Sukesh Chandrasekhar Biography in Hindi | सुकेश चंद्रशेखर जीवन परिचय

Sukesh Chandrasekhar Biography in Hindi: आज के समय में किसी पर भी विश्वास करना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्यूंकि आज कल लोग एक दूसरे को बेवक़ूफ़ बनाकर ठगते है। दुनिया में ठगी लोगों की कमी नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने छोटी उम्र यानी मात्र 17 साल में ही लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया था और उनके लाखों पैसों को उड़ा ले गया। जी है हम बात कर रहे है सुकेश चंद्रशेखर। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने इस ठगने की कला से ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बना लिया है। हालाँकि अभी सुकेश जेल में है लेकिन वह जेल में रह कर भी लोगों को ठगकर करोड़ो रुपये कमा रहा है। चलिए आज हम आपको सुकेश चंद्रशेखर के बारे में बताने जा कि आखिर सुकेश चंद्रशेखर कौन है, उनकी ठगी के मामले क्या है, उम्र, जन्मस्थान, उनकी एजुकेशन, परिवार, नेट वर्थ आदि के बारे में बताने जा रहे है।

Sukesh Chandrasekhar Biography in Hindi
Sukesh Chandrasekhar Biography in Hindi

जानकारी के लिए बता दें वह एक प्रोफेशनल इंसान बनकर लोगों से मिलता है और खुद को बड़े मंत्री का बेटा बताता है। इसी के साथ वह कभी खुद को दलाल बताता है और अपने कारनामो को अंजाम देता है। सुकेश के जेल में रहकर भी उसके अपराध आये दिन बढ़ते ही जा रहे है। Sukesh Chandrasekhar पर 20 से भी अधिक ठगी के मामले दर्ज है। वह पूरी दुनिया में ठगी के नाम पर मशहूर है।

सुकेश चंद्रशेखर का जीवन परिचय, जन्मतिथि, परिवार (Sukesh Chandrasekhar Early Life, Date Of Birth & Family)

सुकेश का जन्म साल 1989 को भवानी नगर, बैंगलोर में एक मिडिल क्लास फॅमिली में हुआ था। सुकेश को उसके दोस्त प्यार से बालाजी कहकर बुलाते थे। उनके पिता का नाम विजयन चंद्रशेखर था। साल 2021 में सुकेश के पिता जी की मृत्यु होगयी थी। उनकी माता का नाम ज्ञात नहीं। सुकेश की पत्नी का नाम लीना मारिया पॉल है। बता दें. सुकेश को छोटे से ही और स्पोर्ट्स लक्ज़री गाड़ियां बहुत ही पसंद थी।

जीवन परिचय
नाम सुकेश चंद्रशेखर
व्यवसाय लोगों से ठग करने का
प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज के साथ एक वायरल रोमांटिक तस्वीर के लिए
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मुख्य आरोपी होने के नाते
शारीरिक संरचना
हाइट से० मी०- 178
मी०- 1.78
फीट इन्च- 5′ 10
वेट 65 किलो
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि साल 1989
आयु 33 साल
जन्मस्थान बैंगलोर, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर बैंगलोर, कर्नाटक
स्कूल बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल, बैंगलोर
कॉलेज मदुरै यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यता जानकारी नहीं है
होब्बी सिंगिंग
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति मैरिड
पत्नी लीना मरिया
अफेयर जैकलीन

सुकेश की शिक्षा (Sukesh Chandrasekhar Education)

यदि बात की जाए सुकेश की शिक्षा की तो उन्होंने अपनी शिक्षा बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से की। यह स्कूल बैंगलोर में स्थित है। इसके बाद अपनी आगे की पढाई करने के लिए सुकेश ने मदुरै यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था। उसने अपने यूनिवर्सिटी के दिनों में अपने शहर में कुछ कार के प्रोग्राम का अरेंजमेंट करने के लिए एक अपरेंटिस के तौर पर भी काम किया।

सुकेश चंद्रशेखर के अफेयर, गर्लफ्रेंड (Sukesh Chandrasekhar Affair, Girlfriend)

बात की जाएं सुरेश चंद्रशेखर के अफेयर की तो जब 200 करोड़ रुपये की इन्वेस्टीगेशन के बीच सुकेश ने फेमस इंडियन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपने रिलेशन और अफेयर होने की बात को कबूला। इसी के साथ सुकेश और जैकलीन की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुई जिसमे जैकलीन सुकेश को मिरर सेल्फी में किस कर रही है। इस पिक्चर को देखने के बाद जैक्लीन के मैनेजर ने उनकी तरफ से सुकेश और उनकी पत्नी के साथ किसी भी तरह के रिलेशन होने से साफ़ मना किया।

Sukesh-Chandrasekhar-with-Jacqueline-Fernandez
Sukesh Chandrasekhar with Jacqueline Fernandez

सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी (Sukesh Chandrasekhar Wife)

सुकेश ने एक इंडियन एक्ट्रेस लीना मरिया पॉल से शादी की है। बता देते है लीना ने मद्रास कैफ़े के साथ कई पसंदीदा मूवी में एक्टिंग की है। खबरों के अनुसार सुकेश की वाइफ लीना प्रेग्नेंट हुई थी लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला था तो उन्हें अपने पेट में पल रहे बच्चे को गिरा दिया। साल 2011 में Sukesh Chandrasekhar और उनकी पत्नी एक दूसरे से अलग हो गए जिसके बाद कुछ टाइम बाद वो दोनों फिर से साथ रहने लगे थे।

इस तरह बना सुकेश चंद्रशेखर ठग

साल 2005 में सुकेश को पहली बार अरेस्ट किया था। उसको अरेस्ट करने का कारण यह था कि उसने सीएम कुमार स्वामी के बेटे के करीब दोस्त बता कर खुद को बैंगलोर में एक बिजनेसमैन के रूप में पेश किया। उसने वहां एक परिवार से 1.14 करोड़ रूपये ठगे जिस समय उन्होंने ठग का काम शुरू किया उनकी आयु 17 साल थी।

बता दें, सुकेश का काम करना का तरीका बहुत ही ज्यादा आसान था। वह अपने को लोगों के समने कुछ स्ट्रांग और पावरफुल लोगों के रिश्तेदार के रूप में खुद को प्रेजेंट करता है। साल 2017 में उन्हें कुख्यात चुनाव आयोग रिश्वत (infamous Election Commission bribery case) मामले के लिए अरेस्ट किया था।

उन्हें 2017 में कुख्यात चुनाव आयोग रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसने रुपये मांगे थे। टीटीवी दिनाकरन से 50 करोड़ और उनसे वादा किया कि वह अपने धड़े के लिए अन्नाद्रमुक के दो पत्तों का प्रतीक प्राप्त करना संभव बनाएंगे। वह पहले ही कुछ करोड़ ले चुका था।

Also Check:-

सुकेश चंद्रशेखर संपत्ति

सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों को ठग-ठग कर अपने लिए बहुत ही बड़ा और आलीशान महल बनाया है। उनके महल में सारी चीजे ब्रांडेड है। उन्होंने अपने छत पर फैंसी फर्नीचर लगाया है। इसी के साथ उन्होंने अपने घर में एक मिनी थिएटर और मिनी बार भी बनाया है। इसी के साथ सुकेश के पास महंगी-महंगी गाड़िया है।

सुकेश चंद्रशेखर की गाड़ियों के नाम और उनकी कीमत (Sukesh Chandrasekhar Car Collection & Price)

सुकेश चंद्रशेखर के पास कई सारी गाड़ियाँ है। आज हम आपको उनकी गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है जी इस प्रकार :

कार कार प्राइस
रेंज रोवर 2 Crore 11 lakh rupees
पोर्स3 Crore 7 lakh rupees
कैडिलैक एस कैलाडे1 Crore 7 lakh rupees
लैंड क्रूजर1 Crore 47 lakh rupees
लैम्बोर्गिनी3 Crore 43 lakh rupees
रॉल्स रॉयस9 Crore 50 lakh rupees
बेंटले4 Crore 10 lakh rupees
बेंटले वन मोर4 Crore 10 lakh rupees
इसुजु मिनी ट्रक12 Lakh 65 thousand Rupees
इसुजु बस55 Lakh 60 thousand Rupees
मर्सिडीज2 Crore 63 lakh rupees
लैंड रोवर2 Crore 11 lakh rupees

सुकेश चंद्रशेखर की नेटवर्थ (Sukesh Chandrasekhar Networth)

Sukesh Chandrasekhar को दुनिया का सबसे ठगी इंसान माना गया है। इन्होने छोटी सी उम्र में ही ठगी का काम करना शुरू कर दिया था। यदि सुकेश चंद्रशेखर की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 200 करोड़ रुपये होगी।

अमीर लोगो को लूटने का काम करता था सुकेश चंद्रशेखर

देश में जब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था तब चंद्रशेखर उस टाइम दिल्ली की जेल में था लेकिन जेल में रहकर भी उन्होंने एक कॉल के माध्यम से 200 करोड़ रुपये लूट लिए थे। बता देते है सुरेश ने एक बड़ी कंपनी के प्रमोटर की पत्नी को उसके पति के खिलाफ दर्ज कोर्ट और गवर्नमेंट के मैटर्स से राहत दिलाने का वादा किया। सुकेश ने उसकी पत्नी को जाल में बहुत बड़ा झूठ कहा था कि यह मंत्रालय से जुड़ा है और भारत सरकार उनकी कंपनी के साथ काम करना चाहती है। इसी के साथ उसका यह कहना है कि उसकी कंपनी और कंपनी में जो केस चल रहा है उसे खत्म करना जरुरी है। जिसके लिए सुकेश ने उनसे 200 करोड़ रुपये की मांग की और उसने यह कहा कि उन्हें यह पैसे जजेस और ऑफिसर को देने होंगे। जिसके बाद सुकेश से महिला के 200 करोड़ रूपये को जेल में बैठे-बैठे ठग लिया।

इस तरह से आया था सुकेश चंद्रशेखर सुर्ख़ियों में

ED (Enforcement Directorate) के ऑफिसर्स द्वारा काफी समय से सुकेश चंद्रशेखर का पीछा किया जा रहा था। जिसके बाद सुकेश की जगह का चलने के बाद ED के ऑफिसर्स को यह भी पता चला कि कैसे वह लोगों की धन दौलत को आसानी से लूट रहा है। बता दें, की सुकेश ने दिल्ली की जेल में रहकर करोड़ो लोगों को ठग लिया। उसके गुनाह खत्म भी नहीं हुआ और उसके 20 से भी अधिक मामले सामने आये है जिसके बाद उसे दोबारा से अरेस्ट कर लिया गया है।

सेलिब्रिटीज पर भी बहाया सुकेश चंद्रशेखर ने पानी की तरह पैसे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी सुकेश ने अपनी अलग ही पहचान बना दी। उसने जैकलीन और नूरा फ़तेही जैसी सेलिब्रिटीज को भी झांसा देने के बाद उन पर सबसे ज्यादा पैसा बहाया है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। सुकेश ने जैकलीन को झूठ का झांसा दिया जिसके बाद वह धीरे-धीरे उनकी बातों पर आ गया लेकिन उसने जैकलीन को बहुत महंगे तोहफे भी दिए। उसने जैकलीन को BMW कार 15, पीयर टॉप्स 5 बिरकिन बैग्स, बेस्ट ब्रांड GUCCI के प्रोडक्ट्स, ब्रेसलेट, रिंग्स, वॉच गिफ्ट की साथ ही जैकलीन के मम्मी, पापा, भाई, बहन को भी करोड़ो के गिफ्ट्स दिए।

इसी के साथ Sukesh Chandrasekhar ने नोरा फ़तेही को भी अपने झांसे में फसाया। उसने नोरा को iPhone Gift किया और साथ ही Gucci का बैग भी दिया। जिसके बाद साल 2020 में सुकेश ने नोरा को BMW कार गिफ्ट की।

sukesh chandrashekhar bio

तो दोस्तों ये थी सुकेश चंद्रशेखर के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Join Telegram