Himansh Kohli Biograpphy in Hindi | हिमांश कोहली जीवन परिचय

Himansh Kohli Biograpphy in Hindi : तो दोस्तों इस लेख में हम आपको भारतीय अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में अपना अच्छा खासा करियर शुरू कर दिया था। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे हैं, अभिनेता हिमांश कोहली की। भले ही हिमांश कोहली अपने फ़िल्मी करियर से इतने ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हुए थे, लेकिन वो प्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ के साथ रिलेशनशिप में रहने में ज्यादा चर्चा में आये थे। और इनके ब्रेकअप के बाद तो इनकी चर्चा ज्यादा ही हुई थी। तो क्या आप भी जानते हैं हिमांश के बारे में। इस लेख में उनकी जीवनी बताई जा रही है। हिमांश की कमाई कितनी है, उनके परिवार गर्लफ्रेंड, उम्र, काम, फिल्मो और गानों से जुडी जानकारी इस लेख में पूर्ण रूप से दी जा रही है।

Himansh Kohli Biography in Hindi

पूरा नाम हिमांश कोहली (Himansh Kohli)
व्यवसायअभिनेता
जन्मदिन 3 नवंबर 1989
लम्बाई 5 फीट 8 इंच
वजन 65 कि० ग्रा०
छाती40 इंच
कमर30 इंच
बाइसेप्स14 इंच
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
आयु (2022 के अनुसार)32 वर्ष
डेब्यू फिल्म: “यारियां” (2014)

टीवी शो: “हमसे है लाइफ” (2011)
जन्मस्थल दिल्ली
राशिवृश्चिक (Scorpio)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
गृहनगरदिल्ली
शौक/रुचियाँ शॉपिंग करना, साहसिक खेल खेलना(adventure sports)

जन्म/परिवार व शुरुआती जीवन

हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1989 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। हिमांश कोहली के परिवार में उनके पिता विपिन कोहली माता नीरू कोहली और उनकी एक बहन दिशा कोहली है। इनके परिवार से जुडी कुछ ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है। इनके परिवार में ये केवल 2 ही भाई बहन हैं। इनका पालन पोषण दिल्ली में ही हुआ है। ये बचपन से ही राजेश खन्ना की फिल्में देखा करते थे।

Himansh Kohli Biograpphy in Hindi | हिमांश कोहली जीवन परिचय
पिताविपिन कोहली
मातानीरू कोहली
बहन/भाईभाई- ज्ञात नहीं
बहन- दिशा कोहली

Himansh Kohli Education

दोस्तों यदि हिमांश कोहली की शिक्षा की बात करें तो इनकी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल से प्राप्त की है और नोएडा की MT यूनिवर्सिटी से इन्होने अपनी मास मीडिया की स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। आपको बता दें इन्होने मॉस मीडिया में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

स्कूलके आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल, नई दिल्ली
कॉलेज
विश्वविद्यालय
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
शैक्षिक योग्यतामास मीडिया में स्नातक की डिग्री

Himansh Kohli Career

हिमांश को आपने कई फिल्मों और गानों में तो देखा होगा लेकिन क्या आप ये जानते हैं की अभिनय जीवन शुरू करने से पहले आपके चहिते हिमांश क्या करते थे। ये (Himansh Kohli) फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले RJ (Radio Jockey) का काम करते थे। हिमांश ने साल 2011 में मई से जुलाई तक दिल्ली के रेडिओ मिर्ची में रेडियो जॉकी का काम किया। इसके अलावा उन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत चैनल वी पर प्रसारित हमसे है लाइफ टीनएजर ड्रामा सीजन से की। इसमें इन्होने मेल लीड रोल में राघव रॉय की भूमिका निभाई थी। ये इस शो में 5 सितम्बर 2011 से 12 जून 2012 तक रहे। इसके बाद इनको किसी फीचर फिल्म में काम करना था तो इन्होने इस शो को छोड़ दिया लेकिन 2012 के नवम्बर महीने में इन्होने शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग की थी।

बचपन से शौक था अभिनय का

हिमांश कोहली की बचपन से ही अभिनय में रूचि रही है। उनके माता-पिता और उनके शिक्षक इनको हीरो कह कर बुलाते थे, जिसके कारण इनकी रूचि अभिनय की और बढ़ती गई। हिमांश ने अपना पहला मंच शो 4वीं क्लास में किया था। स्कूल में होने वाले नाटक में इन्होने रामायण में जटायु का किरदार किया था। जो कि उनके लिए काफी प्रेरणादायक था।

Also Check:-

हिमांश कोहली की फिल्मों की सूची

फिल्म का नाम किरदार साल
यारियांलक्ष्य2014
जीना इसी का नाम है एलेक्स 2017
स्वीटी वेड्स एनआरआईआकाश पटेल2017
रांची डायरीजमनीष 2017
अभी नहीं तो क
भी नहीं
गौरवी2018
बूंदी रायता  Release Date-11 दिसंबर 2022

Himansh Kohli Song List

ओह हमसफ़र (टीसीरीज)नेहा कक्क्ड़, टोनी ककक्ड़ 2018
तेरा शहर मोहम्मद कलाम 2019
तनु वेखी जावां असीस कौर, शाहिद माल्या 2020
मैं जिस दिन भुला दूँ तुलसी कुमार, जुबिन नौटियाल 2021
वफ़ा ना रास आई जुबिन नौटियाल 2021
बेवफा तेरा मुस्कुराना जुबिन नौटियाल 2021
दिल गलती कर बैठा है जुबिन नौटियाल 2021
चुरा लिया सचेत-परम्परा 2021

हिमांश कोहली कार/बाइक कलेक्शन

हिमेश कोहली की पसंदीदा कार और बाइक की बात करें तो उनको रॉयल इनफील्ड बाइक बहुत पसंद है। और इसके साथ ही मर्सिडीज बेंज कार की उनकी पसंदीदा में से एक है, जो कि उनके पास है भी, इनके पास थार भी है। इसके अलावा भी इनके पास कई गाड़ियां होंगी लेकिन इसकी ज्यादा कुछ जानकारी इंटरनेट पर मिल नहीं पाई।

कार मर्सिडीज बेंज कार
थार
स्कॉर्पिओ
बाइक रॉयल एनफील्ड बाइक

पसंदीदा चीजें

हिमांश की पसंदीदा चीजों की यदि बात करें तो उनको खाने में चिकन बिरियानी, करेले, बटर चिकन पसंद है और उनके पसंदीदा अभिनेता राजेश खन्ना, गोविंदा, नसुरुद्दीन शाह, सलमान खान, अक्षय कुमार हैं और तब्बू, दीपिका पादुकोण, व काजोल इनकी पसंदीदा अभिनेत्रियां हैं। बात करें इनके पसंदीदा गायक की तो ये अरिजीत सिंह, ए आर रहमान,और हनी सिंह के बड़े प्रसंशक हैं। मनीष मल्होत्रा और उज्जवल दुबे इनके पसंदीदा फैशन डिजाइनर हैं और इनको नीला और काला रंग बहुत पसंद है।

पसंदीदा भोजनकरेले, चिकन बिरयानी, बटर चिकन
पसंदीदा अभिनेतागोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, सलमान खान, अक्षय कुमार, और राजेश खन्ना
पसंदीदा अभिनेत्रीतब्बू, काजोल व दीपिका पादुकोण, 
पसंदीदा गायक अरिजीत सिंह, ए आर रहमान, हनी सिंह
[पसंदीदा रंगकाला और नीला
पसंदीदा फैशन डिजाइनरमनीष मल्होत्रा और उज्जवल दुबे

Himansh Kohli Girlfriend/Relationship

दोस्तों यदि हिमांश कोहली की गर्लफ्रेंड के बारे में बात करें तो हिमांश लगभग 4 साल तक नेहा कक्कड़ के साथ रिश्ते में रहे लेकिन ये जोड़ी ज्यादा लम्बे समय तक चल नहीं पाई। 2018 में इस जोड़े का ब्रेकअप हो गया था। इनके ब्रेकअप की वजह यह भी मानी जा रही थी कि हिमांश नेहा पर शक करने लगे थे। जिसके कारण नेहा परेशान रहती थी। और ब्रेकअप के बाद इन्होने रोहन प्रीत से 24 अक्टूबर 2020 को शादी कर ली थी, रोहनप्रीत सिंह पंजाब के एक जाने माने गायक है। वर्तमान समय में इनकी गर्लफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Himansh Kohli Biograpphy in Hindi | हिमांश कोहली जीवन परिचय
गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ (एक्स 2018 में ब्रेकअप हो गया था)

हिमांश कोहली के जीवन से जुडी कुछ बातें

  • हिमांश ने MT यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद प्रतिभा-शिकार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। हमसे है लाइफ में वो इसके बाद गए थे। यहीं से हिमांश ने अपना अभिनय करियर शुरू किया था।
  • हिमांश कोहली और सारा तेंदुलकर (सचिन तेंदुलकर की बेटी) के काफी करीबी दोस्त हैं।
  • कोहली का चयन यारियाँ फिल्म के लिए फिल्म निर्देशक दिव्या कुमार ने किया था। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं।
  • हिमांश अपने जीवन से जुडी घटना का खुलासा करते हुए बताते हैं कि एक बार इनके दोस्त ने उनकी 3 गर्लफ्रेंड को एक ही जगह बुला दिया था।
  • हिमांश के पास एक पेट डॉग भी है जिसका नाम उन्होंने डोनट कोहली रखा है।
  • साल 2018 में इन्होने पहली बार म्यूजिक विडिओ में अपनी गर्लफ्रेंड नेका कक्क्ड़ के साथ नेहा और उनके भाई टोनी के प्रसिद्ध गाने ओह हमसफ़र में काम किया था।

तो दोस्तों ये थी हिमांश कोहली के जीवन से जुडी कुछ जानकारी उम्मीद है ये जानकारी पसंद आयेगी।

Photo of author

Leave a Comment