What is MPIN – MPIN क्या है?: ये तो आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल की इस तेजी से चलने वाली दुनिया में सभी काम ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से पूरे हो रहे है चाहे किसी को पैसे देने हो या किसी से पैसे लेने हो। जी हां हम बात कर रहे है MPIN की (Mobile Banking Personal Identification Numbe) यदि आप को किसी को तुरंत पैसे भेजने हो तो आप घर बैठे भी आसानी से कुछ मिंटो में MPIN की मदद से पैसों का लेन देन बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक से लिंक करने की आवश्यकता होगी जिसके बाद आप आसानी से मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है
यदि बात करें, MPIN की तो वह एक ATM पिन की तरह ही सिक्योरिटी कोड का काम करते है जिसकी मदद से कोई भी सुरक्षित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकता है। इससे आपके समय की भी बचत हो सकेगी। चलिए आज हम आपको MPIN क्या है, इसे कैसे प्राप्त कर सकते है, इसे मिलने वाले फायदे, Mobile Banking के फायदे आदि की जानकारी देने जा रहे है। यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
MPIN क्या है? (What is MPIN)
जैसा की हमने आपको बताया है कि MPIN एक सुरक्षा कोड है। यह ATM की तरह 4 या 6 नंबर का कोड होता है। जो भी नागरिक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल किसी को भी पैमेंट करने के लिए करते है उन्हें MPIN की जरूरत पड़ती है। बिना MPIN नंबर डालें वह किसी को पैसे नहीं भेज सकते है। अगर आप भी मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पाना चाहते है तो आपको बैंक के जरिये रजिस्ट्रेशन करके या अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप द्वारा इसे प्राप्त कर सकते है जिसके बाद ही आपको MPIN कोड अपने अनुसार सेट करना होता जो आपको याद रहे, जिसके बाद आप ऑनलाइन पैसों की लेनदेन कर पाते है।
आर्टिकल | MPIN क्या है ? इसे कैसे प्राप्त करें |
MPIN की फुल फॉर्म | Mobile Banking Personal Identification Number |
साल | 2023 |
MPIN जनरेट | ऑनलाइन मोड |
लाभ लेने वाले | राज्य के नागरिक |
MPIN का उपयोग | मोबाइल बैंकिंग द्वारा ट्रांसक्शन की सुविधा प्रदान करना |
- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेक कैसे करें
- मोबाइल फोन पर जन आधार कार्ड डाउनलोड करें
- फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल के लिए एमपिन की आवश्यकता
सरकार ने पैसे की लेनदेन के लिए व इसे और सुरक्षित बनाने के लिए मोबाइल बैंकिंग के दो तरफ ऑथेंटिकेशन (प्रमाणीकरण) की फैसिलिटी प्रदान की है यानी किसी भी नागरिक को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने के लिए Two-way Authentication के जरिये ही अपना ट्रांजेक्शन करना जरुरी है। सीधे शब्दो में यदि बात करें तो जिस तरह कोई भी कस्टमर अपने ATM और ATM PIN के जरिये बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते है ठीक उसी तरह मोबाइल बैंकिंग के जरिये ट्रांजेक्शन करने के लिए कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया जायेगा (आपका नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए) जिसके बाद ही व्यक्ति का MPIN कोड का इस्तेमाल सुरक्षित बैंकिंग के तहत लेनदेन के लिए शुरू हो जायेगा।
इन सभी ट्रांजेक्शन के लिए होगा MPIN का इस्तेमाल
मोबाइल बैंकिंग | UPI APP (Paytm,Google Pay,Phonepe,Bharatpe) | IVR (इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स ) |
IMPS (इमीडियेट पैमेंट सर्विस) | SMS बैंकिंग सर्विस | RTGS भुगतान करते समय |
USSD बेकिंग |
MPIN (Mobile Banking Personal Identification Number) से मिलने वाले लाभ
- बता दें, MPIN एक सीक्रेट कोड है जो हर एक ग्राहक के बैंकिंग ट्रांजेक्शन को सेफ बनाता है।
- MPIN 4 या 6 नंबर का होता है, जिसको नागरिक अपने मोबाइल पर USSD और UPI APP के जरिये अपने अनुसार बना सकते है।
- व्यक्ति आसानी से अपने बैंक द्वारा भी अपने मोबाइल के जरिये ,PIN प्राप्त कर सकेंगे।
- बिना MPIN कोड दर्ज करें नागरिक खाते से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते। यदि किसी व्यक्ति मोबाइल खो जाता है तो उसके अकाउंट से तब तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं होगी जब तक सही MPIN दर्ज नहीं किया गया हो।
USSD द्वारा एमपिन जेनरेट करने की प्रक्रिया (Generate MPIN through USSD)
MPIN पाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जैसे ही आपका पंजीकरण पूरा होगा उसके बाद कस्टमर को ID और MPIN कोड मिल जायेगा। जिसके बाद आप अपना MPIN USSD और UPI APP के जरिये भी बना सकते है। हम आपको USSD से MPIN बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है।
- आपको सबसे पहले अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से *99# डाइल करना होगा।
- जिसके बाद USSD सर्विस शुरू होते ही आपको इसे बैंक से लिंक करना होगा।
- लिंक करने के लिए आपको बैंक के IFSC कोड के पहले के 4 नंबर और बैंक के नाम के 3 अक्सर टाइप करके सेंड करना होगा
- अब आपको अगले मेन्यू में 7 नंबर टाइप कर के सेंड करना होगा।
- इसके बाद MPIN जनरेट करने के लिए 1 नंबर को सेलेक्ट करना होगा और सेंड करना होगा।
- अब आपको अपनी सुविधा के हिसाब से MPIN को लिखना है और उसे सबमिट कर देना है।
- इसके बाद आपको दिए गए इंस्ट्रक्शन पद के 2 नंबर टाइप करके भेज देना है। इसके जरिये आप अपना MPIN बदल सकते है।
- अब आपको पुराने MPIN को सबमिट करके नया MPIN भरना है और कन्फर्म के लिए दोबारा इसे भर के सबमिट कर लेना है।
- जीके बाद आपका पहला वाला MPIN चेंज हो जायेगा और नया MPIN जनरेट हो जायेगा।
MPIN एक सुरक्षा कोड है। यह ATM की तरह 4 या 6 नंबर का कोड होता है। जो भी नागरिक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल किसी को भी पैमेंट करने के लिए करते है उन्हें MPIN की जरूरत पड़ती है।
MPIN की फुल फॉर्म Mobile Banking Personal Identification Number है। यह एक ATM पिनकोड की तरह है।
1. बैंक के द्वारा प्राप्त
2. USSD या फिर किसी UPI app की मदद से भी एमपिन प्राप्त कर सकते हैं।
MPIN का प्रयोग मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई ऐप, आईवीआर, एसएमएस बैंकिंग सेवा, IMPS, RTGS भुगतान में, USSD बैंकिंग ट्रांसजेक्शन में होता है .
नागरिक अपने मोबाइल पर USSD व UPI एप्प द्वारा खुद अपना एमपिन क्रिएट करके या बैंक में रजिस्ट्रेशन करके भी MPIN प्राप्त कर सकते हैं।
हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें से जुडी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको MPIN क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।