Soundarya Sharma Biography in Hindi | सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय

Soundarya Sharma Biography in Hindi: यदि आप बैगबॉस सीजन 16 देख रहे है तो आप आसानी से सौंदर्या शर्मा को पहचान लेंगे। जी, हां वैसे तो सौंदर्या एक फेमस एक्टर है लेकिन यदि आप सौंदर्या शर्मा के बारे में नहीं जानते है तो आज हम आपको सौंदर्या शर्मा जीवन परिचय, सौंदर्या शर्मा कौन है, बॉयफ्रेंड, अफेयर, करियर, शिक्षा, धर्म, व्यवसाय, उम्र, धर्म, Soundarya Sharma Biography in Hindi आदि के बारे में बताएँगे।

Soundarya Sharma Biography in Hindi
Soundarya Sharma Biography in Hindi

सौंदर्या शर्मा का जीवन परिचय (Soundarya Sharma Early Life)

जैसा की हमने आपको बता दिया है कि सौंदर्या शर्मा एक फेमस एक्टर, पॉलिटिशियन और एक फिल्म प्रोडूसर है। वह खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाती है। बता देते है वर्तमान में सौंदर्या बिग्ग बॉस सीजन 16 में सभी को दिखाई दे रही है। बता दे, सौंदर्या को कई सारे लोग पसंद करते है।

Soundarya Sharma का जन्म 20 सितम्बर 1994 को नई दिल्ली में हुआ। वह एक हिंदू परिवार से संबध रखते है। वर्तमान में सौंदर्या शर्मा की उम्र 28 साल है। बता देते है सौंदर्या शर्मा अपनी ख़ूबसूरती को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। इसी के साथ वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान भी देती है और फिटनेस के लिए लोगों के हमेशा नजरों में रहती है।

जीवन परिचय
नाम सौंदर्या शर्मा
व्यवसाय एक्टर, मॉडल
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 173
मी०- 1.73
फीट इन्च- 5′ 8″
वेट 55 किलो
आंख का रंग भूरा
बालों का रंग काला
करियर
डेब्यू फिल्म: “रांची डायरीज” (2017)
वेब-सीरीज़: “रक्तांचल” (2020)
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 20 सितंबर 1994
आयु 28 साल
जन्मस्थान नई दिल्ली, भारत
राशि कन्या (Virgo)
राष्ट्रीयता भारतीय
होमटाउन नई दिल्ली
स्कूल जानकारी नहीं है
शैक्षिक योग्यता बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज
धर्म हिन्दू
होब्बी गिटार बजाना और सिंगिंग करना
डाइट नॉन वेज
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अनमैरिड
माता उषा शर्मा (टीचर)
Soundarya-Sharma-with-her-parents
पिता जानकारी नहीं है
भाई/बहन1 भाई, 1 बहन
धन/संपत्ति सम्बंधित विवरण
कार कलेक्शन स्कोडा एलिगेंस कार 
बीएमडब्ल्यू कार
बाइक कलेक्शन रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक

Also Check:-

सौंदर्या शर्मा का परिवार (Soundarya Sharma Family)

सौंदर्या शर्मा का परिवार नई दिल्ली से संबंध रखता है। उसके परिवार में उनके माता-पिता, उनका एक बड़ा भाई और एक बड़ी बहन भी है। उनके पिता के नाम की जानकारी नहीं दी गयी है इसी के साथ उनकी माता का नाम उषा शर्मा है।

उनका पूरा परिवार वेगन डाइट करता है यानी कि ऐसी चीजे शाकाहारी डाइट है। जिसमे लोग पशु या उनसे जुडी चीजे नहीं खाते है। यह लोग दूध, अंडे, मांस, पनीर या मक्खन जैसी किसी भी डेरी उत्पाद को अपने खाने में शामिल नहीं करते। उनकी इस डाइट में सिर्फ सब्जियां ही शामिल है।

सौंदर्या शर्मा की शिक्षा (Soundarya Sharma Education)

यदि बात की जाएं सौंदर्या शर्मा की पढाई कि तो उन्होंने अपनी पढाई दिल्ली के एक कॉलेज से बैचलर ऑफ़ डिग्री से पूरी की। अपनी पढाई ख़ुशी करने के बाद उन्होंने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू की।

सौंदर्या शर्मा का करियर (Soundarya Sharma Carrier)

सौंदर्या शर्मा के करियर की शुरुवात साल 2017 में हुई। उन्होंने साल 2017 में रांची डायरीज में एक्टर अनुपम खेर, हिमांश कोहली, जिमि शेरगिल के साथ एक एक्टर के रूप में गुड़िया के रोल से की। इस के साथ सौंदर्या शर्मा ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा दिल्ली और ACT 1 थिएटर ग्रुप से एक्टिंग की ट्रैनिंग भी ली। इसके बाद साल 2020 की एक वेबसीरीज रक्तांचल में सौंदर्या को देखा गया। इसके अलावा उन्होंने कई सारी म्यूजिक विडिओ में काम किया है। साल 2021 में सौंदर्या शर्मा भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ तुमसे कोई प्यारा को मासूम नहीं है सांग में नजर आए है।

उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज कर्म युद्ध में काम किया। इसी के साथ सिंद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ थैंक गॉड मूवी में भी नजर आने वाली है। हमने आपको बताया है कि सौंदर्या का खुद का प्रोडक्शन है जिसका नाम मास्टर एंड रेड है। इसी के साथ सौंदर्य कई रैंप शो में नजर आई है।

सौंदर्या को कई सारे अवार्ड्स भी मिले है व उन्होंने कई सारे टीवी ऐड में भी काम किया है। बता देते है सौंदर्य शर्मा साल 2017 में एक मूवी की थी जिसके बाद वह काफी फेमस हुई थी उसी बीच उनको टीवी सीरीज के एक एल्बम सांग में भी काम करने का मौका मिला था उस सांग का नाम था फैशन क्वीन। उनका यह सांग लोगों को बहुत ही पसंद आया था।

बिग बॉस सीजन 16 कंटेस्टेंट सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma in Bigg Boss -16)

सौंदर्य शर्मा साल 2022 में कलर्स टीवी के एक रियलिटी शो बिग बॉस के 16 सीजन में नजर आ रही है। यह सीरियल 1 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था। बता देते है इस शो में सौंदर्या शर्मा के अलावा निर्मल कौर, आहूवालिया, अब्दु रोजी, अंकित गुप्ता, प्रियंका, चाहर चौधरी, एमसी स्टाइन, अर्चना गौतम, गौतम सिंह विंग, हैं भनोट, टीना दत्ता पार्टिसिपेट है।

सौंदर्या शर्मा को मिले अवार्ड्स (Soundarya Sharma awards)

  • साल 2022 में सौंदर्या को आइकोनिक राइजिंग स्टार ऑफ़ द ईयर की और से रक्तांचल 2 मूवी के लिए आइकोनिक गोल्ड पुरूस्कार मिला। Soundarya-Sharma-in-Raktanchal-1
  • इसके अलावा साल 2019 में उन्होंने दादा साहेब फाल्के मूवी फाउंडेशन से अवार्ड मिला।
  • साल 2018 में सौंदर्या को लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

सौंदर्या शर्मा से जुडी अन्य सभी जानकारियाँ

  • सौंदर्या शर्मा का जन्म नई दिल्ली में हुआ।
  • जानकारी के लिए बता दें, सौंदर्या ट्रेंड इंडियन क्लासिकल सिंगर है।
  • वह म्यूजिक वीडियो, कई मैगज़ीन और एक मॉडल के रूप में काम किया है।
  • सौंदर्या ने ली स्टारबर्ग थिएटर, फिल्म इंडस्ट्री और न्यूयोर्क फिल्म इंस्टिट्यूट में कई सारे एक्टिंग वर्कशॉप में पार्टिसिपेट किया था।
  • सौंदर्या का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। वह कई सारे फैशन शो में रैंप वाक कर चुकी है। soundarya-Sharma-in-Lakme-Fashion-Week
  • सौंदर्या डीसी सुपरहीरो मूवी वंडर वीमेन में एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था

तो दोस्तों ये थी सौंदर्या शर्मा के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Join Telegram