टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे? TC Ke Liye Application

TC Ke Liye Application: टीसी यानी ट्रांसफर सर्टिफिकेट के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। यदि आप किसी भी अन्य स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो आपको टीसी चाहिए होगा। लेकिन टीसी प्राप्त करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म लिखना पड़ेगा। चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है यदि आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे लिखे गए आर्टिकल को अंत तक अवश्य जाने।

T.C Ke Liye Application
TC Ke Liye Application

जाने क्या होता है टीसी (Transfer Certificate)

ट्रांसफर सर्टिफिकट को हिंदी में स्थानांतरण पत्र भी कहा जाता है। बता देते है टीसी का इस्तेमाल माता-पिता अपने बच्चों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल या एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए करते है। जी हां, बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट आपको दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन नहीं मिला सकता है।

टीसी निकलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखने के टाइप्स (Types of writing application letter for Transfer Certificate)

बता दें ,ट्रांसफर सर्टिफिकेट तीन टाइप्स से लिखी जा सकती है हम आपको अपने लेख में इसके बारे में जानकारी देने जा रही है जो इस प्रकार से है।

  • छात्र अपने स्कूल से टीसी निकलवाने के लिए प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिख सकता है।
  • छात्र यदि कॉलेज में है तो वह कॉलेज से टीसी निकलवाने के लिए प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिख सकता है।
  • छोटे बच्चों के माता पिता स्कूल के प्रिंसिपल के नाम आवेदन पत्र लिख सकते है और टीसी निकलवा सकते है।

इस तरह से लिख सकते है टीसी

यदि आप ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकलवाना चाहते है तो आप आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म में आपको अपना नाम, क्लास, एड्रेस आदि की सही जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा आपको टीसी लेने का रीजन बताते हुए टीसी की मांग करनी होगी। इसके बाद आपको विषय में प्रॉपर तरीके से यह सुनिश्चित करना होगा कि जिसमे आपका रीजन समज में आये। इसके अलावा आप कम शब्दों में एप्लीकेशन फॉर्म को लिखे।

Also Check:-

स्कूल से टीसी निकालने के लिए आवेदन पत्र (TC Ke Liye Application)

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(स्कूल का नाम लिखे)
(स्कूल का पता)

विषय : टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि में सुहानी सिन्हा (अपना नाम लिखे) आपके स्कूल में 7वी कक्षा की छात्रा हूँ। मैंने इसी साल कक्षा 6वी की परीक्षा पास की है। मेरी माता जी एक सरकारी कर्मचारी है और उनका ट्रांसफर दिल्ली से रूरकी हो गया है। जिसके कारण मेरा पूरा परिवार कुछ ही समय में रूरकी शिफ्ट हो जायेगा। जिस वजह से मुझे भी अपनी आगे की पढाई रूरकी से पूरी करनी होगी। इसलिए मुझे वहां नये स्कूल में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए मुझे टीसी की जरूरत पड़ेगी।

अत: आपने से निवेदन है कि आप कृपया कर मुझे मेरा टीसी (स्थानांतरण पत्र) देने की कृप्या करें ताकि में दूसरे स्कूल में एडमिशन ले पाऊं। इसके लिए में आपका हमेसा आभारी रहूंगी।

धन्यवाद।

दिनांक :
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
आप का नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –

कॉलेज से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) निकालने के लिए आवेदन पत्र

अगर आप अपने कॉलेज या युनिवर्सिटी से अपना अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकलवाना चाहते है तो हम आपको अपने लेख में इसकी जानकारी देने जा रहे है। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से टीसी निकलवाने हेतु आवेदन पत्र लिख सकेंगे।

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(कॉलेज/युनवर्सिटी का नाम लिखे)
(कॉलेज/युनवर्सिटी का पता)

विषय : टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम …………. (अपना नाम लिखे) है और में आपके कॉलेज/युनिवर्सिटी की छात्रा हूँ। मैंने हाल ही में BSC फाइनल साल (अपने कोर्स व साल का नाम लिखे) की परीक्षा पास की है। मैंने कुछ समय पहले अन्य कोर्स के लिए दूसरी युनिवेर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी जिसमे मेरा सिलेक्शन हो गया था। और अब मुझे अपने आगे के कोर्स की पढाई करने के लिए दूसरी युनिवर्सिटी में जाना होगा। जिसके लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।

अत: आपसे निवदेन है कि आप मुझे जल्दी से जल्दी मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करने की कृप्या करें इसके लिए में आपकी सदैव आभारी रहूंगी।

धन्यवाद।

दिनांक :
आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
आप का नाम –
कक्षा –
रोल नंबर –

छोटे बच्चों के लिए माता-पिता द्वारा टीसी निकालने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखे

जिन माता-पिता के छोटे बच्चे है तो उनके माता-पिता भी अपने बच्चे के टीसी निकालने के लिए इस तरह से प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिख सकते है

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
(स्कूल का नाम लिखे)
(स्कूल का पता)

विषय : टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार से है कि में …….. (अपना नाम लिखे) हूँ। मेरा बेटा/बेटी जिसका नाम ……..(बेटे/बेटी का नाम लिखे) है। वो आपके स्कूल में कक्षा 3 की स्टूडेंट है। में एक सरकारी कर्मचारी हूं और मेरा ट्रांसफर अब प्रयागराज हो गया है। अतः मुझे और मेरे परिवार को कुछ ही दिन में प्रयागराज शिफ्ट होना पड़ेगा। मैंने अपनी बेटी की पढाई जारी रखने के लिए वहा के स्कूल में एडमिशन करवाना है। जिसके लिए मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।

अतः आपसे निवेदन है कि मेरी बेटी का ट्रांसफर सर्टिफिकेट और साथ में चरित्र प्रमाणपत्र आदि जल्द से जल्द जारी करने की कृप्या करें। इसके लिए में सदैव आपकी आभारी रहूंगी।

धन्यवाद

दिनाक:
भवदीया ,
छात्र का नाम:
कक्षा :
रोल नंबर :
पिता का नाम:
अभिभावक के हस्ताक्षर :
मोबाइल नंबर 

टीसी के लिए आवेदन पत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर

टीसी का फुल फॉर्म क्या है?

टीसी का फुल फॉर्म ट्रांसफर सर्टिफिकेट है।

ट्रांसफर सर्टिफिकेट क्या होता है?

सफर सर्टिफिकट को हिंदी में स्थानांतरण पत्र भी कहा जाता है। बता देते है टीसी का इस्तेमाल माता-पिता अपने बच्चों को एक स्कूल से दूसरे स्कूल या एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए करते है

T.C के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए क्या करना होगा?

यदि आप ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकलवाना चाहते है तो आप आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म में आपको अपना नाम, क्लास, एड्रेस, टीसी लेने का रीजन बताते हुए टीसी की मांग करनी होगी।

क्या बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) के बगैर दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले सकते है?

जी नहीं कोई भी छात्र बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट के दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते है।

हिंदी में टीसी निकलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे?

यदि आप टीसी निकलवाना चाहते है और हिंदी में आवेदन पत्र लिखना चाहते है तो आपको बता दें, हमने अपने लेख में हिंदी में टीसी के लिए आवेदन पत्र की जानकारी दे दी है।

तो दोस्तों ये थी टीसी के लिए आवेदन पत्र से जुडी जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Join Telegram