Essay on My School in Hindi: दोस्तों आप सभी ने अपने स्कूल समय में मेरा विद्यालय पर निबंध तो जरूर ही लिखा होगा। लेकिन आपने यह भी देखा होगा कि आपका निबंध सही होने पर भी आपको पूरे अंक नहीं दिए जाते रहे होंगे वो केवल इसलिए क्यूंकि आपका लिखने का तरीका और फॉर्मेट सही नहीं होगा। आज हम आपको अपने आर्टिकल के जरिये यह बताएँगे कि कैसे आप मेरा विद्यालय पर लाइन के अनुसार और शब्दों के अनुसार निबंध लिख सकते है और अपने स्कूल में एक इस निबंध को पढ़कर अच्छी परफॉरमेंस दे सकते है।
Essay on My School in Hindi
विद्यालय का मतलब विद्या का मंदिर होता है। यह एक ऐसा स्थान है जहाँ आपको शिक्षा मिलती है। हमारे संस्कारों में विद्या को देवी का दर्जा दिया जाता है और स्कूल को मंदिर का दर्जा दिया गया है। हर स्कूल में बच्चों को इस पर निबंध लिखने को दिया जाता है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए हम अपना आधा समय स्कूल यानी विद्यालय में ही व्यतीत करते है जिससे हमारी कई यादें जुडी है।
Also Check: दहेज प्रथा पर निबंध 200, 300, 500 शब्दों में
इस तरह लिखे मेरा विद्यालय पर निबंध
सबसे पहले तो यह जान लें कि मेरा स्कूल पर निबंध आप किस तरह से निबंध लिख सकते है और आपको किन-किन बातों का जरुरी ध्यान रखना होगा।
- आपको निबंध की शुरुवात में अपने स्कूल का नाम
- आप विद्यालय कब जाते हो
- आप अपने विद्यालय में कौन सी कक्षा के छात्र हो
- आपका स्कूल आपके घर से कितनी दूरी पर है
- आपके विद्यालय में कितने टीचर है
- आपके स्कूल में कितने छात्र है
- आप अपने स्कूल से कब वापस घर आते हो
इन सभी पॉइंट्स के जरिए आप मेरे विद्यालय ( essay on my school in hindi) के बारे में एक अच्छा निबंध लिख सकते है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (1 से 3) के छात्रों के लिए (Essay on My School in Hindi)
- मेरे विद्यालय का नाम डैफोडिल पब्लिक स्कूल है।
- मेरा विद्यालय बहुत ही बड़ा और सुंदर है।
- में अपने विद्यालय में कक्षा 2 में पढता हूँ।
- मेरे विद्यालय में एक खेल का मैदान है।
- मेरे विद्यालय में 20 कमरे है और सभी कमरों में हवादार खिड़की है ।
- मेरे विद्यालय में 1000 विद्यार्थी पढ़ते है।
- मेरे विद्यालय में एक कंप्यूटर लैब भी है, कंप्यूटर लैब में टीचर हमे कंप्यूटर सिखाती है।
- मेरे स्कूल में छात्रों के लिए एक पुस्तकालय भी है।
- हम सभी अपने शिक्षकों से प्यार करते हैं क्यूंकि वे बहुत अच्छे हैं।
- मेरा स्कूल हमारे शहर का सबसे अच्छा स्कूल है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (2 से 4) के छात्रों के लिए
Essay on My School in Hindi
- मेरे स्कूल का नाम “सेंट मैरी” है।
- मेरा स्कूल शहर के बहुत ही प्रसिद्ध विद्यालय में से एक है
- मेरे स्कूल मेरे घर से 3 किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है।
- मैं कक्षा 3 में पढता हूँ।
- हम रोज लंच टाइम में स्कूल में खेलते हैं।
- मुझे अपने स्कूल में हिंदी वाली टीचर बहुत अच्छी लगती है।
- मेरे स्कूल में 5 सर और 7 मैडम है।
- मेरे स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक कुल 2000 छात्र हैं।
- मेरे स्कूल के शिक्षक बहुत अच्छे हैं और हमे प्यार से पढ़ते हैं।
- हमारे स्कूल का ग्राउंड बहुत बड़ा है वहां बहुत सारे पेड़-पौधे लगे हैं।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (3 से 5) के छात्रों के लिए
- मेरे विद्यालय का नाम टी.सी.जी पब्लिक स्कूल है।
- मेरे विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई होती है।
- हमारे स्कूल में करीब 2500 से भी ज्यादा छात्र है।
- मेरे विद्यालय में एक बड़ा मैदान है जहाँ सभी बच्चे खेलते हैं।
- मेरे विद्यालय की स्थापना सन 20005 में हुई थी।
- मेरे विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।
- हम सभी अपने विद्यालय में होने वाले भाषण, प्रतियोगिता में भाग लेते हैं।
- मेरे विद्यालय में एक पुस्तकालय भी है जहाँ हम सभी छात्र पढाई करते हैं।
- मेरा विद्यालय हमें अच्छा आचरण, स्वछता और नैतिकता सिखाता है
- मुझे मेरे विद्यालय पर बहुत गर्व है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (4 से 6 ) के छात्रों के लिए (Essay on My School in Hindi)
- मेरे स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढाई होती है।
- मेरा स्कूल काफी बड़ा और शहर के सबसे बड़े स्कूल में से एक माना जाता है।
- मेरे विद्यालय में छात्र और छात्राएं दोनों एक साथ पढ़ते थे।
- मेरे विद्यालय में 11 शिक्षक और 20 शिक्षिकाएं एवं 4000 छात्र पढाई करते है।
- मेरे विद्यालय में 24 कमरे, एक पुस्तकालय और 2 कंप्यूटर लैब है।
- मेरे विद्यालय में सभी तरह की शिक्षा प्रदान की जाती है।
- मेरे विद्यालय में हर दिन साफ़-सफाई रहती है और स्वछता का विशेष ध्यान दिया जाता है।
- हर साल मेरे विद्यालय में तरह-तरह के कम्पीटीशन्स आयोजित किये जाते है।
- मुझे अपने विद्यालय और विद्यालय के छात्रों पर बहुत ही गर्व है।
- मेरे विद्यालय में सभी बच्चों का बहुत अच्छे से ध्यान दिया जाता है।
मेरा विद्यालय पर 10 लाइन का निबंध कक्षा (6 से 8) के छात्रों के लिए
- मेरा स्कूल दिल्ली शहर में स्थित है।
- मेरे स्कूल का नाम आर.सी.डी पब्लिक स्कूल है।
- मेरे स्कूल के सभी शिक्षक बहुत दयालु और सहयोगी हैं।
- हमारे स्कूल में हर साल फरवरी महीने में एनुअल डे मनाया जाता है।
- हमारे स्कूल में एक बड़ा खेल का मैदान है जहाँ हम रोज़ खेलते हैं।
- मेरा स्कूल दो मंजिला ईमारत में बना हुआ है।
- मुझे अपने स्कूल से बहुत प्यार है क्यूंकि ये शहर के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक है।
- हमारे स्कूल में सभी शिक्षक और छात्र एक परिवार की तरह रहते है।
- मेरे स्कूल में एक बगीचा भी है जिसमे बहुत सुन्दर-सुन्दर फूल खिले रहते हैं।
- हमारे स्कूल में सभी को अनुशासन में रहने के लिए अच्छी-अच्छी सीख देते है।
मेरा विद्यालय पर निबंध 100 शब्दों में (Essay on My School in Hindi)
मेरे स्कूल का नाम राजा राम मोहन राय पब्लिक स्कूल है। में अपनी स्कूल में क्लास 5 की छात्रा हूँ। हमारे स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढाई होती है। मेरे स्कूल में 20 कमरे और एक लाइब्रेरी रूम है। मेरा स्कूल चार मंजिला है। मेरे स्कूल में 6 शौचालय हैं जिसमे लड़के और लड़को के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गए है । मेरे स्कूल में टीचर्स के लिए एक अलग से स्टाफ रूम बनाया है।
हमारे स्कूल में एक सुन्दर और बड़ा सा मैदान है। मैदान के चारो तरफ बहुत सुंदर-सुंदर फूल लगाए हुए है। मेरे स्कूल का कलर ब्राउन और वाइट हैं। मेरे विद्यालय में छात्र और छात्राएं एक साथ पढ़ते हैं। हमारे स्कूल में क्लास 10 से 12 के दो दो सेक्शन जैसे सेक्शन A और सेक्शन B है। मुझे मेरा स्कूल बहुत अच्छा लगता है।
मेरा विद्यालय पर निबंध (Essay on My School in Hindi) 300 शब्दों में
मेरा विद्यालय देहरादून का सबसे बड़ा और प्रसिद्ध विद्यालयों में से एक है। मेरे स्कूल का नाम एसजीईआरआर पब्लिक स्कूल है जो कि पटेल नगर में स्थित है । में अपने स्कूल में क्लास 10वी में पड़ती हूँ। हमारे स्कूल में कक्षा एक से लेकर बारवीं तक पढ़ाया जाता है। मेरे स्कूल 5 मंजिला है। मेरे स्कूल के चारों तरफ बड़ी दीवार बनायीं गयी है ताकि कोई भी अन्य बाहरी व्यक्ति स्कूल में ना घुस पाए। हमारे स्कूल में कुल 25 क्लासरूम है। जिसमे 2 स्टाफ रूम और 1 प्रधानाचार्य का रूम है। स्कूल में बच्चों के लिए एक कैंटीन, साइंस लाभ और कंप्यूटर लैब भी बनाये गए है। हमारे स्कूल में एक बहुत बड़ा मैदान है जिसमे बच्चे गेम पीरियड में खेलने आते है। स्कूल में हर महीने पेरेंट्स टीचर मीटिंग भी आयोजित करवाई जाती है ताकि छात्र के माता-पिता को यह पता चल सके कि उनका बच्चा अच्छे से पढाई कर रहा है या नहीं।
हमारे स्कूल में सारे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है इसी के साथ स्कूल में हर हफ्ते एक योगा क्लास और PT क्लास भी होती है ताकि बच्चे स्वस्थ रह सके। हमारे स्कूल में टोटल 5000 छात्र व छात्राएं, 25 टीचर्स, एक प्रधानाचार्य और 5 गार्ड भी है। हमारे विद्यालय में 4 शौचालय है जिसमे एक छात्रों के लिए एक छात्राओं के लिए और 2 अध्यापकों के लिए है। हमारे विद्यालय में साफ़ सफाई का खास तौर पर दिया जाता है। स्कूल में बच्चों के लिए पीने का साफ पानी भी उपलब्ध है।
हमारे स्कूल का वातावरण बहुत ही साफ रहता है। हमारे स्कूल में हर साल एनुअल फंक्शन मनाया जाता है जिसमे बच्चे और टीचर्स पार्टिसिपेट करते है और उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इनाम भी दिया जाता है।
मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में से जुड़े प्रश्न/उत्तर
हमने आपको अपने आर्टिकल में मेरा विद्यालय पर निबंध की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। इसके अलावा आप दिए गए पॉइंट्स के अनुसार निबंध लिख सकते है।
1. आपको निबंध की शुरुवात में अपने स्कूल का नाम की जानकारी
2. आप विद्यालय कब जाते हो की जानकारी
3. आप अपने विद्यालय में कौन सी कक्षा के छात्र हो की जानकारी
4. आपका स्कूल आपके घर से कितनी दूरी पर है की जानकारी
5. आपके विद्यालय में कितने टीचर है की जानकारी
6. आपके स्कूल में कितने छात्र है की जानकारी
7. आप अपने स्कूल से कब वापस घर आते हो की जानकारी
छात्र अपने स्कूल के बारे में यह लिख सकते है जैसे: हमारे स्कूल में पढाई के साथ-साथ व्यक्तित्व और शारीरिक विकास पर ध्यान दिया जाता है। हमारे स्कूल के सभी छात्र बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास होते है और कई अन्य जानकारी।
स्कूल में शिक्षक आपके चरित्र और नैतिक का विकास करते है। नागरिकों के प्रति गुणों का विकास करना, इंडस्ट्रियल और वोकेशनल डेवलपमेंट का विकास, सामाजिक प्रगति का विकास करना स्कूल का काम है।
1. छात्रों को अपने स्कूल का नाम रोशन करना चाहिए
2. अपने टीचर्स और सहपाठियों का आदर और सम्मान करना चाहिए
3. छात्रों को स्कूल के अनुशासन का पालन करना चाहिए
4. छात्रों को जब टीचर पढ़ा रहे हों तो उसे ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए।
यदि आप कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए निबंध लिखने की प्रक्रिया जानना चाहते है तो आपको बता दें, हमें अपने आर्टिकल में आपको इसकी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को पढ़ सकते है।
हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मेरा विद्यालय पर निबंध की सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।