Eldhose Paul Biography in Hindi | एल्धोस पॉल जीवन परिचय

Eldhose Paul Biography in Hindi: एल्धोस पॉल का नाम तो अपने सुना ही होगा। यदि आप एल्धोस पॉल के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको एल्धोस पॉल के बारे में बताएँगे। बता देते है एल्धोस पॉल एक भारतीय एथलीट है। जो कि लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प में कम्पीट (प्रतिस्पर्धा) करते है। चलिए जानते है एल्धोस पॉल से जुडी यह सभी जानकारियां जैसे: एल्धोस पॉल का जीवन परिचय, एल्धोस पॉल कौन है, उम्र, अफेयर, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बच्चे, करियर, शिक्षा, परिवार, Eldhose Paul Biography in Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Eldhose Paul Biography in Hindi
Eldhose Paul Biography in Hindi

एल्धोस पॉल का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Eldhose Paul Early Life, Birth & Family)

एल्धोस पॉल का जन्म 7 नवंबर 1996 को कोलंचेरी, केरल, भारत देश में हुआ था। वह इस समय 26 साल (Eldhose Paul age) की है। वह एक ईसाई परिवार से संबंध रखते है। एल्धोस पॉल के पिता और माँ के नाम की हमे जानकारी नहीं है इसके अलावा उनका एक छोटा भाई भी है जिनका नाम अबिन पॉल है। जानकारी के लिए बता दें, एल्धोस पॉल अनमैरिड है और उनकी गर्लफ्रेंड की जानकारी हमे नहीं है।

जीवन परिचय
नामएल्धोस पॉल
व्यवसाय  भारतीय एथलीट
भारतीय नौसेना सैनिक
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 173
मी०- 1.73
फीट इन्च- 5’ 8 (Eldhose Paul height)
वेट 60 किलो
बालों का रंग काला
आँखों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 7 नवंबर 1996
जन्मस्थान कोलंचेरी, केरल, भारत
आयु 26 साल
धर्म ईसाई
राशि वृश्चिक (Scorpio)
होम टाउन कोलंचेरी, केरल, भारत
स्कूल कृष्णन इलायथ मेमोरियल हाई स्कूल, अलंगद
कॉलेज मार अथानासियस कॉलेज, केरल
शैक्षिक योग्यता बीए (इंडियन नेवी में जाने के बाद साल 2016 में उन्हें कोर्स बीच में छोड़ दिया)
लंबी कूद और ट्रिपल जम्प
टीम इंडिया
इंटरनेशनल डेब्यू XXXII कोसानोव मेमोरियल, अल्माटी
कोच टीपी औसेफ
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
गर्लफ्रेंड जानकारी नहीं है
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
फैमिली
माता जानकारी नहीं है
पिता जानकारी नहीं है
भाई अबिन पॉल (छोटा)
बहन नहीं है

Also Check:-

जानें कौन है एल्धोस पॉल (Who Is Eldhose Paul)

जैसे की हमने आपको बताया है कि एल्धोस पॉल एक इंडियन एथलीट है जो अपनी लम्बी कूद और ट्रिपल जम्प में प्रतिस्पर्धा करते है। एल्धोस पॉल साल 2022 में बर्मिंघम (Birmingham) में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीता था। उनका परिवार केरल में ईसाई धर्म से ताल्लुक रखते है।

एल्धोस पॉल की शिक्षा (Eldhose Paul Education)

यदि बात की जाएं एल्धोस पॉल की शिक्षा कि तो उन्होंने अपना स्कूल कृष्णन इलायथ मेमोरियल हाई स्कूल, अलंगद से पूरी की है। इसके बाद उनकी हाई स्कूल पढाई उन्होंने मार अथानासियस कॉलेज, केरल से पूरी की। बता दें, उन्होंने BA किया था लेकिन उन्होंने इंडिया नेवी में शामिल होने की वजह से साल 2016 में कोर्स को आधे से ही छोड़ दिया था।

एल्धोस पॉल का करियर (Eldhose Paul Carrier)

एल्धोस के करियर की बात की जाएं तो उन्हें छोटी ही उम्र में एक मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने कई सारे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने भरतिया ग्रैंड प्रिक्स में 16.56 मीटर की जंप में गोल्ड मैडल जीता। इसके अलावा उन्होंने नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक और गोल्ड मैडल लेकर अपनी जीत हासिल की।

इसके साथ ही उन्होंने नेशनल फेडरेशन कप में बेहतरीन परफॉरमेंस को बरक़रार रखा वहां उन्होंने 16.99 मीटर में गोल्ड मैडल जीता वह उनके करियर की सबसे ऊँची जंप थी।

Eldhose-Paul-in-National-Inter-State-Senior-Athletics-Championship
Eldhose Paul in National Inter State Senior Athletics Championship

एल्धोस पॉल के मेडल्स (Eldhose Paul Medals)

मैडल गोल्ड मैडल
2021नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पटियाला में (National Inter State Senior Athletics Championship)
2021इंडियन ग्रां प्री 4, पटियाला में (Indian Grand Prix 4)
2022नेशनल फेडरेशन कप, सीएच मोहम्मद कोया स्टेडियम, थेनिपालम में (National Federation Cup, CH Mohammed Koya Stadium)
2022इंडियन ओपन जंप प्रतियोगिताएं, तिरुवनंतपुरम में (Indian Open Jump Competitions)
2022राष्ट्रमंडल खेल, बर्मिंघम में (Commonwealth Games in Birmingham)
सिल्वर मैडल
2022XXXII कोसानोव मेमोरियल, अल्माटी में (XXXII Kosanov Memorial)
ब्रॉन्ज मैडल
2022 इंडियन ग्रां प्री, भुवनेश्वर में (Indian Grand Prix)
2022 नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई में

एल्धोस पॉल से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • बता दें, एल्धोस पॉल को छोटे से ही खेलों में रूचि थी उन्होंने इंटर स्कूल कम्पीटिशंस में पार्टिसिपेट किया था। वह अपने स्कूल की पढाई के चलते जूनियर लेवल पर लंबी वॉल्ट की प्रैक्टिस करते थे जहाँ उन्होंने एक मैडल भी जीता था।
  • इसी के साथ एल्धोस ने साल 2021 में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 4 पटियाला में पार्टिसिपेट करके नेशनल लेवल पर डेब्यू (पदार्पण) किया था। बता दें एल्धोस ने कम्पटीशन में गोल्ड मैडल जीता था। उसी साल उन्होंने नेशनल अन्तर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप पटियाला (National Inter State Senior Athletics Championship, Patiala) में गोल्ड मैडल जीता।
  • जिसके बाद साल 2022 में एल्धोस पॉल ने ग्रैंड प्रिक्स भुवनेश्वर और इंडियन ओपन जंप कम्पीटीशन्स तिरुवनंतपुरम जैसे कई ट्रिप्पल जंप कम्पीटीशन्स में पार्टिसिपेट किया था। इसके अलावा उसी साल उन्होंने XXXII कोसानोव मेमोरियल, अल्माटी (XXXII Kosanov Memorial, Almaty) में पार्टिसिपेट करके इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू किया।
  • इसके बाद उन्होंने 21 जुलाई 2022 में वर्ल्ड एथलैटिक्स चैंपियनशिप ओरेगन (World Athletics Championships, Oregon 2022) हेवर्ड फील्ड, यूजीन में पार्टिसिपेट किया था। जिसके बाद साल 2022 अगस्त के महीने में उन्होंने बर्मिंघम में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में पुरुषों की ट्रिप्पले जम्प में (Men’s triple jump event at the Commonwealth Games in Birmingham) 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मैडल हासिल किया। इसी के साथ उनके ट्रेनिंग पटनेर अब्दुल्ला अबूबकर ने कॉमन वेल्थ गेम्स में 17.02 मीटर छलांग लगाकर सिल्वर मैडल हासिल किया था।
  • एल्धोस पॉल कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में मेंस की ट्रिपल जंप में गोल्ड मैडल जीतने वाले पहले इंडियन है।
  • जानकारी के लिए बता दें, वह अपने कॉलेज के समय एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए अपनी दादी के चीरघर पर काम करते थे।
  • उनके कोच टीपी ओसेफ के हिसाब से यह कहना था कि वह अपने हमेशा खेल में अपना करियर बनाना चाहते थे क्यूंकि उन्हें पता था कि वह खेल में अच्छा करता काम करता है और इससे वह अपनी दादी की आर्थिक सहायता कर सकेगा।
  • एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी दादी के बारे में बताया कि उनकी दादी ने उन्हें गेम्स में करियर बनाने की हेल्प करि उन्होंने यह भी कहाँ कि जब मैंने MTM Higher Secondary School में एडमिशन लिया तो मजे गेम्स में रूचि होने लगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन मेरी अम्मा ने उनका पूरा साथ दिया वह हमेसा यही चाहती थी कि उन्हें ट्रेनिंग के लिए एक अच्छी इक्विपमेंट मिल सके और अच्छा खाना मिल सके। वह कहते है कि मेरी माँ मेरे लिए एक सुपर मदर है।

तो दोस्तों ये थी एल्धोस पॉल के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Join Telegram