Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi | जगदीप धनखड़ जीवन परिचय

Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi: दोस्तों भारत देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन यदि आपको जगदीप धनखड़ के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से जगदीप धनखड़ के बारे में विस्तार पूर्वक बताएँगे। बता देते है जगदीप धनखड़ एक इंडियन पॉलिटिशियन, वकील है साथ ही वह भारत देश के 14वें वाईस प्रेजिडेंट है। उन्होंने अपने कार्य काल में पश्चिम बंगाल के गवर्नर के तौर पर काम किया है। चलिए जानते है जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय, जगदीप धनखड़ कौन है, उम्र, अफेयर, पत्नी, बच्चे करियर, शिक्षा, परिवार, Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi आदि के बारे में।

Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi
Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन, जन्मतिथि और परिवार (Jagdeep Dhankhar Early Life, Birth & Family)

जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को किठाना, झुंझुनू जिला, राजस्थान, भारत में हुआ था। वह इस समय 71 साल (Jagdeep Dhankhar age) के है। वह एक हिन्दू परिवार से संबंध रखते है। जगदीप धनखड़ के पिता का नाम चौधरी गोकल चंद (Jagdeep Dhankhar Father’s Name) है। इसके अलावा उनकी माँ का नाम केसरी देवी (Jagdeep Dhankhar Mother’s Name) है। उनके दो भाई और एक बहन है। जिनका नाम कुलदीप धनखड़ (पॉलिटिशियन), रणदीप धनखड़ और इंद्र धनखड़ है।

jagdeep dhankar ka jeevan parichya

इसके अलावा जगदीप धनखड़ की पत्नी का नाम डॉ सुदेश धनखड़ (Jagdeep Dhankhar Wife Name) है। उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है। उनकी एक बेटी है जिनका नाम कामना धनखड़ है।

जीवन परिचय
नामजगदीप धनखड़
पूरा नाम चौधरी जगदीप धनखड़
व्यवसाय पॉलिटीशन और लॉयर
लोगो का दिया नाम किसान पुत्र
फेमस पश्चिम बंगाल के 28 गवर्नर और वाईस प्रेजिडेंट होने के नाते
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 182
मी०- 1.82
फीट इन्च- 6’ 0 (Jagdeep Dhankhar Height)
वेट 75 किलो
बालों का रंग सफ़ेद
आँखों का रंग लाइट ब्राउन
राजनीति
पोलिटिकल पार्टी 1998-91 (जनता दल)
1991-2003 (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
2003-2019 (भारतीय जनता पार्टी)
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 18 मई 1951
जन्मस्थान किठाना, झुंझुनू जिला, राजस्थान
आयु 71 साल
धर्म हिन्दू
राशि वृषभ (Taurus)
जाति जाट
होम टाउन किठाना, झुंझुनू जिला, राजस्थान
स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय, किठाना
सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़
कॉलेज महाराजा कॉलेज, जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता बीएससी (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स
एलएलबी
होब्बी ट्रैवेलिंग, मैडिटेशन, रीडिंग
पोलिटिकल पार्टी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी)
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड (Married)
शादी की तारीख साल 1979
फैमिली
पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ (इकोनॉमिक्स में पीएचडी)
Jagdeep-Dhankar-with-his-wife
बच्चे कामना धनखड़
jagdeep dhankar daughter
माता केसरी देवी
पिता चौधरी गोकल चंद
भाई कुलदीप धनखड़ 
रणदीप धनखड़
बहन इंद्र धनखड़
धन संपत्ति जानकारी
सैलरी  1,10,000 रुपये + अदर अलाउंस

जाने कौन है जगदीप धनखड़ (Who Is Jagdeep Dhankhar)

जैसा की हमने आपको बता ही दिया है कि जगदीप धनखड़ एक भारतीय राजनेता है ,इसके अलावा वह वर्तमान में वाईस प्रेजिडेंट है। वह बीजेपी के मेंबर है। इससे पहले वह अपने जीवन में जनता दल और इंडियन कांग्रेस पार्टी के मेंबर भी रह चुके थे जगदीप ने चंद्रशेखर मंत्रालय में पार्लिमेंटरी अफेयर्स में स्टेट मिनिस्टर के तौर पर काम किया है।

jagdeep dhankar wife
Jagdeep Dhankar Wife

बता देते है साल 2022 में उन्होंने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायन्स द्वारा वाईस प्रेजिडेंट के इलेक्शन कैंडिडेट के रूप में सेलेक्ट किये जाने के बाद काफी सुर्खिया बटोरी थी।

जगदीप धनखड़ का राजनैतिक करियर (Jagdeep Dhankhar Political Carrier)

जगदीप धनखड़ के राजनैतिक करियर की बात करें तो वह पोलिटिकल पार्टी में आने से पहले जगदीप धनखड़ भारत के एक फेमस लॉयर थे। जिसके बाद साल 1989 में वह पहली बार जनता दल की तरफ से इलेक्शन लड़े थे और झुंझुनू के मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट सेलेक्ट हुए। जिसके बाद साल 1993 में राजस्थान के किशनगढ़ से विधान सभा चेयरमैन के रूप में सेलेक्ट हुए। इसके बाद जब चंद्रशेखर की सरकार चल रही थी तब उन्होंने राजस्थान में संसदीय कार्य मंत्री के रूप में काम किया। उन्होंने कई दिनों तक विधायक की पोस्ट पर काम किया।

जगदीप धनखड़ की शिक्षा (Jagdeep Dhankhar Education)

जगदीप धनखड़ की शिक्षा के बारे में बात करें तो उनकी स्कूल की पढाई शासकीय प्राथमिक विद्यालय, किठाना और सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ से पूरी की है। जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढाई महाराजा कॉलेज, जयपुर और राजस्थान युनिवर्सिटी से पूरी की। बता देते है उन्होंने फिजिक्स होनोर्स में बीएससी और LLB की है।

जगदीप धनखड़ से जुड़े विवाद

  • जगदीप धनखड़ से जुड़े विवादों की बात करें तो वह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ अपनी असहमति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे है।
  • साल 2019 में जादवपुर युनिवर्सिटी के एक कर्मचारी संग (जो TMC के पास था) ने युनिवर्सिटी में जगदीप को एंट्री करने से रोक लिया था।
  • साल 2020 में जुलाई के महीने में वर्नर ने अपने घर पर राज्य के यूनवर्सिटी के वाईस चांसलर की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद जब कोई वाईस चांसलर नहीं आया तो गवर्नर ने इस मामले की इन्वेस्टीगेशन करनी शुरू कर दी थी। इसके बाद जब गवर्नर ने ममता बनर्जी से इस मुद्दे पर आंसर माँगा तो उन्होंने गवर्नर पर वाईस चांसलर के अगेंस्ट उनका मुखपत्र बनकर बीजेपी के हाथों में खेलना का आरोप लगाया था।
  • इसके बाद ममता ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इलेक्टेड रिप्रेजेन्टेटिव होने के बाद हमसे एक नौकर की तरह व्यवहार किया जाता है और हल पल हमसे इसका जवाब माँगा जाता है ममता ने यह भी बताया कि उन्होंने बुधबार को उनसे कुछ बाते कि जैसे: स्टेट गवर्नमेंट क्या करेगी,, महामारी से निपटे या उसके सवाल के जवाब देना जारी रखे जिसके बाद जगदीप ने ममता बनर्जी पर उनकी सरकार पर बंगाल के एजुकेशन सोसाइटी में अन हैल्थी कंडीशन बनाना राज्य के एजुकेशनल मेटर्स पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगया।
  • साल 2022 के जनवरी के महीने में ममता ने एक ट्वीटर पर पश्चिम बंगाल के गवर्नर को ब्लॉक कर दिया और उन पर जानभूझकर उनकी सरकार पर हमला करने का आरोप भी लगाया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बोलै मुझे ट्विटर पर गवर्नर जगदीप को ब्लॉक करने के लिए मजबूर किया गया।

जगदीप धनखड़ से जुड़ी अन्य सभी जानकारियाँ

  • जगदीप को पश्चिम बंगाल के 28 गवर्नर (राज्यपाल) के रूप में सभी जानते है।
  • बता दें, उन्होंने साल 1979 में बीएससी और LLB की शिक्षा पूरी की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद वह राजस्थान में एक लॉयर के तौर पर लॉ की प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है।
  • बता देते है जगदीप अपने राजनैतिक जीवन की शुरुवात साल 1988 में जनता दल में शामिल होकर की।
  • साल 1987 में जगदीप धनखड़ को राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चेयरमैन के रूप में अप्पोइंट किया था। वह राजस्थान के सबसे कम उम्र के चेयरमैन थे।
  • 10 नवंबर 1979 को जगदीप को राजस्थान बार कॉउंसिल में एक लॉयर के चेयरमैन के रूप में अप्पोइंट किये गए।
  • साल 1988 को जनता दल से 9वी लोकसभा इलेक्शन लड़ा जिसके बाद वह राजस्थान के झुंझुनू डिस्ट्रिक्ट से पार्लियामेंट के मेंबर सेलेक्ट किये गए और वह 1991 तक इसके मेंबर रहे।
  • साल 1990 के 27 मार्च को जगदीप को राजस्थान हाई कोर्ट में सीनियर काउंसल के रूप में अप्पोइंट किया था। जिसमे उन्होंने साल 2019 पर इस पद पर काम किया।
  • इसके बाद 21 अप्रैल 1990 को वह पार्लियामेंट्री अफेयर्स के यूनियन वाईस मिनिस्टर अप्पोइंट किये गए थे।
  • जगदीप ने साल 1990 जनवरी से मई तक की पार्लियामेंट्री कमिटी के चेयरमैन जैसे: सदन की बैठकों के सदस्यों की अनुपस्थिति पर समिति (Committee on Absence of Members from the Sittings of the House), सामान्य प्रयोजन समिति (General Purpose Committee) और विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee) के रूप में काम किया।
  • जगदीप ने साल 1990 में सुप्रीम कोर्ट में लॉ की प्रक्टिसे करना शुरू किया था वाहन उन्होंने मैन स्टील, कोयला, खदान और अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक मध्यस्थता यानि व्यापार और निवेश को समर्थन प्रदान करने से जुड़े मुकदमे पर फोकस किया। जगदीप ने पूरे भारत देश में की हाई कोर्ट में मुकदमे लड़े थे।
  • इसके बाद साल 1991 में उन्होंने पार्लियामेंट मेंबर के तौर पर रीसाइन दिया और इंडियन नेशनल कांग्रेस को ज्वाइन किया था।
  • कई पोलिटिकल एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करने के अलावा जगदीप इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ कई सोशल सर्विसेज एक्टविटीज में पार्टिसिपेट किया करते थे।NDA-Vice-Presidential-candidate-Jagdeep-Dhankhar-filed-his-nomination
  • उन्होंने साल 1993 में 10वी विधान सभा इलेक्शन लड़ा था और राजस्थान में किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के मेंबर के तौर पर सेलेक्ट किये गए थे और वह 1998 के आखिरी तक INC के विधायक बने थे।
  • जानकारी के लिए बता दें, साल 2003 में वह बीजेपी में शामिल हो गए इसके बाद वह साल 2008 में वह बीजेपी की विधान सभा चुनाव कैंपेन कमिटी के मेंबर बने।
  • इसके बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान जाट समुदाय को OBC का दर्जा दिलाने और उसके कोटे को लेकर आंदोलन का सपोर्ट किया।
  • बीजेपी के लॉ और लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट में जगदीप को साल 2016 में नेशनल कोर्डिनेटर के तौर पर अप्पोइंट किया गया।
  • बता दें, उन्हें 20 जुलाई 2019 में पश्चिम बंगाल के 28वी राज्यपाल के रूप में अप्पोइंट किया गया।
  • जानकारी के लिए बता दें, जगदीप एक बहुत ही सुलझे और शौकीन किस्म के व्यक्ति है जिन्हे ट्रेवल करना बहुत पसंद है। उन्होंने अपने जीवन में अपने परिवार वालों के साथ कई विदेश जैसे: USA, कनाडा, UK, इटली, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजी लैंड, चीन, हांगकांग और सिंगापुर की यात्रा की है।
  • जिस समय उनकी गवर्नर की नियुक्ति की उसके बाद साल 2019 में उन्हें ईस्टर्न रीजनल कल्चर सेंटर का चेयरमैन अप्पोइंट किया गया।
  • साल 2022 के जुलाई महीने में जगदीप ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पार्टिसिपेट किया था। वहां पर उन्होंने कई चिंताजनक स्थिति जैसे: स्टेट गवर्नमेंट द्वारा उल्लंघन, जबरन वसूली आदि के बारे में बात की।
  • NDA द्वारा वाईस प्रेजिडेंट के पद पर जगदीप को 18 जुलाई 2022 में कैंडिडेट के रूप में सेलेक्ट किया गया था।
  • एक इंटरव्यू के दौरान जगदीप से यह बताया कि जब वह 6 क्लास में पढाई करते थे तब वह रोज 5 से 6 किलोमीटर का सफर तय करके स्कूल आते थे।
  • राजस्थान ओलिंपिक एसोसिएशन और राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के चेयरमैन के तौर पर जगदीप ने राजस्थान में गेम्स को बढ़ावा देने के लिए एक अहम रोल निभाया।
  • जिस समय वाईस प्रेजिडेंट इलेक्शन के लिए उनका नाम नॉमिनेट किया गया था तब बीजेपी ने उन्हें किसान पुत्र के रूप में सबके आगे पेश किया था।
  • बता दें, जगदीप के नोमिनाशन पर निशाना साधते हुए TMC के Saugata Ray ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि गवर्नर को वाईस प्रेजिडेंट पोस्ट के लिए एक उम्मीदवार को चुना गया क्यूंकि उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्टेट गवर्नमेंट के लिए काम करना मुश्किल कर दिया था।
  • जानकारी के लिए बता दें, 11 अगस्त 2022 को जगदीप धनखड़ ने 14वी राष्ट्रपति (वाईस प्रेजिडेंट) के रूप मन सपथ ली थी। उनकी यह शपथ राष्ट्रपति भवन में प्रेजिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई थी।
  • धनखड़ ने अपने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों से हारकर वाईस प्रेजिडेंट का इलेक्शन जीता था।

तो दोस्तों ये थी जगदीप धनखड़ के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Join Telegram