Sukanya Samriddhi Account form : सरकार देश की बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए हर वो एक प्रयास कर रही है जिससे बेटियों का जीवन, शिक्षा, भविष्य बेहतर बन सके। सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक स्कीम की शुरुवात की गयी थी। जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना। इस योजना को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था। योजना के माध्यम से लोग अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बेटी का खाता खुलवा सकते है। इसमें आवेदक को हर साल निर्धारित राशि जमा करनी होती है जिसके बाद वह समय आने पर उसे निकाल सकते है और अपनी बेटी की शिक्षा या शादी के लिए उन पैसे का उपयोग कर सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अगर आप भी प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Sukanya Samriddhi योजना के तहत अकाउंट खुलवाना जरुरी है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म कैसे भरें की प्रक्रिया के बारे में और इससे जुडी अन्य जानकारी के बारे में बताने जा रहे है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
जाने क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना को पीएम द्वारा बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर बेटी का खाता खुलवा सकते है। इसके लिए नागरिक एकमुश्त राशि का भुगतान करना पड़ता है। सरकार जमा की गयी राशि पर 7.6% ब्याज भी प्रदान करती है। इस योजना के तहत निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है। बता यह सुकन्या समृद्धि योजना एक तरह की बचत योजना है। माता-पिता द्वारा बेटी के 10 साल होने से पहले उसका खाता खोल दिया जाना चाहिए। इसमें निवेश करने की न्यूनतम सीमा 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है।
इस योजना के तहत आप अपनी 2 बेटियों का खाता खुलवा सकते है। आपको इसमें जमा राशि बेटी की 18 साल की आयु तक जमा करनी होगी। जिसके बाद आपके द्वारा जमा की गयी राशि आप मेच्योरिटी पीरियड होने के बाद आप निकाल सकते है। बता देते है सभी बैंक से ज्यादा सुकन्या योजना में ब्याज दिया जाता है। इसी कारण सभी लोग अपनी बेटी का खाता योजना में खुलवाते है ताकि उनकी बेटी का भविष्य उज्जवल बन सके। इसी के साथ इस योजना के तहत बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 साल की आयु के बाद 50% रकम निकाली जा सकती है।
योजना | सुकन्या समृद्धि योजना |
के द्वारा | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभ लेने वाले | देश की बेटियों को |
उद्देश्य | बेटियों के उज्जवल भविष्य हेतु |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.indiapost.gov.in |
Sukanya Samriddhi yojana को शुरू करने का उद्देश्य
योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश की बेटियों के एक बेहतर भविष्य प्रदान करना है। जैसा की आप सभी जानते ही होंगे बेटियों को लोग भोज समझते है और उन्हें अच्छी शिक्षा भी प्रदान नहीं करते है लेकिन इस योजना के तहत देश में लोग बेटियों में भेदभाव नहीं करेगी। इस योजना के तहत वह शुरू से ही बेटी के पैदा होते है उसके लिए जमा करना शुरू कर सकेंगे जिससे उन्हें बाद में किसी तरह की परशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु पात्रता
- योजना के तहत 10 साल से कम आयु तक की लड़कियों के लिए अकाउंट खोले जाते है।
- यदि किसी के घर में जुड़वाँ या तिड़वा लड़की है वह सभी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे
- योजना के तहत सिर्फ माता-पिता या क़ानूनी अभिभावक को ही खाता खुलवाने का अधिकार है।
सुकन्या समृद्धि फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज
योजना का आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों की जानकारी का पता होना जरुरी है। हम आपको आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है :
- अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो
- बेटी का जन्मप्रमाणपत्र
- अभिभावक का प्रमाणपत्र जैसे: पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि
- अभिभावक का पता जैसे: राशन कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल आदि।
- अभिभावक का शपथपत्र
- चिकित्सा प्रमाणपत्र
जाने क्या मेच्योरिटी पीरियड से पहले खाते से पैसे निकाल सकते है
जानकारी के लिए बता देते है कुछ जरुरी कारणों की वजह से ही आप 21 साल से पहले पैसे निकाल सकते है।
- बेटी की उम्र 18 साल होने के पश्चात आप उसकी शिक्षा या शादी के लिए 50% की जमा राशि निकाल सकते है।
- इसी के साथ यदि खाताधारक लड़की की मृत्यु होती है तो ऐसी स्थिति में अकाउंट बंद किया जा सकता है और मेच्योरिटी की पूरी राशि निकाल सकते है।
- यदि किसी लड़की को घातक बीमारी है तो ऐसे में खाता बंद करके राशि निकाली जा सकती है।
- बेटी के माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु होने पर मेच्योरिटी पीरियड से पहले खाते से पैसे निकाल सकते है।
सुकन्या समृद्धि का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें 2022? Sukanya Samriddhi Yojana Online Application Form
जो आवेदक सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म भरना चाहते है वह इसका ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से इसका आवेदन कर सकते है। आज हम आपको योजना का ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आजायेगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भर देना होगा। आवेदक ध्यान दें, उन्हें सभी तरह की जानकारी सही से भरनी होगी।
- सभी जानकरियों को भर बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको खाता चालु करने के लिए पहली प्रीमियम राशि जमा करनी होगी।
- इस प्रकार आपकी बेटी का खाता खुल जायेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप योजना का ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आपको ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले नजदीकी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- आवेदक को अपने साथ सभी जरुरी दस्तावेज ले जाने होंगे।
- पोस्ट ऑफिस में पहुँच कर आवेदक को अधिकारी से सुकन्या समृद्धि का फॉर्म ले लेना है।
- फॉर्म लेकर आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकरी जैसे:
- माता-पिता या क़ानूनी अभिभावक का नाम,
- बेटी का नाम (जिसके नाम से खाता खुलवा रहे है),
- जमा राशि ( यानी जितना पैसा आप पहली बार जमा करवा रहे है उन्हें अंको में दर्ज)
- यदि चेक या ड्राफ्ट से पैसा जमा कर रहे है तो उसका नंबर दर्ज करें
- इसके बाद अकाउंट होल्डर का नाम, बेटी के माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, बर्थ सर्टिफिकेट से जुडी जानकारी
- पहचान व पता की डिटेल्स भरें
- घोषणा पत्र को भरें
- बेटी का नाम भरके उसी के आगे अभिभावक अपना हस्ताक्षर करें
- एक बार फॉर्म में दोबारा हस्ताक्षर करें
- इसके बाद खाता खोलने की प्रोसेस पूरी करके ब्रांच से रिसीप्ट प्राप्त करें
- इन सभी प्रोसेस को पूरी करने के बाद आपका आवेदन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।
सुकन्या समृद्धि योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड : यहाँ क्लिक करें
सुकन्या समृद्धि अकाउंट के बारे में जाने अन्य जानकारियाँ
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 15 साल तक जमा किया जाता है। जिसके बाद पैसा जमा नहीं किया जाता परन्तु योजना का खाता 6 साल तक जारी रहेगा और उसमे ब्याज जमता रहेगा। व्यक्ति 21 साल पूरे होने के बाद जमा राशि को निकाल सकते है।
- योजना के तहत आवेदक को हर साल 250 रुपये जमा करना अनिवार्य है।
- यदि आप किसी साल न्यूनतम राशि जमा नहीं करते तो आपका अकाउंट डिफ़ॉल्ट केटेगरी में आ जायेगा। जिसके बाद उस खाते को दोबारा शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि को जमा करना होगा। जिसके साथ जितने साल राशि जमा नहीं की होगी उतने साल की 50 रुपये की पेनल्टी राशि जमा करनी होगी।
- आवेदक को योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करना जरुरी है।
- सुकन्या समृद्धि योजना पैसा किसी भी महीने की तिथि को जमा कर सकते है और इसी के साथ साल भर में चाहे जितनी भी बार जमा किया जा सकता है।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6% सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा हर तीन महीने में ब्याज के नए रेट्स की घोषणा की जाती है। परन्तु अभी अप्रैल 2020 से यही ब्याज दर निर्धारित की गयी है।
सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर
सुकन्या समृद्धि योजना को पीएम द्वारा बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से नागरिक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर बेटी का खाता खुलवा सकते है। इसके लिए नागरिक एकमुश्त राशि का भुगतान करना पड़ता है
Sukanya Samridhi Yojana के तहत कोई भी व्यक्ति सालाना न्यूनतम 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि बेटी के 21 साल होने या 18 साल होने पर उसकी शिक्षा या शादी होने तक की होती है। इस योजना के तहत आवेदक को अकाउंट खोलने की तिथि से 15 साल तक करना होता है। जिसके बाद अकाउंट में मेच्योरिटी होने तक आपको 7.6% के हिसाब से ब्याज भी मिलता है, भले ही आप इसमें कोई डिपाजिट नहीं करें।
सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म आवेदक किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर, भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर जाकर, पब्लिक सेक्टर बैंक की वेबसाइट जैसे: SBI, PNB, BOB, प्राइवेट क्षेत्रों के बैंक की वेबसाइट जैसे: ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक की वेबसाइट के जरिये Sukanya Samridhi Yojana का फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।
सरकार द्वारा जारी की गयी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत परिवार की केवल 2 लड़कियों को लाभ मिल सकता है। इसके अलावा यदि किसी परिवार में 2 जुड़वाँ बेटी होती है तो परिवार की तीसरी बेटी भी इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य समझी जाएगी।
जी हां, आवेदक एक बैंक से दूसरे बैंक और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म ट्रांसफर कर सकते है।
1. इसके लिए उन्हें अपने साथ पासबुक और अन्य दस्तावेज बैंक या पोस्ट ऑफिस में ले जाना होगा।
2.अब आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस के अधिकारी को अपने अकाउंट ट्रांसफर करने की जानकारी देनी होगी।
3. जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपका पुराना खाता बंद किया जायेगा और वह आपको ट्रांसफर रिक्वेस्ट लेटर देगा। 4. इस लेटर को लेकर आपको दूसरे बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
5. वहां आपको लेटर के साथ सभी अन्य दस्तावेज और kyc फॉर्म जमा करने होंगे।
6. सभी दस्तावेज जमा होने के बाद आपको नयी पासबुक दी जाएगी और आपका नए बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुल जायेगा।
हमने आपको सुकन्या समृद्धि खाता फॉर्म कैसे भरें के बारे में अपने आर्टिकल के माध्यम से सारी जानकारी प्रदान कर दी है अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो हमे बता सकते है और योजना से सम्बंधित कोई भी सवाल आपको जानने है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।