India Post GDS Recruitment 2022: अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए एक ख़ुशी की खबर है। जी हां, इंडिया पोस्ट ऑफिस में GDS (ग्रामीण डाक सेवक) के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन को जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती हेतु रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते है वह अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है। चलिए जानते है India Post GDS Recruitment 2022 से जुडी अन्य जानकारियों को।
Table of Contents
इतने पदों पर होगी भर्ती
भारतीय डाक घर में ग्रामीण डाक सेवक के 38926 पदों पर देश के अलग-अलग जगहों पर भर्ती को जारी किया गया है। भर्ती हेतु आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून 2022 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार जल्द से जल्द निर्धारित की गयी तिथि से पहले भर्ती हेतु पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर लें। जो भी उम्मीदवार समय से पहले फॉर्म भर लेंगे उनका ही फॉर्म स्वीकार किया जायेगा।
बता दें, जनरल केटेगरी के सभी उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा इसके साथ ही अन्य केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए किसी तरह की फीस तय नहीं की गयी है।
India Post GDS Recruitment 2022 Selection
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए सिलेक्टेड किये जायेंगे उनकी नियुक्ति ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर की जाएगी। भर्ती की खास बात तो यह है कि इन पदों पर सिलेक्शन करने के लिए किसी तरह की ना ही परीक्षा होगी और ना ही कोई इंटरव्यू लिया जायेगा केवल उम्मीदवारों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
जाने वैकंसी डिटेल्स
जनरल – 17,198 पोस्ट, OBC- 7369 पोस्ट, EWS- 3867 पोस्ट, SC- 5573 पोस्ट, ST- 3843 पोस्ट, PWD- 1076 पोस्ट जारी की गयी है।
सैलरी डिटेल्स
जो भी उम्मीदवार ब्रांच पोस्टमॉस्टर की पोस्ट में सेलेक्ट होगा उसे 12 हजार रुपये महीने सैलरी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही असिस्टेंट पोस्टमास्टर और डाक सेवक को 10 हजार रुपये सैलरी प्रदान की जाएगी।
ये है उम्र सीमा और शैक्षिणिक योग्यता
भर्ती हेतु वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनकी आयु 18 साल से 40 साल होगी। इसके अलावा उम्मीदवार भारत सरकार/ राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेशों से मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित मैथ्स और इंग्लिश में 10वी कक्षा में पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार को किसी भी लोकल भाषा का ज्ञान होना जरुरी है।
ऐसे करें India Post GDS Recruitment 2022 आवेदन
- आवेदक को सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको रजिस्टर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के पश्चात अगले पेज पर आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
- इसके बाद आपको पैमेंट करें के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पैमेंट स्लिप को सेव कर लेना होगा।
- अब आपको फॉर्म में पूछे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेना होगा और फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट pmmodiyojanaye.in को बुकमार्क जरूर करें ।