Nikhat Zareen Biography in Hindi। निखत जरीन जीवन परिचय

Nikhat Zareen Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन के जीवन से जुडी बातों के बारे में जानेगे। निखत के पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं। आज हम जानेंगे कि निखत ने अपने करियर में निखार लाने के लिए कितनी मेहनत की है। मैरी कॉम को तो शायद आज लगभग सभी लोग जानते होंगे। लेकिन क्या आप निखत के बारे में जानते हैं। अगर नहीं जानते हैं तो इस लेख में इनके जीवन करियर आदि से जुडी कई जानकारी दी जा रही है। निखत जरीन का बॉक्सिंग जीवन का सफर, उम्र, वजन, शिक्षा, परिवार, माता-पिता, बॉयफ्रेंड, इनकी उपलब्धियाँ, प्राप्त सम्मान एवं अवार्ड्स, जाती से जुडी जानकारी इस लेख में दी जा रही है।

Nikhat Zareen Biography in Hindi | निखत जरीन जीवन परिचय

निखत जरीन जीवन परिचय (Nikhat Zareen Biography in Hindi)

पूरा नाम निखत ज़रीन
पेशा भारतीय मुक्केबाज
टीमभारतीय
वजन वर्ग फ्लाईवेट
जन्मतिथि 14 जून 1996
जन्मस्थान निजामाबाद, तेलंगाना
गृहनगर निजामाबाद
राष्ट्रीयताभारतीय
उम्र 25 साल 2022 के अनुसार
वजन 52 kg
लम्बाई 5 फ़ीट 7 इंच
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
धर्म इस्लाम
स्कूल निर्मला हृदय गर्ल स्कूल, निजामाबाद
कॉलेज एवी कॉलेज हैदराबाद, तेलंगाना
शैक्षिक योग्यता कला(BA) में स्नातक पास

Also Check:-

Who is Nikhat Zareen (निखत जरीन कौन हैं)

निखत जरीन एक भारतीय शौकिया बॉक्सर हैं। इनको मुक्केबाजी में बहुत ही रूचि है। ज़रीन ने बचपन से मुक्केबाजी सीखना शुरू कर दिया था। साल 2011 इन्होने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी एसोसिएशन (शौकिया) महिला युवा एवं जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया था। बॉक्सिंग के साथ ही वो स्पोर्ट्स कोटा से बैंक ऑफ़ इंडिया की बैंक कार्यकर्ता भी हैं। इन्होने अपने मुक्केबाजी के करियर में कई कांस्य, रजत व स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं। साथ ही इनको राज्य सरकार व अलग-अलग संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

निखत ज़रीन जन्म, परिवार शुरूआती जीवन

निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलांगना के निज़ामाबाद के एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम मुहम्मद जमील और माता का नाम परवीन सुल्ताना है। निखत के पिता भी एक क्रिकेट खिलाडी रह चुके हैं और इनकी माता गृहणी हैं। इनके अलावा इनके परिवार में 3 और बहने भी हैं, जिनका नाम अंजुम जरीन, मिनाज जरीन और एक बहन निखत से छोटी अफनान ज़रीन है वो बैडमिंटन खिलाडी है। और इनकी दोनों बड़ी बहनें डॉक्टर हैं। निखत का शुरुआती जीवन उनके गृहनगर निजामाबाद, तेलंगाना में ही बीता है। यहीं से इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है।

Nikhat Zareen Biography in Hindi। निखत जरीन जीवन परिचय
पितामुहम्मद जमील अहमद
माता परवीन सुल्ताना
भाई-बहन बहनें – 1.अंजुम मिनाज
2.अफनान जरीन Nikhat Zareen Biography in Hindi। निखत जरीन जीवन परिचय
3. ज्ञात नहीं

निखत जरीन की शिक्षा (Nikhat Zareen Education)

इन्होने अपनी शुरुआती शिक्षा अपने गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त की है और आगे कीशिक्षा निर्मला हृदय गर्ल्स हाई स्कूल निजामाबाद से प्राप्त की और इसके बाद उच्च शिक्षा इन्होने एवी कॉलेज हैदराबाद तेलंगाना से ही की है। इन्होने एवी कॉलेज हैदराबाद तेलंगाना से कला में स्नातक पास किया है। मुक्केबाजी के सफर के चलते इनको दोनों चीजों को संभालना थोड़ा मुश्किल था लेकिन घर वालों और दोस्तों के साथ से इन्होने दोनों चीजें एक साथ संभाली।

निखत जरीन बॉक्सिंग सफर

निखत के पिता भी एक खिलाडी थे और उनके चाचा के बेटे भी बॉक्सिंग किया करते थे। जिसके कारण इनके मन में भी इसके प्रै रूचि बढ़ती गई और निखत के पता भी चाहते थे की उनके चारों बच्चों में से कोई खेल में हिस्सा ले। और निखत की रूचि को देखकर इनके पिता और चाचा शमशामुद्दीन ने इनको बॉक्सिंग के क्षेत्र में कदम रखवाया। इनके चाचा इनके भाइयों के साथ ही इन्हे भी ट्रैनिंग देने लगे। और इंक पिता और चाचा ने हमेशा इनको प्रोत्साहित किया वहीं इनकी माँ को चिंता लगी रहती जिस कारण वो निखत के बॉक्सिंग से डरती थी।

Nikhat Zareen Boxing Career

निखत को उनके पिता ने घर पर कुछ समय प्रशिक्षण देने के बाद साल 2009 में इनका दाखिला भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) विशाखापट्नम में भेज दिया यहाँ ज़रीन ने I.V. RAO के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त किया। आपको बता दें की आईवी राव द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रह चुके हैं। यहाँ प्रशिक्षण लेने के अगले साल ही निखत को इरोड नेशनल्स में गोल्डन बेस्ट बॉक्सर के नाम से सम्मानित किया।

जीता गोल्ड मेडल

साल 2011 में निखत ने यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त किया। इसके साथ ही इन्होने तुर्की में आयोजित फ्लाईवेट श्रेणी में एआईबी महिला जूनियर से एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस प्रतियोगिता में इन्होने उल्कु डेमिर को शिकस्त दी थी। सा ळ 015 में निखत न इंटरनेशनल बॉक्सर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था इसमें इन्होंने अपनी विरोधी पाल्टसेवा एकातेरिना को हरया और एक बार फिर से गोल्ड मैडल अपने नाम किया। साल 2019 में निखत न बुल्गारिया, सोफिया में हुए मैच स्ट्रैडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड प्राप्त किया।

Nikhat Zareen Biography in Hindi। निखत जरीन जीवन परिचय

रजत पदक- साल 2014 में बुल्गारिया में हुए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर निखत ने रजत पदक अपने नाम किया था। थाईलैंड में साल 2019 में आयोजित थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में फिर से रजत पदक प्राप्त किया।

साल 2022 मि मई 19 को जरीन ने तुर्की इस्तांबुल में आयोजित महिला विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर अपने थाईलैंड विरोधी/प्रतिदंद्वी जितपोंग जूतामास को हराया और 52 किलोग्राम की प्रतियोगिता में फिर से गोल्ड मेडल हासिल किया

बैंक ऑफ़ इंडिया में अधिकारी बनी

साल 2021 में जून 19 को निखत जरीन को बैंक ऑफ़ इंडिया की हैदराबाद, एसी गॉर्डस ब्रांच ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय में स्टाफ अधिकारी के पद पर नियुक्त किया था। इसक बाद से अब तक वो बॉक्सर के साथ ही साथ बैंक ऑफ़ इंडिया की कार्यकर्ता/अधिकारी भी हैं। अब वो एक बैंक कार्यकर्ता के रूप में खेलों में भाग लेती हैं।

निखत जरीन की उपलब्धियां

  • साल 2014 में निखत को उनके होमटाउन निजामाबाद, तेलंगाना का आधिकारिक राजदूत नियुक्त किया गया।
  • वर्ष 2015 में उन्हें अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप, जालंधर में ‘सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज’ घोषित किया गया। Nikhat Zareen Biography in Hindi। निखत जरीन जीवन परिचय
  • खेल में उत्कृष्टता के लिए साल 2019 में निखत को “JFW पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2021 में निखत को 5वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में “बेस्ट बॉक्सर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था।

नखत जरीन के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

  • निखत ने बचपन से मुक्केबाजी का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। आठवीं कक्षा के बाद इन्होंने एक साल तक अपने पिताजी से ही ट्रेनिंग प्राप्त की।
  • अपने
  • पिता जी से ही प्रेरणा लेकर निखत न बॉक्सिंग को चुना। निखत कहती हैं कि उन्होंने जब तय किया की उनको क्या करना तो, तब मैं सोच लिया था कि मुझे लोगों को दिखाना है की एक लड़की भी बॉक्सिंग कर सकती है।
  • निखत के बॉक्सिंग करियर में कई रुकावटें भी आई। एक मुस्लिम परिवार से होने के कारण उनके परिवार में और रिश्तेदारों को उनके इस खेल में भाग लेना पसंद नहीं था।
  • निखत के पिताजी काफी सालों तक सऊदी अरब में रहते थे। लेकिन बाद में वो वापस भारत लौट आये।
  • साल 2017 में निखत के कंधे पर चोट लग जाने के कारण वो एक साल के लिए राष्ट्रीय शिविर से बहार कर दी गई थी।
  • निखत कई बार भारतीय प्रसिद्ध मैगजीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं। Nikhat Zareen Biography in Hindi | निखत जरीन जीवन परिचय
  • 2020 में निखत को तेलंगाना के खेल मंत्री वी. श्रीनिवास जी ने इनके प्रदर्शन के कारण इन्हे एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और 10,000 रूपये सम्मान के रूप में प्रदान किये।
  • निखत के पिता बतात हैं की उनक रिश्तेदार उनको कहा करते थे कि उन्ह निखत को कहना चाहिए की वो बॉक्सिंग के समय शॉर्ट्स/छोटे कपड़े न पहना करे। लेकिन निखत के पिता ने लोगों की बातो पर कोई ध्यान नहीं दिया और हमेशा अपनी बेटी के सपनों को साथ दिया।
  • साल 2018 से निखत एडिडास ब्रांड की ब्रांड एम्बेस्डर है।
  • निखत क आलावा उनक चचेरे भाई एतेशामुद्दीन और इतिशामुद्दीन भी नेशनल लेवल के बॉक्सर हैं।
  • इनकी 2 बड़ी बहन डॉक्टर हैं जबकि इनकी छोटी बहन अफनान बैडमिंटन प्लेयर है ,
  • वर्तमान समय में निखत भारत की शीर्ष 5 महिला बॉक्सर की सूची में आ गई हैं। इस सूची में मैरी कॉम, लैशराम सरिता देवी, जेनी आर एल, और लेख के सी और पांचवे नंबर पर स्वयं निखत हैं।

प्रेम संबंध/बॉयफ्रेंड

दोस्तों निखत के बॉयफ्रेंड या उनके प्रेम संबंध जैसी कोई भी खबर अभी तक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। और न ही उनके विवाह के बारे में कोई जानकारी है।

वैवाहिक स्थिति अविवाहित
बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं

तो दोस्तों ये थी निखत जरीन के जीवन से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी।इस तरह की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

Leave a Comment

Join Telegram