Hansika Motwani Biography in Hindi | हंसिका मोटवानी जीवन परिचय

Hansika Motwani Biography in Hindi: क्या आप हंसिका मोटवानी को जानते है, हंसिका के अभिनय से जुडी हुई बातें आज बताने जा रहे हैं, हंसिका ने अपना अभिनय करियर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था। हंसिका का फ़िल्मी करियर मुख्य रूप से तब प्रसिद्ध हुआ जब उन्होंने पहली तेलगु फिल्म Desamuduru में अभिनय किया था। इस लेख में हम Hansika Motwani के जीवन से जुडी हुई कई बातें जानेंगे, हंसिका का करियर, शिक्षा, फ़िल्मी जीवन हंसिका की पसंदीदा चीजों के बारे में और उनके पति/बॉयफ्रेंड कौन हैं। ये सभी जानकारी इस लेख में मिलेगी। तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देर के।

Hansika Motwani Biography in Hindi | हंसिका मोटवानी जीवन परिचय

Hansika Motwani Biography (हंसिका मोटवानी जीवन परिचय)

इन अभिनेत्री का जन्म 9 अगस्त 1991 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। साल 2003 में हंसिका ने बाल कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू किया और जिसके बाद हंसिका ने साल 2007 में Desamuduru फिल्म से अपना फ़िल्मी जीवन शुरू किया। हंसिका ने अपने फ़िल्मी करियर में हिंदी और तमिल, तेलगु फिल्मों में काम किया है। हंसिका ने फ़िल्मी करियर में कई सारी फिल्मों में अपना खास किरदार निभाया है। साल 2008 में इनको बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के लिए 55वां फिल्मफेयर साउथ अवार्ड प्राप्त हुआ था।

पूरा नामहंसिका मोटवानी
निकनेमबेबी, मोटू
पेशाअभिनेत्री

निजी जानकारी (Personal Information)

हंसिका की जन्मतिथि9 अगस्त 1991
उम्र31 वर्ष (2022 के अनुसार)
जन्मस्थानमुंबई, महाराष्ट्र (भारत में)
अभिनय जीवन में सक्रिय वर्ष2001 से 2004 तक बालकलाकार का अभिनय
2007 से वर्तमान भारतीय (टॉलीवूड) अभिनेत्री
नागरिकताभारतीय
राशिसिंह
होमटाउनमुंबई, महाराष्ट्र
स्कूलपोदर इंटरनेशनल स्कूल मुंबई
कॉलेज/विश्वविद्यालयअंतर्राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तक विद्यालय, मुंबई
शैक्षिक योग्यताज्ञात नहीं
धर्मबौद्ध
रुचियाँ/शौकयोगा करना, फोटो खींचना, ध्यान लगाना, किताबें पढ़ना।
कोई विवादनहीं है

हंसिका मोटवानी की शिक्षा

हंसिका मोटवानी की शिक्षा से संबंधित वैसे तो कुछ ज्यादा जानकारी प्राप्त हो नहीं पाई, लेकिन इनके स्कूल और कॉलेज से संबंधित कुछ थोड़ी बहुत जानकरी ज्ञात है। हंसिका ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पोदर इंटरनेशनल स्कूल से किया जो की मुंबई में स्थित है, और इसके आगे की शिक्षा हंसिका ने मुंबई स्थित अंतर्राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तक विद्यालय से पूरी की ये भी मुंबई में ही है। हालाँकि हंसिका की माता मुंबई में रहती थी तो इनकी शिक्षा भी वही से पूरी हुई है। वहीँ इनके भाई प्रशांत मोटवानी की शिक्षा भी पोदर इंटरनेशनल स्कूल और करिकुलम स्कूल सांताक्रूज से पूरी हुई।

शारीरिक बनावट

लम्बाई5 फीट 5 इंच
वजन58 kg
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
शारीरिक बनावट34-27-35

परिवार (Hansika Motwani Family)

हंसिका मोटवानी का जन्म अगस्त महीने की 9 तारीख को 1991 में मुंबई महाराष्ट्र के एक खुशहाल परिवार में हुआ, हंसिका के पिता जी का नाम प्रदीप मोटवानी है, जो की पेशे से एक व्यवसायी थे, और हंसिका की माता मोना मोटवानी जो की एक त्वचा रोग विशेषज्ञ (Dermatologist) हैं। और हंसिका के एक भाई भी हैं जिनका नाम है, प्रशांत मोटवानी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल का काम करते हैं। और फिलहाल हंसिका के माता पिता एक साथ नहीं रहते हैं। साल 2004 में हंसिका के माता पिता अलग हो गए थे जिसके बाद वो अपनी माता के साथ रहती हैं।

पिताजी का नामप्रदीप मोटवानी
माताजी का नाममोना मोटवानी (त्वचा विशेषज्ञ)
भाईप्रशांत मोटवानी
बहननहीं है

प्रेम संबंध/बॉयफ्रेंड (Boyfriend)

हंसिका मोटवानी का प्रेम संबंध तमिल फिल्ममेकर, म्यूजिशियन, और एक्टर सिलमबारासन के साथ काफी वर्षों था, यहाँ तक की इन्होने आपस में शादी करने की सार्वजनिक रूप से पुष्टि की थी, हंसिका ने ट्वीट कर के भी कहा था कि ‘मैं अपने निजी जीवन से जुडी कई अफवाहें सुन रही हूँ, जिसको स्पष्ट करते हुए मई बताती हूँ की हाँ मैं STR को देख रही हूँ। जिसके लिए मैं अपने निजी जीवन से जुडी बातें नहीं करना चाहती हैं, इस ट्वीट पर STR ने भी कहाँ था की हाँ हंसिका अच्छा काम करती हैं, वह अच्छा कर रही हैं और मैं उनके साथ हूँ और हमारी शादी का फैसला हमारे परिवार द्वारा लिया जायेगा, और उम्मीद है आप लोग हमारे रिश्ते का सम्मान करेंगे। लेकिन कुछ सालों में ही यह जोड़ा अलग हो गया।

वैवाहिक जीवनअविवाहित
बॉयफ्रेंडसिलमबारासन (अभिनेता)Ex
वर्तमान में प्रेम संबंधकोई जानकारी नहीं

Hansika Motwani Favorite Things (हंसिका मोटवानी की पसंदीदा चीजें)

यदि हंसिका की पसंद की चीजों की करें चाहे वो कोई अभिनेता हो या कोई अभिनेत्री या भोजन, जगह उसकी जानकारी यहाँ नीचे दिए गए टेबल में दी गई है।

पसंदीदा अभिनेताजेरार्ड बटलर (Gerard James Butler)
पसंदीदा अभिनेत्रीनूतन (नूतन समर्थ)
पसंदीदा फिल्मेंओह माय फ्रेंड (तेलगु फिल्म) बिंदास, सेत्तई
पसंदीदा खानाराजमा-चावल
पसंदीदा जगहजयपुर

Also Check:-

कुल सम्पति/सम्पति विवरण (Hansika Motwani Net Worth)

हंसिका की कुल सम्पति से संबंधित पूर्ण रूप से कोई जानकारी प्राप्त नहीं है लेकिन ये जानकारी प्राप्त है कि यह अभिनेत्री साउथ की सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक है।

कुल सम्पतिलगभग 30 करोड़
वेतन (salary)80 लाख/फिल्म

हंसिका मोटवानी का करियर (Hansika Motwani Career)

1 टीवी सीरियल्स में बाल कलाकार

हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में ही शुरू कर दिया था हंसिका ने सबसे पहले टीवी सीरियल में काम किया था वो सीरियल था शाका लाका बूम बूम, जो की बहुत ही प्रसिद्ध हुआ था और आज भी यह सीरियल सबका ही पसंदीदा सीरियल है। जिसके बाद हंसिका ने देश में निकला होगा चाँद शो में काम किया, इस शो में इन्होने बाल कलाकार के रूप में टीना का किरदार निभाया था, इसके साथ ही हंसिका ने क्योंकि सास भी कभी बहु थी, करिश्मा का करिश्मा, हम दो हैं ना जैसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल्स में काम किया और आज वो एक बेहतरीन फिल्म अभिनेत्री हैं। हंसिका ने सबसे पहले दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

2 फिल्मों में निभाई बाल कलाकार की भूमिका

हंसिका मोटवानी ने नाटकों में तो बाल कलाकार के रूप में काम किया ही था इसके साथ ही हंसिका ने फिल्मों में भी बाल कलाकार का अभिनय किया है। हंसिका ने सबसे पहले बालकलाकार की भूमिका हिंदी हॉरर फिल्म हवा में शासा के रूप में किया था, इसके बाद हंसिका ने ऋतिक रोशन की सुपर हिट फिल्म कोई मिल गया में काम किया, इसके साथ ही हंसिका ने हम कौन हैं, आबरा का डाबरा जैसे फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिका निभाई।

2007 में फिल्मों में किया डेब्यू

हिंदी टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में बालकलाकार की भूमिका निभाने के बाद साल 2007 में हंसिका ने मुख्य अभिनेत्री के रूप में तेलगु फिल्म देसमुदुरु फिल्म से डेब्यू किया। और इस फिल्म को करने के बाद हंसिका अपने फ़िल्मी करियर में हिट फिल्में करती गई और प्रसिद्धि प्राप्त करती गई। और आज वो साउथ में ही नहीं पुरे भारत में अपने अभिनय और खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध हैं। अपने अभियन के दम पर हंसिका कई सारे पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त कर चुकी हैं। आपको बता दें हंसिका मोटवानी और सिलमबारासन की लेटेस्ट फिल्म महा (Maha) 2022 में आई है।

हंसिका की कन्नड़ फिल्में

हंसिका ने तेलगु-तमिल फिल्मों के साथ ही हिंदी फिल्मों में तो काम किया ही है इसके साथ ही हंसिका ने अपने फ़िल्मी करियर में कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है। जी हाँ हंसिका ने साल 2008 में आई बिंदास कन्नड़ फिल्म में दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के साथ काम किया था। जो की हंसिका के फ़िल्मी जीवन की एकमात्र कन्नड़ फिल्म है।

हंसिका ने कई सारी फिल्मों में काम किया इसके साथ ही इन्होने तमिल फिल्मों मेंभी काम किया है, हंसिका की पहली तमिल फिल्म मापिल्लई थी।

हंसिका ने टीवी सरीरियल हिंदी फिल्म तमिल, तेलगु, मलयाली फिल्मों में काम करने के साथ ही हंसिका ने तेलगु वेब सीरीज में भी काम किया है। जो की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।

Hansika Motwani TV Serial

देश में निकला होगा चाँद2001
शाका लाका बूम बूम2001
क्योंकि सास भी कभी बहु थी2002
करिश्मा का करिश्मा2003
हम दो हैं ना2004
सेलिब्रिटी फेम गुरूकुली2005

हंसिका की कुछ फिल्में

देसमुदुरु2007
बिंदास2008
मस्का2009
सीता रामुला कल्याणम2010
मपिल्लई2011
सेत्तई2013
सिंघम 22013
अरनमाई2014
अंबाला2015
पुली2015
पोक्किरी राजा2016
अरनमाई 22016
सिंघम 32017
गौतम नंदा2017
विलन2017
1002019
तेनाली रामकृष्ण बी.ए.बीएल2019
महा2022

पुरस्कार/अवॉर्ड

  • 2008 में 55वें फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण (सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री) का अवार्ड प्राप्त हुआ था।
  • 2015 में हंसिका को दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री होने के लिए सम्मानित किया गया था।
  • साल 2015 में इन्हे पसंदीदा अभिनेत्री के लिए विजय अवार्ड से सम्मानित किया गया।

हंसिका मोटवानी इंस्टाग्राम/ट्विटर अकाउंट (Hansika Motwani Instagram/Twitter)

दोस्तों अगर आप भी हंसिका के फैन हैं और आप इन्हे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फॉलो करना चाहते हैं, तो इनके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल का नाम और जानकारी यहाँ पर दी गई है। जिसकी सहायता से आप इनको फॉलो कर सकते हैं।

हंसिका मोटवानी इंस्टाग्राम अकाउंट – ihansika

हंसिका मोटवानी ट्विटर आईडी – @ihansika

Photo of author

Leave a Comment