीन टी
दही
एक्टर धर्मेंद्र
शाहरुख़ खान
एक्ट्रेस करीना कपूर
ऐश्वर्या राय
सब्जेक्ट हिस्ट्री
अन्य जानकारी
वैवाहिक स्थिति मैरिड
बच्चे 2 बेटियाँ (ईशा देओल, अहाना देओल)
संपत्ति 178 करोड़

Also Check:-

हेमा मालिनी शिक्षा (Hema Malini Education)

हेमा मालिनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आंध्रा महिला सभा, दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नयी दिल्ली से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग में कदम रखने के लिए आगे की पढाई पूरी नहीं की।

हेमा मालिनी की फॅमिली (Hema Malini Family)

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की। बता देते है धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। हेमा मालिनी की दो बेटियाँ अहाना और ईशा देओल है। हेमा की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। इसी के साथ धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल भी उन्ही के साथ रहते है यानी कि उन सबकी के संबंध काफी अच्छे है।

hema malini family
Hema Malini Family

हेमा मालिनी से जुड़ी जानकारी

  • हेमा मालिनी मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुचिरापल्ली डिस्ट्रिक्ट में एक तमिल परिवार में हुआ।
  • उनकी माता जय लक्ष्मी चक्रवती एक मूवी प्रोडूसर थी।
  • हेमा मालिनी ने अपने एक्टिंग करिया के लिए 12वी की पढाई बीच में ही छोड़ दी थी।
  • साल 1961 में हेमा मालिनी ने एक तमिल मूवी में डांस के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
  • हेमा मालिनी 1964 में तमिल फिल्म डायरेक्टर, C.V श्रीधर ने उन्हें बहुत पतला और कमजोर होने के कारण अस्वीकार कर दिया था।
  • 1963 में वह पहली बार तमिल फिल्म-IDHU SATHIYAM में डांसर के रूप में काम किया।
  • हेमा मालिनी की पहली बॉलीवुड फिल्म सपनो के सौदागर (1968) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
  • बता देते है, 1976 से 1980 तक सबसे अधिक प्राइज लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी।
  • हेमा मालिनी को 1977 में मूवी द्राम गर्ल में एक्टिंग करने के कारण उनका निक नेम ही ड्रीम गर्ल पड़ गया।

हेमा मालिनी बॉयफ्रेंड, लव स्टोरी, मैरिड लाइफ (Hema Malini Boyfriend, Affair, Husband)

साल 2007 में हेमा मालिनी ने अपनी किताब : दी ऑथोराइज्ड बायोग्राफी में यह बताया था कि उन्हें जितेंद्र कपूर और संजीव कपूर दोनों ने ही प्रोपोज़ किया था पर उन्होंने धर्मेंद्र की ही दूसरी पत्नी बनना एक्सेप्ट किया। हेमा का यह मानना था कि व हमेशा उससे शादी करेंगी जिससे वह प्यार करती है। .उनकी मूवी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं थी। .बता दें, हेमा के पिता धर्मेंद्र के साथ ही उनकी शादी के खिलाफ थे और उनके जीवित रहते उन्होंने दोनों की शादी नहीं होने दी। हेमा के परिवार वाले चाहते थे की हेमा और जितेंद्र दोनों एक दूसरे से शादी कर लें। लेकिन वह एक दूसरे को केवल अच्छे दोस्त ही समझते थे लेकिन जितेंद्र ने अपने परिवार के दबाव में हेमा से शादी करने के लिए है कह दिया। जिसके बाद दोनों परिवार शादी के लिए मान गए और सभी कार्यक्रम भी शुरू हो गए थे जिसके बाद धर्मेंद्र ने उनकी शादी रुकवा दी। इसके बाद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी कर ली।

Hema malini husband
Hema Malini Husband

हेमा मालिनी की टॉप 20 फिल्मे (Hema Malini Top 20 Movies)

हेमामालिनी कुछ फिल्मे बहुत ही सुपरहिट और कुछ फिल्मे फ्लॉप भी रही है। लेकिन आज हम आपको हेमा मालिनी कि टॉप 20 फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

मूवी नेम सपोर्टिंग एक्टर
शोले (15 अगस्त 1975)धर्मेंद्र ,अमिताभ बच्चन,संजीव कुमार
बागबान (3 अक्टूबर 2003)अमिताभ बच्चन
सीता और गीता (17 नवम्बर 1972)धर्मेंद्र ,संजीव कुमार
नसीब (1 मई1981)अमिताभ बच्चन,शत्रुघ्न सिन्हा
जॉनी मेरा नाम (11 नंवबर 1970)देवानानद,प्राण,जीवन
सत्ते पे सत्ता (22 जनवरी 1982)अमिताभ बच्चन,अमजद खान
त्रिशूल (5 मई 1978)अमिताभ बच्चन,संजीव कुमार,शशि कपूर
क्रांति (6 फरवरी 1981)दिलीप कुमार
मीरा (18 मई 1979)विनोद खन्ना,शम्मी कपूर
खुशबू (8 मई 1975)जीतेंद्र,दुर्गा खोते,फरीदा जलाल
प्रेम नगर (24 मई 1974)राजेश खन्ना,प्रेम चोपड़ा,असरानी
किनारा (21 मार्च1977)जीतेंद्र,धर्मेंद्र
रिहाई (31 अगस्त 1988)विनोद खन्ना,नसीरूद्धीन शाह
प्रतिज्ञा (2 जून 1975)धर्मेंद्र ,नासिर हुसैन
तेरे मेरे सपने (13 मई 1971)देव आनंद,मुमताज़
ड्रीम गर्ल (14 जनवरी 1977)धर्मेंद्र
दिल्लगी (1978)धर्मेंद्र
राजपूत (16 अप्रैल 1982)राजेश खन्ना
किनारा (21 मार्च 1977)धर्मेंद्र  और जीतेंद्र
बंदिश (7नवम्बर 1980)राजेश खन्ना

तो दोस्तों ये थी हेमा मालिनी के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।

Photo of author

Leave a Comment