फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Facebook in Hindi

How to Earn Money from Facebook: दोस्तों जब भी हम अपने फ़ोन में छेड़ते हैं, या कोई गेम खेलने लगते हैं, चाहे किसी से बात ही क्यों ना कर रहे हों, तो हम सभी की मम्मी गुस्सा करने लगती हैं। कि हर वक़्त फ़ोन का इस्तेमाल करते रहते हैं। लेकिन उनकी इस डाँट को बंद करवाने के लिए आप एक रास्ता अपना सकते हैं। वो है बैठे बैठे फ़ोन से अपनी फेसबुक आईडी से पैसे कमाना। तो हाँ दोस्तों हम में से कई लोगों को नहीं पता होगा की हम फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। क्या आप जानते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ये लेख लेकर आये हैं जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे की किस तरह से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में फेसबुक दुनिया की नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग साइट है। और जो लोग निरंतर रूप से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये एक अच्छी खबर हो सकती है। कि वे यहाँ से पैसे भी कमा सकते हैं। तो फिर बिना देर किये जानते हैं कि किस तरह फेसबुक पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए? How to Earn Money from Facebook in Hindi

What is Facebook in Hindi

आज के दौर में Facebook दुनिया की एक सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कम्पनी है। लांच होने के बाद फेसबुक एप्प 1 ही साल में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी थी।और वर्तमान समय में तो फेसबुक की लोकप्रियता की बात ही क्या करनी। हर व्यक्ति आज के समय में फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का आदि हो चुका है। यहाँ तक की बच्चे भी इस एप्प का इस्तेमाल करते हैं।

फेसबुक में आप अपने दोस्तों को अपने रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकते हैं, हालाँकि इसके लिए ये भी जरुरी है कि वे भी इसका इस्तेमाल करते हों। फेसबुक में आप किसी भी इच्छुक व्यक्ति को अपनी मित्र सूची में सम्मिलित कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपने दोस्तों को कोई भी पोस्ट कोई विडिओ शेयर कर सकते हैं। फेसबुक के माध्यम से जीवन के ख़ास पलों को अपने दूर दराज के रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, या फिर फेसबुक के साथ अपने ख़ुशी के पलों को शेयर कर के एक मेमोरी भी बना सकते हैं। फेसबुक को आप अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। और आज के समय में तो हर सेकंड में लोग चाहे कुछ चीज खा रहे हों, पी रहे हों, कहीं जा रहे हों, हर चीज की जानकारी पहले इस तरह की सोशल साइट्स पर अपडेट करते हैं। इस एप्प की ख़ास बात यह है की इसको इस्तेमाल करने का आपसे किसी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है। इसके लिए आपके पास फ़ोन कम्प्यूटर/लैपटॉप हो और इंटरनेट कनेक्शन। बस इन्ही सबसे आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Also Check: Small Town Business Ideas

फेसबुक का अविष्कार किसके द्वारा किया गया है

फेसबुक एक अमेरिकन सोशल नेटवर्किंग कम्पनी है। फेसबुक 4 फरवरी 2004 में Howard University में The Facebook नाम से लांच किया था। जिसके बाद की 2005 में इसका नाम The Facebook से केवल Facebook कर दिया गया था। जी हाँ फेसबुक का अविष्कार अमेरिका मूल के व्यक्ति मार्क इलियट ज़ुकरबर्ग द्वारा किया गया था। कुछ लोगों को तो आज भी ये नहीं पता होगा। हॉवर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले मार्क ने फेसबुक को अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था। जो कि ये पाँच – Eduardo Saverin, Chris Hughes, McCollum  Dustin Moskovitz, और AnDrew थे। आज के समय में किसी से भी पूछ लें की फेसबुक का निर्माण किसके द्वारा किया गया तो सबका जवाब मार्क ज़ुकरबर्ग ही होगा। लेकिन ये बहुत ही कम लोग जानते हैं कि फेसबुक का निर्माण अकेले मार्क द्वारा नहीं किया गया है। बल्कि इसमें उनके 5 अन्य दोस्त भी थे।

जब मार्क और उनके दोस्तों ने फेसबुक का निर्माण किया उससे पहले मार्क ने एक और वेबसाइट बनाई थी जिसको की उनको बंद करना पडा था। जिसका नाम Facemash.com था। इसके बाद मार्क और उनके दोस्तों ने इस वेबसाइट पर ही Facebook को लांच किया था। उस समय इसका नाम The Facebook.com था।

फेसबुक से जुड़ी कुछ जानकारियाँ

  • क्या आप जानते हैं कि फेसबुक के फाउंडर/मालिक यानि के मार्क ज़ुकरबर्ग को नीले और हरे रंग में वर्णांधता (Color blindness) की समस्या है। अर्थात मार्क को हरे और नीले रंग में कोई अंतर महसूस नहीं होता है। जिसके कारण फेसबुक में आपको नीला रंग देखने को मिलेगा।
  • फेसबुक का लगभग 200 करोड़ से लेकर 300 करोड़ तक के यूजर्स इस्तेमाल करते हैं।
  • फेसबुक पर प्रतिदिन कई सौ मिलियन फोटो अपलोड किये जाते हैं। इसके साथ ही कई लाख हजार मैसेज लोगों द्वारा भेजे जाते हैं।
  • क्या आप जानते हैं कि हर रोज फेसबुक को कई बार हैक करने की कोशिश की जाती है। लेकिन आज तक किसी के द्वारा इसको हैक नहीं किया जा सका है। लेकिन आपके अकाउंट को शायद कोई हैक कर सकता है।
  • फेसबुक में महिलाओं के नाम पर इतने अधिक नकली अकाउंट बनाये गए हैं। कि इतनी महिलायें तो पूरी दुनिया में नहीं होंगी।
  • आज भी फेसबुक पर कई मिलियन ऐसे लोगों के अकाउंट हैं जिनकी मौत हो चुकी है।
  • क्या आप जानते हैं कि साल 2009 में चीन द्वारा फेसबुक को बन कर दिया गया था। इसके बदले चीन द्वारा अपना एक ऑफिसियल फेसबुक एप्प बनाया गया था। जिसके कारण फेसबुक के एक ही दिन में 95 मिलियन से भी ज्यादा यूजर कम हो गए थे।
  • 2013 में फेसबुक के मालिक मार्क जुगरबर्ग द्वारा $1,00,000 अरब का दान किया था।
  • और इसके अगले साल ही साल 2014 में फेसबुक ने Whatsapp को $19 बिलियन में खरीदा था। जो कि फेसबुक की सबसे बड़ी डील मानी जाती है। इससे आप समझ सकते हैं की फेसबुक कितनी बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी है।

Facebook से पैसे कैसे कमायें?

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपका फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। इसमें आप एक फेसबुक पेज बना लें और इस पेज में विडिओ अपलोड किया करें। इसके बाद अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वीडियो में विज्ञापन आयेंगे जिसके बाद आपको पैसे मिलने लगेंगे। यूट्यूब के जैसे ही आप फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। लेकिन फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना होगा। जिस तरह यूट्यूब में हम वीडियो अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं। इसी तरह अब आप फेसबुक वॉच के जरिये पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप फेसबुक आकउंट, FB Page, Affiliate Marketing, Sponsoredd Post, PPV Program, जैसे कई काम कर के आप पैसे कमा सकते हैं। वीडियो अपलोड कर के पैसे कमायें –

  • फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके द्वारा अपलोड किये गए विडियो को एक मिनट से ज्यादा समय तक देखा जाएगा तभी आपका व्यू गिना जाएगा। अगर आपके वीडियो को कोई एक मिनट से कम देखकर जैसे 40 सेकंड तक के समय में ही वीडियो से वापस आ जाए तो इसको गिना नहीं जाएगा।
  • आपके फेसबुक पेज पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोवर होने चाहिए। और आपके पेज पर अपलोड की गई वीडियो में 2 महीने में 30 हजार व्यूज होने चाहिए।
  • आपको अपने पेज पर लगाई गई वीडियो 3 मिनट से ज्यादा समय की होनी चाहिए 3 मिनट से कम समय की वीडियो होने पर आपकी वीडियो मोनेटाइज नहीं हो सकेगी।

What is Facebook Watch?

फेसबुक वॉच भी फेसबुक का ही एक हिस्सा है। जिसको फेसबुक ने ही लांच किया है। जिसकी सहायता से आप इसमें अपने विडिओ अपलोड करके विडिओ को मोनेटाइज कर सकते हैं। जिससे आप कमाई कर सकते हैं। फेसबुक लांच को इससे पहले US, UK, Kanada आदि देशों में लांच कर दिया था ,इसकी विख्याति के कारण इसको अब भारत में भी लांच किया गया।

Also Check: एसबीआई में हर महीने 80 हजार रुपये कमाने का मौका

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

फेसबुक से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं उसके कुछ तरीकों के बारे में जानकारी यहाँ पर दी गई है। जिनको फॉलो कर के आप अपने फेसबुक अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ पर ये कुछ तरीके दिए गए हैं जिनको अपना कर आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

1. प्रायोजित पोस्ट(Sponsored Post) डालकर करें कमाई

फेसबुक से कमाई करने का जरिया एक यह भी है, की आप अपने फेसबुक पेज पर प्रायोजित यानि की Sponsored Post भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके फेसबुक पेज में बहुत बड़ी संख्या में फॉलोवर्स होने चाहिए, यदि आपके पेज पर अपलोड होने वाली पोस्ट और वीडियो पर बड़ी संख्या में लाइक और व्यूज आते हैं तो आपके पास कई बड़ी कम्पनियाँ खुद ही अपने उत्पादों के Sponsored post के लिए सम्पर्क करती हैं। आपको इन कंपनियों के उत्पादों का अपने पेज पर बढ़ावा देना (Promote) होता है। जिसके बदले की आपको इन कंपनियों द्वारा पैसे दिए जाते हैं। इसको आप किसी उत्पाद की Advertisement भी कह सकते हैं। जो कि आप कर रहे हैं। और इसके बदले कम्पनी आपको भुगतान करती है।

2. फेसबुक अकाउंट को बेच कर

फेसबुक पर आप अपना कोई अकाउंट बेच भी सकते हैं। यदि आपके पास आपका कोई ऐसा अकाउंट है जिसको की आप बहुत समय से इस्तेमाल करते थे। फेसबुक पर अकाउंट बनाकर इसको sell करना भी कई लोगों के लिए एक अच्छा कमाई का जरिया बन गया है। यदि आपका फेसबुक अकाउंट काफी पुराना है तो आपको इसकी ठीक ठाक कीमत मिल सकती है।

3. Facebook Group से

यदि आप कोई फेसबुक ग्रुप बनाते हैं, और उसमे 10 हजार से ज्यादा मेंबर्स हो जाते हैं। और ग्रुप के सदस्य लगभग कोई न कोई पोस्ट करते रहते हैं। और ग्रुप में आपके किसी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर किया जाये। आपके ग्रुप के सदस्य फेसबुक पर एक्टिव हों। ग्रुप में होने वाली कोई भी पोस्ट को सदस्यों द्वारा लाइक किया जाए और वो खुद भी यहाँ पोस्ट करते रहें। इस तरह के ग्रुप से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

4. फेसबुक पेज को बेच कर

फेसबुक अकाउंट के जैसे ही आप अपना फेसबुक पेज भी बेच सकते हैं। यदि आपके पास कोई फेसबुक पेज है और इस पेज पर आपकी पोस्ट पर 10हजार से ज्यादा लाइक्स और व्यूज आते हैं। और 10 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं तो आप अपने फेसबुक पेज को बेच सकते हैं।

5. Affiliate marketing से

आपने कई बार यूट्यूब में वीडियो देखते हुए और किसी पेज पर, किसी ब्लॉग या कोई वेबसाइट में किसी चीज को प्रमोट करना एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है। इसके लिए आप अपना एफिलिएट अकाउंट बना लें। और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे की Myntra, Flipkart, Amazon, के उत्पादों को अपने पेज पर प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन सभी के प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने पेज पर शेयर करना होगा। आपके पेज पर दिए गए लिंक से जितने ज्यादा लोग सामान को खरीदेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा (Commission) प्राप्त होगा।

6. किसी वेबसाइट को प्रमोट कर के

पैसे कमाने के तरीकों में से एक तरीका ये भी है, कि आप दूसरों की वेबसाइट को अपने पेज पर और अपने फेसबुक अकाउंट में प्रमोट कर सकते हैं। मतलब की आप किसी वेबसाइट पर दिए गए आर्टिकल्स या किसी भी विषय को अपने फेसबुक पेज में शेयर कर सकते हैं। जब आपके फॉलोवर्स इन कंटेंट को पढ़ते तो वेबसाइट का मालिक अच्छा खासा ट्रैफिक पाने पर आपको पैसे देगा। या फिर आप दूसरों की वेबसाइट के आर्टिकल्स को अपने पेज पर शेयर करने की बजाए अपनी वेबसाइट बनाकर अपने लिखे गए आर्टिकल्स को भी अपने फेसबुक पेज में शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर लिखे गए आर्टिक्ल को ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे। जितना ज्यादा ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर बढ़ेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।

7. PPD प्रोग्राम से पैसे कमायें

Pay Per Download में आपको ये PPD Program Join करना होगा और यहाँ पर दिए गए वीडियो, गाने या फिर किसी भी विषय पर कुछ भी हो सकता है आपको ये डाउनलोड करना होता है। चाहे वो कोई ऑडियो हो, वीडियो हो या कुछ फाइल हो आपको ये डाउनलोड करना होगा। आपके पास जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे और जितने अधिक आपकी इन फोटोज को लोग डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही लाभ मिलेगा। इसी तरह आप PPV यानि कि pay Per View इस प्रोग्राम से भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

8. फेसबुक वॉच प्रोग्राम से कमायें पैसे।

फेसबुक वॉच के बारे में इस लेख में पहले ही जानकारी दी जा चुकी जिसको पढ़कर आप जान सकते हैं की किस तरह आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक वाच से पैसे कमाने के लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स होने चाहिए और और आपकी वीडियो 3 मिनट से कम की नहीं होनी चाहिए और 30 हजार व्यूज होने चाहिए। जिसके बाद की आप अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद आपकी वीडियो में फेसबुक ads लगा देता है और इस ऐड के ही आपको पैसे मिलते हैं।

तो दोस्तों ये थी कुछ जानकारी की आप फेसबुक से किस तरह से पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको इससे जुडी किसी तरह की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप बता सकते हैं आपको सभी जानकारी देने की कोशिश की जायेगी।

बिहार न्यूज़ होमपेज यहाँ क्लिक करें
Photo of author

Leave a Comment