जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे | How To Write A Letter To Your Friend

How To Write A Letter To Your Friend: दोस्तों हमारी जिंदगी में हमारा कोई न कोई ऐसा दोस्त होता है जो हमारे दिल के काफी करीब हो और उसकी अहमियत हमारी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा हो। ऐसे में यदि आपके दोस्त का जन्मदिन कुछ ही दिन में आ रहा होगा और आप उसके पास नहीं हो। तो आप उसे एक पत्र के जरिये जन्मदिन की बधाइयाँ भी दे सकते है। जी हां दोस्तों, यदि आपके दोस्त का बर्थडे आने वाला है और आपको उसके लिए एक पत्र लिखना है तो आज हम आपको अपने लेख के जरिये जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे (How To Write A Letter To Your Friend) की जानकारी प्रदान करने जा रहे है ताकि आपको पत्र लिखने में किसी तरह की समस्या ना आये। यदि आप पत्र की जानकारी जानना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

How To Write A Letter To Your Friend

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे

यदि आप अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पत्र लिख रहे है तो आपको यह ध्यान रखना है कि आपका मित्र छोटा है या बड़ा। जिसके बाद आपको उसी फॉर्मेट के अनुसार पत्र लिखना है। जी हाँ, आपको अपने दोस्त को एक साफ सुतरे और प्लैन पेपर में लेटर लिखना होगा। इसके बाद आपको कम से कम वर्ड्स में क्लियर करना होगा लेकिन आपके कम लिखे वर्ड्स भी ऐसे होना चाहिए जो आपके दोस्त के दिल को छू जाएँ। यदि आपका पत्र खत्म हो जाएं तो एक बार पत्र को दोबारा पढ़े और उसमे कुछ स्टिकर चिपका लें।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र ऐसे लिखें (कक्षा 11 से 12 के दोस्त को)

गुरुकुल हॉस्टल (दोस्त का पता )
नई दिल्ली
दिनांक – 24-12-2022 (आज की तारीख)

प्रिय सनाया (दोस्त का नाम)

सबसे पहले तो आंटी और अंकल को मेरा नमस्ते। आशा करती हूँ कि तुम बिलकुल ठीक होगी। में भी यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। मैंने यह पत्र तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ देने के लिए लिखा है। मुझे पता है तुम्हारा जन्मदिन 5 दिन बाद आने वाला है। हर साल हम तुम्हारा जन्मदिन बहुत धूम धाम से मानते थे लेकिन इस साल में तुम्हारे घर आने में किसी कारण असमर्थ हूँ। इसके लिए तुम मुझे माफ़ कर देना। दोस्त में तुम्हारे लिए इस पत्र में कई सारी बधाइयाँ और अपना प्यार लिख कर भेज रही हूँ मुझे आशा है कि तुम मुझे समझोगी।

में अगले साल तुम्हारे जन्मदिन पर साथ रहूंगी और हम जन्मदिन पर बहुत मस्ती और डांस करेंगे। इस साल तुम अपने घरवालों और अन्य दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन अच्छे से मानना। मेरी यही प्रार्थना है कि यह दिन तुम्हरे लिए कई खुशियां लेकर आये और तुम्हारी सभी इच्छा पूरी हो। मेरी तरफ से फिर से एक बार मेरी प्रिय दोस्त को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ।

तुम्हारी दोस्त,
रूही (अपना नाम लिख दें)

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र ऐसे लिखे

जानकी देवी छात्रावास
अहमदाबाद
दिनांक: 25-12-2022

प्रिय मित्र,
राहुल

मझे यह बात सुनकर बहुत ही अधिक ख़ुशी हो रही है की सिर्फ 3 दिन बाद तुम्हारा जन्मदिन हैं। पहले तो में तुम्हे तुम्हारे आने वाले जन्मदिन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। दोस्त, तुम्हे भी यह जानकर बहुत प्रसन्नता होगी की 1 दिन बाद से मेरे स्कूल की गर्मियों की छुट्टियां पढ़ रही हैं और तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मैं तुम्हारे पास आ रहा हूँ। तुम्हारे जन्मदिन वाले दिन हम दोनों बहुत मस्ती करेंगे और डांस करके खुशियां मनाएंगे। माने तुम्हारे जन्मदिन के लिए एक सरप्राइज प्लान सोचा है जिसे देखकर तुम बहुत ही खुश हो जायेगा।

में भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम्हारा जन्मदिन तुम्हारे लिए बहुत सी खुशियां लाए, और यही कामना है कि तुम्हारी सारी मनोकामना पूरी हो और साथ ही तुम अपने जीवन में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करों।
वैसे तो में तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे पास ही आ रहा हूँ लेकिन फिर भी मेरी तरफ से तुम्हें एक बार फिर तुम्हारे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जल्द मिलेंगे।

अंकल जी एवं आंटी जी को मेरा नमस्ते कहना और अन्य छोटे एवं बड़ों को मेरा प्यार देना

तुम्हारा मित्र
सूरज

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र ऐसे लिखें (कक्षा 9 से 10 के दोस्त को)

पटेल नगर
देहरादून,
दिनाक – 28-01-2023

प्रिय मित्र साक्षी,

आशा करती हूँ की तुम और तुम्हारा परिवार कुशल से होंगे, मैं भी यहाँ कुशलपूर्वक हूँ। इस पत्र के माध्यम से में तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देना चाहती हूँ। मुझे यह जानकार बेहद ही प्रसन्नता हुई की इस साल तुम अपना जन्मदिन बेहद ही शानदार ढंग से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मना रहे हो। मै जानती हूँ की तुम मुझे भी अपने जन्मदिन की ख़ुशी के अवसर पर अपने साथ देखना चाहती थी, परंतु इस महीने मेरे बोर्ड के एग्जाम होने के कारण मै तुम्हारे जन्मदिन पर शामिल नहीं हो पाऊँगी, जिसका मुझे बहुत ही दुःख है। परन्तु इस पत्र के माध्यम से मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे अच्छे हेल्थ और सुख समृद्धि की कामना करती हूँ और यह आशा करती हूँ की में तुम्हारे अगले जन्मदिन तुम्हारे साथ रहूंगी।

इस पत्र के जरिये एक बार फिर में तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ देती हूँ। मामा-मामी को मेरा प्रणाम कहना और छोटे भाई- बहन को मेरा प्यार देना।

तुम्हारी प्रिय मित्र
सोनाली

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र

14, धर्मपुर
रूरकी
दिनाक : 22-01-2023

प्रिय मित्र राशि,

सप्रेम नमस्कार।

परसो ही मुझे तुम्हारे द्वारा भेज गए जन्मदिन का इनविटेशन मिला। हर साल की तरह तुमने मुझे इस बार भी अपने बर्थडे पर इन्वाइट किया है जो कि मेरे लिए हमेशा से ख़ुशी का विषय रहा है। मेरी बहुत इच्छा थी कि हर साल की तरह की इस साल भी में तुम्हारे बर्थडे में आऊं। लेकिन तुमको यह बताते हुए मुझे बहुत दुःख हो रहा है कि जिस दिन तुम्हारा बर्थडे है उसी दिन मेरा एग्जाम है जिसके कारण में तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊँगी।

इस पत्र के माध्यम से में तुम्हे जन्मदिन की बहुत बधाइयाँ दे रही हूँ और में यह आशा करती हूँ कि तुम मेरी परेशानी हो समझ सको। में तुम्हे तुम्हारे जन्मदिन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ देना चाहती हूँ और यह कामना करती हूँ कि तुम हमेशा खुश रहो।

तुम्हारी प्रिय 
जन्नत

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र

210, सुभाष नगर
नीलकंठ एन्क्लेव,
दिल्ली,
दिनांक: 28-12-2022

प्रिय मित्र
काकुल,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल होंगे। मुझे याद है कि 5 दिनों के बाद तुम्हारा जन्मदिन है। में अपनी अपने परिवार की तरफ से तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ । मुझे आशा है कि तुम हर बार की तरह अपना जन्मदिन की पार्टी मना रहे होंगे। में कुछ दिन में दिल्ली पहुँच जाऊंगा और तम्हारे जन्मदिन के दिन तुम्हारे घर आ जाऊंगा। हर बार की तरह हम सभी दोस्त राहुल, गुरप्रीत, कनिष्क, सेजल तुम्हारे जन्मदिन के दिन बहुत ही मजे करेंगे और डांस करेंगे।

मुझे ख़ुशी है कि तुमने मुझे हर साल की तरह इस साल भी अपने जन्मदिन पर निमंत्रित किया है। मुझे तुम्हारे इस इनविटेशन का हमेशा इंतजार रहता है। मेरे प्रिय दोस्त मुझे तुम्हारे जन्मदिन में बुलाने के लिए सादर आभार और में जल्द ही तुम्हारे जन्मदिन में पहुँच जाऊंगा। दोस्त माने तुम्हारे लिए एक शानदार गिफ्ट ख़रीदा है। आशा है तुम्हे गिफ्ट बहुत पसंद आएगा।

एक बार फिर से मेरी तरफ से तुम्हे जन्मदिन की बहुत सारी बधाइयाँ और मैं यह कामना करता हूँ कि तुम अपने जीवन में बहुत नाम कमाओ। मेरी तरफ से आंटी और अंकल को नमस्ते कहना।

तुम्हारा प्रिय मित्र
राघव

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र लिखने से जुड़े प्रश्न/उत्तर

आपको अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए क्या गिफ्ट खरीदना चाहिए?

आपको अपने दोस्त के जन्मदिन के लिए उसकी पसंदीदा चीजे यदि आपकी दोस्त लड़की है तो उसे: पर्स, ड्रेस, चॉक्लेट्स आदि और यदि आपका दोस्त लड़का है तो आप उसे: ड्रेस, पर्स, बेल्ट, परफ्यूम आदि देना चाहिए। इन सभी गिफ्ट को देखकर आपका दोस्त बहुत खुश हो जायेगा।

किसी भी कंपनी में रिजाइन देने के लिए रेजिनेशन लेटर देना होता है?

किसी भी कंपनी में रिजाइन देने के लिए आपको रेजिनेशन लेटर देना जरुरी है।

अपने दोस्त के जन्मदिन का पत्र लिखने के लिए आपको क्या-क्या लिखना चाहिए?

अपने दोस्त के जन्मदिन का पत्र लिखने के लिए आपको पहले से उसका पता, दिनांक, नाम, बर्थडे विश करने का सन्देश और आखिर में प्रिय मित्र लिखकर अपना नाम लिख लेना है।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे?

जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र लिखने की जानकारी हमने आपको ऊपर बता दी है। जानकारी जानने के लिए आप हमारे द्वारा दिए गए लेख को पूरा पढ़े।

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे से सारी जानकारी विस्तारपूर्वक बता दी है। यदि आपको जन्मदिन की बधाई देने के लिए मित्र को पत्र कैसे लिखे से सम्बंधित जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। इससे सम्बंधित जानकारी अगर आपको पूछनी होगी तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालो का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment