7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के हुए मजे, अगले महीने अकाउंट में आएंगे इतने पैसे

7th Pay Commission: केंद्र के कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एक बहुत ही बड़ी ख़ुशी की खबर है। जी हां, खबरों के अनुसार अगले महीने यानी सितम्बर में कर्मचारियों व पेंशर्स की मजे आने वाली है उन्हें सितम्बर के महीने तीन बड़े तोहफे सरकार की तरफ से मिल सकते है। यदि इन सभी की घोषणा होती है तो इससे कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आएगी। चलिए जानते है सातवे वेतन आयोग के तहत सरकार द्वारा जारी की गयी नयी जानकारियों को। केंद्रीय

7th Pay Commission employee gert da hike da arrear and pf interest
7th Pay Commission employee gert da hike da arrear and pf interest

DA में हो सकती है 4% की बढ़ोतरी

7th Pay Commission के तहत जून का AICPI-IW इंडेक्स में129.2 की बढ़ोतरी देखी गयी है जिसके बाद सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र कर्मचारी व पेंशनर्स के DA में सरकार एक बार फिर से वृद्धि कर सकती है। फरवरी के बाद AICPI इंडेक्स में उछाल आया। अभी तक कर्मचारियों को 34% महंगाई भत्ता सरकार की तरफ से प्रदान किया जाता है।यदि इस बार कर्मचारियों का DA (DA hike) बढ़ता है तो यह 38% हो जायेगा। जिसके बाद पे-ग्रेड लेवल 3 के मैक्सिमम स्केल 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर सालाना DA 2,59464 रुपये होगा। इसी के साथ DA में अंतर की बात करें तो कर्मचारियों की सैलरी में सालाना इजाफा 27312 रुपये का होगा।

सरकार कर सकती है DA Arrear पर भी फैसला

केंद्र के कर्मचारियों ने DA एरियर की मांग को लेकर इस की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी है। जिसके बाद अब जल्द ही मोदी जी द्वारा इस विषय में फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को सरकार से यही उम्मीद है कि वह कोविड 19 के कारण फ्रीज किया हुआ कर्मचारियों का 18 महीने का बकाया एरियर भी सरकार सितम्बर के महीने में कर्मचारियों व पेंशनर्स के खाते में भेज सकती है।

कर्मचारियों को मिलेगा PF के ब्याज का पैसा

कर्मचारियों के DA व DA एरियर के इन दो तोहफों की घोषणा होने के पश्चात तीसरा तोहफा कर्मचारियों के लिए PF यानी प्रोविडेंट फण्ड से जुड़ा हुआ है। इसमें PF खाते में ब्याज के पैसे भी अगले महीने तक भेजे जा सकते है। जी हां, एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन के 7 करोड़ से सब्सक्राइबर को उनके अकाउंट में इंटरेस्ट आने की ख़ुशी की खबर मिल सकती है। सितम्बर में PF अकाउंट होल्डर्स के अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है। खबरों के मुताबित PF पर बीज की कैलकुलेशन की जा चुकी है जिसके बाद 8.1% के रेट से PF का ब्याज खाते में भेजा जायेगा।

Photo of author

Leave a Comment