Best Career Options: 12वीं आर्ट्स के छात्र इन शानदार कोर्सेस से बना सकते हैं बेहतरीन करियर

Best Career Options: जैसा की आप सभी जानते ही है कि अपने करियर का डिसिशन लेना बहुत ही मुश्किल होता है और एक समय में हर एक व्यक्ति को अपने करियर के लिए बेहतर फैसला लेना होता ही है। यादो आप 12वी में आर्ट्स के छात्र है और आप यह सोच रहे है कि आप 12वी के बाद कौन सा कोर्स करें जिससे आपका करियर बेहतर बन सके। परन्तु यदि आपको यह समज नहीं आ रहा कि कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर होगा तो आपको परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बेहतर करियर कोर्सेस (Best Career Options) की जानकारी देने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Best Career Options after 12th arts
Best Career Options after 12th arts

1. BPA बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स

यदि आपको गाना गाना, डांस करना या एक्टिंग का शौक है तो यह कोर्स आपके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बारवीं पूरी हो जाने के बाद आप एक्टिंग, सिंगिंग या डांसिंग में ग्रेजुएशन कर सकते है। बता देते है इस कोर्स में आपको मेन तीन बेसिक आर्ट्स म्यूजिक, ड्रामा और डांसिंग सिखाया जाता है। आप इन तीनो में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना करियर बना सकते है।

जाने BPA आर्ट्स के फायदे

  • BPA यानी बैचलर ऑफ़ परफॉरमेंस आर्ट्स करने के बाद आप एक बेस्ट कोरियोग्राफर, डांसर और सिंगर भी बन सकते है।
  • इसके अलावा आप BPA में ग्रेजुएशन करके एक्टिंग और डांसिंग क्लासेज चला सकते है।
  • यह कोर्स करके के बाद आप एक डायरेक्टर बन सकते है।
  • इसके साथ ही आप एक थिएटर और सिनेमा में भी काम कर सकते है।

2. BA LLB- बैचलर ऑफ आर्ट्स + एलएलबी

आर्ट्स में बारवीं पास करने के बाद आप BA LLB पांच साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है जिसमे बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और LLB कंबाइन होता है। आप चाहे तो अलग से भी एलएलबी कर सकते है परन्तु उसके लिए ग्रेजुएट होना जरुरी है। यदि आप ने पहले ही सोच लिया है कि 12वी के बाद आपको लॉ में अपना करियर बना है तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर ऑप्शन है।

जाने BA LLB कोर्स करने के फायदे

  • इस कोर्स को करने के बाद आप वकील, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, लीगल एडवाइजर और लीगल मैनेजर जैसे जॉब कर सकते है।
  • BA LLB का कोर्स करने के पश्चात आप जज भी बन सकते है।

3. BTTM- बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट

BTTM कोर्स बारवीं के बाद कर सकते है। यह कोर्स एक होटल मैनेजमेंट कोर्स से मिलता जुलता है। यह कोर्स काफी पॉपुलर और डिमांड में है। इस कोर्स में टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी पर फोकस होता है। इस कोर्स में कल्चर टूरिज्म, इको टूरिज्म, लोकल पापुलेशन टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी और पर्सनल डेवलपमेंट के बारे में बताया और पढ़ाया जाता है

BTTM कोर्स का करने का फायदा

बैचलर ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आप टूरिज्म मैनेजमेंट एवं ट्रेवल कंसल्टेशन आदि की जॉब कर सकते है। यह कोर्स भी आपके करियर के लिए बहुत ही बेस्ट है।

4. BJMC बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन 

बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन का कोर्स 12वी के बाद एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। क्यूंकि आज के समय में सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज में सबसे ज्यादा छात्र इसी फील्ड में कदम रख रहे है। इसलिए मीडिया कोर्स आपके लिए बेहतर कोर्स हो सकता है।

BJMC के फायदे

  • इस कोर्स को करने के बाद आप एक न्यूज़ रिपोर्टर, मैगज़ीन राइटर, मीडिया रेचरचर, फोटो जर्नलिस्ट और एक न्यूज़ एंकर बन सकते है।
  • इसके अलावा आप खुद का एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है इसी के साथ ब्लॉगिंग की शुरुवात करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है।
Photo of author

Leave a Comment